गोंडा : कोचिंग के लिए पढ़ने निकला 15 वर्षीय छात्र रहस्यमय परिस्थितियों में गायब
परसपुर गोण्डा : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोंडरी बलमत्थर 31 अगस्त शाम तकरीबन तीन बजे साइकिल से कोचिंग के लिये निकला हाईस्कूल का पन्द्रह वर्षीय नाबालिक छात्र अमन प्रजापति पुत्र राम विलास प्रजापति रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया। जिससे परिजनों में मायूसी छा गयी। काफी खोजबीन करने के बाद लापता छात्र का कहीं भी सुराग न मिलने पर परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। और अपहरण मामले में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित सियाराम प्रजापति पुत्र हरीराम ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसके बुआ का पन्द्रह वर्षीय लड़का गुरुवार को दोपहर में गोसाई पुरवा में कोचिंग पढ़ने गया था। किंतु देर शाम तक घर वापस नही आया ।
इस बाबत परसपुर थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय का कहना है कि पीड़ित के तहरीर पर विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है। अपहृत बच्चे की तलाश की जा रही है।