
- शेखर न्यूज़ पर शाम 8:00 बजे की प्रमुख मुख्य बड़ी ख़बरें….*
➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अमृत महोत्सव में पहुंचे,हस्त शिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी का किया उद्घाटन,निर्यातकों के साथ बातचीत कर रहे पीयूष गोयल,कौशल किशोर और जितिन प्रसाद साथ में मौजूद,पीयूष गोयल ने शिल्पकारों की समस्याएं सुनी,पीयूष गोयल ने हस्त शिल्पकारों से मांगे सुझाव,पीयूष गोयल ने शिल्पकारों के सुझावों की तारीफ।
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन, मैं रक्षा मंत्री जी का आभारी हूं-CM,हमारा लक्ष्य संस्कार और संस्कृति से है-CM,अयोध्या में बन रहा है भव्य राम मंदिर-CM,धर्म पर कभी आंच नहीं आने देंगे- CM।
➡लखनऊ- पत्नी पर फावड़े से जानलेवा हमला मामला,पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया,सीतापुर निवासी सूरज को किया गिरफ्तार,इंदिरानगर पुलिस को मिली सफलता।
➡बुलंदशहर- बुलंदशहर में प्रियंका गांधी का बयान,केवल विकास नहीं लाई कांग्रेस-प्रियंका,अंतिम व्यक्ति का विकास किया-प्रियंका,‘इस नारे को फिर से जीवित करना चाहती हूं’,‘70 साल में पेट्रोल 70 रुपये तक आया’,‘न सपा लड़ रही है न बसपा लड़ रही है’,डेढ़ साल में हमारे सैकड़ों कार्यकर्ता जेल में रहे’,हम लड़ रहे हैं इसलिए हम निशाने पर हैं-प्रियंका,हम सभी सीटों पर अपने बल पर लड़ेंगे-प्रियंका,‘40 फीसदी महिलाओं को टिकट देंगे- प्रियंका,कांग्रेस देश के लिए खड़ी है-प्रियंका गांधी।
➡नोएडा- पूर्व सांसद डीपी यादव पहुंचे नोएडा,महेंद्र भाटी हत्याकांड में बरी हुए है डीपी यादव,अपने गांव में डीपी यादव ने की जनसभा,रोजगार,मूलभूत समस्याओं का उठाएंगे मुद्दा,राजनीति में दोबारा कदम रखेंगे डीपी यादव,
सर्फाबाद गांव में पहुंचे पूर्व सांसद डीपी यादव।
➡नोएडा- BKU भानु संग़ठन ने की प्रेसवार्ता,राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप ने की प्रेसवार्ता,‘किसान आयोग गठन करे BJP सरकार’,‘2014-17 में बीजेपी का दिया था साथ’,‘किसानों की मांगे पूरी होने पर ही समर्थन’,‘केंद्र और राज्य सरकार वादा भूल गई’।
➡वाराणसी- सॉल्वर गैंग के सदस्य ओसामा पर कसा शिकंजा,KGMU के अंतिम वर्ष के छात्र है ओसामा शाहिद,ओसामा के डॉक्टर बनने के सपने पर फिरा पानी,KGMU वीसी को CP वाराणसी ने भेजी रिपोर्ट,ओसामा को लाइफटाइम बैन करने की रिपोर्ट।
➡फतेहपुर- मकान,दुकान पर चला प्रशासन का बोलडोजर,भारी संख्या में पुलिस,राजस्व टीम मौके पर,व्यापारियों और आम जनता ने जताया विरोध,बिना मुआवजा दिए थमा दी नोटिस- व्यापारी,‘जबरन गिराया जा रहा दुकान और घर’,कल्यानपुर थाने के मुरादीपुर कस्बे का मामला।
➡अम्बेडकरनगर- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव पहुंचे अंबेडकरनगर,सामाजिक परिवर्तन यात्रा लेकर पहुंचे हैं शिवपाल,गठबंधन के लिए इंतजार कर रहे हैं-शिवपाल यादव,हमें और हमारे जीतने वालों को सम्मान मिले-शिवपाल।
➡बलिया- कार्तिक पूर्णिमा नहान को लेकर SP सख्त,नहान घाट पर सुरक्षा व्यवस्था जायजा लिया,नहान घाट स्थल के हर क्षेत्र की निगरानी,घाट के पंडितों से व्यवस्थाओं की पूछताछ,5-7 लाख स्नानार्थियों के आने की संभावना,बलिया के श्रीरामपुर घाट पर है महास्नान।
➡गाजीपुर- सपा को विजय रथ यात्रा की नहीं मिली अनुमति,डीएम ने रथ यात्रा निकालने की नहीं दी अनुमति,16 नवंबर को अखिलेश यादव को पहुंचना था,गाजीपुर से आज़मगढ़ तक निकलनी थी रथ यात्रा।
➡चित्रकूट- गला रेतकर युवक की हत्या का मामला,पुलिस ने हत्या मामले का किया खुलासा,आलाकत्ल के साथ दंपति गिरफ्तार,प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी युवक की हत्या,राजापुर थाने के खरुई गांव का मामला।
➡नोएडा- ट्रैफिक सिग्नल पर हुआ बड़ा हादसा,चावल से भरा ट्रक दूसरे ट्रक से भिड़ा,सिग्नल पर आपस में भिड़े दोनों ट्रक,हादसे में 2 लोग बुरी तरह हुए घायल,सेक्टर 24 थाना क्षेत्र गिझोड़ की घटना।
