➡️लखनऊ- यूपी के 18 जिलों में बाढ़-बारिश का असर, 2 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ की चपेट में, गंगा कई जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर,बदायूं, फर्रुखाबाद,कानपुर देहात में गंगा उफान पर, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, रायबरेली और कन्नौज में गंगा, शाहजहांपुर में रामगंगा,पलियाकलां में शारदा नदी उफान पर चल रहीं,बाराबंकी, अयोध्या,बलिया में घाघरा नदी उफान पर, कई इलाकों में कटान से गांवों में जलभराव की स्थिति
➡️लखनऊ- ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में प्लेटफार्म पहुंचा दी कार,यूपी के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को पकड़नी थी ट्रेन,लखनऊ रेलवे स्टेशन के एस्केलेटर तक पहुंचा दी कार,प्लेटफार्म पर मंत्री की कार से यात्री रहे गए हैरान,मंत्री जी ट्रेन पकड़ने के लिए चारबाग स्टेशन पहुंचे थे,स्टेशन के अंदर रैंप पर गाड़ी चढ़ाकर एस्केलेटर तक पहुंचे,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर चुटकी लगी,अच्छा हुआ ये बुल्डोजर से स्टेशन नहीं गए थे- अखिलेश.
➡️लखनऊ- यूपी के डीजीपी विजय कुमार का बयान,पूरे प्रदेश में ऑपरेशन त्रिनेत्र चलाया जा रहा-डीजीपी,3.50 लाख कैमरे लगाए जा चुके हैं- यूपी डीजीपी,घटनाओं का अनावरण करने में मदद मिल रही-DGP,सभी 3.50 लाख कैमरे ऑपरेटिव हैं- डीजीपी,इस ऑपरेशन में जनसहयोग भी ले रहे हैं-डीजीपी,हाईवे,सड़कों,सार्वजनिक स्थानों पर कैमरे लगे-DGP,CCTV से 295 आपराधिक घटनाओं क अनावरण-DGP.
➡️लखनऊ- सहारनपुर हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया,सीएम ने जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया, मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की,मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद के निर्देश,4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश, दुर्घटना में घायलों का इलाज कराने के निर्देश, सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
➡️लखनऊ- ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में प्लेटफार्म पहुंचा दी कार,यूपी के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को पकड़नी थी ट्रेन,लखनऊ रेलवे स्टेकशन के एस्केलेटर तक पहुंचा दी कार,प्लेटफार्म पर मंत्री की कार से यात्री रहे गए हैरान,मंत्री जी ट्रेन पकड़ने के लिए चारबाग स्टेशन पहुंचे थे,स्टेशन के अंदर रैंप पर गाड़ी चढ़ाकर एस्केलेटर तक पहुंचे.
➡️लखनऊ- किसानों का निगोहां थाने पर जोरदार प्रदर्शन,भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति गुट का प्रदर्शन ,पुलिस उत्पीड़न,अवैध खनन के विरोध में प्रदर्शन,सैकड़ों की तादाद में थाने पहुंचे किसान और महिलाएं,थाने पर लगातार जारी है किसानों का प्रदर्शन,अधिकारियों को थाने पर बुलाने की कर रहे मांग.
➡️लखनऊ- डॉ. अमर शेखर पारछा बने चारबाग के नए निदेशक, आशीष कुमार सिंह को सीनियर DOM(G) बनाया गया ,उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल कार्यालय में दी गई तैनाती,कुलदीप तिवारी सीनियर DSO उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल बने, अनिल कुमार को आरसिटी में एडीआर बनाया गया.
➡️लखनऊ- स्वास्थ्य भवन में कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया उद्घाटन,इंटीग्रेटेड कमांड,कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया,जिला अस्पतालों की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम ,इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम का किया उद्घाटन.
➡️लखनऊ- कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष आज पदभार ग्रहण करेंगे,नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज पदभार करेंगे ग्रहण,कांग्रेस कार्यालय में पदभार ग्रहण करेंगे अजय राय,कांग्रेस कार्यालय में अजय राय के भव्य स्वागत की तैयारी.
➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का दिल्ली दौरा,आज दिल्ली में रहेंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश, पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे अखिलेश, I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं.
➡️महराजगंज- एआरटीओ, पीटीओ समेत कुल 8 पर दर्ज हुआ मुकदमा,एआरटीओ प्रदीप कुमार, पीटीओ मथुरा प्रसाद पर केस दर्ज,साथ ही इनके अन्य 4 दलालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,ARTO के आदर्श पर वाहनों से कराई जा रही थी वसूली-ADM,’धार्मिक पर्यटक ले जाने वाली वाहनों से करते थे अवैध वसूली’,ट्रक ड्राइवरों ने जिले के दो थानों में दी थी तहरीर,तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच में जुटी थी पुलिस,एडीएम पंकज वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा.
