सजायाफ्ता विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी को या उनके परिवार के किसी सदस्य को नहीं देगी टिकट भाजपा

संवाददाता अंकित गुप्ता की रिपोर्ट अयोध्या से
सजायाफ्ता इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू को भारतीय जनता पार्टी आगामी 2022के विधानसभा चुनाव में नहीं देगी टिकट सूत्र।दागी जनप्रतिनिधियों के परिवार के सदस्यों को भी भाजपा नही देगी टिकट सूत्र..।
2017 में अपना दल के खाते में गई सीट पर सजायाफ्ता पूर्व भाजपा विधायक इंद्रप्रताप तिवारी खब्बू ने लड़ा था चुनाव।
भारतीय जनता पार्टी के अंदर खानों के सूत्रों का कहना है कि सजायाफ्ता इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू के 5 साल की सजा के ऐलान के पहले ही भारतीय जनता पार्टी ऐसे किसी भी दागी को एवं उसके परिवार वालों के किसी भी सदस्य को टिकट नहीं देने को बात कह चुकी है।
भारतीय जनता पार्टी के इस फैसले के बाद भाजपा से गोसाईगंज से इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू या उनके किसी भी परिवार के सदस्यों के चुनाव लड़ने की संभावना भी क्षीण होती दिख रही है।