शेखर न्यूज़ पर सुबह 8.30 बजे की बड़ी खबरें……. 06.07.2022
➡लखनऊ- ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 21 में फिल्म सिटी को लेकर बैठक,फिल्म सिटी को लेकर आज होने वाली बैठक में फैसला,लखनऊ में आज पीपीपी बिड कमेटी की बैठक में होगा फैसला,फिल्म सिटी बनाने के लिए ग्लोबल टेंडर खोला गया था,फिल्म सिटी को लेकर केवल एक ही कंपनी ने टेंडर भरा,इस कंपनी ने भी सुरक्षा राशि जमा नहीं कराई,यमुना प्राधिकरण ने तकनीकी बिड खोलने का फैसला लिया,बिड डालने की अवधि 30 जून को समाप्त हो चुकी है.
➡लखनऊ- सीएम कानून व्यवस्था,त्योहार को लेकर करेंगे बैठक,सीएम आज वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए बैठक करेंगे,बकरीद, कांवड़ यात्रा,सावन मेला के संबंध में होगी समीक्षा,प्रदेश के सभी मंडलायुक्त,DM,ADG,CP होंगे शामिल,प्रदेश के सभी IG, SSP,SP,नगर निगम, नगर आयुक्त होंगे शामिल,सीएम योगी आदित्यनाथ शाम 7 बजे समीक्षा बैठक करेंगे.
➡लखनऊ- आज प्रदेशभर में यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा होगी,सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी प्रवेश परीक्षा,दो पालियों में संपन्न होगी बीएड प्रवेश परीक्षा,पहली पाली सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक,दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा,इसमें करीब 6 लाख 67 हजार 456 स्टूडेंट्स शामिल होंगे.
➡लखनऊ- राजधानी में डायरिया का एक बार फिर दिखा प्रकोप,डायरिया से दो लोगों की मौत,50 से अधिक लोग बीमार,स्वास्थ्य विभाग,जलकल की टीम ने लिया जायज़ा,एक बच्चा और एक बुजुर्ग की डायरिया ने ली जान,15 दिनों से क्षेत्र में बदबूदार पानी आने से फैली बीमारी,लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र का मामला.
➡लखनऊ- प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का देवरिया दौरा आज,आज सुबह 10.15 बजे देवरिया पहुंचेंगे स्वतंत्र देव सिंह,वृक्षारोपण,पुस्तक का विमोचन,अधिकारियों के साथ समीक्षा,पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक,शाम करीब 8 बजे देवरिया से होंगे रवाना.
➡लखनऊ- पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी आज प्रेसवार्ता करेंगे,दोपहर 12.30 बजे लोक भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे,सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रेसवार्ता करेंगे,पंचायती राज की विभागीय उपलब्धियां बताएंगे भूपेंद्र सिंह.
➡लखनऊ- देर रात रूमीगेट के पास शोहदों का हुड़दंग,गाड़ी पर लिखा प्रेस और बीजेपी का लगा झंडा,तेज आवाज में गानों के साथ मनाया जा रहा बर्थडे,हेरिटेज जोन को बना रखा हैं अय्याशी का अड्डा,हर रोज शोहदों द्वारा मचाया जाता है हुड़दंग,चौक थाना क्षेत्र के रूमीगेट का मामला.
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज करेंगे प्रेस कॉफ्रेंस,आज सुबह 11 बजे लोक भवन में करेंगे प्रेस कॉफ्रेंस,सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे,राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी भी साथ में मौजूद रहेंगी.
➡लखनऊ- सीएम योगी का सिविल अस्पताल में कार्यक्रम,श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर कार्यक्रम,जयंती के अवसर पर 9.30 बजे माल्यार्पण करेंगे,लखनऊ के सिविल अस्पताल में माल्यार्पण कार्यक्रम.
➡ललितपुर- चकबंदी अधिकारियों,दबंगों से किसान परेशान,नाराज 2 किसान परिवार के साथ अनशन पर बैठे,रुपए लेकर उनकी उपजाऊ जमीन दूसरे के नाम किया,पीड़ित किसान को अधिकारियों ने दी पथरीली जमीन,किसानों ने न्याय न मिलने पर आत्मदाह की चेतवानी दी,दबंगों पर घर में रखा समान लूटने,गांव से निकालने का आरोप,पूराकला निवासी आमरण अनशन पर बैठा आदिवासी परिवार,सदर कोतवाली के घण्टाघर परिसर में बैठा है पीड़ित परिवार.
➡देहरादून- विजिलेंस की कस्टडी रिमांड पर पूर्व IAS रामविलास यादव,कस्टडी रिमांड पर खामोश बैठे रहे पूर्व IAS रामविलास यादव,5 घंटे की पूछताछ में विजिलेंस कुछ नहीं उगलवा सकी,परिजनों को हाजिर होने के लिए कहा गया था नहीं पहुंचे,मेडिकल कराने के बाद जेल में दाखिल करा दिया गया,विजिलेंस को कल शाम तक कस्टडी रिमांड मिली थी,पूर्व IAS के मकान से 8 रजिस्ट्री के कागजात मिले थे.
➡कौशाम्बी- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का कौशाम्बी दौरा आज,आज सुबह 11.35 बजे बाबू सिंह डिग्री कॉलेज पहुंचेंगे,12.45 बजे गेस्ट हाउस में लाभार्थियों को ई-रिक्शा बांटेंगे,इसके बाद विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक,दोपहर 3 बजे सिराथू के सिपाह गांव में वृक्षारोपण करेंगे,3.40 बजे विभागीय परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण,शाम 4:40 बजे प्रयागराज के लिये रवाना होंगे केशव मौर्य.
