उत्तरप्रदेश
Trending

14 मई, 2022 को जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन

गाजियाबाद संवाददाता शेखर न्यूज़ खबर

*गाज़ियाबाद :- राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन एवं सरकार की योजनाओं का जन-जन तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से माननीय जनपद न्यायाधीश जितेंद्र कुमार सिन्हा ने आज अपने मीटिंग हॉल में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस अवसर पर मा0 जनपद न्यायाधीश जितेंद्र कुमार सिन्हा ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुये उन्हें जानकारी दी है कि आगामी 14 मई, 2022 द्वितीय शनिवार को पूरे जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, पारिवारिक मामलें, मोटरयान दुर्घटना अधिनियम के मामलें, बिजली व प्राधिकरणों के जल भुगतान से सम्बन्धित मामलें, धारा 138 एन0आई0एक्ट के वाद, भू-राजस्व वाद, सेवा संबंधित मामले एवं प्री-लिटीगेशन मामलों के साथ-साथ सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण योग्य अन्य विवाद जिसमें पक्षकार पारस्परिक सद्भावना के अधीन संधि के लिए इच्छुक हो, वह मामले राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण किये जाएंगे। अतः अधिक से अधिक सख्या में पहुॅच कर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठायें। बैठक में उन्होंने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में समस्त तैयारियाॅ समय रहते पूर्व में ही सुनिश्चित कर ली जायें, ताकि आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराया जा सकें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारीगण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए वृहद स्तर पर अपनी कार्य योजना के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि आगामी 14 मई, 2022 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ पात्र लाभार्थियों तक अधिक से अधिक पहुंचाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में इस संबंध में विभागीय अधिकारियों के द्वारा जो कार्यक्रम आयोजित निरंतर स्तर पर किए जा रहे हैं उनका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित किया जाए। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिला जज एससी एसटी एक्ट अरविंद यादव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नेहा रुंगटा, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण मनोज कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर बिपिन कुमार, पुलिस विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रतिभाग किया गया। गौरव दयाल अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।

Related Articles

Back to top button