
शेखर न्यूज़ मुख्यालय की खबर जो रखे आपको हर पल अपडेट
➡लखनऊ- अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक कैरी बैग मुक्त दिवस आज,यूपी प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन कॉन्क्लेव 2022,एक दिवसीय कार्यशाला का आज होगा उद्घाटन,कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा करेंगे उद्घाटन,वन मंत्री अरूण कुमार सक्सेना भी रहेंगे मौजूद,आज 10 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम.
➡लखनऊ- कमिश्नर डीके ठाकुर के दिशा निर्देश पर पैदल गश्त,कृष्णा नगर पुलिस ने कई इलाकों में किया पैदल गश्त,कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पुलिस टीम के साथ किया गश्त,सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों को लगाई फटकार.
➡गाजियाबाद- MSP पर आंदोलन की तैयारी में संयुक्त किसान मोर्चा,आंदोलन को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आज,संयुक्त किसान मोर्चा आज गाजियाबाद में बुलाई बैठक,किसानों से जुड़े मुद्दे को लेकर फिर से आंदोलन की तैयारी.
➡एटा- एटा में न्यूज़ चैनल की मुहिम लगाई रंग,1300 किमी दूर रहने वाला व्यक्ति पहुंचेंगा घर,दिनेश कुमार उर्फ दीनू भाई पटेल पहुंचेंगा घर,मानसिक रूप से डिस्टर्ब हो चुका है व्यक्ति,भिखारी की शक्ल में दिखने वाला बैंक मैनेजर था,बैंक मैनेजर से लेकर जनरल मैनेजर की नौकरी की थी,दिनेश कुमार सन 2009 में रिटायर्ड हो चुके थे ,इस व्यक्ति के बारे में किसी के पास नहीं थी जानकारी, न्यूज़ चैनल की टीम ने 5 घंटे में पता खोज निकाला,गुजरात के नवसारी जिले के थाने तक पहुंची जानकारी,गुजरात पुलिस जल्द व्यक्ति को पहुंचाएगी उसके घर,एटा के नगर कोतवाली के बस स्टैंड के पास मिला था.
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर राष्ट्रीय लोकदल की महापंचायत आज,अग्निपथ भर्ती को लेकर लोकदल की महापंचायत,राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी होंगे शामिल,अग्निपथ भर्ती को खत्म करने की मांग पर, महापंचायत,महापंचायत में किसान, युवा, लोकदल नेता होंगे मौजूद,राष्ट्रीय लोकदल की महापंचायत को लेकर पुलिस अलर्ट,शाहपुर कस्बे के बसी रोड पर आज महापंचायत.
➡मिर्जापुर- बच्चा चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,जिला मंडलीय अस्पताल से बच्चा किया था चोरी,बच्चे को थाने पर लाने वाली महिला का भाई चोर,बच्चे को पुलिस तक पहुंचाने वाली महिला भी चोर,गुनहगार चोर भाई को बचाने के लिए रची थी साजिश,बच्चा थाने पहुंचाकर पुलिस को कर रही थी गुमराह,लालगंज के लहंगपुर की महिला का बच्चा हुआ था चोरी.
➡बलरामपुर- चुनावी रंजिश में चाकुओं से जानलेवा हमला,हमले में युवक की मौत,3 लोग घायल,2 की हालत चिंताजनक, हायर सेंटर रेफर,मामले में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,ललिया थाना क्षेत्र के घुमनहवा गांव की घटना.
➡कौशाम्बी- भरवारी कस्बे में दंपत्ति ने सर्राफा के जेवर उड़ाए,बाजार में दंपत्ति की खोजबीन की तो नहीं चला पता,कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे का मामला.
➡हैदराबाद- बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक का दूसरा दिन,राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन संबोधन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यसमिति को संबोधित करेंगे,आर्थिक और राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा होगी,हैदराबाद के परेड ग्राउंड में पीएम की रैली आज,बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री होंगे शामिल,33 हजार बूथ संयोजकों को सौंपी गई जिम्मेदारी.
https://www.shekharnews.com/
…………………………..
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट
……………………