उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशजिला मिर्जापुरराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

लाखों के अवैध गांजा के साथ 05 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार…. 22.08.2023

अनुमानित कीमत ₹ 10 लाख के अवैध गांजा के साथ 05 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी सहित प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।
थाना राजगढ़ व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः20.08.2023 को थाना राजगढ़ व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना राजगढ़ क्षेत्र में भ्रमणशील होकर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान 05 संदिग्ध व्यक्तियों 1.संदीप कुमार जायसवाल, 2.सुरेशचन्द्र जायसवाल, 3.शनि जायसवाल, 4.अनिल जायसवाल, 5.नागेन्द्र कुमार को ट्राली व पिट्ठू बैग के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बैग में छोटे-बड़े 08 बण्डलों में रखा हुआ कुल 37 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-118/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त संदीप कुमार जायसवाल व शनि जायसवाल द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग आन्ध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से गांजा को बैग में छिपाकर लाते है । सुरेशचन्द्र जायसवाल द्वारा गांजा को लाने तथा बिक्री हेतु स्थान व व्यक्तियों के बारे में बताया जाता है । गांजा की खरीद हेतु अनिल जायसवाल व नागेन्द्र कुमार को बुलाया गया था जिन्हे मांग के अनुसार गांजा बिक्री करने के उपरान्त शेष गांजा को हम लोग लेकर प्रयागराज जा रहे थे कि हम सभी लोग पकड़े गये ।

निर्मल दुबे ब्यूरो प्रमुख मिर्जापुर उत्तर प्रदेश

Related Articles

Back to top button