शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30 बजे की बड़ी खबरें………20.04.2022
शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30 बजे की बड़ी खबरें……………….
➡लखनऊ- बैटरी रिक्शा चालक का नहर में मिला शव, कल शाम घर से निकला था रिक्शा चालक, परिजनों ने व्यक्ति की हत्या का लगाया आरोप, बैटरी रिक्शा,मोबाइल, अन्य सामान भी गायब, रिक्शा चालक के शरीर पर चोट के मिले निशान, थाना काकोरी के बिगहु फूलबाग नहर का मामला।
➡लखनऊ- अवैध असलहों के सप्लायर पर एटीएस की कार्रवाई, दिनेश कुमार, रितेश पांडे, अंकित और सत्यम अरेस्ट, 9 एमएम की स्टेट गन और 2 मैग्जीन बरामद हुई, 32 बोर के 3 पिस्टल और 4 मैग्जीन बरामद की गई, 5 मोबाइल फोन, कैश और कई अन्य सामान बरामद।
➡लखनऊ- गाजियाबाद में बच्चे की मौत का मामला, सीएम योगी ने घटना पर दुख व्यक्त किया, CM ने बच्चे की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया, दुर्घटना में घायल बच्चों का इलाज कराया जाए- CM, सीएम ने जिलाधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी, स्कूल बस में बच्चे की मौत हुई थी।
➡लखनऊ- डीएम ने जिलास्तरीय अफसरों को दिए निर्देश, महिला समस्या निराकरण दिवस मनाने के निर्देश, प्रत्येक शुक्रवार को 11 बजे से 1 बजे तक सुनवाई, महिला समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश, महिला समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता-DM , प्रभावी निराकरण भी सुनिश्चित कराया जाएगा-DM।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, बुलडोजर से देशभर में आक्रोश पैदा हो रहा है, BJP गैरकानूनी तरीके से बुलडोजर चलवा रही, विरोधियों के निर्माण अवैध घोषित कर तोड़ रहे, अब जनता सच सबके सामने लाएगी-अखिलेश, भाजपाइयों के घरों,ऑफिसों की जांच जनता करेगी।
➡लखनऊ- मनोज गुप्ता PWD के नए विभागाध्यक्ष बने, मनोज गुप्ता को PWD का ENC बनाया गया, मंत्री जितिन प्रसाद ने मनोज गुप्ता की तैनाती की।
➡लखनऊ- पुलिस आधुनिकीकरण एवं सुदृढ़ीकरण आयोग का कार्यकाल बढ़ा, सीएम योगी ने 30 जून 2022 तक आयोग का कार्यकाल बढ़ाया, सीएम योगी ने आयोग का कार्यकाल बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान दी।
➡गाजियाबाद- मोदीनगर में स्कूल बस में छात्र की मौत का मामला, कक्षा 4 के छात्र की स्कूल बस में हुई थी मौत, आक्रोशित परिजनों ने दयावती स्कूल में की तोड़फोड़, दयावती स्कूल की बस में बच्चे की मौत हुई थी, हादसे के बाद से स्कूल बस का चालक फरार है, परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, CM योगी ने घटना की विस्तृत जानकारी DM से मांगी, परिजनों की तहरीर पर स्कूल मालिक,प्रिंसिपल पर केस, बस चालक पर भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, हत्या और हत्या की साजिश का केस दर्ज किया गया।
➡बस्ती- मृतक महिला के परिजनों ने लगाया जाम, बस्ती रुधौली मार्ग को बंद कर लगाया जाम, पुलिस पर मामले में लीपापोती का आरोप, 2 दिन पहले फंदे से लटकता मिला था शव, पीएम रिपोर्ट के बाद भी परिजनों में असंतोष, मौके पर पहुंचे SDM ने की परिजनों से बात, एसडीएम ने दिया न्याय दिलाने का आश्वासन, रुधौली थाने का बस्ती-रुधौली मार्ग किया बंद।
➡आगरा- एंटी करप्शन टीम ने प्रधानाध्यापक को पकड़ा, टीम ने प्रधानाध्यापक को रिश्वत लेते पकड़ा, बीटीसी छात्र से ट्रेनिंग के लिए मांगे थे 10 हजार, प्राथमिक विद्यालय से घसीटते हुए ले गई टीम, आरोपी को हिरासत में लेने का वीडियो हुआ वायरल, शमशाबाद के लहर पट्टी प्राथमिक स्कूल का मामला।
➡आगरा- अवैध मैरिज होम पर बड़ी कार्रवाई, मैरिज होम के 7 कमरों किए सील, मैरिज होम में चल रही थी शादी, हफ्ते भर में खाली करने के निर्देश, आगरा विकास प्राधिकरण ने की कार्रवाई, ताजगंज थाना के फतेहाबाद रोड का मामला।
➡ग्रेटर नोएडा- टावर के 17वें फ्लोर पर फ्लैट में लगी आग, आग लगने से टावर में मची अफरातफरी, लोगों ने फ्लैट से बाहर आकर बचाई जान, आग में लाखों का सामान जलकर हुआ खाक, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, बिसरख थाने की ओलंपिया सोसाइटी की घटना।
