उत्तरप्रदेशजिला मिर्जापुर
Trending

₹ 25 हजार के ईनामिया सहित 03 गो-तश्कर गिरफ्तार

₹ 25 हजार के ईनामिया सहित 03 गो-तश्कर गिरफ्तार,पिकअप पर क्रूरतापूर्व बांधकर वध हेतु ले जाए जा रहे 04 राशि गोवंश बरामद —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व पशु तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चुनार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । आज दिनांकः 26.05.2023 को थाना चुनार पुलिस बल द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग कर संदिग्ध पिकअप वाहन को कब्जे में लिया गया । थाना चुनार पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी ली गयी तो वाहन पर क्रूरतापूर्वक बांधकर लदे हुए04 राशि गोवंशों को बरामद करते हुए 03 गो-तश्करों1.लवकुश यादव उर्फ रमेशचन्द्र (₹ 25 हजार का ईनामिया), 2. जितेन्द्र कुमार 3. संजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर मु0अ0सं-191/2023 धारा 3/5A/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है तथा तश्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन संख्याः UP 64 BT 6917 को अऩ्तर्गत धारा-207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —

  1. लवकुश यादव उर्फ रमेश चन्द्र (ईनामियां)पुत्र दुर्बली उर्फ रामबली निवासी रसार थाना हण्डिया जिला प्रयागराज, उम्र करीब-36 वर्ष ।
  2. जितेन्द्र कुमार पुत्र दोमन साव निवासी हलिवंता कला थाना नगर उतारी जिला गणवा झारखण्ड, उम्र करीब-27 वर्ष ।
  3. संजीव कुमार पुत्र विरेन्द्र महतो निवासी बंगरे थाना मदनपुर जिला औरंगाबाद बिहार, उम्र करीब-21 वर्ष ।
    विवरण बरामदगी—
    • 04 राशि गोवंश (गाय).
    • एक अदद पिकअप वाहन संख्याःUP 64 BT 6917
    पंजीकृत अभियोग—
    मु0अ0सं0-191/23 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना चुनार, मीरजापुर ।
    आपराधिक इतिहास–
    (ईनामियां अभियुक्त लवकुश यादव)
    मु0अ0सं0-191/23 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना चुनार, मीरजापुर ।
    मु0अ0सं0-160/2022, धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना चुनार मीरजापुर ।
    गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
    प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार-त्रिवेणीलाल सेन मय पुलिस टीम ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को ₹ 10 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

निर्मल दुबे ब्यूरो प्रमुख मिर्जापुर

Related Articles

Back to top button