
➡लखनऊ-डिप्टी सीएम केशव मौर्य का आज का कार्यक्रम, मंत्री राजभर की माता की त्रयोदशी में होंगे शामिल , कासगंज के सिद्धौंर में जनसभा को करेंगे संबोधित, बीजेपी प्रत्याशी राजवीर सिंह के समर्थन में जनसभा, मलिहाबाद में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को करेंगे संबोधित.
➡लखनऊ-बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, नगराम थाना क्षेत्र के पाल खेड़ा गांव में मर्डर.
➡लखनऊ-इंडिया गठबंधन से प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा का बयान, इंडिया गठबंधन इस बार चुनाव जीत रहा है- रविदास, भाजपा के नेता हार देखकर बौखलाए हैं- रविदास, जनता ने बीजेपी सरकार को नकार दिया है-रविदास, NDA का फुलफार्म है नक्सली दंगाई एलायंस-रविदास.
➡लखनऊ-नगर निगम की जमीन पर भूमाफियाओं ने बनाया होटल, नगर निगम की जमीन पर हुए निर्माण पर होगी कार्रवाई, NOC मांगने पर निर्माणाधीन होटल मालिक नहीं दे सका NOC, सरोजनीनगर के बेहसा ग्राम कानपुर रोड पर बना है होटल.
➡लखनऊ-लोकसभा चुनाव के लिए EVM, VVPAT तय की गई, विधानसभा के आधार पर EVM, वीवीपैट तय की गई, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने EVM सील, हाल ही में मशीनों का पहला रेंडेमाइजेशन हुआ था.
➡लखनऊ-एलडीए के फर्जी जेई को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आवास आवंटन का झांसा देकर करता था वसूली, 2 लोगों से लाखों रुपये वसूलने वाला फर्जी जेई अरेस्ट, निजी फाइनेंस कंपनी में लोन रिकवरी एजेंट है आरोपी , आरोपी के खिलाफ गाजीपुर कोतवाली में 2 केस दर्ज , गिरोह में आरोपी की साली और ससुर भी शामिल हैं.
➡इटावा-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का इटावा दौरा आज , 10.40 बजे पर सैफई हवाई पट्टी पहुंचेंगे अखिलेश यादव, 11.10 बजे एसएस मेमोरियल कालेज में जनसभा करेंगे, 12.20 बजे चौपुला में प्रहलाद कालेज सभा में होंगे मौजूद.
➡वाराणसी-मंत्री ओपी राजभर की माता जी त्रयोदशी आज , पैतृक गांव फतेहपुर खौंदा में होगा त्रयोदशी कार्यक्रम, शोक-संवेदना व्यक्त करने पहुंचेंगे सीएम योगी, गृह मंत्री अमित शाह भी कल पहुंचेंगे वाराणसी.
➡सुल्तानपुर -आधा दर्जन लोगों को किया गया जिलाबदर, बंधुआ कला चटिया हसनपुर का रहने वाला नदीम जिलाबदर, कुड़वार के मीरापुर का रहने वाला फारूक जिलाबदर, नगर कोतवाली के बढैयावीर का रहने वाला योगेंद्र जिलाबदर, हलियापुर के कुंवासी का रहने वाला शुभम सिंह जिलाबदर, लंभुआ के भरखरे गांव का रहने वाला राम बहादुर जिला बदर, गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई.
➡लखनऊ-बीकेटी में गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड, ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, महिगवां थाना क्षेत्र के गुलालपुर का मामला.
➡लखीमपुर-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आज कार्यक्रम, धौरहरा से भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होंगे, रेखा वर्मा के नामांकन में शामिल होंगे डिप्टी सीएम, शहर के विलोबी मैदान में 2 बजे होगी जनसभा.
➡कन्नौज -अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में 2 बच्चों समेत 4 लोग घायल,पुलिस ने सभी को भेजा जिला अस्पताल, भाभी, भतीजों को लेकर युवक जा रहा था घर, सभी घायलों की हालत गंभीर,कानपुर रेफर, गुरसहायगंज के जलालाबाद में जीटी रोड पर हादसा.
➡बाराबंकी-सालो ने बहनोई की पीट-पीटकर की हत्या, पारिवारिक झगड़े के चलते की जमकर की पिटाई, सालों ने बहनोई के सिर पर ईंट से किया था हमला , पुलिस पर बिना कार्रवाई पीड़ित को वापस करने का आरोप, वापस घर जा रहा घायल युवक रास्ते मे गिरकर बेहोश, जिला अस्पताल में गंभीर घायल बहनोई की हुई मौत, मामला थाना बड्डूपुर के ग्राम शहरी की घटना.
➡आगरा-प्रशासन ने गर्मी, हीट वेव को लेकर की एडवाइजरी जारी, नर्सरी से कक्षा 12 वीं तक के सभी स्कूलों का बदला समय,सुबह 7 बजे से 12:30 बजे तक संचालित होंगे विद्यालय, कक्षाओं में गर्मी से बचाव हेतु इंतजाम करने के निर्देश, कक्षाओं में पंखा,कूलर,पेयजल सुनिश्चित करने के आदेश जारी, विद्यार्थियों की बाहर खुले में पाठ्यक्रम गतिविधियों पर रोक, आदेशों की अवहेलना करने वालों कर होगी सख्त कार्रवाई.
