शेखर न्यूज़ पर 5:30 बजे तक की प्रमुख मुख्य खबरें ……*
➡लखनऊ- भूजल संरक्षण सप्ताह के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री,भूजल संरक्षण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन,डिजिटल भूजल रथ को फ्लैग ऑफ किया गया,मुख्यमंत्री योगी ने भूजल रथ को किया रवाना,भूजल सप्ताह के अवसर पर रथ को रवाना किया,भूजल योजना का प्रचार प्रसार करेंगे डिजिटल रथ,10 जनपदों में भूजल संरक्षण को लेकर जागरूक करेंगे,चित्रकूट,बांदा,हमीरपुर,झांसी,महोबा,ललितपुर जाएंगे रथ,मेरठ,शामली और बागपत में भी किया जाएगा जागरूक,भूजल संरक्षण वाहनों को सीएम योगी ने किया रवाना,डिजिटल रथ से जागरूक किया जाएगा- सीएम योगी,10 जनपदों में ये अभियान चलाया जाएगा- सीएम,आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा- सीएम,पश्चिम के 4 और बुंदेलखंड के 6 जिले शामिल-CM,ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें-सीएम योगी,भूजल संरक्षण का बड़ा अभियान है- मुख्यमंत्री योगी,रेन वॉटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था हो- मुख्यमंत्री योगी,एक-एक बूंद को संरक्षित करने का अभियान चला-CM,हर गांव में तालाब विकसित करने कार्रवाई जारी-CM,उत्तर प्रदेश कृषि प्रधान आजीविका का प्रदेश – सीएम,भू-जल की भरपाई करना भी जरूरी है- सीएम योगी,कैच द रेन को पीएम मोदी ने प्रारंभ किया था-सीएम,16 से 22 जुलाई तक भूजल सप्ताह का आयोजन-सीएम,बारिश की एक-एक बूंद का इस्तेमाल करना जरूरी-CM
➡लखनऊ- बीएसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का ट्वीट,दलित,उपेक्षितों में भी स्वार्थी लोगों की कमी नहीं-माया,स्वार्थी लोगों में मेरे कुछ रिश्तेदार भी हैं- मायावती,एक ऐसा है जो मेरी गैरहाजिरी में घर से चला गया-माया,मेरे दिल्ली निवास पर CBI छापे के बाद चला गया-माया,तबसे ही छोटा भाई आनन्द सेवा में लगा है- मायावती,‘आनंद सरकारी नौकरी छोड़कर मेरी सेवा,पार्टी कार्य में लगा है’,स्वार्थी लोगों ने कागजी संगठन बनाए हैं- मायावती,‘बामसेफ और डीएस4 के नाम पर अनेकों कागजी संगठन’,‘ये सामाजिक चेतना पैदा करने की आड़ में स्वार्थ सिद्ध कर रहे’,‘अब यही कार्य बीएसपी में कुछ निष्क्रिय लोग भी कर रहे हैं’,निष्क्रिय लोग दूसरे तरीके से स्वार्थ सिद्ध कर रहे हैं-माया,बीएसपी को कमजोर करने के लिए साजिश होती रहती है-माया,जातिवादी शक्तियां पर्दे के पीछे से षड्यन्त्र करती रहती हैं-माया,कागजी पार्टियां चुनाव में वोट बांटने की कोशिश करती हैं-माया,पार्टी और मूवमेन्ट के हित में इन सभी से सावधान रहें-माया.
➡लखनऊ- फरार विवेकानंद डोबरियाल पर कसा शिकंजा,डोबरियाल का घर गिराने को पहुंचा बुल्डोजर,डोबरियाल के बेटे से पूछताछ में अहम सबूत मिले,समीर से 48 घंटे की पूछताछ में अहम सबूत मिले,पूछताछ में करोड़ों की सम्पत्ति का मिला रिकॉर्ड,समीर ने डोबरियाल,परिवार की संपत्ति का ब्यौरा बताया,पुलिस जालसाजी करने का मुकदमा दर्ज कराएगी,डोबरियाल पर वसूली, रंगदारी का मुकदमा है दर्ज,4 मई को कैसरबाग थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था,पद का दुरुपयोग कर लाखों रुपये की वसूली की थी,राजस्व विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग का भी आरोप,मुकदमें के बाद से ही डोबरियाल फरार चल रहा है,डोबरियाल की तलाश के लिए STF भी लगाई गई है.
