शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30 बजे की बड़ी खबरें….
➡लखनऊ- सरकारी स्कूल पर निजी स्कूल के कब्जे का मामला, निजी स्कूल के खिलाफ डीएम ने बड़ी कार्रवाई की, कब्जा करने वाले 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ, सभी आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई होगी- DM, लखनऊ में 2 और स्कूल कब्जामुक्त कराया– DM, निजी स्कूल प्रबंधक ने अभिभावकों को धोखे में रखा, UP बोर्ड की मान्यता लेकर CBSE बोर्ड में प्रवेश दिया, स्कूल के 121 बच्चों को अन्य स्कूल में ट्रांसफर होगा।
➡लखनऊ- लखीमपुर खीरी में हिंसा का मामला, आशीष मिश्रा की जमानत पर बहस जारी, वादी पक्ष की ओर से अधिवक्ता ने बहस की, मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी, 11 जुलाई को भी वादी पक्ष अपनी बहस करेगा, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में हुई सुनवाई।
➡लखनऊ- नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार, महानगर पुलिस ने फरार अभियुक्त को पकड़ा, कई लोगों से नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी शिव कुमार फर्जी दस्तावेज दिखाकर झांसा देता था।
➡बलिया- 41 लाख के राजस्व बकायेदारी का मामला, तहसीलदार ने बकायादार को कराया बंद, बन्दी की पत्नी ने जमकर किया हंगामा, बकाएदार की पत्नी का तहसीलदार पर आरोप, जब प्रॉपर्टी जब्त की तो बंदी क्यों बनाया-पत्नी, मेरे पति को एक गलती की 2 सजा क्यों-पत्नी, मेरी प्रॉपर्टी मुक्त की जाए,मैं बेचकर रुपए दूंगी-पत्नी, मेरा फोन जबरदस्ती तहसीलदार ने छीना-पत्नी, बेल्थरा रोड तहसील के सोनाडीह गांव का मामला।
➡वाराणसी- पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह की 15वीं पुण्यतिथि, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में हुआ कार्यक्रम, राज्यसभा सांसद मनोज झा हुए कार्यक्रम में शामिल, मनोज झा ने मौजूदा राजनीति को लेकर कसा तंज, देश उल्टे पांव की यात्रा पर चल पड़ा है-मनोज झा, कोविड की मौतों से अब तक उभरे नहीं है- मनोज, लोग अपने नाकामी का जश्न मना रहे है- मनोज झा।
➡उन्नाव- सपा नेता फतेहबहादुर सिंह के बेटे पर कार्रवाई, हत्या आरोपी रजोल सिंह पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई, दलित युवती की हत्या का आरोपी है रजोल सिंह, 2 मकान, 2 प्लॉट समेत 56 लाख की संपत्ति कुर्क, पुलिस,प्रशासन ने डुगडुगी बजाकर सम्पत्ति की कुर्क, उन्नाव कोतवाली क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की कार्रवाई।
➡कानपुर- पोस्टमार्टम हाउस बना उगाही का अड्डा, मानवता को शर्मसार कर रहे तैनात डॉक्टर, 24 घंटे बाद भी नहीं हो पा रहा पोस्टमार्टम, रोते बिलखते परिजनों से वसूले जा रहे रुपये, डीप-फ्रिजर में शव रखवाने को मांग रहे रुपये, शव को पैक करने के लिए लिए 500 रुपये, रुपए ना मिलने पर शव पैक करने से इनकार, बहन के शव को भाई ने खुद कफन में लपेटा।
➡अलीगढ़- बकाया वसूली करने पहुंचे विद्युत कर्मी से मारपीट, बकायेदार ने विद्युत कर्मी पर ईंट से हमला किया, विद्युत कर्मी पर ईंट से हमले का वीडियो वायरल, बकाएदार के परिवार की महिला ने भी दी धमकी, पीड़ित को छेड़छाड़ की धारा में फंसाने की धमकी, खेत पर लगे ट्यूबवेल का 1.75 लाख रुपए बकाया, घटना की शिकायत विद्युतकर्मियों ने पुलिस से की, विजयगढ़ थाना इलाके के गांव बघियार की घटना।