➡रामपुर- जहरीला पदार्थ खाने से महिला की हालत खराब,गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती,पति पर जहर देने का पत्नी ने लगाया आरोप,पति और ससुर 3 माह पहले जेल से आए थे,भ्रूण हत्या के मामले में दोनों को हुई थी जेल,तीन माह पूर्व जमानत पर छूटे हैं पति और ससुर,आरोपी पति घटना के बाद से हुआ फरार,रामपुर के नगर कोतवाली इलाके का मामला.
➡गाजियाबाद- फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज,भाजपा विधायक सुनील शर्मा की तहरीर पर केस दर्ज,विधायक की तहरीर पर इंदिरापुरम थाने में दर्ज हुआ केस,आईपीसी की धारा 295-A के तहत हुआ मुकदमा दर्ज,डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर और ट्रेलर लेकर केस,काली बनी अभिनेत्री को सिगरेट पीते दिखाया गया है.
➡सोनभद्र- प्रसव के लिए आई महिला के साथ मारपीट का आरोप,पीड़िता के पिता ने स्टाफ नर्स पर पीटने का आरोप लगाया,बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने पहुंचे थे,प्रसव के दौरान महिला के बच्चे की हुई मौत,पिता से प्रसव के नाम पर 600 रुपए वसूलने का अरोप,बभनी क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला.
➡देहरादून- आज रिटायर्ड IAS रामविलास यादव से होगी पूछताछ,रामविलास यादव को लाया गया विजिलेंस ऑफिस,1 दिन की रिमांड पर विजिलेंस टीम करेगी पूछताछ,रामविलास पर आय से अधिक संपत्ति का है आरोप,आज कोर्ट में पेश किए जाएंगे रामविलास यादव,रामविलास यादव को 6 जुलाई तक भेजा था जेल.
➡रायबरेली- जिले के 18 केन्द्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा आज,18 केन्द्रों पर 7400 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा,सभी सेंटरों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की रहेगी तैनाती,9 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी सेंटरों पर भ्रमण करेंगे,पहली पाली की परीक्षा 9 बजे से 12 बजे तक,दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक.
➡इटावा- अनियंत्रित लोडर ने बाइक सवार को मारी टक्कर,हादसे में एक की मौत,8 लोग गंभीर रूप से घायल,परिवार को बैठकर जा रहा था बाइक सवार,5 घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती,तीन गंभीर घायलों को सैफई पीजीआई किया रेफर,फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के गुरुतेग बहादुर पुल की घटना.
➡कानपुर- विधायक इरफान सोलंकी के भाई की तबीयत खराब,काफी मात्रा में नींद की गोलियां खाने से तबीयत खराब,छोटे भाई फरहान सोलंकी का पत्नी से चल रहा विवाद,भाई फरहान सोलंकी ने डिप्रेशन में आकर उठाया कदम,सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक हैं इरफान सोलंकी.
➡उधम सिंह नगर- पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट का छापा,एक माल के फूड कैफे में छापेमारी कर की कार्रवाई,कई जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया,पुलिस टीम को मौके से आपत्तिजनक सामग्री मिली,उधम सिंह नगर के काशीपुर में शापिंग मॉल का मामला.
➡मेरठ- फांसी पर लटकी मिली रेडियोलॉजी की छात्रा,हॉस्टल के कमरे में छात्रा ने की आत्महत्या,प्रयागराज की छात्रा PG करने मेडिकल आई थी,रात को ड्यूटी के बाद छात्रा ने किया सुसाइड,मेडिकल थाने के मेडिकल गर्ल्स हॉस्टल की घटना.
➡जौनपुर- असलहे का प्रदर्शन करना युवक को पड़ा भारी,जन्मदिन पार्टी में एयरगन से की थी फायरिंग,वीडियो वॉयरल होने के बाद पुलिस ने पकड़ा,पुलिस ने युवक को हिदायत देकर किया रिहा,सरायख्वाजा के काफरपुर का पूरा मामला.
➡रायबरेली- बकरीद के पर्व को लेकर रायबरेली पुलिस अलर्ट,मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पुलिस का फ्लैग मार्च,लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील,शहर कोतवाली इलाके में निकाला गया फ्लैग मार्च.
➡बुलंदशहर- राष्ट्रीय लोकदल की युवा पंचायत आज,राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी करेंगे युवा पंचायत,अग्निपथ योजना, बेरोजगारी के विरोध में युवा पंचायत,शाहनगर स्थित बुलंद फार्म में होगी युवा पंचायत.
➡इटावा- सपा नेता शिवपाल सिंह यादव का बयान,सभी सीटों पर नहीं उतारेंगे प्रत्याशी-शिवपाल,मजबूत सीट होगी उसी पर उतारेंगे प्रत्याशी-शिवपाल,जिसे हम वोट देंगे वही जीतेगा-शिवपाल यादव.
➡मथुरा- PWD मंत्री जितिन प्रसाद का मथुरा दौरा आज,विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन करेंगे,लोक निरीक्षण भवन में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
➡कासगंज- जब्त की गई अवैध शराब को किया गया नष्ट,35 लाख कीमत की 900 पेटी शराब की गई नष्ट,कासगंज पुलिस ने अवैध शराब को कराया नष्ट.
➡रायबरेली- ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से बलिका झुलसी,गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया भर्ती,शहर कोतवाली क्षेत्र के गोरा बाजार की घटना.
➡दिल्ली- निजी समाचार पत्र समूह का स्वर्ण जयंती समारोह आज,पीएम वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे उद्घाटन.
➡दिल्ली- आज सुबह 11 बजे केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक,बैठक में कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर,पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होगी बैठक.