➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के आंकड़े जारी, प्रदेश में कोरोना के 11,089 नए मामले मिले, यूपी में आज 11,089 नए कोरोना केस मिले, 24 घंटे में प्रदेश में 5 कोरोना मरीजों की मौत, गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 1829 नए मामले, गौतम बुद्ध नगर में 1680 नए कोरोना केस, राजधानी लखनऊ में 1444 नए कोरोना मरीज, मेरठ में 905 नए कोरोना मामले सामने आए, वाराणसी में 436 नए कोरोना केस सामने आए, प्रदेश भर में कोरोना के 44,466 सक्रिय केस।
➡लखनऊ- बीजेपी विधायक की बेटी ने वीडियो जारी किया, पिता विनय शाक्य के अपहरण का आरोप लगाया, विधायक विनय शाक्य की बेटी हैं रिया शाक्य, चाचा देवेश शाक्य पर लगाए गंभीर आरोप, पिताजी को जबरन लखनऊ ले गए -रिया शाक्य, सपा में शामिल करने के लिए अपहरण-रिया, चाचा मेरे पिताजी को जबरन लखनऊ ले गए-बेटी, हम भाजपाई हैं,पार्टी के साथ खड़े हैं-रिया शाक्य, मेरा भी अपहरण करने का प्रयास कर रहे हैं-रिया।
➡लखनऊ- यूपी के 52 IAS अफसरों को प्रेक्षक बनाया गया, 5 राज्यों में होने वाले चुनाव में प्रेक्षक नियुक्त, 14 जनवरी को डायल 112 भवन में होगी वर्चुअल मीटिंग, चुनाव आयोग ने 25 आईएएस अफसर ड्यूटी में लगाए, डॉ हरिओम, पंधारी यादव, अखिलेश मिश्रा प्रेक्षक बने, जितेंद्र कुमार, पवन कुमार, प्रांजल यादव प्रेक्षक बने, अभय, जुहैर बिन सगीर,आंद्रा वाम्सी प्रेक्षक बने।
➡लखनऊ- आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्रदेश में कार्रवाई जारी, अब तक 10,56,517 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी, सार्वजनिक,निजी स्थानों से प्रचार-प्रसार सामग्री हटाई, अब तक 33,276 लीटर शराब जब्त,1442 किलो गांजा जब्त, अब तक 130248 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराए गए, 51 लाइसेन्स जब्त और 190 लाइसेन्स निरस्त।
➡लखनऊ- लग्जरी कार से चोरी करने वाले 2 चोर अरेस्ट, गोसाईगंज पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार, 15 लाख की नकदी समेत कार, बैटरी बरामद, कंप्रेसर,कूलेंट, मोबिल,पिकअप लोडर,औजार बरामद।
➡लखनऊ- युवक की पिटाई की वीडियो वायरल, बीच सड़क पर युवक की पिटाई की गई, क्रिकेट मैच के विवाद में हुई थी मारपीट, वायरल वीडियो कल का बताया जा रहा, चिनहट थाना क्षेत्र का वीडियो वायरल।
➡लखनऊ- रियाज हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, ठाकुरगंज पुलिस ने 4 हत्यारों को किया गिरफ्तार, फिरोज, यूनुस, शादाब व मुन्ना को किया गिरफ्तार।
➡मुरादाबाद- व्यापारी के अपहरण मामले में मिली सफलता, अपह्रत व्यापारी को सकुशल बरामद किया गया, चारों अपहरणकर्ताओं को किया गया गिरफ्तार, 20-20 के इनामी चारों अपहरणकर्ता गिरफ्तार, थाना सिविल लाइन पुलिस को मिली सफलता, 30 दिसंबर 2021 को पीली कोठी से हुआ था अपहरण।
➡शाहजहांपुर- मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का बयान, जनता विपक्ष को नकार चुकी-खन्ना, 10 मार्च को राजभर घर के नहीं निकलेंगे- खन्ना, स्वामी प्रसाद मौर्या पर सुरेश खन्ना का तंज, अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का-खन्ना, ऐसे लोग आया राम गया राम होते- खन्ना, दल बदलने की इनकी आदत पुरानी-खन्ना, बागियों को मनाने की कोई गुंजाइश नहीं-खन्ना।
