
सुलतानपुर- लंभुआ में मां बेटी के डबल मर्डर का खुलासा। पुलिस ने घटना में शामिल सगे भाइयों इरफान सादान और शाबाज को किया गिरफ्तार। गिरफ्तारी के बाद आलाकत्ल बरामदगी के लिये इरफान को ले गई पुलिस। आलाकत्ल की जगह छिपाकर रखे असलहे से इरफान ने पुलिस टीम पर किया हमला। घटना में सिपाही शैलेन्द्र सिंह गोली लगने से घायल। जवाबी कार्यवाही में इरफान के पैर में लगी गोली। दोनों घायलों का लंभुआ सीएचसी पर चल रहा इलाज। लंभुआ कोतवाली के दुर्गापुर रोड पर रेलवे क्रासिंग के पास हुई मुठभेड़।