- शेखर न्यूज़ पर 6:00 बजे सुबह बड़ी हो प्रमुख खबरें…….* 22.06.2022
➡लखनऊ- भ्रष्टाचार की शिकायत पर महापौर ने कार्रवाई की, नगर निगम जोन-8 के कर्मचारी संजय को हटाया, शिकायत की जांच के बाद कार्रवाई के आदेश देंगी, गृहकर ठीक कराने के नाम संजय ने रिश्वत मांगी थी, रिश्वत न देने पर घर नीलाम कराने की धमकी दी थी.
➡लखनऊ- एप के जरिए रखी जाएगी सील बिल्डिंग पर नजर, सुपरवाइजर और जेई सील बिल्डिंग की फोटो अपलोड करेंगे, एलडीए सील बिल्डिंगों के लिए तैयार करवा रहा है एप, एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी ने देखा प्रजेंटेशन, सील बिल्डिंगों में काम हुआ तो नपेंगे जेई, सुपरवाइजर.
➡लखनऊ- प्रदेश में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन मामला, प्रदेश में अब तक कुल 423 लोगों की गिरफ्तारी, प्रयागराज में अब तक 103 लोगों की गिरफ्तारी, सहारनपुर में अब तक 85 लोगों की गिरफ्तारी, कानपुर में अब तक 58 लोगों की गिरफ्तारी, हाथरस में 55, मुरादाबाद में 40 गिरफ्तारी, अंबेडकरनगर 41, फिरोजाबाद में 20 अरेस्टिंग, प्रदर्शन को लेकर 10 जिलों में 20 मुकदमे दर्ज.
➡लखनऊ- शाहजहांपुर में नवजात शिशु की मौत का मामला, जांच के बाद स्टाफ नर्स को निलंबित किया गया, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आदेश पर निलंबन, स्टाफ नर्स की लापरवाही से नवजात की मौत हुई, शाहजहांपुर जिले के बंडा सीएचसी का मामला.
➡लखनऊ- 1090 चौराहे के पास हुआ सड़क हादसा, तेज रफ्तार अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, कार और डिवाइडर पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त.
➡लखनऊ- घूस लेते दारोगा के वायरल वीडियो का मामला, दारोगा संतोष सिंह को निलंबित किया गया, दारोगा संतोष सिंह का वीडियो वायरल हुआ था, मड़ियांव के अजीज नगर चौकी में रिश्वत ली थी, पुलिस कमिश्नर ने विभागीय जांच के आदेश दिए.
➡लखनऊ- एक किलो गांजे के साथ नगराम में तस्कर अरेस्ट, चेकिंग के दौरान दबोचा गया गांजा तस्कर, नगराम पुलिस ने तस्करों की गिरफ्तारी की.
➡लखनऊ- तेज रफ्तार कार ने बच्चे को मारी टक्कर, 10 साल का मासूम बच्चा गंभीर घायल, पुलिस ने घायल बच्चे को ट्रामा पहुंचाया, सहादतगंज थाने के घंटा बेग का मामला.
➡लखनऊ- तेज रफ्तार कार ने बच्चे को मारी टक्कर, गंभीर हालत में बच्चा ट्रामा सेंटर में भर्ती, सआदतगंज के घंटा बेग गढ़िया चौकी का मामला.
➡लखनऊ- तेज हवा और बारिश से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से लखनऊ वासियों को मिली बड़ी राहत, बारिश और ठंडी हवा के चलते मौसम बदला.
➡अमेठी- दबंग युवक ने मजदूर पर चाकू से किया हमला, मजदूरी कर रहा युवक गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, मुसाफिरखाना क्षेत्र के पूरब वेसारा गांव की घटना.
➡प्रयागराज- राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह का बयान, 26 जून तक डेढ़ लाख युवाओं को रोजगार-रघुराज, सरकार लड़की की शादी के लिए दे रही 1 लाख-रघुराज, 5 लाख निर्धन कन्याओं के विवाह का लक्ष्य- रघुराज , दो लाख निर्धन कन्याओं की शादी हुई- रघुराज सिंह, पिछली सरकारों में भेदभाव होता था- रघुराज सिंह.
➡औरैया- जिला पंचायत के कार्यों में भारी भ्रष्टाचार, मानकविहीन सड़कें 6 महीने में उखड़ीं , लाखों रुपये कमीशन लेकर सड़कें हुईं पास, रुदौली से सहबदिया पर बनी सड़क उखड़ी, गुडलक फर्म ने बनाई है सड़क.
➡औरैया- मालगाड़ी की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, रेलवे ट्रैक को पार करते समय हुआ हादसा, दिबियापुर के कंचौसी रेलवे स्टेशन का मामला.