➡फतेहपुर- जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने की अभद्रता, सर्जन नितिन सिंह ने तीमारदार से की अभद्रता, डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, मामले में डिप्टी CM बृजेश पाठक ने लिया संज्ञान, 1 सप्ताह में निलंबन करने का दिया आदेश, फतेहपुर के जिला अस्पताल का मामला।
➡हरदोई- घर से भागी 2 युवतियों ने पुलिस से लगाई गुहार, पुलिस से प्रेमियों से शादी कराने की गुहार लगाई, पुलिस को बालिग होने का दिया प्रमाण पत्र, दोनों युवतियों ने परिजनों से बताया जान का खतरा, परिजनों के समझाने पर भी नहीं मानी युवतियां, हरदोई के पाली थाना क्षेत्र का है मामला।
➡चंदौली- तेज रफ्तार पिकअप बाइक सवार को बचाने में पलटी, पिकअप पर लदे 35 मजदूर गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने 35 घायलों को पहुंचाया जिला अस्पताल, 4 गंभीर घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर किया रेफर, धीना थाना क्षेत्र के कमालपुर अमडा मार्ग की घटना।
➡सीतापुर- किशोरी को भगा ले जाने का मामला, केस दर्ज करने तक पुलिस की कार्रवाई सीमित, 22 दिन बाद भी नाबालिग का कोई सुराग नहीं, पीड़ितों का पुलिस पर लापरवाही का आरोप, उरदौली में निजी अस्पताल चलाते हैं आरोपी, महोली कोतवाली के नगर क्षेत्र का मामला।
➡सुल्तानपुर- जमीन के विवाद में महिला को तालिबानी सजा, महिला के उतारे गए कपड़े, काटे गए बाल, पिटाई, 21 जून की घटना,वीडियो वायरल होने से हड़कंप, 3 महिला आरोपियों समेत 7 लोगों पर मुकदमा, देहात कोतवाली क्षेत्र के खलीलपुर गांव का मामला।
➡सिद्धार्थनगर- राशन ना देने पर ग्रामीणों ने कोटेदार को घेरा, अंगूठा लगावा कर कोटेदार नहीं देते राशन-ग्रामीण, कोटेदार पर अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप, मामला संज्ञान में है जांच के बाद होगी कार्रवाई-ARO, राजस्व ग्राम पंचायत हटवा पटना का है मामला।
➡फर्रुखाबाद- सरकारी स्कूल का लेंटर टूट कर गिरने से हादसा, आधा दर्जन बच्चे घायलस, दो की हालत गंभीर, क्लास में पढ़ रहे आधा दर्जन बच्चे हुए घायल, घायल बच्चों को इलाज के लिए भेजा पीएचसी, शमसाबाद के प्राथमिक विद्यालय रसीदपुर का मामला।
➡ग्रेटर नोएडा- जुमे की नमाज के बाद युवक ने पैसे उड़ाए, मस्जिद के बाहर युवक ने लोगों पर नोट उड़ाए, दादरी से चेयरमैन चुनाव के लिए दावेदारी की, दादरी थाने से हिस्ट्रीशीटर है नोट उड़ाने वाला युवक, शाहिद नाम के व्यक्ति ने नमाजियों पर नोट उड़ाए।
➡सीतापुर- कोर्ट से पेशी के बाद सीतापुर जेल लाया गया जुबैर, कड़ी सुरक्षा के बीच सीतापुर जेल में किया गया शिफ्ट, जुबैर की ओर से 50-50 हजार की दाखिल हुई जमानतें, जेएम कोर्ट ने पुलिस कस्टडी रिमांड को भी किया निरस्त, फिलहाल सीतापुर जेल में जुबैर को किया गया शिफ्ट।
➡पीलीभीत- सड़क किनारे साधु का खून से लथपथ शव मिला, मन्दिर से 2 दिन पहले थे लापता थे मृतक साधु, हत्या के बाद शव को नहर किनारे फेंका गया, मृतक साधु के शरीर पर चोटों के निशान मिले, अमरिया के जिठनिया मन्दिर में रहते थे साधु।
➡श्रावस्ती- नहर में मछली का शिकार करते 2 युवक डूबे, नहर में डूबने से दोनों युवकों की हुई मौत, नहर किनारे बैठा एक अन्य युवक हुआ बेहोश, बेहोश युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती, मल्हीपुर थाना क्षेत्र की सरयू नहर का मामला।
➡हाथरस- आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर हरियाली महोत्सव, 2 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा नगर वन, भारत सरकार ने जारी की है नगर वन की योजना, नगर वन में फॉरेस्ट स्टेशन,छोटी वाटिका होंगी तैयार, नगर वन में 10 हजार पौधों का हुआ वृक्षारोपण।
