शेखर न्यूज़ पर शाम 6.00 बजे की बड़ी खबरें…..12.04.2022
➡लखनऊ- टीम-9 की बैठक में सीएम योगी ने दिया निर्देश, मीटिंग में शामिल अफसरों को सीएम के निर्देश, सरकारी कार्यालयों में लंच टाइमिंग पर बोले CM, भोजनावकाश आधे घंटे से ज्यादा न हो – सीएम, मुख्यमंत्री कार्यालय को शिकायत मिली है- CM, लंच टाइम में कर्मचारी घंटों गायब रहते हैं- CM, सरकारी प्रोजेक्ट्स में DPR बनाने वाली कंपनी को लेकर निर्देश, ऐसी संस्था उस काम की टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेगी-CM
➡लखनऊ- यूपी विशेष सुरक्षा बल में नए पदों का सृजन, CM योगी ने नए पदों के सृजन की अनुमति दी, विशेष सुरक्षा बल मुख्यालय के गठन के 87 पद, 5 वाहिनियों के लिए 5037 पदों का सृजन होगा, विशेष सुरक्षा बल की 5 वाहिनियों के लिए 5037 पद।
➡लखनऊ- स्मार्टफोन, टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने की शुरुआत, दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की, अवध गर्ल्स डिग्री कालेज में किया गया आयोजन, 552 छात्राओं को स्मार्टफोन, टैबलेट वितरित हुए।
➡लखनऊ- PFC और लोहिया संस्थान के बीच होगा एमओयू साइन, मोबाइल कैंसर डिटेक्शन,जागरुकता वैन को लेकर MOU, एकैडमिक ब्लॉक के लेक्चर हॉल में कल 11.30 बजे कार्यक्रम, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में होंगे चीफ गेस्ट, पावर फाइनेंस कारपोरेशन नई दिल्ली के साथ होगा MOU
➡लखनऊ- अवैध कब्जे, अवैध निर्माण हटवा रहा एलडीए, सरयू अपार्टमेंट के आगे ब्लॉक रोड पर अतिक्रमण हटाया, जमीन पर अतिक्रमण कर रोड किया गया था ब्लॉक, एलडीए टीम और पुलिस ने अवैध अतिक्रमण को हटाया।
➡लखनऊ- बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल, एमएलसी चुनाव में जीत के बाद जश्न प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी, स्वतंत्रदेव सिंह ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
➡ग्रेटर नोएडा- DFCC को कब्जा दिलाने पहुंची टीम का विरोध, जिला प्रशासन की टीम का ग्रामीणों ने किया विरोध, ग्रामीणों ने रेलवे लाइन पर लेट कर किया विरोध, विरोध के समय रेलवे लाइन पर आई ट्रेन, समय रहते सभी को रेलवे ट्रैक से हटाया गया, उचित मुआवजे की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन, भारी पुलिस बल ओर जिला प्रशासन मौके पर, दादरी थाना क्षेत्र के बोड़ाकी गांव का मामला।
➡फर्रुखाबाद- मेडिकल स्टोर में संदिग्ध परिस्थिति में फायरिंग, मेडिकल स्टोर संचालक के सीने में लगी गोली, युवक के सीने में दो गोली लगने से मचा हड़कंप, गोली की आवाज सुनकर अन्य दुकानदार भागे, सुसाइड की कोशिश की बात आ रही सामने, बीमारी से परेशान होकर सुसाइड की कोशिश की, घायल युवक को निजी अस्पताल भर्ती कराया, कमालगंज के रजीपुर स्थित मेडिकल स्टोर का मामला।
➡रामपुर- महिला प्रधान के चचेरे ससुर की हत्या, हमलावरों ने गोली मारकर हत्या की, घर के 2 अन्य सदस्य भी घायल हुए, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, रंजिश के चलते हत्या की आशंका, हमलावर गोली मारकर मौके से फरार, टांडा थाना क्षेत्र के लालपुर कला की घटना।
➡गोंडा- सरयू नदी में डूबने से बालिका की मौत, सरयू नदी में नहाते समय डूबी थी बालिका, ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया, अल्लीपुर गोकुला गांव के रहने वाली बालिका, कर्नलगंज थाना क्षेत्र के गऊ घाट का मामला।
➡प्रयागराज- गंगा का प्रवाह रोककर बीच धारा में बनाया रास्ता, रात के अंधेरे में खनन माफिया नदी में करते हैं खनन, जिला अधिकारी ने मामले का लिया संज्ञान, जांच के लिए टीम गठित कर जांच के दिए निर्देश, झूंसी के चिबैया सुमेरपुर घाट का मामला।
➡संभल- पट्टे की जमीन पर बने मकान पर चला बुल्डोजर, 30 साल पहले पट्टा करके दी गई थी जमीन-ग्रामीण, जमीन पर बनाए गए मकान बुलडोजर ने गिराए, पुराने तीन दशक पुराने पट्टे नहीं मानता प्रशासन, चंदौसी तहसील के गांव रामगढ़ का मामला।
➡वाराणसी- BHU में फीस वृद्धि के विरोध का मामला, विवि प्रशासन ने छात्रों को भेजा नोटिस, छात्रों के घर पर भी भेजा गया नोटिस, 6 अप्रैल को हुए हंगामे पर मांगा स्पष्टीकरण, घर पर नोटिस भेजे जाने से छात्रों में आक्रोश, चीफ़ प्रॉक्टर ऑफिस में छात्रों ने किया विरोध, छात्रों ने नोटिस वापस लिए जाने की मांग की।
➡वाराणसी- जीत के बाद प्रमाण पत्र लेने पहुंची अन्नपूर्णा सिंह, अन्नपूर्णा सिंह ने जीत के बाद जनता का जताया आभार, जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज ने दिया प्रमाण पत्र, हमारी जीत नहीं है यह जनता की जीत है-अन्नपूर्णा सिंह
➡हमीरपुर- गुटखा व्यापारी के घर और फैक्ट्री में छापेमारी, जीएसटी, इनकम टैक्स, सेलटैक्स की छापेमारी, घर में करीब 10 घंटे से चल रही छापेमारी, कानपुर और लखनऊ से आई टीम ने की रेड, सुमेरपुर थाने पास का मामला।
➡संभल- ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, दाह संस्कार में जा रहे लोग घायल, करीब एक दर्जन लोग घायल हुए, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, 3 की हालत गंभीर,हायर सेंटर रेफर, जुनावई थाना क्षेत्र का मामला।
➡सोनभद्र- कीमती लकड़ियों के साथ 3 तस्कर अरेस्ट, वन विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार, एक डीसीएम से कत्थे की लकड़ी बरामद, वन अधिनियम के तहत मुकदमा किया दर्ज, म्योरपुर के आरंगपानी गांव का मामला।
➡मिर्जापुर- 3 नाबालिग लड़कों के लापता होने का मामला, तीनों लड़कों के शव गंगा नदी से बरामद, गंगा नदी में डूबने से 3 लड़कों की मौत, तीनों नाबालिग लड़कों के शव हुए बरामद, कछवा क्षेत्र के पसियाही गांव का मामला।
➡मिर्जापुर- 3 नाबालिग लड़कों के लापता होने का मामला, दो लड़कों के शव गंगा नदी में मिले, एक बच्चे की अभी भी तलाश जारी, शव मिलने से परिजनों में मचा कोहराम, कछवा क्षेत्र के पसियाही गांव का मामला।
➡मुज़फ्फरनगर- उत्तर प्रदेश में बनी पहली हाईटेक पुलिस चौकी, मुजफ्फरनगर के यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर चौकी, ANPR कैमरों से लैस है हाईटेक पुलिस चौकी, SSP अभिषेक यादव ने किया चौकी का उद्घाटन।
➡बरेली- थाने में तमंचा लेकर घुसी महिला, पुलिस कर्मियों पर ही ताना तमंचा, पुलिस कर्मियों ने महिला पर पाया काबू, मानसिक विक्षिप्त बताई जा रही महिला, फतेगंज पूर्वी थाना परिसर का मामला।
➡चित्रकूट- पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों को अलग-अलग जगह से किया अरेस्ट, अभियुक्तों से 1 किलो गांजा,तमंचा,करातूस बरामद, राजापुर के तीर धुमाई और सरधुआ से किया अरेस्ट।
➡इटावा- एक्सप्रेसवे पर हुई दुर्घटना में 2 लोगों की मौत, तेज रफ्तार कार ने टैंकर में मारी जोरदार टक्कर, ऊसराहार थाना के आगरा-लखनऊ हाइवे का मामला।
➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, महंगाई और बेरोजगारी पर राहुल का ट्वीट, महंगाई,बेरोजगारी ने जनता का दम निकाल दिया- राहुल, इन समस्याओं पर बुलडोजर चलाना चाहिए- राहुल, BJP के बुलडोजर पर नफरत और दहशत सवार- राहुल।
➡दिल्ली- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बैठक की, ओमिक्रोन के XE वेरियंट पर हाईलेवल बैठक की, XE वेरियंट पर अफसरों और एक्सपर्ट के साथ बैठक, XE वेरियंट की मॉनीटरिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए, वैक्सिनेशन ड्राइव पर फोकस बढ़ाने के निर्देश दिए, स्वास्थ्य सचिव समेत तमाम बड़े अफसर रहे मौजूद।
➡दिल्ली- यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बयान, एमएलसी चुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बोले, मोदी के प्रबंधन,योगी के सुशासन की जीत- संजय, यह उत्तर प्रदेश की जनता की जीत है – संजय, प्रदेश सरकार की नीतियों पर मुहर लगी- संजय, जब मुलायम सिंह थे तब समाजवाद ठीक था- संजय, अब सिर्फ नाम के समाजवादी बचे हैं- संजय निषाद, ‘असली समाजवाद PM मोदी और योगी जी के पास’, बिना भेदभाव नीतियों को लोगों तक पहुंचा रहे- संजय, ‘गृहमंत्री अमित शाह,जेपी नड्डा,धर्मेंद्र प्रधान से मिलेंगे।’
➡दिल्ली- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की पीसी, केंद्र ने कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया- मांडविया, दुनिया ने भारत के वैक्सीनेशन अभियान को देखा, कोरोना में इंडिया को सब देश देख रहे थे-मांडविया, लॉकडाउन के दौरान हमने पूरी तैयारी की-मांडविया, दुनिया में डॉक्टर अस्पताल नहीं आते थे-मांडविया, हमारे यहां डॉक्टर अस्पताल आते थे- मांडविया, कोविड में हमने अलर्ट होकर काम किया-मांडविया, पीएम मोदी ने राज्यों से तालमेल रखा-मांडविया, राज्य सरकारों के मुताबिक भी फैसले लिए गए।
बने रहे दिनभर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट