शेखर न्यूज़ पर शाम 8:30 बजे तक की बड़ी ख़बरें…
➡दिल्ली- दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को रैली की अनुमति नहीं दी, 12 दिसम्बर की रैली को अनुमति नहीं मिली, महंगाई हटाओ रैली को पुलिस से नहीं दी इजाजत, राहुल गांधी को भी इस रैली में शामिल होना था।
➡महोबा- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, मैदान भरा दिखाई दे रहा है- अखिलेश यादव, बांदा से महोबा तक जनता ही जनता- अखिलेश, जनता की पुकार है भाजपा का सफाया होगा-अखिलेश, डबल इंजन की सरकार ने कुछ नहीं किया– अखिलेश, डबल इंजन सरकार का इंजन फेल हो गया- अखिलेश,बताओ किस किसान की आय दोगुनी हो गई- अखिलेश, गरीब की गाड़ी नहीं चल पा रही है– अखिलेश यादव, नोटबंदी से कौन सा भ्रष्टाचार खत्म हुआ– अखिलेश, लॉकडाउन में गरीबों को सरकार ने अनाथ किया- अखिलेश, रास्ते में कई मजदूरों की जान चली गई- अखिलेश, समाजवादी लोगों ने मजदूर,गरीबों की मदद की- अखिलेश, हम लोग परिवार वाले लोग हैं– अखिलेश यादव, जिनके परिवार नहीं वो क्या परेशानी समझेंगे- अखिलेश, आप भाग्यशाली हैं कि महोबा का नाम नहीं बदला- अखिलेश, जनता इन्हें वोट डालकर बदलने का काम करेगी– अखिलेश, सपा के कामों का ही उद्घाटन हो रहा है– अखिलेश, हमारे चाचा के काम का उद्घाटन कर दिया-अखिलेश।
➡प्रयागराज- यूपी लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर, पीसीएस प्री 2021 का रिजल्ट घोषित, PCS प्री की परीक्षा में 7688 अभ्यर्थी सफल, 321273 अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा, 691576 अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन, PCS 2021 में 678 पदों पर होनी है नियुक्ति, मेंस के लिए अलग से जारी की जाएगी विज्ञप्ति, यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव ने दी जानकारी।
➡सहारनपुर- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, वाहन चोर गिरोह ने पुलिस पर की फायरिंग, फायरिंग में बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी, मुठभेड़ में 3 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक और अवैध हथियार बरामद, सहारनपुर के बिहारीगढ़ क्षेत्र में हुई मुठभेड़।
➡अम्बेडकरनगर- 29 सितंबर को ऑटो ड्राइवर की पिटाई मामला, TSI का पिटाई करते वीडियो हुआ था वायरल, मामले में अकबरपुर CO ने लगाई जांच रिपोर्ट, प्लास्टिक के डंडे से नहीं लगती चोट- रिपोर्ट, TSI शिवदीपक को बचाने के लिए लगी रिपोर्ट, सीओ की रिपोर्ट व्हाट्सएप पर हुई वायरल।
➡बांदा- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, टीईटी पेपर लीक मामले पर बोले अखिलेश, पेपर सरकार द्वारा लीक किया गया– अखिलेश, वे परीक्षा का पेपर लीक कर देते हैं– अखिलेश, वे युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहते- अखिलेश, सत्ता में आने पर रोजगार मुहैया कराएंगे-अखिलेश।
➡नोएडा- 84वें दिन भी किसानों का धरना जारी, नोएडा प्राधिकरण दफ्तर पर किसानों का धरना, प्राधिकरण दफ्तर के गेट पर रागिनी का कार्यक्रम, अफसरों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाई, नक्शा नीति आबादी निस्तारण को लेकर धरना, 81 गांवों के किसान 84 दिनों से दे रहे हैं धरना।
➡सुलतानपुर- दुकानदार ने की मासूम बच्चे की पिटाई, समोसा के लिए दोना मांगने पर बच्चे को पीटा, रिश्तेदारों की भी दबंग दुकानदार ने पिटाई की, खौलता तेल फेंककर लोगों को किया घायल, आरोपी दुकानदार को पुलिस ने लिया हिरासत में, नगर कोतवाली के करौंदिया मोहल्ले की घटना।
➡प्रयागराज- हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव की वोटिंग, दोपहर 3.30 बजे तक 70 फीसदी हुआ मतदान, दोपहर 3.30 बजे तक 6536 वोटरों ने किया मतदान, शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे वोट, सीआरपीएफ की निगरानी में रहेंगे बैलट बॉक्स, 3 दिसंबर से शुरू होगी वोटों की गिनती।
➡कौशांबी- टीईटी पेपर लीक मामले में एफआईआर दर्ज, रोशन सिंह पटेल,प्रभात सिंह,संतोष पर केस दर्ज, रोशन सिंह पटेल गिरोह का मास्टरमाइंड बताया गया, कई छात्रों से पैसे लेकर प्रश्न पत्र दिए – पुलिस, कौशांबी के थाना कोखराज में केस दर्ज किया गया।
➡अलीगढ़- तेंदुए को पकड़ने के लिए 9 घंटे से रेस्क्यू जारी, आगरा से रैपिड रिस्पांस यूनिट मौके पर पहुंची, मौके पर पुलिस और डीएफओ की टीम मौजूद, एक बच्चे को तेंदुआ सुबह कर चुका है घायल, छर्रा इलाके के निहार सिंह इंटर कॉलेज का मामला।
➡फर्रूखाबाद- झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से युवक की मौत, इंजेक्शन लगाने के बाद बिगड़ी थी हालत, सीएचसी में इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने CHC के बाहर शव रखकर लगाया जाम, थाना मेरापुर क्षेत्र के चंदुईया गांव का मामला।
➡गाजियाबाद- मुरादाबाद की प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का मैनेजर अरेस्ट, सीबीआई ने रिश्वत लेते ब्रांच मैनेजर को अरेस्ट किया, बैंक के ब्रांच मैनेजर समेत दो को किया गया गिरफ्तार, 3 लाख रुपए रिलीज करने पर 8 हजार की रिश्वत ली, सीबीआई कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा।
➡फर्रुखाबाद- अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई मां-बेटे की मौत, जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित किया, तेहरवीं संस्कार में शामिल होकर घर लौट रहे थे मां-बेटे, नबाबगंज के महमदपुर कामरान का मामला।
➡वाराणसी- 9 साल की छात्रा से दुष्कर्म का मामला, स्कूल प्रबंधक को पुलिस ने किया अरेस्ट, स्कूल कर्मचारी को अधिवक्ताओं ने पीटा, प्रबंधक की पेशी में साथ था स्कूल कर्मचारी, वकीलों ने कचहरी परिसर में जमकर पीटा।
➡बाराबंकी- जमीनी विवाद को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों में जमकर चले ईट-पत्थर,हथगोले, खूनी संघर्ष में 12 से अधिक लोग हुए घायल, पथराव, हथगोलों का वीडियो हुआ वायरल, मसौली थाने के निजामपुर की घटना।
➡मुरादाबाद- कल मुरादाबाद में कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली, मुरादाबाद सर्किट हाउस के पास होगी रैली, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी करेंगी संबोधित, नई प्रतिज्ञाओं की घोषणा कर सकती हैं प्रियंका।
➡जौनपुर- स्कूल ड्रेस ना पहनने पर शिक्षक ने छात्र को पीटा, बेरहम शिक्षक ने छात्रा को पीटा,छात्र का टूटा हाथ, पीड़ित छात्र के अभिभावक से की बदसलूकी,मारपीट, सरपतहां इलाके के पट्टी नरेन्द्रपुर का मामला।
➡शामली- यूपी टीईटी पेपर लीक मामले में गिरफ्तारी, एसटीएफ ने चौथे आरोपी को अरेस्ट किया, अजय उर्फ बबलू की अलीगढ़ से अरेस्टिंग, लैपटॉप,प्रिंटर समेत कई सामान हुए बरामद।
➡बरेली- अवैध तमंचे के साथ थाने पहुंचा सिपाही, SSP ने कार्रवाई कर सिपाही को भेजा जेल, अवैध तमंचे को पुलिस ने सील किया, नशे में सिपाही ने स्टाफ से की बदतमीजी, सुभाष नगर थाने का मामला।
➡फतेहपुर- संदिग्ध हालत में महिला का शव मिला, घर की छत पर महिला का जला शव मिला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, कोतवाली के पत्थर कटा मोहल्ले का मामला।
Shekhar News
बने रहिये शेखर न्यूज़ के साथ