
शेखर न्यूज़ पर 10:30 बजे की प्रमुख मुख्य खबरें …….. 17.17.2022
लखनऊ- भाजपा की वीक बूथ कमेटी की बैठक खत्म, कमजोर बूथों को मजबूत करने को लेकर बैठक, प्रदेश संगठन के पदाधिकारी बैठक में रहे मौजूद, सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद रहे मौजूद, बूथ सशक्तिकरण को लेकर BJP की हुई बैठक, स्वतंत्रदेव सिंह, सुनील बंसल बैठक में रहे मौजूद, कमजोर बूथों को ABCD कैटेगरी में बांटा गया, लोकसभा,राज्यसभा सांसदों को बूथ आवंटित हुए, सभी सांसदों को 100-100 बूथ आवंटित किए गए, योजना बनाकर जनसंपर्क की कार्ययोजना तैयार.
लखनऊ- केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का बयान, अग्निपथ योजना पर बोले कौशल किशोर, अग्निपथ योजना में कोई कमी नहीं- कौशल किशोर, युवाओं को इसके फायदे समझने चाहिए- कौशल किशोर, समस्या है तो उन्हें ज्ञापन देना चाहिए- कौशल किशोर, इस तरह की हिंसा करना ठीक नहीं है- कौशल किशोर, इतना बड़ा विषय नहीं है कि ट्रेनें जलाई जाएं- कौशल
लखनऊ- केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल का बयान, बीजेपी की बैठक पर बोले एसपी सिंह बघेल, बैठक में रणनीति बनाई गई है- एसपी सिंह बघेल, चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई- एसपी सिंह बघेल, अग्निपथ योजना पर बोले एसपी सिंह बघेल, छात्रों को हिंसा नहीं करनी चाहिए- एसपी सिंह बघेल
लखनऊ- केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का बयान, बीजेपी की बैठक पर बोले कौशल किशोर, बूथ स्तर पर सांसद संपर्क अभियान चलाएंगे- कौशल, लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाना है- कौशल, 15 से 30 जून तक अभियान चलाया जाएगा- कौशल, सांसद लाभार्थियों को चिन्हित करेंगे– कौशल किशोर
लखनऊ- घर में चल रहे कारखाने में अचानक लगी आग, फर्नीचर कारखाने में आग लगने से मचा हड़कंप, आग लगने से पड़ोस के लोगों में फैली दहशत, देखते ही देखते आग की लपटों हुई थी तेज, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड, आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार जारी, थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में थी फर्नीचर फैक्ट्री।
लखनऊ- एडीजी एलओ प्रशांत कुमार का बयान, उत्तर प्रदेश में शांतिपूर्ण नमाज सम्पन्न हुई-ADG, यूपी में कही भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई-ADG, पुलिस-प्रशासन ने नमाज सकुशल सम्पन्न कराई-ADG
लखनऊ- BJP के राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी का बयान, बूथ सशक्तिकरण को लेकर बैठक की गई- हरीश, सांसदों को बूथ स्तर पर काम करने को कहा- हरीश, अग्निपथ योजना पहले छात्रों को समझना चाहिए- हरीश
मैनपुरी- थाना पुलिस का नगला हार में तांडव, महिलाओं के साथ अभद्रता करने आरोप, पुलिस कर्मियों ने घर के गेट भी तोड़े, एक व्यक्ति को घर से उठा ले गई पुलिस, मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति ने किया था हंगामा, थाने में देर रात व्यक्ति ने काटा था हंगामा, सूचना पर गांव में दबिश देने पहुंची थी पुलिस, एक घंटे तक पुलिस करती रही तांडव,ग्रामीण दहशत में, थाना औछा के गांव नगला हार की घटना.