➡️प्रयागराज- माफिया अतीक, अशरफ हत्याकांड में आज होगी सुनवाई,जिला न्यायालय में शूटर्स पर आज होगी सुनवाई,,प्रतापगढ़ जेल में बंद शूटर्स को वीसी के जरिए किया जाएगा पेश,वीसी के जरिए दोपहर दो बजे कोर्ट में किया जाएगा पेश , 15 अप्रैल को अतीक, अशरफ की गोली मारकर हुई थी हत्या, एसआईटी ने तीनों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट की दाखिल , चार्जशीट के आधार पर तीनों शूटर्स पर आरोप होगा तय
➡️अमेठी- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे अमेठी,कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ किया स्वागत,अजय राय का स्वागत करने के लिए महिलाएं हुई एकत्रित,कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी का अमेठी से पूराना रिश्ता है- अजय,राहुल गांधी ने झूठ नहीं बोला है- प्रदेश अध्यक्ष अजय राय,अमेठी की जनता की मांग है राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे- अजय राज,जनता अबकी बार भारी बहुमत से चुनाव जीता कर भेजेंगी- अजय
➡️मेरठ – पुलिस मुठभेड़ में सुपारी किलर काशिफ उर्फ कीड़ा घायल, 50 हजार सुपारी लेकर स्क्रैप कारोबारी को मारी थी गोली, 15 अगस्त को घर लौट रहे कारोबारी पर चलाई थी गोलियां, सुपारी किलर के पैर में गोली लगने से हुआ घायल, चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर हुई मुठभेड़, सीओ सिविल लाइंस के नेतृत्व में पुलिस की हुई मुठभेड़
➡️प्रयागराज- अतीक के गुर्गे हिस्ट्रीशीटर जावेद उर्फ पप्पू की जमानत खारिज, रंगदारी मामले में कोर्ट ने पप्पू गंजिया की खारिज की जमानत, आपराधिक इतिहास को देखते हुए कोर्ट ने जमानत की खारिज,STF ने कुछ दिनों पहले पप्पू को अजमेर से किया था अरेस्ट, नैनी सेंट्रल जेल में बंद है हिस्ट्रीशीटर जावेद उर्फ पप्पू गंजिया.
➡️कानपुर- हॉस्पिटल में उपचार के दौरान महिला की मौत,परिजनों ने लगाया लापरवाही से इलाज करने का आरोप,मां गायत्री हॉस्पिटल में महिला का चल रहा था उपचार,हाथ के ऑपरेशन के लिए हॉस्पिटल में कराया था एडमिट,महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा,नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंसपुरम इलाके की घटना.
➡️मेरठ- दो पक्षों में मारपीट का CCTV हुआ वायरल,बच्चे की स्कूटी टकराने को लेकर हुआ था विवाद,दोनों पक्षों में जमकर हुई मारपीट चले लात-घूंसे,मारपीट कर बच्चे की स्कूटी में की गई तोड़फोड़,पुलिस ने CCTV के आधार पर कार्रवाई की कही बात,थाना लिसाड़ी गेट के जामिया रेजीडेंसी का मामला.
➡️बागपत- DM जेपी सिंह ने पेट्रोल पंप का किया निरक्षण,DM जेपी सिंह को पेट्रोल पंप पर मिली खामियां,पंप संचालक को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश ,पेट्रोल पंप पर सभी सुविधाओं की होगी जांच ,स्वच्छ पानी, शौचालय की सुविधाओं की होगा जांच,बागपत क्षेत्र के काठा गांव के पेट्रोल पंप का मामला.
➡️बुलंदशहर- दबंगों की दबंगई से दो बहनों ने छोड़ा स्कूल,विधवा महिला की दो बेटियों ने लगाया आरोप,गांव के मनचलों पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप,परेशान दोनों बहनों ने स्कूल जाना किया बंद,पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का लगा आरोप,बुलंदशहर के थाना छतारी क्षेत्र के समसपुर गांव का मामला.
➡️झांसी – नवीन गल्ला मंडी में कांवड़ यात्रा कार्यक्रम का आयोजन,डिप्टी सीएम केशव मौर्य कांवड़ यात्रा कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा,जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने तैयारी को जगा लिया,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जनसभा को करेंगे संबोधित,डिप्टी सीएम सुदर्शन गार्डन में कार्यकर्ताओं से करेंगे मीटिंग.
