शेखर न्यूज़ पर शाम 7.30 बजे तक की बड़ी खबरें.. जो रखे आपको हर पल अपडेट….
➡लखनऊ- अपर मुख्य सचिव गृह ने अफसरों को निर्देश दिए, कानून व्यवस्था को लेकर अवनीश अवस्थी के निर्देश, थानों में जब्त वाहनों का अभियान चलाकर हो निस्तारण, माफियाओं को चिन्हित कर हो कार्रवाई – एसीएस गृह, थाने में टॉप 10 अपराधियों पर रहेगी कड़ी नजर- ACS गृह, ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने का हो प्रयास – एसीएस गृह, पेट्रोलिंग व्यवस्था को और प्रभावी किया जाए- एसीएस गृह, हर तहसील में अग्निशमन की प्रभावी व्यवस्था- ACS गृह।
➡लखनऊ- मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कार्रवाई की, औद्योगिक विकास मंत्री नंदी ने कार्रवाई की, तत्कालीन वरिष्ठ प्रबंधक (नियो) ग्रेटर नोएडा निलंबित, निमिषा शर्मा को मंत्री नंदी ने निलंबित किया, औद्योगिक भूखंड आवंटन में लापरवाही पर एक्शन, जो भूखंड अस्तित्व में नहीं उसे ही आवंटित कर दिया था, दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन न करने पर एक्शन, औद्योगिक विकास को आगे ले जाना प्राथमिकता- नंदी।
➡लखनऊ- बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, अभियान में उपभोक्ताओं की सुनी समस्याएं, पोल से मीटर तक का केबल चेक किया गया, केबल कट की जानकारी ना देने पर होगी कार्रवाई, चेकिंग में पकड़े जाने पर होगी नियमानुसार कार्रवाई, अभियान के दौरान सभी लोगों से की गई अपील, अनावश्यक उपकरण बंदकर बिजली की करें बचत, बालागंज,जल निगम रोड,आसपास चला अभियान।
➡लखनऊ- अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में कल कार्यक्रम, स्मार्टफोन और टेबलेट का वितरण किया जाएगा, मंत्री योगेंद्र उपाध्याय करेंगे स्मार्टफोन वितरण, दोपहर 1 बजे विक्रमादित्य मार्ग पर कार्यक्रम, 100 दिन में 9 लाख मोबाइल वितरण का लक्ष्य।
➡लखनऊ- लखनऊ में सरकारी स्कूल 12.30 बजे तक ही खुलेंगे, डीएम ने 7.30 से 12.30 स्कूल खोलने के निर्देश दिए, भीषण गर्मी और लू के चलते स्कूलों का समय बदला, निजी स्कूलों के लिए DM ने कोई आदेश जारी नहीं किया।
➡लखनऊ- एलडीए में 25 अप्रैल से विशेष निबंधन शिविर, प्राधिकरण भवन में 5 दिवसीय विशेष निबंधन शिविर, सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगेगा शिविर, हर योजना के अफसर,अनुभाग अफसर रहेंगे मौजूद।
➡लखनऊ- गाजियाबाद में झुग्गियों ने आग लगने का मामला, मुख्यमंत्री योगी का अधिकारियों को सख्त आदेश, पीड़ितों को हरसंभव मदद पहुंचाने के दिए निर्देश, प्रशासन को मौके पर पहुंचकर आकंलन के निर्देश।
➡लखनऊ- छात्राओं ने गोंसाईगंज थाने का किया घेराव, स्कूल प्रबंधन के खिलाफ थाने पर किया प्रदर्शन, फ्री टैबलेट,स्मार्टफोन वापस लेने पर किया प्रदर्शन, गोसाईगंज में है लाला महादेव बालिका विद्यालय।
➡मेरठ- युवती के साथ कथित बलात्कार, लव जेहाद का मामला, बलात्कार के बाद अश्लील फोटो दिखाकर किया ब्लैकमेल, आरोपी ने पति को फोटो भेजे तो पति ने किया सुसाइड, सुसाइड के मामले में पुलिस ने कथित पीड़िता को जेल भेजा, जेल से छूटी युवती कई महीनों से मांग रही है इंसाफ, आरोपी सहपाठी ने धर्मान्तरण के लिए बनाया दबाब, धर्मान्तरण कराकर पीड़िता पर शादी का दबाब बनाया, शिवसेना के नेताओं के साथ पुलिस आफिस पहुंची युवती, जानी थाना इलाके के एक गांव का है मामला।
➡प्रयागराज- अधिशाषी अभियंता से मारपीट का मामला, MLC सुरेंद्र चौधरी ने DM ऑफिस का किया घेराव, अधिशाषी अभियंता के खिलाफ जांच की मांग, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी ने किया घेराव, विधायक गुरु प्रसाद मौर्या ने भी किया घेराव, अधिशाषी अभियंता मनोज के खिलाफ जांच की मांग, दोनों पक्षो की ओर से दर्ज हुआ है मामला, जार्जटाउन के टैगोर टाउन का मामला।
