उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें……. 28.04.2022

शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें……………….

➡लखनऊ- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वंतत्र देव सिंह का बयान, स्वतंत्र देव सिंह का अखिलेश यादव पर निशाना, भ्रष्टाचार का पर्याय थी सपा सरकार-स्वतंत्र देव, ‘खनन,भर्ती घोटाले सपा सरकार की पहचान रहे हैं’, गुंडे माफिया पर बुल्डोजर चला रही सरकार-स्वतंत्र देव, ‘बुल्डोजर चलने से क्यों बौखला रहे हैं सपा मुखिया?’, अखिलेश यादव पहले अपने गिरेबान में झांके-स्वतंत्र देव, सपा के शासन में आए दिन घोटाले होते थे-स्वंतत्र देव, ‘यश भारती पुरस्कार के नाम पर रकम उड़ाई जाती थी’, ‘भारी भरकम राशि ‘अपनो’ को उपकृत करने पर उड़ाते थे, योगी सरकार विकास पर पैसा खर्च कर रही है-स्वंतत्र देव, सरकार की नजर में प्रदेश का हर नागरिक समान-सिंह.

➡लखनऊ- लघु सिंचाई विभाग ने बुंदेलखंड की सूरत बदली, बुंदेलखंड को हरा-भरा बना रहे चेकडैम और तालाब, नए चेकडैम,तालाब बुंदेलखंड को बना रहे हरा-भरा, 317 चेकडैम बने,218 तालाबों का किया जीर्णोद्धार, बुंदेलखंड पैकेज के तृतीय चरण में किया गया काम, विभाग अब वृक्षारोपण कराने की भी तैयारी में लगा, चेकडैम,तालाबों के किनारे वृक्षारोपण करेगा विभाग, खेतों में पर्याप्त पानी से किसानों के चेहरे खिले, योजना से पेयजल की समस्या में भी आएगी कमी.

➡लखनऊ- शिववीर के तीनों बच्चे जिंदगी-मौत से जूझ रहे, थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों को मदद की जरूरत, शिववीर के पास इलाज के लिए पैसे तक नहीं हैं, तीनों बच्चों के इलाज में लाखों रुपए का खर्च है, PGI में पैसा न जमा होने से इलाज नहीं हो रहा, पैसे के अभाव में मासूमों की जिंदगी बचना मुश्किल, बच्चों की जान बचाने के लिए शिववीर की मदद करो, शिववीर का गूगल पे,फोन पे का नंबर 7618394609, अकाउंट नंबर 31759749739, IFSC- SBIN0002542, मैनपुरी के शिववीर की मदद कोई आगे नहीं आया, भारत समाचार की लोगों से मदद करने की अपील, पीजीआई के सर्जरी विभाग में एडमिट हैं मासूम।

➡लखनऊ- कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग, बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग, दमकल मौके पर,आग बुझाने में जुटी, अंदर फंसे बच्चों को बाहर निकाला गया, 3 महिलाएं, 2 पुरुष और 1 बच्चा फंसा था, सभी को सकुशल बाहर निकाला गया, गाज़ीपुर क्षेत्र के लेखराज खजाना का मामला।

➡लखनऊ- जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने किया निरीक्षण, डीएम ने वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण, 12 से 14 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन सेंटर, काल्विन ताल्लुकेदार कॉलेज स्थित सेंटर पहुंचे थे डीएम, वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के दिये निर्देश.

➡लखनऊ- यूपी में 21,963 लाउडस्पीकर हटाए गए, धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर, अबतक 21 963 लाउडस्पीकर हटाए गए, 42,332 लाउडस्पीकरों की आवाज कम की, 29,808 धर्मगुरुओं से पुलिस ने वार्ता की, एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने दी जानकारी, अभियान में धर्मगुरुओं का साथ मिल रहा–ADG

➡लखनऊ- कमिश्नर डीके ठाकुर की सख्त कार्रवाई, शातिर एलडीए कर्मचारी पवन गौतम अरेस्ट, धोखाधड़ी कर प्लाट बेचने का आरोप, वजीरगंज पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट.