➡कानपुर देहात- संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरा मजदूर, हादसे में मजदूर गंभीर रूप से घायल, परिजनों ने मजदूर को सीएचसी में कराया भर्ती, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर, भोगनीपुर क्षेत्र के गांव माचा का मामला.
➡कानपुर- रेलबाजार के सुजात गंज में लगी भीषण आग, अलमारी बनाने के कारखाने में लगी भीषण आग, कारखाने में आग लगने से इलाके में मचा हड़कंप, अगल-बगल के मकान भी आग की चपेट में आए, फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में है जुटी, रेलबाजार थाना क्षेत्र के सुजात गंज का मामला .
➡ मैनपुरी -खबर का असर, एसपी ने थानाध्यक्ष को कार्रवाई के दिए आदेश, प्रधान के खिलाफ पुलिस नहीं कर रही थी कार्रवाई, एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठा था परिवार, महिला के अपहरण के मामले में दर्ज हुई थी रिपोर्ट, थाना भोगांव क्षेत्र के परतापुर की घटना.
➡हरदोई- ससुर ने बहू की गोली मारकर की हत्या, दिनदहाड़े रायफल से गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने आरोपी ससुर को किया गिरफ्तार, टोडरपुर विकासखंड के सैदपुर का मामला.
➡मुरादाबाद- डांट से नाराज युवक ने खुद को गोली मारी, पिता ने नशा करने पर युवक को डांटा था, नशा करने से मना करने पर खुद को मारी गोली , मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र की घटना.
➡हरदोई- देसी शराब क्वाटर में निकली मक्खी, मिलावटी देशी शराब के कारोबार की खुली पोल, अरवल थाने के टिकार गांव का मामला.
➡गाजियाबाद- युवक को बंधक बनाकर जमकर की पिटाई, युवक के हाथ पैर बांधकर की पिटाई, लड़की से मिलने देर रात घर पहुंचा था, लड़की के भाई ने युवक को जमकर पीटा, पुलिस ने दर्ज की FIR, लड़की का भाई गिरफ्तार, भोजपुर थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव की घटना.
➡मैनपुरी- कार में आग लगने से मची अफरा-तफरी, शॉर्ट सर्किट से कार में लगी भीषण आग, ग्रामीणों ने मेहनत के बाद पाया आग पर काबू, बेवर थाना क्षेत्र के तिलियानी गांव की घटना.
➡हापुड़- पुलिस ने 2 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से 15 लाख की शराब की बरामद, 160 पेटी अवैध शराब और एक कैंटर बरामद, धौलाना पुलिस और एसओजी ने की गिरफ्तारी.
➡प्रयागराज- ट्रक में तेल भराते समय ट्रक में लगी आग, ट्रक के पिछले पहिए धू-धू कर जले, पेट्रोल पंप पर ट्रक में आग लगने से हड़कंप, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, सांसों बाईपास के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का मामला.
➡मेरठ- खेत में गोकशी को लेकर जमकर हंगामा , रात में खेतों में गोकशी कर अवशेष फेंके गए, अवशेष लेकर सड़क पर बैठे हिंदू संगठन , थानेदार पर गोकशों को संरक्षण देने का आरोप, कार्रवाई की मांग को लेकर लगाया जाम, मुंडाली थाना क्षेत्र का मामला.
➡फिरोजाबाद- पुलिस की मिलीभगत से मादक पदार्थों की बिक्री, चरस बेचने की शिकायत पर दबंगों ने युवक को पीटा, तस्करों के इशारे पर पुलिस युवक को ले आई थाने, 5 हजार घूस लेने के बाद युवक को छोड़ने का आरोप, पुलिस ने युवक की तहरीर पर नहीं दर्ज की FIR, थाना दक्षिण पुलिस की मिलीभगत से हो रहा खेल.
➡कन्नौज- अनियंत्रित पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार 2 लोग गम्भीर घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, सदर कोतवाली क्षेत्र के हरदोई तिराहे की घटना
➡अमेठी- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जगदीशपुर क्षेत्र के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन की घटना.
➡जालौन- टैंकर में ट्रक ने मारी पीछे से जोरदार टक्कर, टक्कर लगने से ट्रैक्टर और टैंकर के परखच्चे उड़े, ट्रक में फंसे ड्राइवर को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला, एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जालौन कोतवाली के चुंगी नंबर 4 की घटना.
➡नोएडा- पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, 12 बाइक,2 गाड़ी,12 सिलेंडर चोर से बरामद, सेक्टर 39 पुलिस ने आरोपी चोर किया अरेस्ट.