➡लखनऊ- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विधायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू,NDA के विधायकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज दूसरा दिन,लोक भवन में NDA विधायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी,चुनाव प्रभारी के रूप में रामनरेश अग्निहोत्री होंगे कार्यक्रम में शामिल,कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना राष्ट्रपति चुनाव में इलेक्शन एजेंट बनाए गए,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, सुरेश खन्ना समेत अन्य मंत्री मौजूद.
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कसा तंज,परिवहन विभाग की खटारा बसों को लेकर कसा तंज,बिना शीशे के बस चलाने की अनुमति किसने दी?-अखिलेश,यूपी परिवहन की इस बदहाली के लिए क्या बोलूं-अखिलेश,थैंक्यू का कोई विलोम होता है क्या?- अखिलेश यादव
➡लखनऊ- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विधायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम,दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज दूसरा दिन,NDA के विधायकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का दूसरा दिन,आज लोक भवन में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन,चुनाव प्रभारी के रूप में रामनरेश अग्निहोत्री होंगे शामिल,सुरेश खन्ना राष्ट्रपति चुनाव में इलेक्शन एजेंट बनाए गए हैं.
➡लखनऊ- तांत्रिक की निर्मम हत्या से सनसनी,त्रिशूल से तांत्रिक की निर्मम हत्या की,नगराम थाना क्षेत्र के समेसी में हत्या,घटनास्थल से खून से सना त्रिशूल बरामद,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मंदिर के बाहर कच्ची झोपड़ी में रहता था तांत्रिक.
➡मेरठ- मेरठ SSP रोहित सजवान की बड़ी कार्रवाई,अवैध कैसिनो पर मेरठ पुलिस की छापेमारी,अवैध कैसिनो पर छापेमारी कर कार्रवाई की,विदेशी लड़कियों समेत 45 लोग गिरफ्तार,डिजिटल कैसिनो से ख़िलाया जा रहा था जुआ,9 देसी विदेशी युवतियां, 34 युवक शामिल हैं,दिल्ली, गुजरात, उत्तराखंड, गाजियाबाद के युवक शामिल,गाजियाबाद के भाजपा नेता भी हिरासत में,करीब 6 लाख का कैश,दर्जनों गाड़ियां कब्जे में,अवैध कारोबार को चलाने वाला नवीन भी गिरफ्तार,प्रोग्राम कराने वाला कपिल भी गिरफ्तार किया गया,ऑक-ट्री फार्म हाउस में छापेमारी कर कार्रवाई हुई,परतापुर थाना क्षेत्र में वेदव्यास पुरी का मामला.
➡गोंडा- समाधान दिवस में इंद्र देवता के खिलाफ शिकायत,गोंडा में इंद्र देवता के खिलाफ शिकायत दर्ज करनैलगंज निवासी सुमित यादव ने दर्ज कराई शिकायत,पानी न बरसने पर इंद्र देवता पर कार्रवाई की मांग की,भगवान के खिलाफ शिकायत में तहसीलदार का कारनामा,बिना देखे ही तहसीलदार ने भी मामला आगे फारवर्ड किया,बिना देखे ही मामलों को निपटा रहे तहसीलदार साहब,तहसीलदार ने कार्रवाई के लिए मामला आगे भी फारवर्ड कर दिया.
➡वाराणसी- सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर का बयान,गठबंधन टूटा तो बसपा के साथ जा सकतें है- ओपी राजभर,हम बीजेपी नहीं बल्कि द्रोपदी मुर्मू का समर्थन करते हैं- राजभर,द्रोपदी मुर्मू अनुसूचित जनजाति से आती हैं इसलिए समर्थन- ओपी,बीजेपी हमसे समर्थन मांग रही है इसलिए हम उनके साथ हैं – ओपी,मुख्यमंत्री जी ने फोन करके बुलाया इसलिए मैं वहां पर गया – ओपी
➡नोएडा- NPCL ने 19 बिल्डर सोसायटियों को भेजा नोटिस,कम किलो वाट का कनेक्शन लेकर हो रहा ज्यादा इस्तेमाल,बिल्डर बिजली बाधित होने पर NPCL पर फोड़ता है ठीकरा,बिजली ट्रिपिंग से सोसायटी वासियों को होती हैं दिक्कते,NPCL अब ऑडिट के बाद भेजेगा बिल,19 सोसायटियों ने नहीं बड़वाया अपना लोड,अब ऑडिट में पाए गए लोड पर बिजली बिल भेजने की तैयारी.