उन्नाव- उन्नाव में अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन, अलग अलग थाना क्षेत्रों में युवाओं ने विरोध जताया, बाइक रैली निकाल, हंगामा कर विरोध जताया, युवाओं ने मैदान की झाड़ियों में आग लगाई, युवाओं के आग लगाने का वीडियो वायरल हुआ, उन्नाव में अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में रोष, युवाओं के हंगामे की सूचना पर भारी पुलिस बल पहुंचा, गंगाघाट के श्यामा प्रसाद स्टेडियम में लगाई आग.
मिर्ज़ापुर- व्यक्ति के डांस करने का वीडियो वायरल, जिंदा होने की खुशी में झूम उठा व्यक्ति, 2 दिन पहले परिजनों ने की थी अन्त्येष्ठि, मुन्नीलाल को मृत समझकर की थी अन्त्येष्ठि, पुलिस ने किसी और का शव सुपुर्द कर दिया था, मुन्नीलाल समझ कर अंतिम संस्कार किया था, कुछ घंटों बाद ही घर पहुंचा था मुन्नीलाल, मड़िहान के राजगढ़ क्षेत्र के भवानीपुर गांव का मामला.
अलीगढ़- यमुना एक्सप्रेस-वे पर प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की,एक्सप्रेस-वे पर प्रदर्शनकारियों ने बस में तोड़फोड़ की,बस में तोड़फोड़ कर प्रदर्शनकारियों ने आग लगाई,अलीगढ़ से नोएडा व नोएडा से अलीगढ़ रूट पर ट्रैफिक,हाईवे के दोनों साइड पर वाहन जस के तस फंसे हैं,यमुना एक्सप्रेस-वे पर भारी ट्रैफिक जाम,पुलिस प्रशासन के अफसर छात्रों को समझाने में जुटे.
ग्रेटर नोएडा- यमुना एक्सप्रेस-वे का जाम खुला, CP,JCP समेत सभी अफसर मौके पर, छात्रों को समझाकर खुलवाया गया जाम, छात्रों से लिया गया उनका ज्ञापन, छात्रों को सरकार तक बात पहुंचाने का आश्वासन, एक्सप्रेस-वे दोनों रूट दोबारा किए गए शुरू, मौके पर भारी पुलिस बल अभी भी तैनात, अग्निपथ योजना के विरोध में किया था जाम.
जौनपुर- कोर्ट के अंदर वकीलों ने दारोगा को जमकर पीटा, चौकी इंचार्ज मियांपुर सतेंद्र कुमार की पिटाई की, अधिवक्ता से दुर्व्यवहार करने वाले दारोगा की पिटाई, कोर्ट परिसर में पीटा,माफी मांगने पर दारोगा को छोड़ा, जानकारी होने और सीओ सिटी ने कराया समझौता, चौकी इंचार्ज का वकील से एक सप्ताह पूर्व हुआ था विवाद.
अलीगढ़- अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं का उग्र प्रदर्शन, जट्टारी पुलिस चौकी में घुसकर की गई तोड़फोड़, प्रदर्शनकारी युवाओं ने गाड़ियों में लगाई आग, पुलिस प्रशासन पर उपद्रवियों ने किया पथराव, अलीगढ़ के टप्पल में जगह-जगह हालात हुए बेकाबू, डीएम व पुलिस अमला शांति व्यवस्था बनाने में जुटा.
उन्नाव- उन्नाव स्टेशन पर बड़ी संख्या में पुलिस मुस्तैद, एसएचओ जीआरपी ने फोर्स लेकर की पेट्रोलिंग, स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर घूमकर दिखाई मुस्तैदी, स्टेशन पर आने वाले सभी संदिग्धों की कर रहे चेकिंग, जुमे की नमाज को लेकर भी पुलिस अलर्ट मोड में, उन्नाव रेलवे स्टेशन का मामला.
आगरा- नोएडा एक्सप्रेस-वे के आगरा टोल को किया बंद, उपद्रव होने की वजह से वाहन को वापस भेजा, सभी वाहनों को रोककर किया जा रहा वापस, मथुरा और अलीगढ़ सीमा में चर रहा प्रदर्शन, खंडोली इलाके में टोल पर गाड़िया रोकी गईं, गाड़िया रुकने से कई किलोमीटर लगा लंबा जाम.