➡फर्रुखाबाद- न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़ित महिला, पति के हत्यारों की गिरफ्तारी की कर रही मांग, 12 मार्च को सड़क किनारे पड़ा मिला था शव, थाना नवाबगंज में हत्या का मुकदमा है दर्ज, पीड़िता पर आरोपी बना रहे केस वापसी का दबाव, मजिस्ट्रेट ने पीड़िता को कार्रवाई का दिया भरोसा, कलेक्ट्रेट परिसर के फतेहगढ़ का है मामला।
➡एटा- 3 दिन पहले हुई 2.5 लाख की लूट का खुलासा, कोरियर ब्वॉय दीपक मिश्रा ने रची थी साजिश, रुपए हड़पने को 2.5 लाख लूट की साजिश रची, दीपक मिश्रा के घर से 2.45 लाख कैश बरामद, दीपक मिश्रा ने ही फर्जी लूट की दी थी सूचना, मलावन थाने के एनएच छछैना की थी घटना।
➡अलीगढ़- हेल्थ सर्टिफिकेट बनवाने को लेकर हुआ हंगामा, अमरनाथ यात्रा के लिए बन रहा था हेल्थ सर्टिफिकेट, अस्पताल स्टाफ के साथ लोगों की हुई नोकझोंक, लोगों ने स्टाफ पर परेशान करने का लगाया आरोप, मलखान सिंह जिला अस्पताल का मामला।
➡कुशीनगर- पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने जताई आपत्ति, गनर वापस लेने के फैसले पर जताई आपत्ति, गनर वापसी पर हत्या की जताई आशंका, सीएम से गनर का समय बढ़ाने की मांग की, राधेश्याम सिंह को मिली थी वाई श्रेणी की सुरक्षा।
➡बाराबंकी- सीओ आफिस में मौजूद दीवान ने ली घूस, दीवान ने युवक से 18 सौ रुपए की ली घूस, घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, समझौते का एफिडेविट जमा करने गया था युवक, सीओ ऑफिस फतेहपुर परिसर का मामला।
➡पीलीभीत- मोबाइल चोरी के शक में ठेले वाले को पीटा, पुलिस ने ठेले वाले को थाने में जमकर पीटा, ठेले पर आए ग्राहक ने लगाया चोरी का आरोप, ठेले वाले की पिटाई को लेकर व्यापारियों में रोष, बरखेड़ा के गांधी आश्रम के सामने का मामला।
➡बरेली- एम्बुलेंस ड्राइवर और मालिक में मारपीट, एम्बुलेंस मालिक ने ड्राइवर को जमकर पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, फ़ोन नहीं उठाने पर दोनों के बीच हुई मारपीट, कोतवाली के पोस्टमार्टम हाउस के सामने का मामला।
➡संतकबीरनगर- दुष्कर्म पीड़िता की इलाज के दौरान मौत, दुष्कर्म के बाद हुई थी बर्बरता की शिकार, गोरखपुर के निजी अस्पताल में तोड़ा दम, 9 अप्रैल को घर के बाहर मिली थी पीड़िता, संतकबीरनगर के धनघटा थाने का मामला।
➡हापुड़- जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर बड़ी कार्रवाई, एनजी कंपनी के डायरेक्टों की सम्पत्ति जब्त, आम जन से 300 करोड़ की ठगी का आरोप, पुलिस ने 21.70 करोड़ की सम्पत्ति जब्त की, बहादुरगढ़ पुलिस ने अवैध सम्पत्ति जब्त की।
➡कौशांबी- जमीन विवाद में दबंगों ने की मारपीट, मारपीट में महिला सहिता 4 लोग घायल, पुलिस ने मामले में दर्ज किया एनसीआर, घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, कौशांबी थाना के बिदांव गांव का मामला।
➡फर्रुखाबाद- BSP नेता अनुपम दुबे पर कुर्की की कार्रवाई, निर्माणाधीन गेस्ट हाउस को किया गया सील, पुलिस और राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई, कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र का मामला।
➡फतेहपुर- बदमाशों ने व्यापारी की गोली मारकर की हत्या, घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल, बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या, बिंदकी कोतवाली के बैलाही बाजार की घटना।
➡बांदा- युवती के आत्महत्या करने का मामला, युवती के पास से मिला सुसाइड नोट, सुसाइड नोट में गांव के युवक का नाम, पुलिस ने मामले में दर्ज किया मुकदमा, देहात कोतवाली के करबई गांव का मामला।