➡प्रयागराज- सपा नेता आज़म खान से जुड़ी बड़ी खबर, आजम की जमानत पर यूपी सरकार का अड़ंगा, अब जेल में ही मनेगी आजम खान की ईद, यूपी सरकार ने मामले में अर्जी दाखिल कर कहा, ‘आजम की जमानत पर कुछ नए तथ्य पेश करने हैं’, सरकार के नए पक्ष जानने के लिए HC फिर करेगा सुनवाई, जजमेंट रिजर्व होने के बाद कोर्ट फिर से करेगा सुनवाई, जमानत अर्जी पर 4 मई को फिर से होगी सुनवाई.

➡फर्रुखाबाद- चौकी इंचार्ज दीपक भाटी की दबंगई आई सामने,चौकी इंचार्ज ने किसान यूनियन के पदाधिकारी को पीटा, चौकी इंचार्ज ने रूम पर बुलाकर पदाधिकारी की पीटा, पदाधिकारी के साथ मारपीट कर मोबाइल रुपए छीने, सीओ से प्रार्थना पत्र देकर की गई मामले की शिकायत, कार्रवाई ना होने पर करेंगे धरना-किसान यूनियन जिला अध्यक्ष, थाना शमशाबाद क्षेत्र के फैजबाग चौकी क्षेत्र का मामला.

➡अयोध्या- मस्जिदों के सामने आपत्तिजनक पोस्टर फेंकने का मामला, गंगा जमुनी तहजीब बिगाड़ने की साजिश हुई नाकाम, महेश मिश्रा समेत 7 लोग गिरफ्तार, चार की तलाश, सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस ने की गिरफ्तारी, मुस्लिम टोपी लगाकर आरोपियों ने दिया अंजाम, सभी आरोपियों पर एनएसए की कार्रवाई होगी-SSP, दिल्ली के जहांगीरपुरी की घटना से नाराज थे आरोपी.

➡अयोध्या- मस्जिदों के सामने आपत्तिजनक पोस्टर फेंकने का मामला, गंगा जमुनी तहजीब बिगाड़ने की साजिश हुई नाकाम, मामले में एक आरोपी युवक को किया गया गिरफ्तार, महेश मिश्रा समेत 7 लोग गिरफ्तार, चार की तलाश, सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस ने की गिरफ्तारी, मुस्लिम टोपी लगाकर आरोपियों ने दिया अंजाम, दिल्ली के जहांगीरपुरी की घटना से नाराज थे आरोपी.

➡फर्रुखाबाद- संदिग्ध परिस्थिति में झोपड़ी में लगी भीषण आग, आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख, एक मवेशी की हुई मौत, दो मवेशी गंभीर झुलसे, झोपड़ी में आग लगने से पड़ोस के दो घरों में फैली आग, ग्रामीणों ने पंपिंग सेट चलाकर आग पर पाया काबू, पशु चिकित्सा अधिकारी ने मवेशी का कराया पोस्टमार्टम, थाना अमृतपुर क्षेत्र के अमैयापुर गांव का मामला.

➡आगरा- राजा की मंडी रेलवे स्टेशन पर मंदिर का मामला, हंगामे और विरोध के बाद DM आगरा का फैसला, फिलहाल शिफ्ट नहीं किया जाएगा मंदिर- डीएम, चामुंडा देवी मंदिर को नहीं किया जाएगा शिफ्ट-DM, सभी पक्षकारों की सहमति के बाद होगी कार्रवाई-DM, डीआरएम ने मंदिर शिफ्ट करने की कही थी बात, आगरा में राजा की मंडी रेलवे स्टेशन पर है मंदिर.

