अयोध्याअलीगढआगराइटावाउत्तरप्रदेशउन्नावकानपुरगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरगोसाईंगंजझाँसीनोएडाप्रयागराजफिरोजाबादबरेलीबलरामपुरबागपतबाराबंकीबुलंदशहरमथुरामुजफ्फरनगरमेरठमैनपुरीलखनऊवाराणसीशामलीशाहजहांपुर
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8.00 बजे की बड़ी ख़बरें…. जो रखे आपको हर पल अपडेट….. 20.02.2022

लखनऊ मुख्यालय उत्तर प्रदेश

➡लखनऊ- यूपी चुनाव में तीसरे चरण का मतदान जारी, कन्नौज में 5 बजे तक 60.28 प्रतिशत मतदान, एटा में 5 बजे तक 63.58% प्रतिशत मतदान, झांसी में 5 बजे तक 57.71 प्रतिशत मतदान, जालौन में 5 बजे तक 53.84प्रतिशत मतदान, फर्रूखाबाद में 5 बजे तक 60.34% मतदान, हमीरपुर में 5 बजे तक 58.05% मतदान, महोबा में 5 बजे तक 61.43% मतदान हुआ, कासगंज में 5 बजे तक 59.18प्रतिशत मतदान, फिरोजाबाद में 5 बजे तक 57.35% मतदान, कानपुर नगर में 5 बजे तक 53.42% मतदान, कानपुर देहात में 5 बजे तक 59.11% मतदान, मैनपुरी में 5 बजे तक 60.82 प्रतिशत मतदान, औरैया में 5 बजे तक 58.67 प्रतिशत मतदान, ललितपुर में 5 बजे तक 67.50 % मतदान, हाथरस में 5 बजे तक 58.95 प्रतिशत मतदान, इटावा में 5 बजे तक 58.33 प्रतिशत मतदान।

➡लखनऊ- महिला कॉन्स्टेलब रुचि सिंह की हत्या का मामला, रुचि का तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव से था अफेयर, फेसबुक से शुरू हुई दोस्ती प्रेम में बदल गई थी, महिला सिपाही शादी करने का बना रही थी दबाव, तहसीलदार ने पत्नी,साथी संग मिलकर की थी हत्या, प्रतापगढ़ के रानीगंज में तैनात है पद्मेश श्रीवास्तव, PGI थाना क्षेत्र में मिला था महिला सिपाही का शव।

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान खत्म, 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान खत्म हुआ, लाइन में खड़े लोग ही अब मतदान कर सकेंगे, हाथरस,फिरोजाबाद,एटा,कासगंज में वोटिंग खत्म, मैनपुरी,कन्नौज,इटावा,औरैया में मतदान खत्म, कानपुर देहात,फर्रुखाबाद,कानपुर में वोटिंग खत्म, जालौन,झांसी,ललितपुर,हमीरपुर,महोबा में वोटिंग खत्म।

➡लखनऊ- सीएम योगी का सरोजनीनगर में रोड शो शुरु, रोड शो में उमड़ा लोगों का जनसैलाब, सीएम योगी रोड में लोगों का कर रहे अभिवादन, सीएम योगी राजेश्वर सिंह के पक्ष में कर रहे रोड शो, सीएम योगी के साथ राजेश्वर सिंह भी मौजूद, सीएम योगी पर कार्यकर्ताओं ने बरसाए फूल।

➡लखनऊ- 3 शातिरों को यूपी STF ने किया गिरफ्तार, नौकरी के नाम पर ठगी करते थे शातिर, गैंग सरगना समेत 3 ठग हुए गिरफ्तार, अजीत प्रताप,धर्मेंद्र कुमार,आशु सिंह अरेस्ट, काशी विद्यापीठ रोड वाराणसी से गिरफ्तारी।

