- शेखर न्यूज़ पर सुबह 7.00 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख ख़बरें……..*
➡️लखनऊ- MSME मंत्री राकेश सचान ने की समीक्षा बैठक, MSME समेत अपने अधीन विभागों की समीक्षा की, MSME में रोजगार की सर्वाधिक संभावनाएं-सचान, योजनाओं पर मिशन मोड पर कार्य करें- सचान, 100 दिन में टेक्सटाइल्स पार्क की कार्य शुरु हो-सचान, शहरों में खादी प्लाजा बनाया जाय- सचान, रेशम उत्पादन के लिए प्रभावी रणनीति बनाए-सचान।
➡️लखनऊ- भ्रष्टाचार के खिलाफ CM का बड़ा एक्शन, औरैया के जिलाधिकारी सस्पेंड किए गए, डीएम सुनील कुमार वर्मा सस्पेंड किए गए, भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतें सीएम को मिली थीं, भ्रष्टाचार के खिलाफ CM का बड़ा एक्शन, सोनभद्र के बाद अब औरैया के डीएम सस्पेंड, डीएम की संपत्तियों की विजिलेंस जांच होगी
➡️लखनऊ- भ्रष्टाचार के खिलाफ CM का बड़ा एक्शन,औरैया के जिलाधिकारी सस्पेंड किए गए, डीएम सुनील कुमार वर्मा सस्पेंड किए गए, भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतें सीएम को मिली थीं, भ्रष्टाचार के खिलाफ CM का बड़ा एक्शन, सोनभद्र के बाद अब औरैया के डीएम सस्पेंड, डीएम की संपत्तियों की विजिलेंस जांच होगी
➡️लखनऊ- मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, नागरिक सुविधाओं,सफाई व्यवस्था को लेकर वीसी, नगर निकायों में सुबह 5-8 बजे के बीच होगी सफाई, कंट्रोल कमांड सेंटर से की जाएगी प्रभावी मॉनिटरिंग, हर निकाय में कंट्रोल रुम बनना चाहिए-अरविंद शर्मा, नालियों की नियमित सफाई की जाए- अरविंद शर्मा, बारिश से पहले नालियों को साफ किया जाएग-शर्मा।
➡️लखनऊ- सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने लिखा पत्र, मुख्य चुनाव आयुक्त को सपा प्रदेश अध्यक्ष का पत्र, MLC चुनाव को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा, थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती को तत्काल हटाने की मांग, सपा प्रत्याशी संतोष यादव सनी ने शिकायत की थी, सपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का लगा आरोप, महिलाओं को भी प्रताड़ित कर रही है पुलिस- सपा।
➡️लखनऊ- बीमार पत्नी को ठेले पर ले जाने का मामला, महिला को ठेले पर अस्पताल ले जा रहा था पति, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लिया संज्ञान, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य को सौंपी जांच, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के दिए आदेश, बलिया के चिलकहर का वीडियो हुआ था वायरल।
➡️लखनऊ – रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, ठाकुरगंज थाने के बालागंज का मामला।
➡️लखनऊ- मवैया चौकी के पीछे कूड़े के ढेर में लगी आग, मौके पर आग को बुझाने का प्रयास जारी, आलमबाग की मवैया चौकी के पीछे लगी आग।
➡️लखनऊ- जूनियर एडेड सहायक शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, 6000 पदों पर नियुक्तियों की मांग को लेकर प्रर्दशन, सीएम आवास जा रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोका, ADCP हजरतगंज ने प्रदर्शनकारियों से लिया ज्ञापन।
➡️लखनऊ- औरैया के जिलाधिकारी सस्पेंड किए गए, डीएम सुनील कुमार वर्मा सस्पेंड किए गए, काम में लापरवाही के चलते डीएम सस्पेंड।
➡️गोरखपुर- सीएम योगी घायल पुलिसकर्मियों से कर रहे मुलाकात, बीआरडी अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, समुचित इलाज के लिए डॉक्टर को दिए निर्देश, सीएम योगी ने पुलिसकर्मियों को 5 लाख का चेक सौंपा।
➡️गाजियाबाद- GDA ने अवैध रुप से बनी कॉलोनी की ध्वस्त, प्लॉटिंग एरिया-निर्माण को बुलडोजर से ढहाया, सीलिंग के साथ मुकदमा भी कराया था दर्ज, जीडीए ने मोरटा में अवैध कॉलोनी ध्वस्त की।
➡️बदायूं- बदायूं में ई-रिक्शा चालक की हत्या से हड़कंप, लुटेरों ने लूट के लिए सूंघाया था नशीला पदार्थ, नशीला पदार्थ सूंघने से रिक्शा चालक की मौत, जरीफनगर थाना क्षेत्र में रिक्शा चालक की मौत।
➡️एटा- टायर फटने से डीजल से भरा टैंकर पलटा, डीजल लूटने के लिए ग्रामीणों की लगी लाइन, टायर फटने से टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को भगाया, कोतवाली देहात के गांव समदपुरा की घटना।
