GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : जनकवि रामनाथ सिंह अदम गोंडवी की मनाई गई 13वीं पुण्यतिथि

परसपुर गोण्डा : परसपुर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत आटा पूरे गजराज में जनकवि रामनाथ सिंह अदम गोंडवी की 13वीं पुण्यतिथि पर बच्चों व ग्रामीणों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया । इस दौरान अदम गोंडवी की पत्नी कमला देवी बेटे आलोक एवं प्रमोद मिश्रा कवि याकूब अज्म प्रधानाध्यापक रामरती पांडेय समेत बच्चों व ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर अदम गोंडवी को याद किया

जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी प्रमोद मिश्रा के नेतृत्व में अदम जी के परिजनों समेत क्षेत्रीयजनों ने प्राथमिक विद्यालय आटा पूरे गजराज स्थित उनकी समाधि स्थल पर पहुँचकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुये उन्हें याद किया। वहीं प्रमोद मिश्रा ने अदम जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा रचित कई कविताएँ पढ़ते हुए कहा कि कवि हमेशा दूरद्रष्टा होता है इसलिए उनके द्वारा लिखी गयी सभी पंक्तियां आज के समय मे एकदम सटीक बैठ रही है। वहीं मशहूर शायर याकूब अज्म व इमरान मसूदी ने भी उनकी याद में अनेक रचनाएं पढ़ी और काव्यपाठ कर श्रद्धांजलि अर्पित किया । इस दौरान प्रमोद मिश्रा (जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी),रामरती पाण्डेय प्रधान अध्यापिका, याकूब अज्म गोंडवी,शायर इमरान मसूदी,सुनीता सिंह, शिखा सिंह,सुरेश सिंह,राजनरायन सिंह,अनन्त राम,पंकज सिंह, सिंह,दद्दन सिंह समेत अन्य क्षेत्रीयजन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button