➡हमीरपुर- जिले में 2 बूथों में सुबह से नहीं हुई वोटिंग, बूथ संख्या 164,165 में एक भी वोट नहीं पड़ा, बूथ संख्या 164 में 798 वोटर, 165 में 832 वोटर हैं, सड़कों का निर्माण न होने से लोगों में नाराजगी, ग्रामीण पुरुषों,महिलाओं,युवाओं ने नहीं किया वोट, जिला प्रशासन ग्रामीणों को नहीं मना पाया, ब्लॉक गोहंड के जिगनी गांव का है मामला।

➡कानपुर- महाराजपुर के LR चंदेल पोलिंग बूथ में हंगामा, पोलिंग बूथ में सपाइयों ने काटा जमकर हंगामा, सपाइयों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप, वोटिंग लिस्ट, पर्चियां छीनकर भागने का आरोप, सपाइयों की पुलिस से केस दर्ज करने की मांग, यशोदा नगर के पोलिंग सेंटर का मामला।

➡कानपुर- किदवई नगर में पीठासीन अधिकारी की लापरवाही, आप प्रत्याशी विवेक द्विवेदी का वोट किसी और ने डाला, आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर काटा हंगामा, किदवई नगर विधानसभा से आप प्रत्याशी हैं विवेक, श्रीराम पब्लिक स्कूल में बने मतदान केंद्र का मामला।

➡मैनपुरी- सेक्टर मजिस्ट्रेट 2 घंटे से पोलिंग बूथ में तैनात, महिलाओं ने सेक्टर मजिस्ट्रेट पर लगाया आरोप, 4 नंबर का बटन दबाने का बना रहे दबाव-महिलाएं, सेक्टर मजिस्ट्रेट पर मतदान प्रभावित करने का आरोप, विधानसभा भोगांव 108 के बूथ संख्या 91 का मामला।

➡फर्रुखाबाद- किराचीन बूथ 38 पर अफवाह फैलाने का मामला, मामले में डीएम संजय कुमार सिंह का बयान, वीवीपैट में नहीं होती प्रत्याशी की फोटो- डीएम, पहले वोटर ने दिया था गलत बयान- डीएम, अमृतपुर विधानसभा के बूथ संख्या 38 का मामला।

➡अम्बेडकरनगर- मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का बयान, सपा जिसके साथ चुनाव लड़ी उसका बंटाधार हो गया- शिवराज, सपा ने समाजवाद को परिवारवाद में बदला -शिवराज, मोदी और योगी ने देश का गौरव बढ़ाया है-शिवराज

➡कन्नौज- भाजपा और सपा समर्थकों के बीच मारपीट, सपा नेताओं का भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप, बूथ कैप्चरिंग का षड़यंत्र रचने का लगा आरोप, पुलिस पर भी लगाए मिलीभगत के आरोप, सरस्वती शिशु मंदिर मतदान केंद्र का मामला।

➡हाथरस – भाजपा युवा मोर्चा नेता को मारी गोली, संदिग्ध हालत में घर में लगी गोली, गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर, बीजेपी युवा मोर्चा के महामंत्री हैं कृष्णा यादव, सिकंदराराऊ के मोहल्ला गौसगंज का मामला।

➡कौशांबी- 22 फरवरी को अखिलेश यादव कौशांबी दौरे पर, दोपहर 2 बजे कुर्राई पहुंचेंगे अखिलेश यादव, मूरतगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे अखिलेश।

➡देवरिया- आंतकियों से मुठभेड़ में जवान संतोष यादव शहीद, जम्मू श्रीनगर के सोफिया में आतंकियों से मुठभेड़, मदनपुर के टड़वा का निवासी था शहीद जवान।

➡संतकबीरनगर- AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का बयान, क्या बुलडोजर चलाने से नौकरियां मिल जाएंगी-ओवैसी, गुलामी छोड़ो और अपना ताज खुद खड़ा करो-ओवैसी।

➡उन्नाव- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उन्नाव पहुंचीं, कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में करेंगी रोड शो, छोटे चौराहे से डीएसएन पर करेंगी रोड शो, मृतक युवती के परिजनों से मिलेंगी प्रियंका।

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़

Related Articles

Back to top button