➡पीलीभीत- डीसीएम और ट्रक में भीषण टक्कर, डीसीएम चालक की दर्दनाक मौत, ट्रक चालक मौके से हुआ फरार, लखीमपुर का निवासी है मृतक ड्राइवर,हादसे के बाद सड़क पर लगा जाम, खुटार के गढ़वा खेड़ा के पास का मामला।
➡गाजियाबाद- स्कूल बस में बच्चे की मौत का मामला, पुलिस ने मामले में मुकदमा किया दर्ज, स्कूल के मालिक,प्रिंसिपल को किया नामजद, बस के ड्राइवर ओमबीर को किया नामजद, हत्या और हत्या की साजिश का केस दर्ज।
➡इटावा- मां-बेटी ने कचहरी में किया आत्मदाह का प्रयास, पेट्रोल छिड़कर दोनों ने किया आत्मदाह का प्रयास, 3 बीघा जमीन और मकान छुड़ाने का कर रही प्रयास, पुलिस पर रुपए लेने और लापरवाही का लगाया आरोप, इटावा के कचहरी परिसर का मामला।
➡इटावा- नाबालिग की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, मां,चाचा और एक साथी ने मिलकर की थी हत्या, पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, झूठी शान में नाबालिग की हुई थी नृशंस हत्या, जसवंतनगर इलाके में मिला था मृतक का शव।
➡आगरा- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, जनसरोकार से जुड़े मुद्दों से भटका रही सरकार-अखिलेश, ऐसी अवैध सरकार पर कब चलेगा बुलडोजर-अखिलेश, वसुधैव कुटुम्बकम् को मिटा रही बीजेपी सरकार-अखिलेश, बेरोजगारी,महंगाई के मुद्दों से ध्यान भटका रही सरकार।
➡अलीगढ़ – टेंपो से सरसों का तेल सड़क पर गिरा, तेल गिरने से सड़क पर भारी फिसलन, कई वाहनों के फिसलने से लगा जाम, कई वाहन चालकों को आई गंभीर चोट, सिविल लाइन के तस्वीर महल का मामला।
➡फिरोजाबाद- हत्या के आरोपियों को 7 साल की सजा,. 3 सगे भाइयों को 7 साल की सजा, कोर्ट ने 10-10 हजार का लगाया अर्थदंड, दक्षिण थाना क्षेत्र की थी घटना।
➡वाराणसी- कोरोना को लेकर बीएचयू प्रशासन की गाइडलाइन, कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मास्क लगाने का निर्देश, कोरोना के चौथे लहर को देखते हुए प्रशासन अलर्ट।
➡महोबा- मां ने बेटे की हत्या के बाद लगाई फांसी, महिला ने भी फांसी लगाकर की आत्महत्या, मां-बेटे की मौत के बाद गांव में मचा हड़कंप, चरखारी कोतवाली के सबुआ गांव की घटना।
➡चित्रकूट- केंद्रीय ग्राम्य विकास सचिव ने किया निरीक्षण, IAS श्लीना जौहरी ने CHC का निरीक्षण किया, महिला वार्ड में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, सीएचसी मानिकपुर का औचक निरीक्षण किया।
➡दिल्ली- डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जहांगीरपुरी इलाके में बुलडोजर एक्शन पर पीसी, बीजेपी को रोजगार,महंगाई की चिंता नहीं- सिसोदिया, बीजेपी ने गुंडई को ही बढ़ावा दिया- मनीष सिसोदिया, कब्जेदारों पर बिना भेदभाव कार्रवाई करें- सिसोदिया, दंगाइयों का सम्मान करती है बीजेपी – सिसोदिया।
➡दिल्ली- आम आदमी पार्टी विधायक नरेश बालयान का ट्वीट, पूरे दिल्ली में जमीन एमसीडी या डीडीए की है- नरेश, पैसा लेकर बीजेपी ने अवैध कब्जा कराया है – नरेश, हर अवैध कब्जे से लाखों,करोड़ों रुपए कमाए हैं – नरेश।
➡दिल्ली- दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में एक और कोरोना मरीज, कैपिटल्स कैंप में अबतक 6 कोरोना मरीज सामने आए, 2 खिलाड़ी और बाकी चार सपोर्ट स्टाफ को कोरोना, मिचेल मार्श समेत एक अन्य खिलाड़ी भी संक्रमित।
➡दिल्ली- जहांगीरपुरी इलाके में हिंसा का मामला, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच बंगाल पहुंची, जहांगीरपुरी हिंसा की जांच के लिए बंगाल पहुंची, बंगाल के पूर्वी मिदनापुर पहुंची क्राइम ब्रांच टीम।
➡दिल्ली- दिल्ली BJP अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने की मुलाकात, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी भी रहे मौजूद, जहांगीरपुरी हिंसा मामले में गृह मंत्री से की चर्चा।
➡दिल्ली- जहांगीरपुरी बुलडोजर मामले में SC का लिखित आदेश, अगले आदेश तक यथास्थिति बनाए रखने को कहा, सुप्रीम कोर्ट कल फिर मामले की सुनवाई करेगा।,