➡देहरादून- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भाजपा विधानमंडल दल की बैठक,बैठक में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर किया गया मॉक ड्रिल,राष्ट्रपति चुनाव की मतदान प्रक्रिया को लेकर हुआ मॉक ड्रिल,बीजेपी क़ो मिला बीएसपी के 2 विधायकों का भी साथ मिला,2 निर्दलीय विधायकों का भी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन मिला,मुख्यमंत्री धामी,प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी शामिल हुए.
➡प्रयागराज- यूपी के महाधिवक्ता कार्यालय में आग लगने का मामला,छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू,आग बुझाने में आधा दर्जन फायर कर्मी हुए घायल,आग लगने के कारणों का अभी तक नहीं चल सका पता,कार्यालय की पांच मंजिलों में रखी फाइलें धू-धू कर जल उठीं,मौके पर डीएम-एसएसपी समेत सभी आला अधिकारी मौजूद.
➡देहरादून- यमुनोत्री मार्ग ऑल वेदर रोड में होगा शामिल,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकृति दे दी,विधायक दुर्गेश लाल की मेहनत रंग लगाई,विधायक ने पत्र लिखकर चौड़ीकरण की मांग की थी,विधायक ने नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया,पिछले माह हुई दुर्घटना में कई लोगों को जान गई थी,सड़क चौड़ीकरण से यात्रा करना और सुगम होगा.
➡नोएडा- स्वास्थ विभाग के ट्रान्सफर में फिर दिखी गड़बड़ी,एक ही डॉक्टर का दो जिलों में ट्रांसफर किया गया,अस्पताल में तैनात दंत रोग विशेषज्ञ का दो जिलों में ट्रांसफर,डॉक्टर सुजाता का हुआ है दो जिलों में ट्रांसफर,CMS ने शासन को पत्र लिखकर ज्वाइन के लिए पूछा,हाल में ही स्वास्थ विभाग में हुए है तबादले.
➡प्रयागराज- महाधिवक्ता भवन में आग बुझाने का काम जारी,यूपी के महाधिवक्ता भवन में लगी है भीषण आग,बिल्डिंग की 7वीं,8वीं,9वीं मंजिल में भीषण आग,दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी,कंटेम्ट सेक्शन,बेल सेक्शन की फाइलें जलकर खाक,एडीजी, एसएसपी और एसपी मौके पर मौजूद हैं.
➡कोटद्वार- जशोधरपुर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में बिजली कटौती,लगातार 8 से 10 घंटे की अघोषित विद्युत कटौती जारी,बिजली कटौती से स्टील फैक्ट्रियां बंदी के कागार पर,कोटद्वार स्टील एसोसिएशन के अध्यक्ष ने नराजगी जताई.
➡देहरादून- राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर,BSP और निर्दलीय विधायकों का भी साथ,एनडीए उम्मीदवार को मिला साथ,उत्तराखंड बीएसपी के 2 विधायक है,2 निर्दलीय विधायकों का भी साथ मिला,बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे चारों विधायक विधायक,चुनाव को लेकर हुई मॉकड्रिल में हुए शामिल.
➡उन्नाव- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार का कहर,तेज रफ्तार दुग्ध वाहन पीछे से खड़े ट्रक से टकराया,दुग्ध वाहन चालक की मौके पर दर्दनाक मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बांगरमऊ के सिरधरपुर गांव के पास की घटना.
➡देहरादून- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री धामी की अपील,सीएम धामी ने कांग्रेस विधायकों से भी अपील की,कांग्रेस विधायक भी अंतरात्मा की आवाज सुनें- धामी,‘अंतरात्मा की आवाज सुनकर द्रौपदी मुर्मू क़ो वोट करें’,द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समाज से आती हैं- सीएम धामी
➡मेरठ- अवैध कैसिनो पर पुलिस की छापेमारी,डिजिटल कैसिनो से ख़िलाया जा रहा था जुआ,नेपाली लड़कियों समेत 45 लोग गिरफ्तार,कब्जे से ताश की गड्डियां, मोबाइल बरामद,होटल ऑक-ट्री में चल रहे कैसिनो पर छापेमारी,एएसपी विवेक यादव ने की छापेमारी.
➡बस्ती- गैस रिफिलिंग के चलते वैन में अचानक लगी आग,आग लगने से विक्रमजोत बाजार में मची अफरातफरी,देखते ही देखते धू-धू कर जलकर राख हुई वैन,कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू,छावनी थाना क्षेत्र के विक्रमजोत चौकी का मामला.
➡संतकबीरनगर- बेटे ने की अपनी मां की निर्मम हत्या,चाकू से गोदकर की मां की निर्मम हत्या,घरेलू कलह के चलते मां की हत्या की,पत्नी के मायके जाने को लेकर हुई थी बहस,पुलिस ने हत्यारे बेटे को किया अरेस्ट
मेंहदावल थाने के एकला गांव का मामला.
➡बरेली- आरएसएस, भाजपा नेताओं पर दर्ज रिपोर्ट खारिज,बरेली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट की खारिज,संघ के जिला प्रचारक को 8 पुलिस्कर्मियों ने पीटा था,पुलिस्कर्मियों ने एनकाउंटर की दी थी धमकी,भाजपा नेताओं ने पुलिस चौकी का घेराव किया था.
➡प्रयागराज- महाधिवक्ता भवन में आग लगने का मामला,भीषण आग बुझाने के लिए क्रेन मंगाई गई है,क्रेन के सहारे दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे,आग बुझाने के लिए सेना को भी लगाया गया है,आग बुझाने के लिए डेढ़ दर्जन गाड़ियां लगी हैं.
➡अल्मोड़ा- अल्मोड़ा जिलाधिकारी वंदना ने किया निरीक्षण,दूनागिरी सेब बगान, पांडवखोली ट्रैकिंग मार्ग का किया निरीक्षण,राजकीय चौबटिया उद्यान का भी निरीक्षण किया,रतखाल तथा दुधोली के ग्राम वासियों की समस्याएं भी सुनीं.
➡एटा- तेज रफ्तार बाइक सवार ने मासूम को रौंदा,हादसे में मासूम की मौके पर दर्दनाक मौत,मासूम की मौत से परिजनों में मचा कोहराम,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना मलावन क्षेत्र के गांव छछेना की घटना.
➡कानपुर- वर्चस्व को लेकर दो गुटों में मारपीट,पेट्रोल भराने आए दूसरे गुट के लोगों ने किया हमला,मारपीट में जमकर चले लात घूंसे,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,बर्रा थाने के बर्रा बाईपास चौराहे का मामला.
➡कौशाम्बी- संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर की मौत,गांव के बाहर बगीचे में मिला था किशोर,अस्पताल में इलाज के दौरान किशोर की मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,महेवा घाट थाने के डूंडीपुर गांव का मामला.
➡पीलीभीत- गांव के बाहर खेत में शव मिलने से हड़कंप,हत्या कर शव को गांव के बाहर फेंका,युवक के पीठ पर चोट के निशान मिले,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना सेहरामऊ उत्तरी के भरकलीगंज का मामला.
➡कालाढूंगी- रामनगर वन प्रभाग के देचोंरी रेंज में गुलदार का आतंक,देचोंरी रेंज की ग्राम सभाओं में गुलदार का आतंक,कई पालतू जानवरों को निवाला बना चुका है गुलदार,ग्रामसभा में गुलदार को पकड़ने के लिए लगाया पिंजरा,ग्राम सभाओं में वन बिभाग ने रात्रि गस्त में बढ़ाए कर्मी.
➡हरदोई- मेडिकल कॉलेज में दवाओं का भारी अभाव,टूटी हड्डी का कागज के गत्ते लपेटकर किया जा रहा इलाज,वार्ड बॉय हाथ के फेक्चर पर कागज के गत्ते से कर रहे प्लास्टर,हरदोई के मेडिकल कॉलेज के हड्डी वार्ड का मामला.
➡झांसी- देर रात व्यापारी से 45 लाख की लूट,बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी को लूटा,पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी,शहर कोतवाली थाने के नई बस्ती का मामला.
➡ऋषिकेश- रेलवे रोड की बदहाली पर कांग्रेस में गुस्सा,रेलवे रोड की बदहाली से स्थानीय लोग परेशान,सड़क पर गड्ढों की वजह से चलना मुश्किल,कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी.
➡बरेली- घर के बाहर सो रही महिला की गला रेत कर हत्या,एसएसपी ने हत्याकांड के जल्द खुलासे के दिये निर्देश,6 संदिग्धों को पुलिस ने लिया हिरासत में लिया,फरीदपुर थाना क्षेत्र के धीरपुर गांव की घटना.
➡आगरा- फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर से लूट,बाइक सवार बदमाशों ने की मारपीट और लूट,मोबाइल और पांच हजार नकद छीना,पीड़ित ने एत्माद्दौला थाने में दी तहरीर.
➡बांदा- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव,अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,शहर कोतवाली के किलेदार पुरवा का मामला.
➡बरेली- स्कूल जा रही छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म,1 दिन बाद छात्रा को छोड़ कर भागे आरोपी,शिकायत के बाद 2 आरोपी गिरफ्तार,बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र की घटना.
➡कौशाम्बी- संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत,फांसी के फंदे से लटकता मिला व्यक्ति का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कोखराज थाने के मलक रेशमा गांव का मामला.
➡पीलीभीत- बीसलपुर में गौतस्कर गिरोह लगातार सक्रिय,कई गौवंशीय अवशेष मिलने से मचा हड़कंप,गौवंशीय अवशेष मिलने से हिन्दू संगठनों में आक्रोश,बीसलपुर कोतवाली के काशीनाथ बिहार का मामला.
➡आगरा- पेड़ खरीदने आई युवती से लूट की घटना,बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम,भीड़ ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया,आगरा के एत्माद्दौला थाने का मामला.
➡फिरोजाबाद- आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,परिजनों ने आर्थिक मुआवजा की मांग की,थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव नूरपुर का मामला.
➡रुड़की- महिला की गला दबाकर हत्या से सनसनी,घरेलू कलह में महिला की हत्या की गई,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पुलिस ने आरोपी पति को लिया हिरासत में,खानपुर इलाके के डूमनपुर गांव का मामला.
➡मुरादाबाद- रेलवे फाटक पर मिला अज्ञात युवती का शव,युवती का शव मिलने से लोगों में हड़कंप,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,युवती के चेहरे, गले पर चोट के निशान मिले,मझोला थाने के बॉर्डर बिशनपुर फाटक का मामला.
➡कानपुर- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का कानपुर दौरा,डॉक्टरों के तबादले के बाद स्वास्थ विभाग की व्यवस्थाएं ध्वस्त,काशीराम ट्रामा सेंटर, उर्सला अस्पताल स्वास्थ्य सेवा में समस्या,सर्किट हाउस में स्वास्थ्य विभाग की करेंगे समीक्षा,शारदा नगर स्थित सम्मान समारोह में भी करेंगे शिरकत,होटल लैंडमार्क में डॉक्टर्स को करेंगे सम्मानित.
➡ग्रेटर नोएडा- ससुराल वालों ने बहू को घर में बना रखा बंधक,लंबे समय से महिला को घर में ही बना रखा बंधक,महिला के भाई ने बुलंदशहर स्थित ससुराल से कराया मुक्त,सुधबुध खोई महिला,गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती,दादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली है महिला.
➡बुलन्दशहर- एचटी लाइन की चपेट में आने से महिला की मौत,कपड़े फैलाने के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा,लोगों ने पावर कारपोरेशन पर लगाया लापरवाही का आरोप,नगर कोतवाली क्षेत्र के ज्ञानलोक कॉलोनी की घटना.
➡ग्रेटर नोएडा- अज्ञात वाहन से टकराई दारोगा की बाइक,मौके पर दारोगा मोहम्मद कादिर की मौत,एक मामले की जांच के लिए जा रहे थे मेरठ,दादरी थाने में तैनात थे दारोगा मोहम्मद कादिर,मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुआ सड़क हादसा.
➡गाजियाबाद- हिंडन नदी के घाट पर सफाइ कार्य किया गया,तिरंगा शाखा के “स्वच्छ सरोवर अभियान” के तहत सफाई,AAP सांसद संजय सिंह ने भी घाट पर सफाई की,संजय सिंह ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया.
➡कोटद्वार- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का बयान,जिन्हे सत्ता चाहिए वो दूसरे दलों में जा रहें है-माहरा,जिन्हे संघर्ष चाहिए वो कांग्रेस में है- करन माहरा.
➡दिल्ली- विपक्ष उपराष्ट्रपति उम्मीदवार की कर सकता घोषणा,विपक्ष आज कर सकता है उपराष्ट्रपति उम्मीदवार की घोषणा,दोपहर 3 बजे शरद पवार के घर होगी बैठक.
➡दिल्ली- कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक का बयान,मंदिर में मांस मिलना कोई छोटी घटना नहीं-सुब्रत,आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी-सुब्रत पाठक,‘पहले के कार्रवाई नहीं होती थी,अब कठोर कार्रवाई होगी’
➡दिल्ली- दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस,दिल्ली वालों को फ्री में बूस्टर डोज मिलेगा- केजरीवाल,मोहल्ला क्लीनिक में वैक्सीनेशन फ्री है- केजरीवाल,कोरोना वायरस से सावधानी जरूरी- सीएम केजरीवाल,बच्चे भी वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाएं- केजरीवाल,सभी बुजुर्ग अपना ख्याल रखें-मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,कोरोना के प्रोटोकॉल पालन करते रहे- मुख्यमंत्री केजरीवाल
➡दिल्ली- मॉनसून सत्र को लेकर एनडीए की होगी बैठक,बीजेपी और उनके सभी सहयोगी दल बैठक में शामिल होंगे,दोपहर 3 बजे संसद भवन परिसर में होगी बैठक,बैठक में फ्लोर कोआर्डिनेशन पर होगी चर्चा,प्रधानमंत्री मोदी भी बैठक में हो सकते हैं शामिल.
➡दिल्ली- कोरोना वैक्सीन का 200 करोड़ का आंकड़ा छूने के करीब,देशभर में अब तक कुल 199.99 करोड़ वैक्सीन लगी,200 करोड़ वैक्सिनेशन का आंकड़ा छूने से महज 50 हज़ार डोज़ दूर,देश में सुबह 11.30 बजे तक एक लाख ज़्यादा वैक्सीन डोज़ लगी.
➡दिल्ली- मानसून सत्र के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक शुरू,राजनाथ सिंह,अनुप्रिया पटेल सर्वदलीय बैठक में मौजूद,सांसद जयंत चौधरी, जयराम रमेश भी बैठक में मौजूद,संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं.
➡दिल्ली- भारतीय विमान की पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग,तकनीकि खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई,शारजाह-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट को कराची डाइवर्ट किया,तकनीकी ख़राबी सामने आने के बाद एहतियात कराची भेजा,यात्रियों को लाने के लिए विशेष विमान कराची भेजा जा रहा,2 हफ्ते में पाकिस्तान में लैंडिंग का यह दूसरा मामला,इसके पहले स्पाइस जेट के विमान की हुई थी लैंडिंग.
➡दिल्ली- कोरोना वैक्सीनेशन में भारत का नया कीर्तिमान स्थापित,200 करोड़ वैक्सीन डोज़ का आंकड़ा देश ने पार किया,देश में वैक्सीन की अब तक 200 करोड़ से ज़्यादा डोज़ लगी,आज एक लाख से ज़्यादा कोरोना का टीका लगाया गया,अब तक 101.90 करोड़ से ज़्यादा पहली डोज़ लगाई गई,अब तक 92 कोरोड़ 59 लाख से ज़्यादा दूसरी डोज़ लगाई,देश में अब तक 5 करोड़ 49 लाख से ज़्यादा बूस्टर डोज़ लगे.
➡दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष नड्डा का किया जाएगा धन्यवाद अभिनंदन,दोपहर 12 बजे बीजेपी मुख्यालय में किया जाएगा अभिनंदन,किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार चाहर करेंगे अभिनंदन,बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का किया जाएगा धन्यवाद अभिनंदन,जगदीप धनकड़ को उप राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने पर खुशी,किसान और जाट परिवार से आते हैं जगदीप धनकड़,जेपी नड्डा को किसान मोर्चा के पदाधिकारी खिलाएंगे मिठाई.
➡दिल्ली- कोरोना वैक्सीनेशन में भारत का नया कीर्तिमान स्थापित,200 करोड़ वैक्सीन डोज़ का आंकड़ा देश ने पार किया,देश में वैक्सीन की अब तक 200 करोड़ से ज़्यादा डोज़ लगी,आज एक लाख से ज़्यादा कोरोना का टीका लगाया गया,अब तक 101.90 करोड़ से ज़्यादा पहली डोज़ लगाई गई,अब तक 92 कोरोड़ 59 लाख से ज़्यादा दूसरी डोज़ लगाई,देश में अब तक 5 करोड़ 49 लाख से ज़्यादा बूस्टर डोज़ लगे,भारत ने 200 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया- मांडविया,ये लक्ष्य हमने केवल 18 महीने के भीतर पूरा किया है-मांडविया
https://www.shekharnews.com/
…………………………………..
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट
…………………………..