अंतरराष्ट्रीयउत्तरप्रदेशचेन्नईतमिलनाडुदिल्लीबंगलौरभोपालमहाराष्ट्रमुंबईलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें….. 27.04.2022

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें….. 27.04.2022

➡लखनऊ- लोहिया संस्थान के 200 बेड ताले में बंद,बेड के अभाव में भटक रहे हैं मरीज,हॉस्पिटल ब्लॉक के 200 बेड बीस दिनों से खाली,सुपर स्पेशियालिटी विभाग बेड बढ़ाने की कर रहा मांग,लोहिया संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक का मामला।

➡लखनऊ- शादी समारोह में हुई बड़ी घटना,हलवाई ने 6 बच्चों पर फेंका खौलता हुआ तेल,खौलता तेल पड़ने से सभी बच्चे बुरी तरह झुलसे,झुलसे बच्चों को अस्पताल में किया गया भर्ती,मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,नगराम थाना के ताल खेड़ा गांव का मामला।

➡लखनऊ- यूपीपीसीएल में करोड़ों के पीएफ घोटाले का मामला,10 करोड़ से अधिक रकम का किया गया था घोटाला,CBI स्पेशल कोर्ट ने CA ललित गोयल की जमानत अर्जी खारिज की,तत्कालीन अधिकारियों समेत 17 लोग अरेस्ट किए गए थे,साजिश के तहत 7 फर्जी फर्म में पैसे जमा कराए गए थे।

➡लखनऊ- इंद्रजीतखेड़ा गांव में भीषण सड़क हादसा,अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दोस्तों को मारी टक्कर,इलाज के दौरान दोनों दोस्तों की हुई मौत,मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में हुआ हादसा।

➡ग्रेटर नोएडा- GBU और GIMS के छात्रों के बीच मारपीट,दोनों हॉस्टलों के छात्रों के बीच जमकर मारपीट,छात्रों के दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट,मारपीट के दौरान छात्रावास में जमकर तोड़फोड़,तेज म्यूजिक बजाने को लेकर हुआ था विवाद,मुंशी प्रेमचन्द छात्रावास में हुआ जमकर हंगामा,MBBS के छात्र पार्टी के दौरान बजा रहे थे म्यूज़िक,ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विवि का मामला।

➡नोएडा- गोल्फ ग्रीन व्यू बिल्डर का दफ़्तर किया गया सीज,RC का बकाया जमा नहीं करने पर की गई कार्रवाई,RC के 2 करोड़ बकाया जमा नहीं करने पर कार्रवाई,सनसाइन,अंतरिक्ष नाम की कंपनी पर भी है बकाया
सनसाइन,अंतरिक्ष कंपनियों पर भी होगी कार्रवाई।

➡नोएडा- जिले में कोरोना के 126 नए मरीज मिले,कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 689 हुई,अबतक करीब 300 छात्र हो चुके हैं संक्रमित,कोरोना संक्रमित 100 मरीज हुए स्वस्थ।

➡गाजियाबाद- पुलिस और शातिर चोर के बीच हुई मुठभेड़,चेकिंग के दौरान रोकने पर की थी फायरिंग,जवाबी फायरिंग में शातिर चोर हुआ घायल,लोनी क्षेत्र के चिरौड़ी मार्ग पर हुई मुठभेड़।

➡बांदा- सपा का प्रतिनिधि मंडल आज पहुंचेगा बांदा,दोपहर 12 बजे पहुंचेगा सपा का प्रतिनिधि मंडल,प्रशासन ने सपा नेता के मकान को बताया है अवैध,बृजेश प्रजापति के आवास को बताया गया है अवैध,प्रशासन की कार्रवाई की जांच करेगा सपा प्रतिनिधि मंडल,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपी जाएगी रिपोर्ट।

