उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 7:00 बजे की बड़ी खबरें……. 14.07.2022

शेखर न्यूज़ पर सुबह 7:00 बजे की बड़ी खबरें…….

➡️लखनऊ- तिकुनिया कांड मामले में जुड़ी बड़ी खबर, आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत पर हुई सुनवाई, हाईकोर्ट लखनऊ बेंच में सरकार ने अपना पक्ष रखा, 15 जुलाई को भी आशीष के पक्ष की बहस जारी रहेगी, HC लखनऊ बेंच में जमानत अर्ज़ी पर हो रही सुनवाई।

➡️लखनऊ- ब्यूरोक्रेसी के तौर तरीकों से सीएम योगी नाराज, PWD, स्वास्थ्य और पशुपालन घोटाले से नाराज, सीनियर IAS अफसरों पर गिर सकती है गाज, अफसरों की रिपोर्ट मिलते ही होगी कार्रवाई, 3 विभागों के प्रमुख सचिवों पर हो सकती है कार्रवाई, तबादला विवाद में तेजी से चल रही है जांच।

➡️लखनऊ- शहीद पथ के लुलु मॉल में हुआ हादसा, एस्केलेटर से उतरते वक्त मासूम का हाथ फंसा, हाथ फंसने से मासूम बच्चा हुआ घायल, आनन फानन में एस्केलेटर रूकवाया गया, सोमवार से लोगों के लिए खुला है लुलु मॉल।

➡️लखनऊ- लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम को मिली बड़ी सफलता, दुबई से लखनऊ पहुंचे यात्री से मिला 397 ग्राम सोना, बरामद सोने की कीमत 20 लाख 64 हजार 400 रुपए, फ्लाइट संख्या 6E1088 से लखनऊ पहुंचा था यात्री।

➡️लखनऊ- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने की मुलाकात, सपा संरक्षक मुलायम सिंह से आवास जाकर की भेंट, पत्नी स्व.साधना गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की, शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे लॉरी विभाग, यूपी BJP मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित का जाना हाल, डिप्टी सीएम ने भारत दीक्षित का कुशलक्षेम जाना, ईश्वर से स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना की।

➡️लखनऊ- विद्युत उपभोक्ताओं के बीच पहुंचे मंत्री अरविंद शर्मा ऊर्जा, मंत्री अरविंद शर्मा ने OTS योजना पर मांगे सुझाव, योजना को और असरदार बनाने के कदम उठाएंगे-शर्मा।

➡️लखनऊ- स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न संगठनों का प्रदर्शन कल, कार्मिकों का नीति विरुद्ध स्थानांतरण के विरोध में धरना, स्वास्थ्य महानिदेशालय पर 12 बजे एक दिवसीय धरना।

➡️वाराणसी- विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष को धमकी देने का मामला, VHS अध्यक्ष अरुण पाठक को धमकी देने का मामला, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज, भेलूपुर थाने में दर्ज किया गया अज्ञात पर मुकदमा, चिट्ठी भेजकर दी गई थी जान से मारने की धमकी, अरुण पाठक की पत्नी ने दर्ज करवाया मुकदमा, सियालदह से रजिस्ट्री से भेजा गया था धमकी का पत्र।

➡️नोएडा- पुलिस ने 14 चीनी नागरिक को हिरासत में लिया, देश में बिना वीजा के रह रहे थे चीनी नागरिक, चीनी नागरिकों का वीजा सालभर पहले हुआ समाप्त, मोबाइल कंपनी में नौकरी कर रहे थे चीनी नागरिक, चीनी नागरिकों को दिल्ली डिटेंशन सेंटर भेजा गया, 13 पुरुष, एक महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया, सेक्टर 49 पुलिस ने LIU की रिपोर्ट पर हिरासत में लिया।

➡️हरदोई- शाहाबाद नगरपालिका की सरकारी संपत्तियों का आवंटन, मामले में हाईकोर्ट में दायर हुई जनहित याचिका, HC ने सभासद और परिजनों को जारी किया नोटिस, जिलाधिकारी हरदोई को हाईकोर्ट ने दिया निर्देश, ADM स्तर से कम के अधिकारी को न सौंपे जांच, बढ़ सकती है चेयरमैन और सभासद की मुश्किलें.

