उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 7:30 बजे की बड़ी खबरें…… 09.08.2022

शेखर न्यूज़ पर सुबह 7:30 बजे की बड़ी खबरें…… 09.08.2022

➡लखनऊ- सीएम आवास पर डिनर पार्टी खत्म हुई, BJP गठबंधन के सभी विधायक रहे मौजूद, सीएम आवास से बाहर निकलीं द्रौपदी मुर्मू, राजा भैया,शिवपाल यादव डिनर पार्टी में शामिल हुए, SBSP अध्यक्ष ओपी राजभर डिनर पार्टी में पहुंचे थे।

➡लखनऊ- ओमप्रकाश राजभर 5 केडी पर डिनर में पहुंचे, सुभासपा अध्यक्ष राजभर बीजेपी के डिनर में पहुंचे, राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के डिनर में पहुंचे राजभर, शिवपाल यादव और राजा भइया भी डिनर में पहुंचे, ओम प्रकाश राजभर की बीजेपी से निकटता बढ़ी, बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आए राजभर, अखिलेश यादव से राजभर का गठबंधन टूटा।

➡लखनऊ- IGRS में शिकायतों के निस्तारण में रैंकिंग जारी, यूपी के 75 जिलों में लखनऊ 10वें स्थान पर, जून माह की रैंकिंग में लखनऊ 10वें स्थान पर, अप्रैल में लखनऊ की 47वीं,मई में 50 वी रैंक थी, CM हेल्पलाइन की शिकायतों का लखनऊ में निस्तारण, बेहतर काम जिसके चलते 10वीं रैंक की हासिल।

➡लखनऊ- जनसत्ता दल के विधायक राजा भैया का बयान, NDA उम्मीदवार को ओपी राजभर समर्थन करेंगे-राजा, द्रौपदी मुर्मू को समर्थन करेंगे ओपी राजभर- राजा, बीएसपी भी द्रौपदी मुर्मू को वोट देगी-राजा भैया।

➡लखनऊ- लखनऊ में ट्रैफिक व्यव्स्था पूरी तरह ध्वस्त, फैजाबाद रोड पर जाम,घंटों से रेंग रही गाड़ियां, पॉलिटेक्निक से मटियारी तक लगा भीषण जाम, जाम में एंबुलेंस फंसी, ट्रैफिक व्यवस्था हुई फेल।

➡गोरखपुर- हत्या के मुख्य आरोपी ने किया कोर्ट मे सरेंडर, अभियुक्त विशाल मिश्रा ने कोर्ट में किया सरेंडर, दरोगा के बेटे की गोली मारकर की थी हत्या, रुपयों के लेन देन के विवाद में की थी हत्या, पूर्व में एक आरोपी को अरेस्ट कर चुकी है पुलिस, कोतवाली के चौक लाल चौक के पास का मामला।

➡आगरा- मुंसिफ न्यायाधीश के सूने घर में चोरों का धावा, चोरों ने लाखों की नकदी, कीमती आभूषण किए पार, मुंसिफ न्यायाधीश नेपाल सिंह फतेहाबाद के निवासी, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, फतेहाबाद कस्बे के मोहल्ला जाटवान का मामला।

➡कानपुर देहात- बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही, बिना सेप्टी बेल्ट के खंभे में चढ़ाया लाइनमैन, बिजली विभाग के अधिकारी भी साथ थे मौजूद, कटिया चोरी की छापेमारी करने गए थे अधिकारी, तहसील सिकन्दरा क्षेत्र के गाँव ररौख का मामला।

➡बलिया- क्लास रूम में छात्र को बंद करने का मामला, बीएसए मनीराम सिंह ने की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही पर प्रिंसिपल उर्मिला देवी सस्पेंड, जांच आख्या के बाद बीएसए ने किया सस्पेंड, सुखपुरा नंबर 1 प्राथमिक विद्यालय का मामला।

➡शामली- पुलिस ने इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया, हरियाणा पुलिस ने 20 हजार का इनाम रखा था, झिंझाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा है, कब्जे से तमंचा, कारतूस, चोरी का माल बरामद, बदमाश राशिद के खिलाफ़ 249 केस दर्ज है।

➡पीलीभीत- बिजली विभाग के लापरवाही लाइनमैन की मौत, शटडाउन लेकर खम्भे पर चढ़ा था संविदा कर्मी, करंट लगने से खम्भे से जमीन पर गिरा लाइनमैन, इलाज के दौरान संविदा लाइनमैन की मौत हुई, थाना गजरौला के कलकत्ता फार्म का मामला।

➡अमेठी- संदिग्ध हालत में महिला की मौत का मामला, जलती चिता से शव को निकाला गया बाहर, पिता के तहरीर पर पुलिस ने शव को निकाला, अर्धजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जायस कोतवाली के मौलवी कलागांव का मामला।

➡महोबा- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, बाइक सवार चाचा भतीजे की हादसे में मौत, खरेला थाने के परथानिया के पास का घटना।

➡हापुड़- तेज रफ्तार कार चलते ट्रक में पीछे से घुसी, हादसे में कार सवार महिला की मौके पर मौत, कार सवार 2 बच्चों समेत पांच लोग घायल, बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के बाईपास की घटना।

➡गाजीपुर- चर्चित यूट्यूबर ब्रजभूषण दूबे को फिर मिली धमकी, जान से मारने की धमकी, दर्ज कराया एफआईआर, मामले में पुलिस कप्तान ने तुरंत लिया संज्ञान, शादियाबाद थाने में ब्रज भूषण दूबे ने दर्ज कराई FIR

➡सहारनपुर- बरसाती नदी में अचानक आया तेज सैलाब, जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे लोग, छोटे-छोटे बच्चे तेज बहाव में खेलते नजर आए, सहारनपुर के जैतपुर इलाके का मामला।

➡बांदा- कंटेनर की चपेट में आकर युवक की मौत, कंटेनर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार, लोगों के अनुसार शराब के नशे में था मृतक, शहर कोतवाली के मवई बाईपास का मामला।

➡आगरा- नाटकीय ढंग से हुए अपहरण का खुलासा, दोनों युवतियों को सकुशल किया बरामद, पिता से परेशान होकर गई थी दोनों बहनें, सिकंदरा पुलिस ने दोनों को किया बरामद।

➡लखीमपुर- 2 दोस्तों के नदी में डूबने का मामला, दोनों के शव 5वें दिन बरामद किए गए, NDRF ने 5 किमी दूर शव बरामद किए, धौरहरा की शारदा नदी में डूबे थे दोनों।

➡लखीमपुर- ALT न्यूज के पत्रकार मो.जुबैर पर केस दर्ज, धारा 153A के तहत दर्ज किया गया मुकदमा, मोहम्मदी थाना पुलिस ने दर्ज किया केस।

➡हल्द्वानी- भारी बारिश की चेतावनी के चलते DM ने की छुट्टी, आंगनबाड़ी और बारहवीं तक स्कूलों को बंद किया, DM ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी की, मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया।

➡जम्मू कश्मीर- अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, बादल फटने से 10 लोगों की मौत हुई, रेस्क्यू ऑपरेशन में चॉपर लगाया गया।

➡जम्मू कश्मीर- अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, बादल फटने से 5 लोगों की मौत हुई, 3 महिलाओं और 2 पुरुषों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन में चॉपर लगाया गया।

➡दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जताया दुख, J&K में तीर्थ यात्रियों की मौत पर दुख जताया, तीर्थयात्रियों की मौत की घटना सुनकर दुख हुआ, शोक संतप्त परिवारों के हार्दिक संवेदना-सोनिया।


https://www.shekharnews.com://
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button