कानपुर देहात- अग्निपथ योजना को लेकर युवाओ ने किया प्रदर्शन, कानपुर झांसी नेशनल हाइवे जाम कर किया प्रदर्शन, लालपुर रेलवे स्टेशन ट्रैक जाम कर किया प्रदर्शन, सदर SDM और CO भारी पुलिस के साथ मौके पर मौजूद, SDM और CO ने समझाने का किया प्रयास.
मुरादाबाद- मुरादाबाद में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई जुमे की नमाज, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई जुमे की नमाज, ड्रोन की निगरानी में सम्पन हुई जुमे की नमाज, भारी पुलिस फ़ोर्स की मौजूदगी में सम्पन्न हुई नमाज, मुगलपुरा स्थित जमा मस्जिद पर सम्पन्न हुई नमाज.
बागपत- राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ पर बिफरे कांग्रेसी, कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का भी लगाया आरोप, एसडीएम को ज्ञापन देते हुए दर्ज कराया विरोध, बड़ौत तहसील में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.
प्रतापगढ़- अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर अलर्ट, डीएम और एसपी सतपाल अंतिल पहुंचे जंक्शन, स्टेशन का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण, सार्वजनिक स्थलों पर भारी पुलिस बल की गई, ड्रोन कैमरे से जिले की हो रही है निगरानी.
महराजगंज- अग्निपथ योजना के विरोध में साइकिल जुलूस, युवाओं ने परतवाल से निकाला साइकिल जुलूस, ज़िला मुख्यालय जाना चाह रहे थे सैकड़ो युवा, पुलिस बल ने एसडीएम के नेतृत्व में भिटौली में जुलूस रोका, युवाओं को समझा बुझाकर किया गया वापस.
हापुड़- जुमें की नमाज लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट,ड्रोन कैमरों से की जा रही निगरानी,डीएम,एसपी पुलिस बल के साथ कर रहे गश्त,जनपद में सभी जगह पुलिस अलर्ट,संवेदनशील क्षेत्रों में बैरिकेडिंग लगाई गई,रेलवे स्टेशन,बस अड्डे पर भारी पुलिस बल मौजूद.
कानपुर देहात- अग्निपथ योजना को लेकर कानपुर देहात में बवाल, रेलवे ट्रैक के बाद कानपुर झांसी हाइवे को किया जाम, मौके पहुंचे कानपुर जोन के एडीजी भानु भास्कर, पुलिस और प्रशासन मौके पर जाम खुलवाने में जुटा, प्रशासन के समझाने के बाद भी युवा मांगों पर अड़े.
चित्रकूट- शांति के साथ मस्जिदों में की जा रही है नमाज अदा, अपर SP व SDM टीम के साथ कर रहे गश्त,मस्जिदों के बाहर व प्रमुख चौराहों पर पुलिस तैनात,ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी, कर्वी शहर मुख्यालय के मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात.
अलीगढ़- अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों के हमले में सीओ घायल, खैर सीओ राकेश कुमार सिसोदिया घायल, सीओ का गनर भी पथराव में घायल, सीओ और गनर को सीएचसी खैर भेजा, टप्पल के यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज का मामला.
देवरिया- अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं का उत्पात, BJP नेता के गाड़ी पर लगे झंडे और शीशा तोड़े, पुलिस और युवाओं में जमकर हुआ झड़प, सदर रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक को घंटों किया जाम, जिला मुख्यालय के सिविल लाइन रोड पर तांडव।
हरदोई- संदिग्ध परिस्थितियों में चीनी मिल में हेल्पर की मौत, मामा-भांजे लोनी चीनी मिल आये थे खोई भरने, खोई भरने के दौरान हेल्पर मामा की मौत, चीनी मिल के कर्मचारी मामले को दबाने में जुटे, शाहाबाद थानाक्षेत्र के लोनी चीनी मिल का मामला।
जालौन- शांतिपूर्ण नमाज के बाद जिला प्रशासन का फूलों से स्वागत, नमाज पढ़कर निकले नमाजियों ने फूल देकर की सराहना, छोटे बच्चे भी जिला प्रशासन का धन्यवाद देते आए नजर, उरई के मुस्लिम बाहुल्य इलाके बजरिया में बरसाए गए फूल.
ग्रेटर नोएडा- यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंचे जेवर विधायक, छात्रों को हटाने के लिए मनाने में जुटे विधायक, ज्वॉइंट CP,DCP समेत सभी अफसर मौके पर, दोनों रूटों पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम, भारी फोर्स छात्रों को हटाने की कर रही कोशिश.
आगरा- अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, प्रदर्शनकारी युवाओं ने ट्रेन रोकने की कोशिश की, भांडई रेलवे स्टेशन से पहले ट्रेन रोकने का प्रयास, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवाओं को खदेड़ा, रेलवे स्टेशन पर पुलिस और पीएसी की गई तैनात.
मथुरा- नौझील बाजना कट के पास किया हंगामा, प्रदर्शनकारियों ने जमकर किया हंगामा, पुलिस वैन के भी शीशे तोड़े गए, भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात, प्राइवेट वाहनों को भी बनाया गया निशाना, प्राइवेट वाहन में सफर कर रहे लोग दहशत में.
बाराबंकी- जुमे की नमाज को लेकर पुलिस हुई मुस्तैद,ड्रोन कैमरा से इलाके की निगरानी की जा रही,संवेदनशील जगहों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी,स्थानीय पुलिस फोर्स चप्पे चप्पे पर रही मौजूद,जनपद बाराबंकी के तहसील फतेहपुर का मामला.
बलिया- अग्निपथ योजना के विरोध में हुए बवाल का मामला, पुलिस ने 100 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार, 151 के तहत सभी उपद्रवी जाएंगे जेल, अभी और उपद्रवियों की हो सकती है गिरफ्तारी, अभी तक कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई -DM.
बागपत- अग्निपथ योजना के विरोध की सूचना पर बैठक, थाना प्रभारी ने युवाओं के साथ की बैठक, युवाओं से की शांति बनाने रखने की अपील, कहा- रोड जाम किया तो होगी कड़ी कार्रवाई, चांदीनगर थाना प्रभारी ने लहचौडा गांव में की बैठक.
संतकबीरनगर- रोड किनारे बने घर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, खलीलाबाद से बस्ती की तरफ जा रहा था ट्रक, चालक समेत 4 लोग हुए घायल, पुलिस ने घायलों को भिजवाया अस्पताल, कोतवाली क्षेत्र के NH28 टेमा रहमत चौराहे की घटना.
अंबेडकरनगर- अग्निपथ के विरोध में सड़क पर उतरे छात्र, छात्रों के समर्थन में आए बसपा सांसद रितेश पाण्डेय, मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद, पुरानी भर्ती बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन, जलालपुर में हुआ विरोध-प्रदर्शन.
उन्नाव- अग्निपथ को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं को पुलिस ने रोका, कुन्दनरोड पर छात्रों को समझा-बुझाकर वापस भेजा, अचलगंज लोहचा के पास छात्रों को बैरिकेडिंग लगाकर रोका, उन्नाव पुलिस प्रशासन बरत रहा सतर्कता.
फिरोजाबाद- शांति के साथ मस्जिदों में की जा रही नमाज अदा, एसएसपी-डीएम टीम के साथ फ्लैग मार्च के लिए निकले, भारत समाचार से डीएम-एसएसपी ने की बातचीत, विरोध प्रदर्शन को लेकर व्यवस्थाओं पर की चर्चा.
रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का मिला शव, फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, सलोन कोतवाली क्षेत्र की घटना।
फिरोजाबाद- अग्निपथ योजना के विरोध में जमकर हंगामा, पुलिस स्थिति को काबू करने के लिए जुटी, नकाब पहनकर युवा कर रहे हैं प्रदर्शन, टूंडला टोल प्लाजा पर जाम लगाने की कोशिश।
कानपुर- राहुल गांधी से ED की पूछताछ का मामला, कांग्रेसियों ने जुलूस निकालने का किया प्रयास, इनकम टैक्स ऑफिस तक जुलूस का किया प्रयास, नारेबाजी करते हुए पुलिस से धक्का-मुक्की भी की।
प्रयागराज- प्रयागराज में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण सम्पन्न, शांति से मस्जिदों में पढ़ी गई जुमे की नमाज, अटाला इलाके में मस्जिद में भी शांति से नमाज हुई, पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के किये चाक चौबंद व्यवस्था.
चित्रकूट- राजापुर तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा, एक बार फिर अधिवक्ता संघ ने खोला मोर्चा, तहसीलदार को हटाने की मांग की, तहसीलदार कोर्ट का किया बहिष्कार, नायब तहसीलदार राजापुर कोर्ट का किया बहिष्कार.
बुलंदशहर- शिकारपुर में अग्निपथ योजना का विरोध-प्रदर्शन,अहमदगढ़ के खकूड़ा के पास हाईवे पर जमकर हंगामा,युवाओं ने लाठी-डंडों से रोडवेज बस पर किया हमला,अग्निपथ स्कीम का विरोध करते हुए की तोड़फोड़.
बागपत- जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से की गई अदा, नमाज के दौरान देश की एकता का दिया गया संदेश, हिंसा करने वालों को मुस्लिम समाज ने नकारा, मस्जिदों पर मुस्तैद रहे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी.
वाराणसी- सेना भर्ती योजना का अनोखा विरोध, रेलवे की पटरियों पर कसरत करते हुए नजर आए युवा, युवाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, कैंट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का वीडियो.
मथुरा- मथुरा में युवाओं का उग्र प्रदर्शन जारी, हरियाणा की रोडवेज बस को जलाया, रोडवेज बस को आग के हवाले किया, भीषण आग के चलते बस जलकर राख, भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात,प्रदर्शन जारी.
फर्रुखाबाद- पुलिस महानिरीक्षक कानपुर जोन पहुंचे फर्रुखाबाद, हालातों का जायजा लेने के लिए अचानक पहुंचे, अचानक पहुंचने से प्रशासन में मची हलचल आईजी, आईजी ने भ्रमण कर हालातों का लिया जायजा.
रामपुर- जिले की सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात,सिविल पुलिस समेत पैरामिल्ट्री फ़ोर्स तैनात,शांति बनाए रखने के लिए धर्मगुरुओं से की अपील,जामा मस्जिद इलाके में भारत समाचार ने लिया जायजा.
वाराणसी- युवाओं के प्रदर्शन के चलते ट्रेने निरस्त, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर ने दी जानकारी, करीब एक दर्जन ट्रेनें निरस्त की गई, करीब 3 गाड़ियां शार्ट टर्मिनेट की गईं, करीब 15 गाड़ियां नियंत्रित की गई.
वाराणसी- वाराणसी से होकर बिहार जाने वाली ट्रेनें प्रभावित, कई ट्रेनों के प्रभावित होने से यात्री परेशान, गाजीपुर, बलिया, सुल्तानपुर जाने वाली ट्रेनें रद्द, काशी से प्रयागराज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन रद्द.
संभल- जुमे की नमाज के चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस, डीआईजी, पुलिस कप्तान, डीएम ने डेरा डाला, ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी, भारी पुलिस फोर्स पैदल मार्च पर, संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला.
अलीगढ़- अलीगढ़ रेंज डीआईजी दीपक कुमार का बयान, प्रदर्शनकारी युवाओं को समझाया जा रहा-DIG, उन्होंने रोडवेज बसों में तोड़फोड़ की है- DIG, एक बस के अंदर आग भी लगाई है- DIG
नोएडा- भीषण गर्मी के बाद झमझम हुई बारिश, बढ़ते तापमान से नोएडा में अब राहत, गर्मी से नोएडावासियों को मिली राहत.
सहारनपुर- कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते शांति से अदा हुई नमाज़, जामा मस्जिद में “जुमे की नमाज़” में रही शांति, ड्रोन कैमरे की सहायता से पुलिस ने रखी निगरानी.
रामपुर- जिले की जामा मस्जिद में नमाज़ खत्म, नमाजी नमाज के बाद मस्जिद से घरों के लिए रवाना, सीओ सिटी, नगर मजिस्टेट ने की बातचीत.
गोरखपुर- जुमे की नमाज को लेकर DIG ,DM, SSP सड़को पर, शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सड़कों पर, शहर के प्रमुख चौराहों पर किया पैदल गस्त.
बरेली- सकुशल सम्पन हुई जुमे की नमाज, अलर्ट पर था पुलिस खुफिया विभाग, 1360 मस्जिदों में सकुशल सम्पन हुई नमाज.
हरियाणा- अग्निपथ स्कीम को लेकर विरोध-प्रदर्शन,प्रदर्शनकारी युवाओं ने पुलिस पर पथराव किया,फरीदाबाद में प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव.
पंजाब- पंजाब सीएम भगवंत मान का ट्वीट, अग्निपथ योजना को लेकर बोले भगवंत मान, 2 साल सेना में भर्ती नहीं हुई- भगवंत मान, अब केंद्र का फरमान,4 साल सेना में रहो- भगवंत मान, उसके बाद पेंशन भी नहीं मिलेगी – भगवंत मान, ये सेना का अपमान है,युवाओं से धोखा है- भगवंत मान, हम फैसला तुरंत वापस लेने की मांग करते हैं- भगवंत मान
दिल्ली- जामा मस्जिद में नमाज के बाद नारेबाजी, मस्जिद परिसर में कुछ लोगों ने नारेबाजी की, शाही इमाम ने लोगों से बाहर निकलने की अपील की, नारा लगा रहे लोगों से मस्जिद से बाहर जाने की अपील, जामा मस्जिद से शाही इमाम ने एलान किया, जामा मस्जिद से लोगों को बाहर निकाला जा रहा.
दिल्ली- कांग्रेस ने अपने नेताओं,कार्यकर्ताओं को पत्र लिखा, पत्र लिखकर 20,21 जून को प्रदर्शन करने को कहा, 20 जून को ED के समक्ष है राहुल गांधी की पेशी, कांग्रेस ने ED के खिलाफ प्रदर्शन के निर्देश दिए हैं.
दिल्ली- सेना प्रमुख मनोज पांडेय का बयान, अग्निपथ योजना पर बोले आर्मी चीफ मनोज पांडेय, 2 दिन में अग्निपथ योजना को लेकर नोटिफिकेशन, नोटिफिकेशन के बाद भर्ती के लिए प्रक्रिया होगी शुरू.
दिल्ली- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान, अग्निपथ योजना पर बोले अनुराग ठाकुर, देश की रक्षा में सेना का योगदान अतुलनीय- अनुराग, भारत सरकार की अग्निवीर योजना एक अवसर- अनुराग, ‘देशसेवा, रोज़गार-स्किल के अवसर का अभिनव प्रयास’,अनुराग ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र में युवाओं से बात की.
दिल्ली- बीजेपी ने 14 सदस्यीय समिति का गठन किया, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर समिति का गठन किया, बीजेपी ने एक मैनेजमेंट टीम का गठन किया है, राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित काम देखेगी समिति, गजेंद्र सिंह शेखावत, जी किशन रेड्डी टीम में मौजूद.
बिहार- बिहार के सासाराम में अग्निपथ स्कीम का विरोध, सासाराम में प्रदर्शनकारी छात्रों ने फूंका टोल प्लाजा, बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी युवा विरोध-प्रदर्शन कर रहे, सेना में भर्ती की नई स्कीम को वापस लेने की मांग, प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सासाराम में टोल प्लाजा फूंका.