➡नोएडा- साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, महिला समेत 8 आरोपियों को किया अरेस्ट, 48 लाख रुपए, 10 लाख के जेवरात बरामद, 10 लाख की हार्ले डेविडसन बाइक बरामद, 4 लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की गई हैं, सेक्टर 58 पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई।
➡कानपुर- एमएससी की छात्रा से गैंगरेप,हत्या का मामला, मामले में पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप, पुलिस के खिलाफ अनशन पर बैठे परिजन, नाराज परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की, सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता की भी मांग, रेल बाजार थाना क्षेत्र का मामला।
➡बाराबंकी -कोरोना प्रोटोकॉल के जमकर उल्लंघन, मेले में लोगो की जमकर हो रही भीड़, स्थानीय पुलिस भी नहीं दे रही ध्यान, दारोगा ने मीडिया कर्मियों को धमकाया, बिना मास्क के ही मेले में घूम रहे लोग, फतेहपुर के फतेहपुर मख्दूम शाह का मामला।
➡ग्रेटर नोएडा- ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बदमाशों के हौसले बुलंद, फ्लैट में घुसकर बदमाशों ने की लूटपाट, चाकू की नोक पर मां बेटी को बनाया निशाना, महिला से जेवरात लूट कर बदमाश हुए फरार, बिसरख के गौर सिटी सोसाइटी की घटना।
➡रायबरेली- सपा विधायक मनोज पांडेय का बयान, मैं अपनी जनता का आशीर्वाद जीता हूं-मनोज, 2022 में फिर चुनाव जीतूंगा- मनोज पांडेय, 2022 का चुनाव ऊंचाहार से ही लड़ूंगा -मनोज।
➡फतेहपुर- मामूली विवाद में युवक ने की मारपीट, शराब के नशे में युवक ने जमकर पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सदर कोतवाली के पटेल नगर चौराहे का मामला।
➡बलिया- 7 शराब तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिकअप से अवैध शराब की 157 पेटी बरामद, 2 बाइकें,5 चाकू,तमंचा और 7170 रुपए बरामद, दोकटी के शिवपुर लक ईट भट्टा के पास हुई गिरफ्तारी।
➡कानपुर- घाटमपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, लूट के जेवरात और नकदी किया बरामद, 4 अवैध असलहे, कारतूस और चाकू बरामद।
➡बिजनौर- कार और बाइक की भीषण टक्कर, भाई-बहन की मौके पर दर्दनाक मौत, एक महिला की हालत गंभीर, कार चालक को पुलिस ने किया अरेस्ट, नगीना देहात के बुंदकी रोड की घटना।
➡ग्रेटर नोएडा- 25 हजार के इनामी समेत 3 बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने 3 अवैध तमंचे, कारतूस बरामद किए, दादरी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।
➡गाजियाबाद- युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, हाथ-पैर बांधकर युवक की पिटाई की, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, साहिबाबाद के शालीमार गार्डन इलाके का वीडियो।
➡उन्नाव- में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, आज उन्नाव में 59 कोरोना पॉजिटिव मिले, उन्नाव में कोरोना के 138 सक्रिय केस हुए।
➡दिल्ली- बीजेपी दफ्तर में चल रही बैठक समाप्त, बीजेपी दफ्तर में सुबह से चल रही बैठक खत्म, करीब 11 घंटे तक चली BJP कोर ग्रुप की बैठक, यूपी BJP प्रत्याशी चयन पर चली मैराथन बैठक, बैठक में स्वामी प्रसाद मौर्या पर भी हुई चर्चा, बैठक से निकले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
➡दिल्ली- लखनऊ और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को औपचारिक मंज़ूरी, BCCI ने IPL की दोनों फ्रेंचाइजी को औपचारिक मंज़ूरी दी, मसौदे को अंतिम रूप देने के लिए दो सप्ताह का समय, IPL के लिए नीलामी 12-13 फरवरी को बैंगलोर में होगी।
Shekhar News
बने रहिये शेखर न्यूज़ के साथ