अयोध्याअलीगढआगराउत्तरप्रदेशउन्नावकानपुरगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरझाँसीनोएडाफिरोजाबादबागपतबाराबंकीमुजफ्फरनगरमेरठमैनपुरीलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 6.30 बजे की बड़ी ख़बरें……………….*

➡लखनऊ- अपना दल (S) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का बयान, सीटों को लेकर हमारी बातचीत चल रही-अनुप्रिया, गठबंधन को लेकर किसी भी तरह का संशय नहीं, सीटों के बंटवारे में समय लगता है बातचीत जारी, हमारे गठबंधन में किसी तरह की कोई दूरी नहीं है, निषाद पार्टी,भाजपा,अपना दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे, सपा को अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए।

➡लखनऊ- कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक, कांग्रेस ने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह स्टार प्रचारक, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी स्टार प्रचारक, गुलाम नबी आजाद,अशोक गहलोत,राजबब्बर, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, भूपेश बघेल,प्रमोद तिवारी, अजय लल्लू, आराधना मिश्रा, PL पुनिया, RPN सिंह, सचिन पायलट,कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल, इमरान प्रतागढ़ी का नाम शामिल, दीपेंद्र हुड्डा, आचार्य प्रमोद कृष्णम का भी नाम।

➡लखनऊ- सपा ने आज कई उम्मीदवार घोषित किए, औरैया के दिबियापुर से प्रदीप कुमार यादव, कानपुर के बिठूर से मुनिद्रा शुक्ला को टिकट, रसूलाबाद से कमलेश चन्द्र दिवाकर को टिकट, बदायूं से मोहमद रिजवान को सपा का टिकट, फिरोजाबाद से सैफुरहमान सपा के उम्मीदवार।

➡लखनऊ- बीजेपी दफ्तर के सामने युवक काटा हाथ, गेट नंबर एक के सामने ब्लेड से काटा हाथ, पुलिस ने युवक को पकड़कर हॉस्पिटल भेजा, घर के सामने गड्ढा खोदे जाने से आहत है युवक, महानगर के पेपर मिल कॉलोनी निवासी है युवक, बीजेपी कार्यालय के गेट नंबर 1 का मामला।

➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र सिंह का बयान, महेंद्र सिंह ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, अखिलेश बातें तो 400 सीट लाने की करते हैं, लेकिन चुनाव लड़ने उनको मैनपुरी जाना पड़ा, अपने पिता की सीट मैनपुरी पर जाना पड़ा-सिंह।

➡लखनऊ- कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी की प्रेसवार्ता, कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर लगाए आरोप, आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप लगाया, बीजेपी के कार्यक्रमों में आचार संहिता का उल्लंघन, क्या EC बीजेपी के दबाव में काम कर रहा?-सिद्दीकी।

➡लखनऊ- डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ PWD का कार्यक्रम, शतवार्षिकीय स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने किया उद्घाटन, मुख्य सचिव,विभागीय अफसरों ने संबोधित किया।

➡लखनऊ- मंत्री ब्रजेश पाठक ने डोर टू डोर जनसंपर्क किया, हजरतगंज के नरही इलाके में किया जनसंपर्क, पूड़ी की दुकान में ब्रजेश पाठक ने तली पूड़ियां।

➡लखनऊ- बीजेपी ने एक और प्रत्याशी घोषित किया, ठाकुरद्वारा से अजय प्रताप सिंह को टिकट, मुरादाबाद की ठाकुरद्वार सीट से प्रत्याशी, बीजेपी ने अजय प्रताप सिंह को टिकट दिया।

➡आजमगढ़- TET साल्वर गैंग का सराय पुलिस ने किया खुलासा, नकल माफिया समेत गैंग के 22 सदस्य गिरफ्तार, DIOS कार्यालय का बाबू, स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार, 6 फरार, 2 लाख नगदी, दर्जनों चेक, मोबाइल फोन बरामद, रामपुर के 9, आजमगढ़ के 13 अभियुक्त शामिल, एसपी ने टीम को 25 हजार से किया पुरस्कृत।

➡मुरादाबाद- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयन, मुरादाबाद के अभिनव चौधरी का हुआ चयन, छात्र अभिनव चौधरी से प्रधानमंत्री ने किया संवाद, नवोदय विद्यालय बेंगलुरु में 12वीं में पढ़ रहे हैं, जिलाधिकारी ने भी अभिनव को दी शुभकामनाएं, छजलैट के दयानाथपुर के रहने वाले हैं अभिनव।

➡अमरोहा- कृषि उप निदेशक की सरकारी गाड़ी नाले में गिरी, नशे में धुत था कृषि उप निदेशक का ड्राइवर, नाले के पास खड़े एक युवक को आई चोट, कृषि उप निदेश ओपी सिंह भी गाड़ी में थे मौजूद, ड्राइवर,कृषि उपनिदेशक को मेडिकल के लिए भेजा, नगर कोतवाली के कैलसा बायपास रोड का मामला।

➡मेरठ- मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान, मेरठ कमिश्नर ने चालाया विशेष अभियान, मतदाता जागरूकता के लिए T-20 मैच का आयोजन, IPL रणजी खेले हुए खिलाड़ी भी मैच में लेंगे हिस्सा, जागरूक करने के लिए किया जा रहा मैच का आयोजन।

➡सिद्धार्थनगर- विद्यालय बंद होने को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, इटवा तहसील पहुंचे विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक ने सौंपा ज्ञापन, राज्यपाल के नाम संबोधित, SDM इटवा को सौंपा ज्ञापन, नहीं खोला गया स्कूल तो चुनाव का करेंगे बहिष्कार- उपाध्यक्ष।

➡वाराणसी- सपा कार्यकर्ता फ्री बिजली का करवा रहे रजिस्ट्रेशन, कचहरी में अधिवक्ताओं का कराया रजिस्ट्रेशन, 300 यूनिट फ्री बिजली के लिए रजिस्ट्रेशन, पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर रजिस्ट्रेशन, सपा MLC आशुतोष सिन्हा, विष्णु शर्मा रहे मौजूद।

➡लखीमपुर- किशोर की संदिग्ध हालत में मौत का मामला, परिजनों ने पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं मिले चोट के निशान, पोस्टमार्टम में सेप्टीसीमिया से मौत की रिपोर्ट, लखीमपुर के संपूर्णानगर इलाके का मामला।

➡कानपुर देहात- युवक ने संदिग्ध हालत में लगाई आग, पेट्रोल डालकर खुद को लगाई आग, आग में युवक गंभीर रूप से झुलसा, ग्रामीणों ने कंबल डालकर बुझाई आग, पुलिस ने हैलट अस्पताल में कराया भर्ती, डेरापुर थाना के कान्धी गांव का मामला।

➡आगरा- सपा विधायक ने आचार संहिता का किया उल्लंघन, फतेहाबाद विधायक जितेंद्र वर्मा ने किया उल्लंघन, सैकड़ों लोगों के साथ निकाला गाड़ियों का काफिला, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष भी हैं जितेंद्र वर्मा, आगरा के बाह कचौरा घाट का मामला।

➡मथुरा- 178वीं बटालियन में 163 जवानों की पासिंग आउट परेड, मुख्य आरक्षी के पद पर ज्वाइन करेंगे बीएसएफ के जवान, पासिंग आउट परेड में पहुंचे बीएसएफ के डीआईजी, बीएसएफ के जवानों ने डीआईजी को दिया गार्ड ऑफ ऑनर।

➡गाजियाबाद- 5 विधानसभा के प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच, जांच के बाद 18 प्रत्याशियों के नामांकन हुए खारिज, मोदीनगर में 1, मुरादनगर में 6, साहिबाबाद में 5, लोनी विधानसभा में 2 नामांकन पत्र खारिज किए गए।

➡मुजफ्फरनगर- लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पहला कार्यक्रम, 3 विधानसभाओं में जयंत चौधरी का चुनावी कार्यक्रम, 27 जनवरी को बुढ़ाना, खतौली और सदर में कार्यक्रम, तीनों विधानसभाओं में बैंकट हॉल में होगा चुनावी कार्यक्रम।

➡श्रावस्ती- पानी निकासी के विवाद में जमकर मारपीट, दबंगो ने पानी निकासी को लेकर की मारपीट, मारपीट में 3 लोग गंभीर रूप से घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, भिनगा थाने के जारकुसहा गांव का मामला।

➡ललितपुर- सपा नेता चन्द्रभूषण बुंदेला बसपा में हुए शामिल, सदर सीट से बसपा से प्रत्याशी बनाए गए हैं, 2009 और 2012 में सपा से चुनाव लड़ चुके हैं, दो बार सांसद रह चुके सुजान सिंह बेटे हैं चन्द्रभूषण।

➡सुल्तानपुर- स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान का मामला, एमपी-एमएलए कोर्ट में हुई मामले की सुनवाई, कोर्ट ने 4 फरवरी तक बढ़ाई सुनवाई की तारीख, दीवानी न्यायालय में चल रहा मामला।

➡आगरा- आगरा जा रहे सपा प्रत्याशी को पुलिस ने रोका, सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा भी साथ में मौजूद, सपा जिलाध्यक्ष की पुलिस से जमकर नोंकझोंक, बाह थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला।

➡बदायूं- पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा, पुलिस ने 4 चोरों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से कैंटर,ट्रक,और कार बरामद, विसौली पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार।

➡देवरिया- 25 हजार का इनामी बदमाश योगेंद्र यादव गिरफ्तार, खुखुंदू पुलिस ने महुआपाटन कस्बे से किया गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट में वांछित था पशु तस्कर योगेंद्र यादव।

➡मिर्जापुर- चेकिंग के दौरान साढ़े 3 लाख पैसा बरामद, प्रयागराज के 7 लोग थे कार पर सवार, उड़नदस्ता टीम ने जप्त किया पैसा, मड़िहान थाने के सामने का मामला।

➡ललितपुर- सपा जिलाध्यक्ष कैलाश यादव हुए पदमुक्त, कुछ दिन पहले बनाया गया था जिलाध्यक्ष, ज्योति लोधी को बनाया गया नया जिलाध्यक्ष।

➡मुरादाबाद- में समाजवादी को एक बड़ा झटका, कुंदरकी सपा विधायक हाजी ने दिया इस्तीफा, हाजी रिजवान ने इस्तीफा देकर बसपा में शामिल।

➡ग्रेटर नोएडा- पुलिस ने 2 चोरों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से लैपटाप,मोबाइल,आईपैड बरामद, दादरी पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार।

➡दिल्ली- बाल पुरस्कार विजेताओं से PM की बातचीत, बाल पुरस्कार विजेताओं से पीएम ने की बात, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की बातचीत, पीएम ने 29 बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया, 29 बच्चे राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित, 2022 के लिए 29 बच्चे पुरस्कार से सम्मानित, पीएम मोदी ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए, पहली बार डिजिटल प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी के उपयोग के जरिये वितरण, प्रमाण पत्र देने के लिए पहली बार ब्लॉकचेन तकनीकि का उपयोग।

➡दिल्ली- CAA/NRC प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण का मामला, शरजील इमाम के खिलाफ राजद्रोह के आरोप तय, कड़कड़डूमा अदालत ने राजद्रोह के आरोप तय किए, AMU और जामिया इलाके में भाषण देने का मामला, कड़कड़डूमा कोर्ट ने राजद्रोह का आरोप तय किया, 124 A,153 A,153 B, 505,UAPA का सेक्शन 13 के तहत आरोप तय।

➡दिल्ली- विधायक विजय मिश्रा की जमानत का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ज़मानत याचिका को खारिज किया, विजय मिश्रा ने चुनाव के मद्देनजर ज़मानत मांगी थी, यह ज़मानत के लिए उपयुक्त मामला नहीं है- SC, भदोही की ज्ञानपुर सीट से विधायक हैं विजय मिश्रा।

➡दिल्ली- बीजेपी का एक डेलिगेशन EC से मिलेगी, चुनाव आयोग से मिलेगा बीजेपी का डेलिगेशन, गजेंद्र शेखावत, हरदीप पुरी, सोम प्रकाश रहेंगे, मीनाक्षी लेखी भी डेलिगेशन में रहेंगी मौजूद, 4 बजे चुनाव आयोग जाएगा बीजेपी डेलिगेशन।

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो आपको रखे हरदम अपडेट

Related Articles

Back to top button