- शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:30 बजे की बड़ी ख़बरें….. जो रखे आपको हर पल के लिए अपडेट…*
24.02.2022
➡अमेरिका- राष्ट्रपति जो बाइडन का यूक्रेन हमले पर बयान,मौतों और तबाही के लिए रूस जिम्मेदार-बाइडेन,दुनिया इसके लिए रूस को जवाबदेह ठहराएगी-बाइडेन,कल मैं सुबह अपने G7 समकक्षों से मिलूंगा-बाइडेन,अपने NATO सहयोगियों के साथ समन्वय करेंगे-बाइडेन।
➡ लखनऊ- भारत समाचार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से खास बातचीत,भारत समाचार पर मुख्यमंत्री योगी Exclusive,डबल इंजन की सरकार में विकास हुआ- सीएम,बीजेपी सरकार ने जो कहा वो करके दिखाया-CM,‘पिछली सरकारों के शासन में यूपी ने पहचान खो दी थी’,‘आज उत्तर प्रदेश के लोग गौरव की अनुभूति करते हैं’,पहले युवाओं को अपनी पहचान छिपानी पड़ती थी-CM,5 सालों में हमने यूपी में परिवर्तन किया- सीएम योगी,आतंकी हमलों से यूपी नाम खराब हुआ था- सीएम,‘आतंकियों के मुकदमें वापस लेने की कोशिश की गई’,‘सपा ने आतंकियों के केस वापस लेने की कोशिश की थी’,सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को संरक्षण मिलता था-CM,‘यूपी विकास नहीं कर सकता,इस धारण को हमने खत्म किया’,यूपी की अर्थव्यवस्था को नंबर 2 पर लाए- सीएम,उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया-CM,कानून व्यवस्था अच्छी होने से निवेश हो रहा-CM,आज उत्तर प्रदेश को लोग आशाओं से देख रहे-CM,हमने हर क्षेत्र में काम करने की कोशिश की- CM,संविधान का सम्मान कर संकल्पों को पूरा किया-CM,उत्तर प्रदेश में 5 साल में कोई दंगा नहीं हुआ-CM,ODOP योजना से स्थानीय उद्योगों को बढ़ाया-CM,दीपोत्सव,रंगोत्सव जैसे कार्यक्रमों की शुरुआत हुई-CM,कुंभ का सफल आयोजन यूपी की पहचान बना-CM,मैं अपने कार्यों का खुद मूल्यांकन करता हूं- सीएम,पूरी ईमानदारी और प्रतिद्धता से काम किया-CM,चुनाव लड़ने के लिए परम्परागत सीट को चुना-CM,अयोध्या मेरी आस्था का प्रतीक है- सीएम योगी,अयोध्या से हम तीन पीढ़ियों से जुड़े हैं- सीएम,‘अयोध्या हमारे लिए राजनीति नहीं,आस्था का विषय’,गोरखपुर में गोरखपुर की जनता चुनाव लड़ती है-CM,गोरखपुर के लोगों के भावों को जानता हूं- सीएम,इस चुनाव में बीजेपी 80% चुनाव जीतेगी-CM,20 फीसदी में भी बंटवारा होगा- सीएम योगी,सपा अपराधियों,आतंकियों को समर्थन करती है-CM,बुल्डोजर इंफ्रास्ट्रक्चर,विकास का प्रतीक है- सीएम,विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है-सीएम योगी,एक्सप्रेस-वे के रूप में यूपी की पहचान बनी- सीएम,आज यूपी के हर गांव में लाइट जगमगा रही-CM,आज 9 एयरपोर्ट क्रियाशील है- सीएम योगी,माफिया,अपराधियों के घर गिरा रहा बुल्डोजर-CM,‘पिछली सरकारों में बीजेपी का शासन सबसे अच्छा रहा’,‘सपा-बसपा के शासन ने यूपी की पहचान संकट में डाली’,कोविड के दौरान सर्वदलीय बैठक की-सीएम योगी,अखिलेश यादव ने बैठक का बहिष्कार किया-CM,‘इन लोगों के लिए वोटबैंक की राजनीति महत्वपूर्ण’,हाथरस मामले पर सरकार ने कार्रवाई की- सीएम,सरकार ने निष्पक्ष रूप से कार्रवाई की- सीएम,हाथरसकांड के नामपर दुष्प्रचार किया गया-सीएम,यूपी को बदनाम करने की कोशिश की गई-सीएम,अंतिम संस्कार को लेकर मुद्दा बनाया गया-सीएम,विपक्ष ने जबरन इस मुद्दे को बनाया- सीएम,परम्परा को राजनीति नहीं समाज तय करता है-CM,हाथरस कांड के बाद बड़ी वारदात की साजिश थी-CM।
➡लखनऊ- बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने किया ट्वीट,यूपी चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश-मायावती,यह अति दुर्भाग्यपूर्ण, जनता सतर्क रहे- मायावती।
➡आजमगढ़- आजमगढ़ में जहरीली शराबकांड का मामला,जहरीली शराबकांड में 5 लोगों की हुई थी मौत,अबतक 7 लोगों की हुई गिरफ्तारी, 4 फरार,फरार आरोपियों पर 50-50 हजार का इनाम,अहरौला थाने के माहुल नगर का मामला।
➡आजमगढ़- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,जहरीली शराबकांड के फरार इनामी से मुठभेड़,मुठभेड़ में इनामी नदीम गोली लगने से घायल,इनामी नदीम से तमंचा कारतूस बरामद।
➡दिल्ली- देश में 24 घंटे में कोरोना के 14,148 नए केस,देश में 24 घंटे में कोरोना से 302 मौत हुई,देश में कोरोना मरीजों की संख्या 4,28,81,179,देश में कोरोना के एक्टिव मरीज 1,48,359 हुए,देश में कोरोना से अबतक कुल 5,12,924 मौतें।
➡दिल्ली- यूक्रेन ने देशव्यापी आपातकाल की घोषणा की,यूक्रेन में देशव्यापी आपातकाल 30 दिन लागू रहेगा,यूक्रेन के सांसदों ने देशव्यापी आपातकाल को मंजूरी दी,पश्चिमी देशों ने रूस के खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा की।
➡दिल्ली- UNSC की आपातकालीन बैठक शुरू,यूक्रेन के खिलाफ पुतिन ने छेड़ा युद्ध,सैन्य अभियान का किया ऐलान,यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को खतरे की चेतावनी,यूक्रेन में सभी एयरपोर्ट किए गए बंद।
➡दिल्ली- यूक्रेन से 182 भारतीय नागरिक वापस लौटे,UIA की एक स्पेशल फ्लाइट से IGI एयरपोर्ट पहुंचे,7.45 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंड हुई फ्लाइट।
Shekharnews.com
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