₹ 20 लाख के अवैध गांजा के साथ 03 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार
अनुमानित कीमत ₹ 20 लाख के अवैध गांजा के साथ 03 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 94 कि.ग्रा. गांजा व तस्करी में प्रयुक्त पिकअप बरामद, —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा आगामी उप-विधानसभा चुनाव एवं नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना राजगढ़, एसओजी व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । आज दिनांकः 09.04.2023 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक थाना राजगढ़ एवं स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना राजगढ़ क्षेत्र से सघन चेकिंग कर पिकअप (बिना नं0 प्लेट) में सवार 03 नफर अभियुक्तों, 1. जय प्रकाश विश्वकर्मा उर्फ राजू पुत्र स्व0 सूर्यनारायण (वाहन चालक), 2. सत्येन्द्र कुमार पुत्र मुनीम आदिवासी, 3. संतोष पाण्डेय पुत्र जगदीश पाण्डेय को पकड़ा गया । जिनके कब्जे से पिकअप में 54 बण्डल कुल 94 किग्रा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत ₹ 20 लाख) बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पर मु0अ0स0-41/2023 धारा 8/20 NDPS एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है । गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन पिकअप (वाहन संख्याः UP 70 LT 2417) को 207 एम.वी. एक्ट में भी सीज किया गया ।
पूछताछ विवरण —
पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग उड़ीसा से पिकअप के डाला में छुपाकर गांजा लेकर सोनभद्र, मीरजापुर के रास्ते जनपद प्रयागराज पहुँचाने वाले थे तथा वहाँ से मांग एवं आवश्यकता के अनुसार जगह-जगह सप्लाई करते । गांजा परिवहन के लिये हम लोगो द्वारा पिकअप वाहन के डाला में एक विषेश केबिन बनवाया गया है जिसमें छिपाकर परिवहन करते हैं ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —
- जय प्रकाश विश्वकर्मा उर्फ राजू पुत्र स्व0 सूर्यनारायण निवासी कोटहा थाना मेजा जनपद प्रयागराज, उम्र करीब-38 वर्ष ।
- सत्येन्द्र कुमार पुत्र मुनीम आदिवासी निवासी कोटहा थाना मेजा जनपद प्रयागराज, उम्र करीब-22 वर्ष ।
- संतोष पाण्डेय पुत्र जगदीश पाण्डेय निवासी सदहा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़, उम्र करीब-34 वर्ष ।
बरामदगी विवरण —
94 कि.ग्रा. अवैध गांजा (कीमत करीब 20 लाख रूपये)
एक अदद पिकअप वाहन संख्याःUP 70 LT 2417
पंजीकृत आभियोग —
मु0अ0सं0-41/2023 धारा 8/20 NDPS अधिनियम ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव थाना राजगढ़ मय पुलिस टीम ।
निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।
उ0नि0 राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय पुलिस टीम ।
निर्मल दुबे ब्यूरो प्रमुख मिर्जापुर