➡️चुनाव गपशप
उत्तरप्रदेश-
अपर्णा यादव मामले पर बोले अखिलेश यादव-
हमारे परिवार की हमसे ज़्यादा चिंता बीजेपी को है..
भाजपा के घोषणा पत्र के बाद सपा का मेनिफेस्टो जारी होगा-AY
खीरी कांड में मृत किसानों के परिजनों को सरकार आने पर 25 लाख देंगे-AY
➡️समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में किसानों को सभी फसलों पर MSP, गन्ना किसानों को 15 दिन में उनका भुगतान, किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त, ब्याज़मुक्त लोन, किसानों के लिए बीमा एवं पेंशन की व्यवस्था को शामिल किया जाएगा: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, लखनऊ
➡️दो बार के विधायक लव कुमार गोल्डी कांग्रेस छोड़ कैप्टन अमरिंदर की पार्टी में हुए शामिल
➡12-15 साल तक के बच्चों को लगेगी वैक्सीन
➡मार्च से 12 से 15 साल के बच्चों को वैक्सीन
➡NTAGI के प्रमुख एनके अरोड़ा ने दी जानकारी।
➡️पंजाब : पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख बदली
पंजाब में अब 20 फरवरी को होंगे चुनाव
पहले 14 फरवरी को होना था चुनाव।
➡️#अमेठी:अवैध नशे के कारोबार पर चला अमेठी पुलिस का हण्टर, एसपी के निर्देश पर चुनाव के पहले हुई बडी कार्रवाई,मुंशीगंज कोतवाली ने पकड़ा एक करोंड कीमत का अवैध स्मैक
➡️भारत ने श्रीलंका की आर्थिक मदद की , दिवालिया होने के कगार पर है श्रीलंका॥
➡️आगामी 23 जनवरी को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के सुव्यवस्थित आयोजन के संबंध में पुख्ता तैयारियां कर ली जाएं।
कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन हो।
हर केंद्र पर मास्क, सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थर्मामीटर की उपलब्धता होनी चाहिए: योगी आदित्यनाथ
➡️सहारनपुर दंगे का मुख्य आरोपी मोहर्रम अली पप्पू सपा में शामिल
मोहर्रम अली पर दर्ज हैं 87 केस
NSA भी लग चुका है।
➡️लखीमपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं शुभम मिश्रा और हरिओम मिश्रा की लिंचिंग करने का आरोपी तेजेन्द्र सिंह विर्क समाजवादी पार्टी में शामिल।
➡️तीसरे और चौथे चरण के प्रत्याशियों पर चर्चा के लिए योगी पहुंचे बीजेपी मुख्यालय
➡️कानपुर में पीयूष जैन से शुरू हुआ कैश रिकवरी का सिलसिला जारी है। फजलगंज में गाड़ी से मिले ₹22 लाख नकद। दो दिन पहले BSP नेता की गाड़ी से मिले थे ₹50लाख कैश। DCP रवीना त्यागी।
➡️किसान नेता राकेश टिकैत ने योगी को गोरखपुर जिताने की अपील की है, उन्होंने कहा गोरखपुर से योगी जी को जीतना चाहिए, क्योंकि विपक्ष का मज़बूत होना ज़रूरी है।
➡️ओपी राजभर बोले- चंद्रशेखर को मैं गठबंधन में अपने हिस्से की सीटें देने को तैयार