➡प्रतापगढ- लेखपाल संजय यादव घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम ने लेखपाल को किया अरेस्ट, लालगंज तहसील में लेखपाल को किया गिरफ्तार, लेखपाल से नगर कोतवाली में की जा रही पूछताछ, लेखपाल पहले भी घूस मामले में हो चुका है निलंबित, पट्टा दिलाने के नाम पर मांगा था 5 हजार की घूस, लालगंज तहसील में तैनात था लेखपाल संजय यादव.
➡रामपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा, घनश्याम लोधी के लिए जनसभा कर रहे हैं CM, रामपुर में विकास के कार्य हुए हैं – सीएम योगी, आज रामपुर की पहचान बदल गई- सीएम योगी, कानून से किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे- सीएम, कुछ लोगों ने रामपुर की पहचान कुचलने का प्रयास किया-CM, व्यक्ति कितना भी बड़ा हो, कार्रवाई होगी – सीएम योगी, गरीब को हमारी सरकार न्याय दे रही है- सीएम योगी, रामपुर की चाकू से हम गरीबों की रक्षा करते हैं-सीएम, जिसने सरकार का दुरुपयोग किया,उसे सजा मिली- CM, बिना किसी भेदभाव के रामपुर में विकास हो रहा- सीएम, कोरोना में भी सरकार गरीबों के साथ खड़ी रही- सीएम, बीजेपी सरकार ने फ्री में वैक्सीन लगाया – सीएम योगी, अब CM आवास पर गुरूबानी सुनाई जाती है- CM योगी, पहले सीएम आवास पर दंगाई सम्मानित होते थे- CM, रस्सी जल गई लेकिन ऐंठन नहीं जा रही- सीएम योगी, जो जेल में थे उन्हें भी कोरोना में फ्री इलाज मिला- CM, कम से कम धन्यवाद तो कर लेते – सीएम योगी, पहले गरीबों की जमीन पर कब्जा होता था- CM योगी, अब गरीबों को आवास दिया जा रहा है- सीएम योगी, नौकरी के नाम पर खानदान वसूली करता था- CM योगी, पहले माफियाओं को सत्ता का संरक्षण था- CM योगी, रामपुर की चाकू किसके हाथ में जाए,आप तय करिए- CM.
➡रामपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा, मिलक में जनसभा कर रहे हैं मुख्यमंत्री, घनश्याम लोधी के लिए सीएम योगी की जनसभा, रामपुर में विकास कार्य हो रहे हैं – सीएम योगी, बिना किसी भेदभाव के काम हो रहे हैं – सीएम, पीएम के मार्गदर्शन में विकास हो रहा – सीएम, पहले दंगाई लखनऊ में सम्मानित होते थे- सीएम, उसी सीएम आवास में गुरूबानी सुनाई जा रही-CM.
➡दिल्ली- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल का बयान, अग्निपथ योजना पर बता रहे हैं अजित डोभाल, चुनौतियों का सामना करने के लिए अग्निपथ योजना- NSA, देश ही सुरक्षा ही पीएम मोदी की प्राथमिकता- NSA, कल की तैयारी के लिए हमें बदलना होगा – NSA, आज भारत में सबसे ज्यादा युवा हैं – NSA, भारत आगे बढ़ रहा है, प्रगति कर रहा है- NSA, सेना में बदलाव की बात लंबे समय से हो रही- NSA, हमारी सेना की औसत उम्र सबसे ज्यादा है – NSA, हमें कल के लिए आज से तैयार होना पड़ेगा- NSA
➡दिल्ली- दिल्ली में यलो लाइन पर देरी से चल रही मेट्रो, समयपुरी बादली और विश्वविद्यालय के बीच मेट्रो लेट.
➡दिल्ली- NSUI के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया, कांग्रेस मुख्यालय से ईडी दफ्तर जा रहे थे कार्यकर्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन को हिरासत में लिया गया, नीरज कुंदन को इंद्रप्रस्थ थाने ले जाया गया.
➡दिल्ली- NCP सुप्रीमो शरद पवार का बयान, महाराष्ट्र में सरकार गिराने की साजिश- शरद पवार, तीसरी बार सरकार गिराने की साजिश- शरद पवार, एकनाथ शिंदे की नाराजगी दूर करे शिवसेना- पवार.
➡दिल्ली- 23 जून को ED के सामने पेश होंगी सोनिया गांधी, कांग्रेस ने सभी सांसदों, विधायकों, MLC को दिया निर्देश, 23 जून को सांसद, MLA,MLC दिल्ली में रहेंगे मौजूद