➡️प्रतापगढ़- थानाध्यक्ष रानीगंज सर्वेश सिंह लाइन हाजिर,एसपी सतपाल अंतिल ने फोन पर सुनाया फरमान, रानीगंज पुलिस की करतूत से एसपी का पारा गर्म,होमगार्ड के घायल होने की जांच में हुई लीपापोती,होमगार्ड के परिजनों ने की एसपी से शिकायत, बिना जांच के रिपोर्ट बनाने पर हुए लाइन हाजिर
➡️जालौन- पुलिस ने खनन माफियाओं के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, डीएम के आदेश पर 3.20 करोड़ की संपत्ति की गई जप्त, पुलिस ने 5 खनन माफियाओं के 8 ट्रकों को किया कुर्क, जिलाधिकारी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति की कुर्क, रेंडर थाना पुलिस ने की जब्तीकरण की कार्रवाई की.
➡️रायबरेली- जिला अस्पताल में लगातार चोरों का दिख रहा आतंक,लगातार तीसरे दिन चोरों ने दिया घटना को दिया अंजाम,भर्ती मरीज को खाना देने आए युवक की हुई बाइक चोरी,पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत ,शहर कोतवाली के जिला अस्पताल परिसर की घटना.
➡️ललितपुर – शहर के पानी देने वाली टंकी के फटने का खतरा, 100 फ़ीट ऊंची टंकी पर निकले छोटे-छोटे पेड़, बरगद के छोटे पेड़ की जड़ों से टंकी में लीकेज,विभाग की उदासीनता के चलते हो सकता हादसा, सदर कोतवाली आजादपुरा स्थित टंकी का मामला.
➡️प्रयागराज – हंडिया पुलिस ने 61 किलो गांजा लदी ट्रक को पकड़ा, गांजा तस्कर और चालक ट्रक छोड़कर हुए फरार,पुलिस ने गांजा लदी ट्रक को कब्जे में लिया,बिहार का बताया जा रहा है फरार गांजा तस्कर, बरामद गांजे की कीमत 20 लाख बताई जा रही है.
➡️अयोध्या- संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में मिला महिला का शव,शव को देख कर स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दिया सूचना,पुलिस शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने की में जुटी,पूराकलंदर के क्षेत्र के कादीपुर शारदा सहायक नहर का मामला.
➡️बदायूं – सड़क पार कर रही वृद्ध महिला को रोडवेज बस ने कुचला,रोडवेज बस से कुचलकर महिला की हुई दर्दनाक मौत,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,सिविल लाइन थाना क्षेत्र के खेड़ा नवादा के पास की घटना.
➡️हरदोई – दीवार की चपेट में आने से महिला की मौत, अन्य एक महिला समेत किशोरी घायल,घायल महिला का अस्पताल में चल रहा इलाज,किशोरी को अस्पताल से किया गया रेफर, पाली थाने के अमिरता गावं का मामला.
➡️लखीमपुर- संक्रामक रोगों को लेकर दहशत में लोग,एक सप्ताह में बुखार में 4 मौतों से हड़कंप,50 से ज्यादा लोग बुखार से है परेशान,मोहम्मदी के कैमहरा में जानलेवा बुखार से लोग परेशान.
➡️गाजियाबाद- कार अनियंत्रित होकर आरओबी में गिरी,हादसे में बाल-बाल बचा कार चालक,आज़ाद एडवरटाइजिंग एजेंसी की है कार ,सिहानी गेट थाने के सामने ROB से गिरी कार.
➡️रायबरेली- स्कूली बच्चों से काम करते वीडियो हुआ वायरल, पढ़ाई की जगह बच्चों से कराया जा रहा काम,लालगंज क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालय का मामला
➡️देहरादून- सचिवालय में धामी कैबिनेट की बैठक शुरू,सीएम धामी की अध्यक्षता में हो रही बैठक,कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, धन सिंह रावत मौजूद,प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, रेखा आर्या मौजूद,कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर,मानसून सत्र को लेकर भी हो सकता है निर्णय.
➡️देहरादून- मुख्यमंत्री सशक्त बहन उत्सव योजना का शुभारंभ,मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने योजना का शुभारंभ किया,सचिवालय परिसर में योजना का शुभारंभ किया ,मुख्यमंत्री ने सभी स्टालों का निरीक्षण भी किया,सीएम धामी ने उत्पादन के बारे में जानकारी ली,महिलाओं ने मुख्यमंत्री धामी के राखियां भी बांधी.