➡️गाजियाबाद- कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली और गाज़ियाबाद पुलिस बैठक, कॉर्डिनेशन को लेकर दिल्ली- गाजियाबाद पुलिस की बैठक, दिल्ली के जॉइंट सीपी, एडिशनल सीपी बैठक में हुए शामिल, गाज़ियाबाद के एसएसपी, एएसपी और डीसीपी हुए शामिल, कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर हुई चर्चा, ग़ाज़ियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया डायवर्सन प्लान, 16 जुलाई की मध्यरात्रि से मेरठ रोड पर भारी वाहन बंद, 21 जुलाई के बाद दुहाई एग्जिट को बंद किया जाएगा।

➡️मुरादाबाद- दबंगों ने युवक को तमंचे से मारी गोली, आरिफ नाम के युवक को दबंगों ने मारी गोली, गोली मारकर दबंग युवक मौके से हुए फरार, गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल, घायल युवक को अस्पताल में किया गया भर्ती, पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, मुगलपुरा थाना क्षेत्र के वारसी नगर का मामला।

➡️प्रतापगढ़- राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का बयान, समस्याओं को लेकर संसद से सड़क तक आवाज उठाएंगे, बिजली व्यवस्था और कानून व्यवस्था ध्वस्त- प्रतापगढ़ी, अग्निपथ योजना से युवाओं को ठगा गया- प्रतापगढ़ी, सरहदें सुरक्षित नहीं, चीन अंदर तक घुसा- प्रतापगढ़ी, पेट्रोल और डीजल का भाव आसमान पर पहुंचा-प्रतापगढ़ी।

➡️कानपुर- स्टे के बावजूद टेनरी में दबंगों ने का कब्जा, सक्षम कोर्ट के स्टे के बावजूद किया कब्जा, पुलिस नहीं कर रही किसी प्रकार की कार्रवाई, दर्जनों के संख्या में दबंगों ने CCTV को तोड़ा, टेनरी के कर्मचारियों को जबरन किया बाहर, सूचना के बाद भी मौके पर नही पहुंची पुलिस, जाजमऊ के सोलंकी धर्मकांटा के पास की घटना।

➡️हापुड़- हापुड़ में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, सड़क हादसे में दंपति और बच्चे की मौत, तेज रफ्तार दो कारों की हुई जोरदार टक्कर, बाइक सवार दंपति, बच्चे की दर्दनाक मौत, हादसे में एक बच्चा गंभीर रूप से हुआ घायल, गढ़ कोतवाली के हाईवे स्थित मंडी का मामला।

➡️ग्रेटर नोएडा- थार जीप सवार को पीटने का मामला, रंगदारी मांगने को लेकर हुई थी पिटाई, आरोपी पीड़ित से मांग रहे थे रंगदारी, रंगदारी ना देने पर किया था हमला, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया अरेस्ट, स्क्रैप व्यापारी से मांग रहे थे रंगदारी, दादरी थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी।

➡️शाहजहांपुर- ग्राम प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच मारपीट, मेडिकल कराने के दौरान एक पक्ष को पीटा, जमीन के विवाद में दोनों पक्षों में हुई मारपीट, अस्पताल में मारपीट का वीडियो CCTV में कैद, खुटार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला।

➡️हरदोई- ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारी को जमकर पीटा, ट्रांसफॉर्मर सही करने गए लाइन मैन को पीटा, लाइन मैन ने लॉकेट लूटने का लगाया आरोप, झगड़े का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल, बिलग्राम क्षेत्र के दुर्गागंज गांव का मामला।

➡️सिद्धार्थनगर- क्रेन की चपेट में आने से लड़के की मौत, भरथना गांव का निवासी था मृतक लड़का, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस ने क्रेन चालक को हिरासत में लिया, बांसी के तेलौरा पेट्रोल पम्प के पास की घटना।

➡️श्रावस्ती- सड़क हादसे में मां और बेटे की दर्दना मौत, ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मल्हीपुर के फकीरा समय गांव के पास की घटना।

➡️संभल- जेल से छूटे अपराधी के जुलूस निकालने का मामला, खबर चलने के बाद अपराधी के खिलाफ मामल दर्ज, धारा 144 लागू होने के बाबजूद निकाला गया जुलूस, अपराधी ने दर्जनों वाहनों के साथ निकाला था जुलूस, अपराधी के जुलूस का वीडियो हुआ था वायरल, केला देवी थाना क्षेत्र के मूसापुर गांव का मामला.

