शेखर न्यूज़ पर शाम 7 बजे की बड़ी एवं प्रमुख ख़बरें.. जो करें आपको दिन भर के लिए अपडेट. 16.03.2022
शेखर न्यूज़ पर शाम 7 बजे की बड़ी एवं प्रमुख ख़बरें.. जो करें आपको दिन भर के लिए अपडेट..
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दी शुभकामनाएं, देशवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं-अखिलेश, सभी वर्गों एवं समुदायों में मेल मिलाप हो-अखिलेश, भाई-चारा ही होली पर्व की पवित्रता है- अखिलेश, सांप्रदायिक सौहार्द,एकता के पर्व के रूप में मनाएं।
➡लखनऊ- दारुल शफा में बनाया गया कंट्रोल रूम, राज्य संपत्ति विभाग का कंट्रोल रूम बना, नवनिर्वाचित विधायकों के लिए बना कंट्रोल रूम, आसानी से आवंटित होगा विधायकों को आवास, सेक्शन ऑफिसर कुंवर प्रदीप कर रहे मॉनिटरिंग।
➡लखनऊ- पुराने लखनऊ में पुलिस ने निकाला पैदल मार्च, होली, शब-ए-बारात को लेकर पैदल मार्च निकाला, चौक पुलिस ने किया फोर्स के साथ पैदल मार्च, लोगों से शांतिपूर्वक तयोहार मनाने की अपील की।
➡लखनऊ- चौक सर्राफा एसोसिएशन का होली उत्सव कार्यक्रम, 17 मार्च को 2 बजे से 4 बजे तक होगा कार्यक्रम, गुलाबी और केसरिया गुलाल से खेली जाएगी होली, शाम 7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन।
➡इटावा- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का बयान, BJP जनादेश से नहीं चालाकी से जीती-शिवपाल, हम बीजेपी की चालाकियों,बेईमानी से मात खाए, प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं-शिवपाल, जनता के जनादेश का स्वागत करते है-शिवपाल, हम अभी हार की समीक्षा नहीं कर पाए-शिवपाल, प्रत्येक बूथ पर अंतिम सूची में घपलेबाजी-शिवपाल, पुलिसकर्मियों के फार्म SSP ने खुद डलवाए-शिवपाल, सपा को पोस्टल बैलेट से ज्यादा वोट मिले-शिवपाल, पोस्टल बैलट से सपा 304 सीटों पर जीती-शिवपाल।
➡कानपुर- चमड़ा कारोबारी की पत्नी की मौत का मामला, डॉक्टरों ने कारोबारी की पत्नी का पोस्टमार्टम रोका, शरीर में चोटों के निशान,पुलिस लिखापढ़ी में खेल, महिला सिपाही ने अंदरूनी चोटों पर किया गुमराह, डॉक्टरों ने घटनास्थल के समय वीडियोग्राफी मंगाई, पंचनामा भरने वाले दारोगा को भी बुलाया गया, बाबुपुरवा पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने।
➡शाहजहांपुर- तख्ती लटकाकर SP के सामने पेश हुआ अपराधी, तख्ती पर लिखा अपराध से करता हूं तौबा, अपराधी पर दर्ज है एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे, अपराध करने पर एनकाउंटर करने के बारे में लिखा, SP ने अपराधी के खिलाफ कार्रवाई कर भेजा जेल, मिर्जापुर थाना क्षेत्र का है अपराधी तुईय्यां।
➡उन्नाव- एसपी ने साइबर सेल प्रभारी समेत 5 को किया सस्पेंड, एसपी के औचक निरीक्षण में प्रभारी मिले थे अनुपस्थित, रजिस्टर चेक कर कार्य में लापरवाही होना भी पाया, पुराने मामलों पर भी कार्रवाई न होने से नाराजगी, प्रगति रिपोर्ट शून्य पाए जाने पर एसपी ने की कार्रवाई।
➡नोएडा- इंसाफ के लिए भटक रही गैंग रेप पीड़िता, पति की जमानत के नाम पर हुआ था गैंगरेप, नोएडा के सेक्टर 20 थाने में दर्ज हुई थी FIR, FIR के बाद भी आरोपी को अरेस्ट नहीं किए गए, महिला पर केस वापस लेने का बना रहे दबाव, फरीदाबाद से ज़ीरो FIR नोएडा हुई थी ट्रांसफर।
➡उन्नाव- दही थाने में 5 सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज, 5 लोगों को थाना दही पुलिस ने किया गिरफ्तार, सरकारी काम में बाधा डालने पर हुई गिरफ्तारी, काउंटिंग के एक दिन पहले लेखपाल को रोका था, लेखपाल को रोकने के मामले में दर्ज हुआ मुकदमा।
➡बाराबंकी- तहसील हैदरगढ़ में वकील की पिटाई मामला, रवि तिवारी की पिटाई मामले ने तूल पकड़ा, तहसीलदार रामदेव निषाद पर मुकदमा दर्ज, तहसील परिसर में वकीलों ने किया हंगामा, वकील की पिटाई, जान की धमकी दी थी, तहसीलदार पर रिश्वत मांगने का भी आरोप।
➡अमेठी- राजापुर गुगवांछ में खूनी संघर्ष में 4 की मौत मामला, जिला प्रशासन समझाने के बाद माने परिजन, शव के अंतिम संस्कार के लिए माने परिजन, शव के अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे परिजन, कोतवाली क्षेत्र के राजापुर गुगवांछ का मामला।