➡सुल्तानपुर- एयर फोर्स विमानों ने आज किया रिहर्सल,पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बनी एयर स्ट्रिप में रिहर्सल,एयर स्ट्रिप पर भी उतरा वायुसेना का विमान,16 नवम्बर को PM मोदी करेंगे उद्घाटन।
➡सोनभद्र- जंगल में युवक का शव मिलने से हड़कंप,मृतक की पहचान जयप्रकाश के नाम से हुई,पुलिस,स्वाट टीम ने घटनास्थल का किया मुआयना,विंढमगंज थाना क्षेत्र के जंगल में मिला शव।
➡मैनपुरी- बाइकर्स गैंग के 3 लुटेरे हुए गिरफ्तार,कब्जे से 2 बाइकें,जेवर,तमंचा,कारतूस बरामद,पकड़े गए लुटेरों पर दर्ज हैं कई मुकदमे,करहल थाना,सर्विलांस टीम ने की कार्रवाई।
➡रायबरेली- किराना व्यवसायी से लूटपाट का प्रयास,बदमाशों ने व्यवसायी को किया घायल,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,ऊंचाहार नगर के रेलवे क्रॉसिंग की घटना।
➡लखनऊ- बीजेपी का वैश्य व्यापारी समाज सम्मेलन, सीएम योगी वैश्य सम्मेलन में शामिल हुए, मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम की शुरुआत की, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मंच पर मौजूद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव भी मौजूद, वैश्य समाज सम्मेलन मुख्यमंत्री का संबोधन, वैश्विक स्तर पर आज भारत की अलग पहचान-CM, ये सब केवल एक यशस्वी नेतृत्व से संभव-CM, ऐसे ही नेतृत्व की 1947 में जरूरत थी-सीएम, कोरोना महामारी से दुनिया प्रभावित- सीएम, ‘जो विकसित देश न कर पाए वो भारत ने किया’, ‘केवल उपचार ही नहीं बल्कि खाद्यान्न भी फ्री किया’, यूपी में डबल इंजन की सरकार से परिवर्तन-CM, आज पर्व और त्योहार में कोई व्यवधान नहीं-CM, प्रदेश में सुरक्षा माहौल देने में सफल हुए- सीएम, उत्तर प्रदेश भयमुक्त,अपराधमुक्त,भ्रष्टाचारमुक्त-CM, हर व्यापारी को 10 लाख की सुरक्षा बीमा दे रहे-CM, माफियाओं का दुस्साहस खत्म किया- सीएम योगी, पटेल जयंती पर पटेल जी का अपमान किया गया-CM, पटेल जयंती पर जिन्ना का बखान किया गया-CM, हम जिन्ना को नायक नहीं मान सकते है- सीएम।
➡लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का ट्वीट, ‘JAM’ के मलतब को लेकर राजभर का ट्वीट, ‘J’ से झूठ, ‘A’ से अहंकार, ‘M’ से महंगाई-राजभर, ‘उत्तर प्रदेश की जनता छुटकारा पाना चाहती है’, किसान, व्यापारी, नौजवान सब परेशान है- राजभर, 2022 में झूठ के फूल का सफाया होगा- राजभर
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान , सपा-बसपा-कांग्रेस को जनता ने नकारा है-केशव, 2017 से पहले प्रदेश में अराजकता थी- केशव, हम देश को गुंडा गर्दी से मुक्त करा रहे हैं-केशव, मैं भी छोटा मोटा व्यापार करता हूं- केशव मौर्य, मैं व्यापारियों की समस्याओं को जानता हूं-केशव, सपा बसपा कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं- केशव, ‘व्यापारी और वैश्य समाज हमारे साथ हमेशा रहा है’, ‘हमने किसी गरीब के घर बुलडोजर से नहीं चलवाया’, 2017 से बड़ी विजय 2022 में मिलना चाहिए-केशव।
➡लखनऊ- बीजेपी का वैश्य व्यापारी समाज सम्मेलन, सीएम योगी वैश्य सम्मेलन में शामिल हुए, मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम की शुरुआत की, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव भी मौजूद, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद, वैश्य समाज हिंदू समाज का रक्षक है –नरेश, ‘अपराधी प्रदेश में नहीं है अपराधी डर रहा है’, व्यापारी कुछ नहीं सिर्फ सुरक्षा चाहिए-नरेश अग्रवाल, ‘जिन्ना को चाहने वालों की देश में जगह नहीं होगी’।
➡लखनऊ- BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का बयान, ‘पहली बार यूपी में शांति देखने को मिल रही’, बड़े-बड़े माफिया जेल के अंदर हैं- स्वतंत्र देव, पहले की सरकारों में हत्या हो जाती थी-स्वतंत्र देव, एफआईआर तक नहीं हो पाती थी-स्वतंत्र देव, ‘श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पार्टी को आगे बढ़ाया’, गृह मंत्री ने एक झटके में 370 हटाया-स्वतंत्र देव।
➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का बयान,’वैश्य समाज का पूरे देश में सम्मान होता है’,’सामाजिक कार्यों में वैश्य समाज का ज्यादा योगदान’,’लखनऊ आते ही मुझे अटल बिहारी की याद आती है’,उनके मार्गदर्शन में बहुत सीखने को मिला-गोयल,’भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत भी बनाया है’।’समाज में सबको सामान्य भाव से देखना चाहिए’,’वैश्य समाज ने हमेशा सभी का सम्मान किया है’.’हमारा ये समाज कभी मांगने के लिए नहीं बना है’,समाज को कुछ देने के लिए बना है-गोयल,यूपी में कानून व्यवस्था अच्छी है- गोयल,यूपी सरकार ने व्यापार को बल दिया है-गोयल।
➡कुशीनगर- भारत समाचार पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव,यूपी में बीजेपी का सफाया होगा-अखिलेश यादव,‘समर्थन विश्वास दिला रहा,परिवर्तन होकर रहेगा’,विजय रथ यात्रा को पूरा समर्थन मिल रहा-अखिलेश,2022 में जनता बदलाव चाहती है-अखिलेश यादव,2022 में बदलाव होकर रहेगा- अखिलेश यादव।
➡बाराबंकी- 4 बदमाशों ने ओला गाड़ी के ड्राइवर को पीटा, बदमाशों ने बंधक बनाकर ओला ड्राइवर को पीटा, ATM पिन पूछकर ड्राइवर को झाड़ियों में फेंका, ड्राइवर ने थाने पहुंचकर घटना की दी जानकारी, रामनगर पुलिस केस दर्जकर जांच-पड़ताल में जुटी, रामनगर थाने क्षेत्र के लहड़रा मार्ग की घटना।
➡मुजफ्फरनगर- ATM लूट की योजना बना रहे बदमाश अरेस्ट, पुलिस टीम ने 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार, कब्जे से बाइक,दो तमंचे,कारतूस हुआ बरामद, पकड़े गए बदमाशों पर दर्ज हैं कई मुकदमे, मंसूरपुर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।
➡सुल्तानपुर- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ट्रायल लैंडिंग,एयरफोर्स के विमानों की हुई ट्रायल लैंडिंग,16 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण,पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे,एक्सप्रेसवे पर बनी एयर स्ट्रिप पर लैंडिंग,सुल्तानपुर के कूड़ेभार में बनी है एयर स्ट्रिप।
➡गोरखपुर- युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या,आपसी विवाद में दोस्तों ने की हत्या,शराब के नशे में लाठी-डंडे से पीटकर हत्या,हत्या के बाद शव को खेत में गाड़ा दिया,पुलिस ने गड्ढा खोदकर शव को निकाला,गुलहरिया थाना क्षेत्र के सरहरी का मामला।
➡हाथरस- जन सेवा केंद्र पर लाखों रुपये की छिनैती,3 बाइक सवार बदमाशों ने की लाखों की छिनैती,लाखों रुपये की छिनैती कर बदमाश हुए फरार,पुलिस के आलाधिकारी मामले की जांच में जुटे,कोतवाली मुरसान के कोटा चौराहे की घटना।
➡अम्बेडकरनगर- व्यवसायी के बेटे की हत्या का मामला, पुलिस की कार्यशैली से नाराज परिजन, परिजनों,स्थानीय लोगों ने लगाया जाम, तहसील तिराहे पर लोगों ने लगाया जाम, आजमढ़-अयोध्या मार्ग, जौनपुर मार्ग बंद।
➡कासगंज- भ्रष्टाचार को लेकर भाकियू का प्रदर्शन, भाकियू ने सदर कोतवाली का किया घेराव, सदर कोतवाली के बाहर जमकर हल्ला बोला, रुपये लेकर भाकियू नेता को छोड़ने का आरोप, कासगंज की सदर कोतवाली का मामला।
➡बुलंदशहर- बर्थडे पार्टी में चली गोलियां,भाई ने बड़े भाई,भाभी को मारी गोली,दोनों की हालत गंभीर,दिल्ली रेफर,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,पुलिस ने आरोपी से पिस्टल बरामद की,बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र की घटना।
➡कुशीनगर- भारत समाचार पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, यूपी में बीजेपी का सफाया होगा-अखिलेश यादव, ‘समर्थन विश्वास दिला रहा,परिवर्तन होकर रहेगा’।
➡बांदा- अनियंत्रित बाइक से गिरकर महिला की मौत, पति, बच्चों के साथ चित्रकूट जा रही थी महिला, कानपुर ले जाते समय हुई महिला की मौत, देहात कोतवाली के चहीतारा की निवासी थी।
➡बागपत- बुखार से मासूम बच्ची की मौत,इलाज के दौरान बच्ची की मौत,बच्ची की मौत से परिजनों में कोहरामसगांव के 1 युवक में डेंगू की पुष्टि,खेकड़ा के पूरनपुर नवादा गांव का मामला
Shekhar News