➡चित्रकूट- आग से घर की संपत्ति जलकर राख, 3 घरों में आग लगने से लाखों का नुकसान, अज्ञात कारणों से घर में लगी आग, स्थानीय लोगों ने आग पर पाया काबू, कर्वी के चन्द्र ग्रहना गांव का मामला।
➡हापुड़- बदमाश लाखों की अंगूठी लेकर हुए फरार, अंगूठी से भरा डिब्बा लेकर हुए फरार, ज्वैलरी के दुकान से लेकर भागे डिब्बा, इलाके में बैखौफ बदमाशों का आतंक, हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
➡गाजियाबाद- पुलिस ने इनामी बदमाश को किया अरेस्ट, 25 हजार का इनामी जितेंद्र त्यागी गिरफ्तार, आरोपी के पास से अवैध असलहा बरामद, ईस्टर्न पेरिफेरल के पास से किया गिरफ्तार।
➡वाराणसी- JNU मामले को लेकर BHU में विरोध प्रदर्शन, सिंह द्वार पर ABVP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, ABVP कार्यकर्ताओ ने जमकर की नारेबाजी, BHU मुख्य द्वार पर भारी पुलिस बल तैनात।
➡अमरोहा- बियर में पानी और शराब की हो रही मिलावट, बियर में मिलावट करने का वीडियो वायरल, दुकानदार खुद ही बियर में कर रहा मिलावट, नगर कोतवाली के बटवाल में है बियर शॉप।
➡कौशांबी- 50 किलो गांजा के साथ 4 गांजा तस्कर अरेस्ट, उड़ीसा से कौशांबी में सप्लाई की थी योजना, नारकोटिक्स और एसओजी टीम की बड़ी कार्रवाई, महेवाघाट के बैरागीपुर के पास से हुई बरामदगी।
➡गोरखपुर- निबंधन कार्यालय में फर्जीवाड़ा-भ्रष्टाचार मामला, 2 अभियुक्त विजय, अशोक की हुई गिरफ्तारी, सब रजिस्ट्रार की मिलीभगत से बेचते थे स्टाम्प, कैंट थाना क्षेत्र से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी।
➡लखीमपुर- आईपीएल में हाईटेक तरीके से सट्टेबाजी, क्राइम ब्रांच ने दो सटोरियों को पकड़ा, यूपीआई के माध्यम से हो रहा था सट्टा, कोतवाली सदर इलाके में चल रहा था सट्टा।
➡बिजनौर- ग्राम समाज की जमीन को कराया मुक्त, अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, भूमाफियाओं से 13 बीघा जमीन कराई मुक्त, मण्डावर थाना के दयालवाला इलाके का मामला।
➡गोरखपुर- पुलिस ने 2 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरों से 8 बाइक,तमंचा और नगदी बरामद, दोनों ने महिला सिपाही की लूटी थी मोबाइल, कैंट क्षेत्र से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी।
➡कौशांबी- बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, पेड़ से टकराने पर हुआ दर्दनाक हादसा, पिपरी के सिंहपुर गांव के पास की घटना।
➡बलिया- महिला की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, रेवती वार्ड नंबर 15 की थी मृतक महिला।
➡कौशांबी- पुलिस ने लापता छात्र को किया बरामद, पिता से नाराज होकर बुआ के घर था छात्र, सैनी कोतवाली के सिराथू का रहने वाला है छात्र।
➡दिल्ली- JNU के कावेरी हॉस्टल में बवाल का मामला, AISA का सरदार पटेल भवन पर विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में लिया, ABVP छात्रों की गिरफ्तारी की कर रहे थे मांग।
➡दिल्ली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी सदन पहुंचे, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव मौर्य भी मौजूद, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे CM योगी, PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलेंगे, दिल्ली में बीजेपी नेताओं से करेंगे मुलाकात, यूपी के विकास को लेकर CM योगी करेंगे चर्चा।
➡पाकिस्तान- पाकिस्तान के नए पीएम बने शहबाज शरीफ, नेशनल एसेंबली में निर्विरोध चुने गए शहबाज, रात 8 बजे पीएम पद की शपथ लेंगे शहबाज, इमरान खान की पार्टी के सांसद नहीं थे मौजूद, सायरा बानो विपक्ष की नई नेता चुनीं गई।
*बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे तो हर पल अपडेट*