➡आगरा- आलू भंडारक ने कोल्ड स्टोरेज संचालक पर कराया केस, स्टोरेज संचालक पर 86 लाख की हेराफेरी का केस दर्ज, राजू नाम के व्यक्ति ने दर्ज कराया संचालक पर केस, शमशाबाद लुहारी ओमप्रकाश बैजनाथ कोल्ड स्टोरेज का मामला।
➡ग्रेटर नोएडा- जान से मारने की नियत से फायरिंग का मामला, फायरिंग को आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस ने लोगों की मदद से किया गिरफ्तार, आरोपी से अवैध तमंचा,खोका कारतूस बरामद, बीटा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।
➡गोरखपुर- आबकारी विभाग-राजघाट पुलिस की कार्रवाई, अवैध शराब के अड्डो पर की गई छापेमारी, 10 हजार लीटर लहन को किया गया नष्ट, 20 भट्ठी, 70 लीटर अवैध कच्ची शराब नष्ट, आबकारी के सेक्टर 2 क्षेत्र में हुई कार्रवाई।
➡उन्नाव- कार और ई-रिक्शा में आमने-सामने भिड़ंत, कार और ई रिक्शा सवार 6 लोग घायल, ई-रिक्शा सवार 2 नवजात सहित 6 घायल, सभी घायलों को जिला अस्पताल किया रेफर, पुरवा के बिल्लेश्वर मंदिर के पास हुई घटना।
➡कन्नौज- विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पति,ससुरालीजनों को बताया मौत का कारण, दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप, पुलिस ने पति सहित 4 पर दर्ज किया केस, फर्रुखाबाद के कायमगंज में हुई थी शादी।
➡नोएडा- होली के दिन मेट्रो की सुविधा 2 बजे से मिलेगी, 18 मार्च को 2 बजे से शुरू होगी NMRC की सेवाएं, NMRC की एक्वा लाइन को लेकर टाइमिंग की साझा, 2 बजे के बाद से हर 15 मिनट में मिलेगी सेवाएं।
➡बाराबंकी- बाराबंकी पहुंचे अखिलेश यादव का बयान, भाजपा ने बेईमानी कर चुनाव जीता- अखिलेश, बीजेपी ने गांव में पैसे भी बटवाए- अखिलेश यादव, बीजेपी ने चुनाव में खुलेआम बेईमानी की-अखिलेश।
➡उन्नाव- पीएनबी बैंक के जनरेटर में लगी भीषण आग, दमकल की 2 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं, सिविल लाइन प्रधान डाक कर के पास का मामला।
➡गाजियाबाद- साइबर सेल ने 2 शातिर ठगों को अरेस्ट किया, मैजिक पेन की मदद से लोगों से करते थे ठगी, चेक पेमेंट में फर्जी आधार का करते थे प्रयोग, ठगों से मैजिक पेन, 25 से ज्यादा चेक बरामद।
➡रामपुर- भू माफियाओं के कब्जे से रास्ते को खाली कराया, अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी से खाली कराया, अजीतपुर में भूमाफियाओं से रास्ता हुआ खाली।
➡अमेठी- संदिग्ध हालत में नाले में मिला युवक का शव, अज्ञात युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, कई दिन पुराना बताया जा रहा है शव, जगदीशपुर कोतवाली के आदिल पुर का मामला।
➡शाहजहांपुर- होली पर बदमाशों के खिलाफ हुई कार्रवाई, पुलिस ने 97 अपराधियों को किया गिरफ्तार, तमंचा, कारतूस और कच्ची शराब बरामद, जिले के सभी थानों में चलाया अभियान।
➡पीलीभीत- गन्ने से भरे ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा, मौके पर ही साइकिल सवार की दर्दनाक मौत, घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक हुआ फरार, थाना अमरिया इलाके के पुल का मामला।
➡बागपत- लेखपाल को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा, एंटी करप्शन टीम ने तहसील में रिश्वत लेते पकड़ा, निरपुडा गांव में तैनात है लेखपाल बिजेंद्र शर्मा, टीम ने लेखपाल को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया।
➡अलीगढ़- AMU में खड़ी कार में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं, सिविल लाइन के AMU कैंपस की घटना।
➡आगरा- दुग्ध संग्रह पर प्रशासन की छापेमारी, अलग-अलग 3 स्थानों पर की छापेमारी, विद्यालय में वितरित दूध का लिया नमूना, दूध डेयरी के भी लिए गए नमूने, थाना पिडौरा क्षेत्र का मामला।
➡बरेली- ADG जोन कार्यालय में होली मिलन समारोह, पुलिस और पत्रकारों ने जम कर खेली होली, ADG जोन,SSP गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं।
➡दिल्ली- यूपी सरकार के गठन को लेकर बैठक जारी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ले रहे बैठक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठक में मौजूद, सुनील बंसल,राधा मोहन सिंह बैठक में मौजूद, डिप्टी CM दिनेश शर्मा,स्वतंत्रदेव सिंह मौजूद।
➡दिल्ली- 156 देशों के लिए ई-पर्यटक वीजा बहाल, केंद्र सरकार ने ई-पर्यटक वीजा बहाल किया, 5 साल का ई पर्यटक वीजा बहाल किया, मार्च 2020 से निलंबित था ई-पर्यटक वीजा।