➡️बुलंदशहर- 3 बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर लूटा, गन प्वॉइन्ट पर महिला से लाखों की लूट, थाने पहुंची पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत, 3 लाख कैश,ज्वैलरी लूटने का आरोप लगाया, खुर्जा नगर की चंद्रलोक कॉलोनी का मामला
➡️मुजफ्फरनगर- स्वास्थ्य विभाग की अस्पताल पर कार्रवाई, पुरकाजी के गिरी अस्पताल को किया सील, फर्जी कागजों पर चल रहा था गिरी अस्पताल, पैथोलॉजी और अस्पताल को किया सील, मुजफ्फरनगर के पुरकाजी कस्बे का मामला
➡️बुलंदशहर, 3 बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर लूटा, गन प्वॉइन्ट पर महिला से लाखों की लूट, थाने पहुंची पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत, 3 लाख कैश,ज्वैलरी लूटने का आरोप लगाया, खुर्जा नगर की चंद्रलोक कॉलोनी का मामला
➡️अयोध्या- अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई, गोरखपुर में हमले के बाद पुलिस अलर्ट,अयोध्या के सभी प्रवेश द्वारों पर चेकिंग, अयोध्या में चल रहा है रामनवमी मेला, लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे अयोध्या, सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में CCTV कैमरे लगाए गए, संदिग्धों पर नजर रख रहा है पुलिस विभाग।
➡️भदोही- सहायक अध्यापक के हत्या का मामला, पुलिस ने मामले का किया खुलासा, बेटी के प्रेमी ने की अध्यापक की हत्या, प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज था प्रेमी, पुलिस ने आऱोपी युवक को किया गिरफ्तार, मामले में 2 अन्य आऱोपियों की तलाश जारी, चौरी थाना क्षेत्र के अमवा खुर्द की घटना।
➡️कानपुर – अवैध निर्माण और फर्जी प्लॉटिंग को लेकर एक्शन में केडीए, मैक्रोबर्टगंज में बन रहे आनंद बिल्डर के फ्लैट को किया सील, ओएसडी की अगुवाई में प्रवर्तन दल ने की कार्रवाई।
➡️वाराणसी- धरने पर बैठी नगरवधुएं, काशी की परंपरा को बचाने की लगाई गुहार, महाश्मशान के वार्षिक श्रृंगार के स्थान पर कब्जा, कब्जा मुक्त कराने को लेकर लगाई गुहार।
➡️आगरा – 4 फर्जी मजिस्ट्रेट की गिरफ्तारी का मामला, स्ट्रॉन्ग रूम खोलकर करना चाहते थे पेपर लीक, बोर्ड परीक्षा के सेंटर पर जाकर कर रहे थे चेकिंग, इरादत नगर थाना क्षेत्र के खुर्रा का मामला
➡️फर्रुखाबाद -प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दिव्यांगों का प्रदर्शन, दिव्यांगों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन, पुलिस ने दिव्यांगों को समझा-बुझाकर खुलवाया जाम, फतेहगढ़ के सीएमओ कार्यालय का का मामला
➡️नागपुर- धुआं दिखने के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, इंडिगो एयरलाइंस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, विमान ने अहमदाबाद से लखनऊ के लिए उड़ा था, विमान की नागपुर में आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई
➡️कुशीनगर- बाइक की डिग्गी से 65 हजार ले उड़े उचक्के, बैंक से पैसा निकाल कर लाया था युवक, तरया सुजान थाना के भूलियां बाजार का मामला
➡️फर्रुखाबाद , घूरे की चिंगारी से झोपड़ी में लगी भीषण आग , आग से 1.5 लाख की नगदी,बाइक जलकर राख, आग में 4 मवेशी झुलसे,एक मवेशी की मौत, राजेपुर थाना के शीशराम की मडैया का मामला
➡️आजमगढ़- गेंहू की खड़ी फसल में लगी भीषण आग, करीब 200 बीघा खेत में लगी भीषण आग, बिजल तारों में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फूलपुर तहसील के सुकुलपुरा धौरारा का मामला
➡️गोरखपुर- गोरखपुर में हमले का आरोपी कोर्ट में पेश, आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, आरोपी मुर्तजा न्यायिक हिरासत में भेजा गया
➡️दिल्ली- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, शिवपाल यादव के ट्वीट पर बोले केशव मौर्य, जो राम का नाम ले रहे है,सबका स्वागत है-केशव, शिवपाल ने राम मंदिर की फोटो की थी ट्वीट।
➡️दिल्ली- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मुलाकात, पीएम नरेंद्र मोदी से संसद में मिले केशव मौर्य, गृहमंत्री अमित शाह से भी केशव की मुलाकात, मुलाकात कर संसद भवन से निकले केशव मौर्य।
बने रहिये शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट