अयोध्याअलीगढआगराइटावाउत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशउन्नावकानपुरगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरगोसाईंगंजझाँसीदिल्लीदेश-विदेशनोएडाप्रयागराजफिरोजाबादबरेलीबलरामपुरबागपतबाराबंकीबुलंदशहरमथुरामुजफ्फरनगरमेरठमैनपुरीलखनऊवाराणसीशामलीशाहजहांपुरसहारनपुरसुल्तानपुर
Trending

समाजवादी पार्टी के सबसे कम उम्र के विधायक अंकित भारती का गाजियाबाद से भी गहरा रिश्ता है

गाजियाबाद का लाडला श्री अंकित भारती मात्र 25 साल की उम्र में पूर्वांचल के गाजीपुर जिले की सैदपुर सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक बने है श्री अंकित भारती क्रिकेट खेलने में रुचि रखते हैं दिल्ली उत्तराखंड से अंडर सिक्स और अंडर-19 क्रिकेट खेल चुके हैं बीबीए पढ़ाई करने के बाद कानूनी पढ़ाई जारी है उनके पिताजी श्री भारती श्रम विभाग में pcs अधिकारी थे उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना के तहत रिटायरमेंट ले लिया है और अपने पुत्र को उन्होंने बड़े मनोयोग से इलेक्शन लड़ाया मेहनत रंग लाई जनता का संपूर्ण आशीर्वाद प्राप्त हुआ और पहले ही प्रयास में सफलता अर्जित की बताया जाता है श्री भारती बहुत ही मिलनसार प्रतिभाशाली युवा और होनहार व्यक्तित्व के धनी हैं उनकी उनके सहपाठियों उनके क्षेत्र के लोगों के द्वारा भूर भूर प्रशंसा की जाती रही है समाज सेवा के नाम पर श्रम विभाग में तैनात श्री भारती के पिता अपने जीवन काल में बहुत ही मिलनसार तरीके से अपने क्षेत्र की जनता का सेवा करते रहे हैं उनकी समाज सेवा भावना से खुश होकर उसी के फल स्वरुप समाजवादी पार्टी के मुखिया श्री अखिलेश यादव ने उनको समाजवादी पार्टी का सैदपुर विधानसभा का टिकट देकर नवाजा परिणाम स्वरूप उन्होंने अपने बेटे अंकित भारती को टिकट दिलाया

और उसके परिणाम स्वरूप जनता के आशीर्वाद से ही सबसे कम उम्र के होनहार और प्रतिभाशाली विधायक बने जिसकी क्षेत्र में भूर भूर प्रशंसा की जा रही है सपा विधायक श्री भारती को उनके द्वारा जनता के लिए पूर्व में किए गए कार्यों के लिए और ईमानदारी तथा निष्ठा के लिए प्रशंसा करती रही है उन्होंने भाजपा के निकटतम प्रतिद्वंदी को हराया जिसकी भी क्षेत्र में बहुत चर्चा है गाजियाबाद आकर उन्होंने अपने सभी मित्रों के साथ मुलाकात की और अपने सुखद इलेक्शन के अनुभव को साझा किया और अपने मित्रों शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया

Related Articles

Back to top button