शेखर न्यूज़ पर सुबह 7.00 बजे की बड़ी ख़बरें…… जो आपको रखे हर पल अपडेट.* 15.02.2022
WWW.SHEKHARNEWS.COM
- शेखर न्यूज़ परसुबह 7.00 बजे की बड़ी ख़बरें…… जो आपको रखे हर पल अपडेट.* 15.02.2022
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, जनसमर्थन को देखकर कह सकते हैं-अखिलेश, 2 चरणों में सपा-गठबंधन का शतक पूरा-अखिलेश, दोनों चरणों में शत-प्रतिशत समर्थन का शुक्रिया’, 7 चरणों में से अब तो पूरे हो गए दो-अखिलेश, जनता भाजपा से कह रही ‘गो बैक, गो’-अखिलेश।
➡लखनऊ- सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र, PMS कॉलेज में टेबलेट बांटने को लेकर FIR दर्ज करने की मांग की, मामले में एसडीएम के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की।
➡लखनऊ- 50 हजार का इनामी आदर्श पांडेय गिरफ्तार, 2 साथियों के साथ आदर्श पांडेय हुआ अरेस्ट, सुल्तानपुर की लूट की घटना में था वांछित, यूपी STF ने आदर्श पांडेय को अरेस्ट किया।
➡लखनऊ- यूपी चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म, मुरादाबाद में 66.76%,बरेली में 61.04% वोटिंग, सहारनपुर में 70.31%, बदायूं में 59.43 % वोटिंग।
➡शाहजहांपुर- थाना निगोही में BJP कार्यकर्ताओं का हंगामा, बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प, पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा, प्रत्याशी सलोना कुशवाहा का पुलिस पर आरोप, सपा प्रत्याशी से रुपये लेने का लगाया आरोप, पुलिस पर फर्जी मतदान कराने का लगा आरोप, पुलिस ने कई भाजपाइयों को हिरासत में लिया।
➡प्रतापगढ़- बसपा नेता नकुल दुबे का बयान, बसपा का रिजल्ट 2007 से बढ़कर आएगा-दुबे , भाजपा और सपा एक ही सिक्के के दो पहलू-दुबे, बेरोजगारी, महंगाई से जनता त्रस्त है-नकुल दुबे, बसपा के शासन में था कानून का राज-नकुल दुबे
➡शाहजहांपुर- सपा प्रत्याशी रौशल लाल के घर पर पथराव, बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों ने किया पथराव, सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, कई राउंड फायरिंग करने का भी आरोप, शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र का मामला।
➡मथुरा- रोडवेज बस में लगी भीषण आग, एक सवारी की जलकर दर्दनाक मौत, बस में आग लगने से मचा हड़कंप, मथुरा से अलीगढ़ जा रही थी बस, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम, मथुरा के पुराने बस स्टैंड का मामला।
➡बाराबंकी- केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का कार्यक्रम, जैदपुर में जनसभा को करेंगी संबोधित, दरियाबाद में जनसभा को करेंगी संबोधित, सदर विधानसभा में जनसभा को करेंगी संबोधित।
➡रायबरेली- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का रायबरेली दौरा आज, भाजापा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे, हरचंदपुर से राकेश, सदर से अदिति सिंह हैं प्रत्याशी।
Shekhar News
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