अंतरराष्ट्रीयउत्तरप्रदेशदिल्लीदेश-विदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:30 बजे की बड़ी खबरें… जो रखे आपको हर पल अपडेट.. 27.04.2022

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:30 बजे की बड़ी खबरें….. 27.04.2022

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी ने ललितपुर हादसे पर दुख जताया,ललितपुर में बस पलटने की दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया,दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया,मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की,मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए,घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं,2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद करने के निर्देश दिए,मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता के निर्देश,आर्थिक मदद दिए जाने के निर्देश भी ज़िला प्रशासन को दिए।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का बाराबंकी दौरा आज,डिप्टी CM केशव मौर्य का आज का कार्यक्रम,दोपहर 12 बजे बाराबंकी पहुंचेंगे केशव मौर्य,बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में होंगे शामिल,दोपहर 2 बजे DRDA में करेंगे समीक्षा बैठक,विभागीय अधिकारियों से लेंगे प्रगति रिपोर्ट।

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आज,सभी मंडलायुक्त,DM,SDM,ADM,BDO होंगे शामिल,एडीजी, आईजी, सीपी, SSP,ASP, SP शामिल होंगे,आज शाम 6 बजे सीएम योगी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग।

➡लखनऊ- विधायक नीरज बोरा ने ACS गृह को लिखा पत्र,लखनऊ में बने थाने के नामकरण को लेकर पत्र,थाने का नाम दीनदयाल नगर रखने का अनुरोध,राजधानी लखनऊ में मदेहगंज नया थाना बना है।

➡लखनऊ- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का आज का कार्यक्रम,आज एग्रीकल्चर किसान पाठशाला में होंगे शामिल,सुबह 10.30 बजे NIC योजना भवन में कार्यक्रम।

➡अमरोहा- SP विनीत जायसवाल ने देर रात किया भ्रमण,पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया,व्यापारियों के साथ बाजार में की पैदल गश्त,सभी से ईद को सौहार्द के साथ मनाने की अपील की,एसपी ने व्यापारियों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा,नौगांवा सादात क्षेत्र में एसपी ने की पैदल गश्त।

➡हरदोई- गन्ने की पराली में आग लगने से मचा हड़कंप,आबादी में इकट्ठा की गई थी गन्ने की पराली,तेज हवाओं के चलते आग ने लिया विकराल रूप,घनी आबादी होने से लोगों की चिंताएं बढ़ीं,सूचना के बाद भी समय पर नहीं पहुंची दमकल,पिहानी थाना क्षेत्र के सहादतनगर का मामला।

➡मैनपुरी- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मैनपुरी में,विवाह समारोह में शामिल होंगे अखिलेश यादव,शादी में शामिल होकर वर-वधु को देंगे आशीर्वाद।

➡दिल्ली- गैंगस्टर की कार्यवाही को लेकर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय,एक मुकदमे में भी गैंगस्टर की कार्यवाही की जा सकती है,इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की मोहर,सुप्रीम कोर्ट ने आज पारित निर्णय में कहा है ,एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा चलाया जा सकता है-SC,अधिनियम 1986 के तहत केस चलाया जा सकता है-SC,अपराधी के विरुद्ध एक ही अपराध,प्राथमिकी,आरोप पत्र हो, हाल ही इलाहबाद HC ने भी इसी प्रकार की टिप्पणी की थी,जिसको आज माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने पुष्ट कर दिया है,इस निर्णय के उपरांत पुलिस को यह आसानी होगी,ऐसे अपराधियों को लामबंद करने में कामयाब होगी,जो सफ़ेद चोला पहन कर समाज में अपराध को अंजाम देते हैं।

➡दिल्ली- आज शाम 4 बजे केन्द्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में होंगे शामिल,आज शाम 4 बजे संसद भवन एनेक्सी में बैठक,सरकार के कामकाज की समीक्षा की जाएगी,मंत्रालयों के आगे के रोड मैप पर चर्चा होगी,25 मई को मोदी सरकार का 8 साल का कार्यकाल पूरा हो रहा।

➡दिल्ली- सीएम केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़ का मामला,पुलिस ने बीजेपी से सांसद तेजस्वी सूर्या को नोटिस भेजा,सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी सूर्या ने अपना लिखित जवाब दिया,पुलिस ने मामले में कुल 26 प्रदर्शनकारियों को नोटिस भेजा,26 लोगों को नोटिस भेजकर पूछताछ में शामिल होने को कहा।


*बने रहे दिनभर शेखर के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button