➡️सोनभद्र- क्राइम ब्रांच, शाहगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 500 ग्राम हेरोइन के साथ 4 आरोपी हुए गिरफ्तार, 50 लाख की कीमत की हेरोइन के साथ 4 गिरफ्तार, शाहगंज के उचका गांव से हुई आरोपियों की गिरफ्तारी।

➡️ग्रेटर नोएडा- LLB की परीक्षा देते हुए मुन्ना भाई गिरफ्तार, दूसरे छात्र की परीक्षा दे रहा था आरोपी युवक, दूसरे वर्ष के चौथे सेमेस्टर का दे रहा था परीक्षा, पैसा लेकर दूसरे की जगह दे रहा था परीक्षा, इनोवेटिव कॉलेज से मुन्ना भाई गिरफ्तार, नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार.

➡️गाजियाबाद- लालकुआं के पास टेंपो में लगी भीषण आग, टेंपो ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान, दमकल कर्मियों को दी गई आग की सूचना, NH 9 पर लालकुआं के पास का मामला।

➡️झांसी- बिजली काटने को लेकर हुए विवाद का मामला, ढिकौली गांव के विद्युत कैंप में हुई थी मारपीट, पुलिस मामले को लेकर जांच-पड़ताल में जुटी, रक्सा थाना क्षेत्र के ढिकौली गांव का मामला।

➡️बाराबंकी- सपा विधायक के भाई के मकान को किया कुर्क, विधायक धर्मराज यादव के भाई का मकान कुर्क, धर्मेंद्र यादव पर प्रशासन ने कसा अपना शिकंजा, धर्मेंद्र यादव का 95 लाख रुपए का मकान कुर्क।

➡️आगरा- पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, मारपीट के दौरान 3 लोग हुए घायल, पुलिस ने 10 लोगों पर दर्ज किया मामला, खेडा राठौर थाना के भगवान पुरा का मामला।

➡️प्रतापगढ़- पुलिस ने गैंगरेप के एक आरोपी को किया अरेस्ट, गैंगरेप के 2 आरोपी अभी भी चल रहे हैं फरार, गैंगरेप मामले में 3 के खिलाफ दर्ज है मुकदमा, गैंगरेप के बाद हाथ पैर तोड़ने का भी है आरोप, पीड़िता का निजी हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज, प्रतापगढ़ के कोहडौर थाना इलाके का मामला.

➡️अलीगढ़- सड़क हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बन्नादेवी थाना के NH-91 रिंग रोड की घटना।

➡️पीलीभीत- बाइक सवार दंपति की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, गुरद्वारे से मत्था टेक कर लौट रहे थे मृतक, पूरनपुर के खमरिया वाईपास का मामला।

➡️देहरादून- उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर, 6 आईएएस, 1 पीसीएस अधिकारी का तबादला, IAS अरविंद सिंह आयुक्त परिवहन बनाए गए, IAS रंजीत सिन्हा से सचिव नियोजन का प्रभार वापस, आशीष श्रीवास्तव से अवर सचिव नियोजन का प्रभार वापस, रणवीर चौहान को खादी ग्रामोद्योग बोर्ड से हटाया गया, रोहित मीणा को महानिदेशक आयुक्त उद्योग की जिम्मेदारी, श्रीरवि शंकर को अपर सचिव वित्त का अतिरिक्त प्रभार, PCS जय भारत सिंह ADM प्रशासन उधम सिंह नगर बने।

➡️दिल्ली- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले असीम अरुण, राज्यमंत्री असीम अरुण ने की शिष्टाचार मुलाकात, सादगी,बड़प्पन का संगम हैं रामनाथ कोविंद-अरुण, सादगी, बड़प्पन इनके व्यक्तित्व की पहचान है।

https://www.shekharnews.com/
………………………

https://www.shekharnews.com/

Related Articles

Back to top button