➡मैनपुरी- नीली बत्ती लगाकर चेकिंग करते हैं खनन अधिकारी, खनन अधिकारी सुधाकर सिंह की कार में नीली बत्ती, किराए की कार पर अनाधिकृत नीली बत्ती लगा रखी, बेपरवाह प्रशासन की खनन अधिकारी पर नजर नहीं, खनन अधिकारी सुधाकर सिंह ने अपना कारनामा कबूला, नीली बत्ती देखकर ट्रक रुक जाते हैं- सुधाकर सिंह

➡नोएडा- सेक्टर 39 थाने में बजरंग दल का हंगामा, मारपीट मामले में थाने पहुंचे थे कार्यकर्ता, LIU सिपाही के साथ भी मारपीट का आरोप, कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर बढ़ा मामला, ADCP,ACP कार्यकर्ताओं को समझाने में जुटे, भारी पुलिस फोर्स थाने पर की गई तैनात, थाना परिसर में ही हुई मारपीट और हंगामा.

➡सीतापुर- जनरेटर के शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, धुएं से दम घुटने पर 2 कर्मचारियों की बिगड़ी हालत, दोनों कर्मचारियों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, ज्वैलर्स दुकान के ऊपरी हिस्से में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर पाया काबू, शहर के मुख्य बाजार लालबाग इलाके का मामला.

➡बलिया- गरीब का घर गिराने पर विरोध का मामला, लेखपाल ने की थी पैसे की डिमांड-पीड़िता, पैसे ना देने पर की गई कार्रवाई-पीड़िता, दिव्यांग ससुर को भी मारा पीटा गया-पीड़िता, घर गिराने का DM ने दिया था आदेश-पीड़ित, प्रशासन द्वारा कोई नोटिस नही दिया गया.

➡औरैया- 25 हजार का इनामी इरफान उर्फ पुत्तन से मुठभेड़, मुठभेड़ में इनामी के पैर में गोली लगने से घायल, घायल को चिचौली अस्पताल में कराया गया भर्ती, ककोर के पास वाहन चेकिंग में हुई पुलिस मुठभेड़, दिबियापुर रोड़ ककोर मुख्यालय के पास की घटना.

➡मिर्जापुर- गेहूं क्रय केंद्र पर अचानक पहुंचे एडीएम वित्त, गेहूं उठान न होने पर क्रय केंद्र प्रभारी को फटकारा, जल्द से जल्द गेहूं उठान को लेकर दिया निर्देश, खाद्य विभाग के केंद्र पड़री पर पहुंचे एडीएम, शत प्रतिशत खरीद,उठान को लेकर दिया दिशा-निर्देश.

➡वाराणसी- काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, 6 मई 2022 को होगी कमीशन की कार्रवाई, वीडियोग्राफी,फोटोग्राफी समेत होगी कमीशन की कार्रवाई, सभी प्रतिवादी वह वादियों को नोटिस प्राप्त हुआ, 6 मई दोपहर 3 बजे से होगी कमीशन की कार्रवाई.

➡कानपुर- आरटीओ विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, एक बस में दो नंबर प्लेट लगाने का आया मामला, इंदौर से बांदा बरात लेकर जा रही थी बस, मामले में बस मालिक से की जा रही पूछताछ, बस को आरटीओ ने नौबस्ता थाने में कराया जमा.

➡अमेठी- 20 दिन से लापता युवक का फंदे से लटकता मिला शव, थाने से चंद कदम की दूरी पर फंदे से लटकता मिला शव, पीड़ित परिजनों ने युवक की जताई हत्या की आशंका, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गई गंभीर आरोप, संग्रामपुर के पशु चिकित्सालय के जर्जर भवन में मिला शव।

➡हमीरपुर- दो रोडवेज बसों में हुई भीषण भिड़ंत, हादसे के बाद लगी भीषण आग, आग से यात्री अपनी जान बचाकर भागे, 9 यात्रियों की हालत गंभीर, अस्पताल रेफर, सदर इलाके के चंदौली तीर का मामला.

➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लखनऊ पहुंची, एयरपोर्ट से फतेहपुर के लिए रवाना हुईं, फतेहपुर के लिए रवाना हुईं स्मृति ईरानी, शाम 7.30 बजे फतहेपुर पहुंचेंगी स्मृति ईरानी, आदमपुर गंगा घाट पर गंगा आरती कार्यक्रम, शाम 8 बजे गंगा आरती में शामिल होंगी स्मृति.