➡बदायूं- मृत भाई के दस्तावेजों पर नौकरी कर रहा होमगार्ड,उझानी कोतवाली में तैनात होमगार्ड प्रेमचंद्र पर आरोप,गैर इरादतन हत्या मामले में नामजद हुआ था प्रेमचंद्र,आरोपी होमगार्ड प्रेमचंद्र का असली नाम है राजेंद्र,मृतक भाई की पत्नी पा रही है विधवा पेंशन,आरोपी होमगार्ड ने दस्तावेजों में किया है गोलमाल,परिवार रजिस्टर में मृतक है प्रेमचंद्र नाम का व्यक्ति,उझानी के चिकटिया गांव का रहने वाला है राजेंद्र।

➡मथुरा- बांकेबिहारी मंदिर में बिना मास्क नहीं मिलेगा प्रवेश,अक्षय तृतीया पर वन-वे व्यवस्था रहेगी लागू,अब श्रद्धालुओं के लिए मास्क लगाना अनिवार्य हुआ,कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर फैसला,बीमार, बुजुर्ग और बच्चों के दर्शन न आने की अपील।

➡गाजीपुर- बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान,बिजली विभाग लगातर कर रहा है मार्निंग रेड,रेड में 74 लोगों पर दर्ज किया गया मुकदमा,अवैध रूप से बिजली उपभोग करने पर FIR दर्ज,लालदरवाजा,झुन्नूलाल चौराहा में रेड की कार्रवाई,महाजन टोली और कपूरपुर में भी रेड कार्रवाई।

➡बागपत- गर्भवती महिला का फांसी पर लटकता मिला शव,ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का लगा आरोप,पति के साथ चल रहा था महिला का विवाद,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,परिजनों ने ससुरालियों पर दर्ज कराया मुकदमा,चांदीनगर थाना के ललियाना गांव का मामला।

➡देवरिया- जिले की स्वास्थ्य सेवा हुई बदहाल, 9 बजे तक नहीं पहुंचे डॉक्टर-कर्मचारी, डॉक्टर कक्ष में लटक रहा है ताला, डॉक्टरों के नहीं आने मरीज परेशान, अधीक्षक भी नहीं बैठे अपने चेंबर में,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरी बाजार का मामला।

➡लखीमपुर- छात्राओं को बंधक बनाने का मामला,4 सदस्यीय टीम ने जांच कर सौंपी रिपोर्ट,2 शिक्षिकाएं जांच में पाई गईं दोषी,BSA ने कार्रवाई के लिए डीएम को लिखा पत्र,बेहजम के कस्तूरबा विद्यालय का मामला।

➡बरेली- नदी में उतराता मिला बुजुर्ग का शव,परिजनों ने हत्या की जताई आशंका,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा,कस्बे का निवासी था मृतक बुजुर्ग,नाबाबगंज थाना के नदी का मामला।

➡दिल्ली- घरेलू हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई,सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने जानकारी दी,घरेलू हिंसा के मामले में यूपी टॉप पर- केंद्र सरकार,यूपी में घरेलू हिंसा की 65,481 शिकायतें दर्ज हैं- केंद्र,‘घरेलू हिंसा में राजस्थान दूसरे,आंध्र प्रदेश तीसरे नंबर पर’,देशभर में घरेलू हिंसा के कुल 2,95,601 केस दर्ज हैं- केंद्र,सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 28 अप्रैल को होगी।

➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट में धारा 124 A को लेकर सुनवाई आज,देशद्रोह कानून की संवैधानिक वैधता पर सुनवाई आज,3 जजो वाली स्पेशल बेंच करेगी मामले की सुनवाई,CJI एनवी रमना सहित 3 जजो की बेंच करेगी,नवाई जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस हिमा कोहली बेंच में शामिल,एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की याचिक पर होगी सुनवाई,पूर्व सैन्य अधिकारी की याचिका पर भी होगी सुनवाई,SC ने कहा था कानून का हो रहा है गलत इस्तेमाल।

➡दिल्ली- पीएम मोदी सभी राज्यों के सीएम के साथ करेंगे बैठक,पीएम मोदी कोरोना के हालात की करेंगे समीक्षा,दोपहर 12 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक,स्वास्थ्य सचिव कोरोना की वर्तमान स्थिति पर देंगे प्रेजेंटेशन,बैठक के बाद राज्य अपने यहां जारी करेंगे SOP।


बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button