➡गोंडा-मनकापुर में एक्सीडेंट में चोट खाकर अस्पताल पहुंचे लड़के , CHC में स्वास्थ्य कर्मियों से हाथापाई, मारपीट, अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों से की अभद्रता , साथियों को बुलाकर स्वास्थ्य कर्मियों से मारपीट, सूचना पर पुलिस लड़कों को लेकर आई थाने , मनकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला.
➡जालौन-हाइवे पर दो डंफर ट्रक आपस में भिड़े, ट्रक के उड़े परखच्चे केबिन में लगी आग, केबिन में आग लगने से चालक की जलकर मौत, दूसरे ट्रक के चालक ने ट्रक से कूदकर बचाई जान, NH-27 स्थित एट टोल प्लाजा के पास का हादसा.
➡मैनपुरी-कॉलेज पढ़ने गए नाबालिग भाई-बहन लापता , धर्मांगतपुर इंटर कॉलेज में पढ़ने गए थे दोनों, स्कूल नहीं पहुंचे भाई बहन,परिवारीजन परेशान, मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र का है मामला.
➡प्रयागराज-प्रयागराज में झाड़ी में मिला युवक का शव, कई दिन पुराना शव होने से नहीं हुई शिनाख्त, कही से लाकर शव को फेंके जाने की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, करछना के बेला चौराहे के पास मिला शव.
➡हमीरपुर-मकान की दीवार गिरने से काम कर रहा मजदूर दबा, घंटो मलबे में दबा मजदूर तड़पता रहा, स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे मजदूर को निकाला बाहर, गंभीर हालत में मजदूर का जिला अस्पताल में इलाज जारी, मजदूर के रेस्क्यू का लाइव वीडियो आया सामने, मौदहा कोतवाली कस्बे का मामला.
➡बुलंदशहर-आंधी में अचानक टूटकर सड़क पर गिरा विशाल पेड़, हादसे में पेड़ के नीचे दबे दो लोग, आंधी, बारिश के बीच IPS अधिकारी ने संभाला मोर्चा, हाथों से ही पेड़ साइड करके सुचारू कराया यातयात, जवानों ने हादसे का शिकार लोगों को भी सकुशल बचाया, सिकंदराबाद कोतवाली प्रभारी एएसपी, उनकी टीम ने हटाया पेड़, पुलिस के साहस की तस्वीरों की सोशल मीडिया सराहना, सिकंदराबाद दादरी गेट चौकी परिसर में सड़क पर गिरा था पेड़.
➡कानपुर-मासूम को तेज रफ्तार बोलेरो ने कुचला, हुई मौत , शादी -समारोह में माता -पिता के साथ गया था मासूम, पुलिस ने कार चालक, कार को हिरासत में लिया, रेउना थाना क्षेत्र के अंतर्गत की घटना.
➡संभल -2 बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, दोनों बाइकों पर दो लोग हुए गंभीर घायल, दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, बहजोई के मुरादाबाद आगरा हाईवे पर हादसा.
➡बरेली-मंत्री धर्मपाल सिंह का बड़ा दावा, ‘87 प्रतिशत जनता ने मोदी को पीएम बनाने का बना लिया मन’, देश इस समय निर्णायक मोड़ पर खड़ा है- मंत्री धर्मपाल सिंह, एक वर्ग ऐसा है जो देश बिगाड़ने की स्थिति में है- धर्मपाल, इस समय देश मोदी जी के साथ खड़ा है- मंत्री धर्मपाल सिंह , भाजपा कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस में बोले मंत्री धर्मपाल सिंह, आंवला और बदायूं की पीएम मोदी की संयुक्त जनसभा की दी जानकारी, जनसभा में एक लाख से अधिक लोग होंगे शामिल- धर्मपाल सिंह, 25 अप्रैल को दो बजे होगी विशाल जनसभा- धर्मपाल सिंह , भमोरा के आलमपुर जफराबाद में होगी पीएम की जनसभा.
➡गोंडा-राशन वितरण धांधली में कोटेदार पर FIR , घटतौली के साथ राशन न देने का आरोप , डीएम के निर्देश पर कोटेदार पर मुकदमा दर्ज, कटहा माफी गांव के लोगों ने की थी शिकायत, पूर्ति निरीक्षक को जांच में सही मिली शिकायत, नगर कोतवाली में कोटेदार पर मुकदमा दर्ज.
➡फिरोजाबाद-प्राइवेट अस्पताल में मानव तस्करी का मामला सामने आया, रामगढ़ में संचालित न्यू लाइफ हॉस्पिटल में मानव तस्करी, नवजात को डॉक्टर ने बीमार बताकर भर्ती किया, पिता से इलाज के नाम पर 18 हजार रूपये की मांग की, पिता रूपये नहीं दे पाया तो बेच दिया 5 लाख में बच्चा, पिता से जबरन बच्चे को दान करने के करा लिए हस्ताक्षर, 5 दिन से पिता लगा रहा है अस्पताल के चक्कर , डॉक्टर ने बच्चे को ग्वालियर में 5 लाख में किसी को दिया-पिता.
➡ऋषिकेश-AIIMS के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू, राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू ने टॉपर छात्र-छात्राओं को मेडल दिए, समारोह में 14 स्वर्ण पदक समेत कुल 16 पदक दिए गए, दीक्षांत समारोह में 598 छात्र-छात्राओं को उपाधि वितरित की, दीक्षांत के बाद गंगा आरती में भी शामिल हुईं राष्ट्रपति.