➡लखनऊ- यूपी में 18 हजार लाउडस्पीकर हटाए गए, धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर, अबतक 18 हजार लाउडस्पीकर हटाए गए, 40 हजार लाउडस्पीकरों की आवाज कम की, एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने दी जानकारी, अभियान में धर्मगुरुओं का साथ मिल रहा–ADG.

➡लखनऊ- कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग, बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग, दमकल मौके पर,आग बुझाने में जुटी, अंदर फंसे बच्चों को बाहर निकाला गाया, गाज़ीपुर क्षेत्र के लेखराज खजाना का मामला.

➡अयोध्या- अयोध्या में ईद से पहले उन्माद फैलाने की कोशिश नाकाम, मुस्लिमों के धार्मिक स्थलों पर फेंकी आपत्तिजनक वस्तुएं, अयोध्या पुलिस ने दंगे की साजिश को नाकाम किया, महेश मिश्रा समेत 7 लोग गिरफ्तार, 4 अन्य की तलाश, 4 बाइक पर 2-2 लोग सवार होकर मस्जिद पहुंचे थे, मस्जिद पर आपत्तिजनक वस्तु, गाली लिखे पोस्टर फेंके थे, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तारियां की, आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाएगी.

➡कानपुर- विधनू पुलिस का अनोखा कारनामा आया सामने, जिसकी मौत हो चुकी उसी के नाम से मुकदमा, मौत के बाद अपनी ही हत्या की FIR दर्ज कराई, मौत के 14 घंटे बाद थाने में मुकदमा हुआ दर्ज, मामले में विधनू पुलिस की लापरवाही आई सामने, परिजनों के बजाए मृतक के नाम से दर्ज कर ली FIR, अधिकारियों ने मामले में नहीं की कोई कार्रवाई.

➡वाराणसी- BHU में इफ्तार,विवादित नारों पर नहीं थम रहा विवाद, भगत सिंह छात्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, बीएचयू के सिंह द्वार पर कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पूरे प्रकरण को लेकर कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी, मौके पर कई थानों की पुलिस टीम लगाई गई, विश्वविद्यालय की प्रॉक्टोरियल टीम भी है तैनात.

➡मथुरा- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कल पहुंचेंगे मथुरा, विश्व विख्यात ठाकुर बांके बिहारी जी के करेंगे दर्शन, डिप्टी सीएम केशव मौर्य 2 दिन के दौरे पर रहेंगे, छाता में विश्वविद्यालय के कार्यक्रम मे भी पहुंचेंगे, पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे डिप्टी सीएम.

➡मथुरा- कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य पहुंची बाल शिशु गृह, बेबी रानी मौर्य ने बच्चों के खाने को टेस्ट किया, बच्चों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता जांची, राजकीय बाल शिशु गृह में बच्चों का जाना हालचाल, जल्द से जल्द जनरेटर की व्यवस्था कराई जाए-मंत्री

➡वाराणसी- बीएचयू कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठे छात्र, इफ्तार पार्टी रखने के खिलाफ छात्रों का आक्रोश, कुलपति से माफी मांगने की कर रहे हैं मांग, बीएचयू के इस्लामिक करण किए जाने का आरोप, बीएचयू वीसी के खिलाफ कर रहे हैं नारेबाजी, हनुमान चालीसा पाठ करने की तैयारी की जा रही.

➡हाथरस- जिंदा युवक को तहसील प्रशासन ने किया मृत घोषित, लेखपाल ने अपनी जांच में उसे मृत दर्शाया-पीड़ित, मृत दिखाकर आय प्रमाण पत्र को निरस्त किया, अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है जिंदा युवक, हाथरस की सिकंदराराऊ तहसील का मामला.

➡वाराणसी- काशी हिंदू विवि के छात्रों ने पढ़ा हनुमान चालीसा, कुलपति आवास के बाहर पढा हनुमान चालीसा, इफ़्तार पार्टी के खिलाफ छात्र पढ़ रहे हनुमान चालीसा, सैकड़ों की संख्या में छात्र कुलपति आवास के बाहर मौजूद, ढोलक की थाप पर पढ़ रहे हैं हनुमान चालीसा.