➡अयोध्या- इनायत नगर में मकान में विस्फोट का मामला, विस्फोट में घायल युवक अस्पताल में है भर्ती, युवक के पिता ने पटाखों का बारुद खेत में छिपाया, भीषण गर्मी में गन्ने के खेत में फटा बारुद, थाना इनायतनगर के सेमरा गांव का मामला।
➡मेरठ- सरकारी जमीन पर बने मकानों पर चला बुलडोजर, 1520 स्कवायर मीटर जमीन कराई जा रही खाली, 8 मकानों को बुलडोजर से किया गया जमीदोज़, नगर निगम की टीम, पुलिस फोर्स भी रही मौजूद, मेरठ के मलियाना इलाके में गरजा बुलडोजर।
➡अलीगढ़- शादी समारोह के दौरान बच्चों में हुआ विवाद, एक बच्चे ने दूसरे बच्चे के पेट में कैंची मारी, घायल ने जेएन मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मडराक थाने के गांव हाजीपुर चौहट्टा की घटना।
➡हाथरस- उप कृषि निदेशक के कम्प्यूटर कक्ष में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से वजह से कंप्यूटर कक्ष में लगी आग, कार्यालय में तैनात कर्मचारियों ने आग पर पाया क़ाबू, आग लगने से कंप्यूटर, प्रिंटर, केबिन जलकर राख, कोतवाली के उप कृषि निदेशक कार्यालय का मामला।
➡कानपुर देहात- विक्षिप्त महिला से 3 युवकों ने किया गैंगरेप, ग्रामीणों ने शोर सुनकर पुलिस को दी सूचना, सूचना पर पहुंची पुलिस ने 2 युवकों को पकड़ा, पुलिस ने विक्षिप्त महिला को मेडिकल के लिए भेजा, थाना मंगलपुर के गांव सुखशाहपुर का मामला।
➡प्रयागराज- 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हिंसा मामला, AIMIM जिला अध्यक्ष मो.शाह की जमानत खारिज, अभियुक्त उमर खालिद की अग्रिम जमानत खारिज, ADJ रत्नेश श्रीवास्तव ने खारिज की अग्रिम जमानत।
➡सीतापुर- चोर ने ऑफिस के बाहर खड़ी बाइक पर किया हाथ साफ, कंपनी के अंदर काम कर रहे मजदूर की बाइक हुई चोरी, चोर की करतूत कंपनी में लगे सीसीटीवी में हुई कैद, शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पक्का बाग का मामला।
➡संतकबीरनगर- पार्वती इंटरनेशनल स्कूल की वैन बनी आग का गोला, स्कूली बच्चों ने कूदकर बचाई जान,कोई हताहत नहीं, सूचना पाकर बच्चों के अभिभावक मौके पर पहुंचे, मेंहदावल थाना क्षेत्र के समदा चौराहे की घटना।
➡बदायूं- संदिग्ध हालत में 2 लोगों की हुई मौत, अधिक शराब पीने से मौत की आशंका, सूचना के बाद SDM, पुलिस फोर्स पहुंची, परिजनों ने शराब ठेके पर किया हंगामा, उझानी कोतवाली के कछला का मामला।
➡मेरठ- सरकारी जमीन पर बन गए अवैध मकान, नगर निगम ने ध्वस्त किए आठ मकान, करोड़ों की सरकारी जमीन पर चला बुलडोजर, मलियाना इलाके में चला निगम का बुलडोजर।
➡वाराणसी- वाराणसी में करंट लगने से विवाहिता की मौत, विवाहिता के परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वाराणसी के सिंधोरा थाना क्षेत्र का मामला।
➡फर्रूखाबाद- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, किराएदार ने शव देखकर पुलिस को दी थी सूचना, कोतवाली क्षेत्र की तिवारी गली का मामला।
➡सहारनपुर- कोचिंग से घर लौट रहे छात्र पर फायरिंग, अज्ञात बदमाशों ने छात्र को गोली मारी, घायल छात्र को गंगोह CHC में कराया भर्ती, गंगोह थाना क्षेत्र के दूधला मार्ग की घटना।
➡कानपुर देहात- विवाहिता ने एसपी से लगाई न्याय की लगाई, बेटी पैदा होने पर ससुरालियों ने घर से निकाला, विवाहिता की पिटाई करके निकाला घर से बाहर, थाना रूरा क्षेत्र के गांव नवाबपुरवा का मामला।
➡मथुरा- गैंगस्टर राधाचरण के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, पुलिस ने गैंगस्टर की 60 लाख की संपत्ति की जब्त, गैंगस्टर एक्ट के तहत बदमाश पर हुई कार्रवाई, राधाचरण पर लूट, हत्या, धोखाधड़ी के केस दर्ज।
➡हापुड़- दिनदहाड़े दूल्हे से बदमाशों ने की लूटपाट, 50 हजार की गोल्ड चेन लूटकर बदमाश फरार, बाइक सवार 6 बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया, हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र का मामला।
➡देहरादून- उत्तराखंड के कई जिलों में बदला मौसम का मिजाज, राजधानी देहरादून में जबरदस्त बारिश, DM डॉ आर राजेश कुमार ने अफसरों को अलर्ट किया, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर में बारिश के आसार, पिथौरागढ़, चंपावत, ऊधमसिंह नगर में होगी बारिश।
➡देहरादून- कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का बयान, गणेश गोदियाल मामले में बोले धन सिंह रावत, सरकार पारदर्शी तरीके से काम कर रही- रावत, कहीं गड़बड़ी होगी तो कार्रवाई होगी- धन सिंह रावत, गणेश गोदियाल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं।
➡देहरादून- 11 जुलाई को देहरादून आएंगी द्रौपदी मुर्मू, 11 जुलाई को सुबह 11 बजे देहरादून पहुंचेंगी, राष्ट्रपति पद की NDA उम्मीदवार हैं द्रौपदी मुर्मू, CM के साथ-साथ सभी वरिष्ठ नेता साथ मौजूद रहेंगे।
➡देहरादून- शराब की ओवररेटिंग के खिलाफ अभियान, ओवररेटिंग करने वाले ठेकों पर कार्रवाई होगी, DM के आदेश पर ठेके पर चल रहा अभियान।
➡रामनगर- कार पलटने से 9 लोगों की मौत मामला, 6 महिलाओं और 3 पुरुषों की हुई मौत, सुबह ढेला नदी में पलटी थी टूरिस्ट कार, हादसे के बाद प्रशासन हरकत में आया, सभी मृतक रामनगर के रिसोर्ट में रुके थे, प्रशासन ने रिसोर्ट की DVR कब्जे में ली, देर रात रिसोर्ट में हुई थी डांस पार्टी।
➡अल्मोड़ा- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का फूंका पुतला, घरेलू सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी का किया विरोध, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद कुंजवाल रहे मौजूद, अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी भी रहे मौजूद, गांधी पार्क के सामने किया पुतला दहन, नारेबाजी।
➡हल्द्वानी- नैनीताल जिले में अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट, मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया, हल्द्वानी में भारी बारिश के बीच सड़कों पर जलभराव।
➡दिल्ली- झारखंड का साहेबगंज टेंडर घोटाला मामला, केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने छापेमारी की, झारखंड में पंकज मिश्रा के आवास पर छापा, पंकज के आवास समेत 20 ठिकानों पर छापा, बिहार और बंगाल की टीम छापेमारी कर रही।
➡दिल्ली- महंगाई के मोर्चे पर आम जनता को बड़ी राहत, खाद्य तेल की कीमतों को लेकर सरकार का निर्देश, खाद्य तेल एसोसिएशन से कीमतें घटाने को कहा, तेल कीमतें 15 रुपए/लीटर तक कम करने को कहा, सरकार ने तत्काल प्रभाव से कीमतें कम करने को कहा।
➡दिल्ली- सत्येंद्र जैन की पत्नी को ED ने समन भेजा, सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन को ED का समन, पूनम जैन से ED अगले हफ्ते कर सकती है पूछताछ, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में पूनम को ED का समन, सत्येंद्र जैन इसी मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद।
➡दिल्ली- BJP के ट्रेरर कनेक्शन को लेकर कांग्रेस की पीसी, 9 जुलाई को कांग्रेस करेगी देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस, यूपी,उत्तराखंड समेत 21 राज्यों में कांग्रेस की पीसी, लखनऊ में शोभा ओझा और उत्तराखंड में अभय दुबे।