➡कानपुर- बिजली कटौती को लेकर सडकों पर आए लोग, इलाके में बीते कई घंटों से नहीं आई है बिजली, भीषण बिजली कटौती से परेशान है परिवार, सैकड़ों परिवार रोड पर आकर कर रहे हंगामा, कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मकड़ी खेड़ा का मामला.

➡महोबा- डीबीटी में छात्रों का पंजीयन ना होने का मामला, बीएसए ने मामले में अध्यापकों का रोका वेतन, वेतन रुकने से नाराज हैं जिले के अध्यापक, शिक्षक संघ ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन, डीबीटी एप सही न चलने से देरी की कही बात.

➡मिर्ज़ापुर- होमगार्ड को ग्रामीणों के बंधक बनाने का मामला, घर में घुसे पुलिस कर्मियों का वीडियो वायरल, रात डेढ़ बजे घर में घुसे थे पुलिस कर्मी, एक सिपाही मौका देख हुआ फरार, मड़िहान थाना क्षेत्र के बघौडा गांव का मामला.

➡हाथरस- जिले में धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर, जिले के सभी थाना क्षेत्रों में उतारे गए लाउडस्पीकर, सदर कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाकर उतरवाया, मुरसान गेट, गिजरोली धार्मिक स्थलों से उतारवाया.

➡बरेली- अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, कार सवार बुजुर्ग दंपति की हुई मौत, मुजफ्फरनगर से अयोध्या जा रहे थे दंपति, ट्रक के कट मारने से अनियंत्रित हुई कार, फतेहगंज पश्चमी के बरात घर के सामने की घटना.

➡आगरा- बाह तहसील में बुखार से 6 माह के मासूम की मौत, बुखार आने पर कराया गया था अस्पताल में भर्ती, मृतक के बड़े भाई की बुखार से हालत गंभीर, बाह के जैतपुर ब्लाक के गुमान सिंह का पुरा का मामला.

➡अम्बेडकरनगर- आईजी के दौरे को लेकर अलर्ट हुआ पुलिस महकमा, थाना, कोतवाली को चमकाने का कार्य हुआ तेज, स्वागत में सजकर तैयार हुई अकबरपुर कोतवाली, मेरी वर्दी मेरी शान, अभियान की हुई शुरुआत.

➡नोएडा- पुड़ियों में खुलेआम बेचा जा रहा अवैध गांजा, प्लास्टिक पुड़ियों में भरकर बच्चे बेच रहे गांजा, खुलेआम गांजा बेचने का वीडियो हो रहा वायरल, सेक्टर 58 के सेक्टर 62 रसूलपुर नवादा में का मामला.

➡अलीगढ़- फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का हुआ खुलासा, गिरोह के 5 सदस्यों को किया गया गिरफ़्तार, आधार, पैन, क्रेडिट,डेबिट समेत अन्य सामान बरामद, सिविल लाइन पुलिस ने किया खुलासा.

➡गोरखपुर- मुखबिर की सूचना पर कैंट पुलिस को सफलता, डिग्गी तोड़ मोबाइल चोरी करने वाला गिरफ्तार, 4 चोरी की मोबाइल और एक स्कूटी बरामद, कैंट क्षेत्र से हुई अभियुक्त की गिरफ्तारी.

➡फिरोजाबाद- लेंटर बीम गिरने से पति पत्नी गंभीर घायल, घायल दंपति को ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती, इलाज के दौरान पत्नी की आगरा में मौत, थाना नारखी क्षेत्र के गांव बछगांव की घटना.

➡सहारनपुर- जिला अस्पताल में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंचीं, वन स्टॉप सेंटर का आनंदीबेन पटेल ने किया निरीक्षण, स्कूल में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट प्रदान करेंगी.

➡कानपुर- दारोगा ने अधिवक्ता को जड़ा थप्पड़, घर में जांच के लिए पहुंचे थे दारोगा, अधिवक्ता को पीटने की घटना सीसीटीवी में कैद, चमनगंज थाना क्षेत्र का मामला.

➡गोरखपुर- गोरखपुर के सहजनवा में CM योगी आदित्यनाथ, आवासीय स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम, अटल आवासीय स्कूल का निरीक्षण कर रहे CM

➡गोरखपुर- गोरखपुर दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, CM योगी ने MRI सेंटर का किया उद्घाटन, मरीजों को सुविधाएं उपलब्ध करा रहे- सीएम

➡हाथरस- सीओ के नेतृत्व में पुलिस ने हटाए लाउडस्पीकर, बिना इजाजत के अब नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर, लाउडस्पीकर के लिए SDM से लेनी होगी इजाजत, सिकंदराराऊ में पुलिस ने हटाए लाउडस्पीकर.

➡अमेठी- बुजुर्ग व्यक्ति के साथ 2 लाख रुपए की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने बुजुर्ग से की लूटपाट, बैंक से निकलकर घर जा रहे बुजुर्ग से लूटपाट, इन्हौना के पूरे जलाल दूबे के पुरवा का मामला.

➡मुजफ्फरनगर- पुरकाजी बाईपास पर सड़क हादसा, संतुलन बिगड़ने से कार पलटी, हादसे में 4 युवक गंभीर घायल, घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल, पुरकाजी के भैसानी बाईपास का मामला.

➡फिरोजाबाद- चेकिंग के दौरान 16 गोवंश हुए बरामद, कंटेनर से 16 गोवंश, 2 गौ तस्करों गिरफ्तार, नगला खंगर पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार.

➡दिल्ली- यूपी चुनाव में कांग्रेस की हार पर दिल्ली में मंथन, पूर्व मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह दिल्ली में कर रहे बैठक, भंवर सिंह की यूपी के नेताओं के साथ बैठक जारी, दिल्ली में कांग्रेस वॉररूम में यूपी को लेकर मंथन जारी, सोनिया गांधी ने भंवर सिंह की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है.

➡दिल्ली- सिंख दंगे के मामले में सज्जन कुमार को ज़मानत मिली, सिख विरोधी दंगे के सरस्वती विहार के मामले में ज़मानत, राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने सज्जन कुमार सशर्त दी ज़मानत, कोर्ट ने एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी, सज्जन कुमार को बिना अनुमति देश न छोड़ने के निर्देश, सज्जन कुमार ज़मानत के बाद भी जेल से नहीं निकल पाएंगे, सज्जन कुमार अन्य मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं.

➡दिल्ली- दिल्ली दौरे पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मिले पाठक, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की मुलाकात, कोरोना को लेकर यूपी सरकार सतर्क-पाठक, ‘जहां भी केस मिल रहे वहां सतर्कता जारी’, ‘बच्चों के वैक्सीनेशन के निर्देश दिए गए हैं’, बच्चों के वैक्सीनेशन पर जोर दे रहे हैं-पाठक, NCR में ज्यादा केस मिल रहे हैं- पाठक, यूपी सरकार पूरी तरह से सतर्क है- पाठक, ‘टेस्ट,ट्रैक,ट्रीटमेंट के तहत काम कर रहे हैं’, लोहिया मामले में कड़ी कार्रवाई होगी-पाठक.

➡दिल्ली- भलस्वा लैंडफिल आग मामले में नगर निगम पर जुर्माना, दिल्ली सरकार ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर जुर्माना लगाया, उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर 50 लाख का जुर्माना लगाया, भलस्वा में लैंडफिल साइट पिछले तीन दिन से धधक रही है, कूड़े के पहाड़ में आग से आस-पास के इलाकों में प्रदूषण बढ़ा.

➡दिल्ली- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे दिल्ली, दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भी मुलाकात कर सकते हैं, मनसुख मंडविया से मिल सकते हैं ब्रजेश पाठक, निर्माण भवन में मुलाकात कर सकते हैं.

➡दिल्ली- दिल्ली दौरे पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, निर्माण भवन पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडपिया से मिलने पहुंचे ब्रजेश पाठक.


बने रहिये शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button