उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशदिल्लीदेश-विदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 5 बजे की बड़ी प्रमुख खबरें….. 17.05.2022

शेखर न्यूज़ पर शाम 5 बजे की बड़ी प्रमुख खबरें….. 17.05.2022

➡लखनऊ- निजी सचिव के 16 बैंक खातों से ढाई करोड़ रुपए मिले,DCP सोमेन वर्मा की जांच में 5 संपत्तियां भी पकड़ी गईं,राजस्व परिषद पूर्व निजी सचिव विवेकानंद डोबरियाल का मामला,डोबरियाल ने परिवार,करीबियों के नाम पर जमीनें खरीदी हैं,डोबरियाल ने लखनऊ में कानूनगो,लेखपाल का गिरोह बनाया था,कानूनगो जितेंद्र सिंह, पुनीत शुक्ला ने भी अकूत संपत्ति कमाई,लखनऊ की तहसीलों में करोड़ों की जमीनें लूटता था ये कॉकस,एसटीएफ की टीम 10 दिन से डोबरियाल को पकड़ नहीं पाई।

➡लखनऊ- स्टेकहोल्डर्स कंसल्टेशन फॉर नेट जीरो पाथवेज कार्यक्रम, नगर विकास,ऊर्जा मंत्री एके शर्मा कार्यक्रम में चीफ गेस्ट, मंत्री अरुण सक्सेना भी कार्यक्रम में शामिल हुए, स्टेट एनर्जी एफिशिएंसी एक्शन प्लान के तहत कार्यक्रम, होटल फॉर्चून पार्क हजरतगंज में कार्यक्रम संपन्न हुआ.

➡लखनऊ- लुटेरा लाइन हाजिर सिपाही आशीष कुमार गिरफ्तार,समीर नाम के एक दूसरे युवक को भी अरेस्ट किया,कुड़ियाघाट में ब्रजेश रावत से 15 हजार लूट मामला,ठाकुरगंज पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया था,तीसरे आरोपी शंटी की तलाश में ठाकुरगंज पुलिस।

➡लखनऊ- मानकनगर में सरेराह युवक को मारी गई गोली,युवक के कंधे पर लगी गोली,अस्पताल में भर्ती,मानक नगर क्षेत्र के पॉश इलाके में चली गोली,CCTV फुटेज से पुलिस कर रही हमलावर की तलाश।

➡लखनऊ- लूट मामले में सिपाही आशीष गिरफ्तार, आशीष बाल्यान को पुलिस ने अरेस्ट किया, लाइन हाजिर चल रहा था आशीष बाल्यान, CP डीके ठाकुर के आदेश पर हुई अरेस्टिंग.

➡लखनऊ- लोक भवन में योगी कैबिनेट की बैठक, 11.30 बजे लोक भवन में कैबिनेट बैठक, 12 बजे मंत्रिपरिषद की भी बैठक होनी है, सीएम ने सभी मंत्रियों को बैठक में बुलाया.

➡लखनऊ- मानकनगर में युवक को गोली मारी गई, युवक के कंधे पर लगी गोली,हालत गंभीर, युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया.

➡वाराणसी- ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने का सीलिंग मामला,शासकीय वकील ने आवेदन में 3 प्वॉइन्ट उठाए,जिला कोर्ट के सीलिंग के आदेश पर जताई आपत्ति,वजू के लिए कोई दूसरा स्थान नहीं- वकील,वजू को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाय-वकील,वजूखाने की सीलिंग में शौचालय भी सील-वकील,वजू के तालाब में मछलियों के जीवन पर संकट-वकील,सीलिंग से मछलियों को भोजन नहीं मिलेगा-वकील।

➡प्रयागराज- ज्ञानवापी के वजूखाने में शिवलिंग मिलने का मामला,शिवलिंग मिलने के बाद साधु-संतों में खुशी की लहर,बड़े हनुमान मंदिर के महंत बलवीर गिरी ने की पूजा,बड़े हनुमान मंदिर में की गई विशेष पूजा अर्चना,काशी विश्वनाथ में स्वयंभू विशेश्वर विराजमान है-गिरी,बड़े हनुमान मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया।

➡प्रयागराज- कान्हा श्याम होटल में हुई चोरी का खुलासा, प्रयागराज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अंतर्राज्यीय शातिर गैंग के 5 बदमाश अरेस्ट, लुटेरों के कब्जे से असलहा,कारतूस बरामद, एमपी के राजगढ़ के रहने वाले है बदमाश.

➡प्रयागराज- अनुदेशकों को 17 हजार मानदेय देने का मामला, हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच में आज होगी सुनवाई, केंद्र और राज्य सरकार की बहस हो चुकी है पूरी, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एपी सिंह रखेंगे पक्ष.

➡आगरा- ड्रग विभाग अफसरों पर चौथ वसूली का बड़ा आरोप, माधव ड्रग हाउस मालिक ने अफसरों पर लगाया आरोप, 50 लाख रुपए ना देने पर किया गया लाइसेंस निरस्त, मेरी ड्रग हाउस फर्म को भी किया बदनाम – अरोड़ा, लखनऊ के बड़े अधिकारी के इशारे पर कार्रवाई-अरोड़ा, असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर ने मांगे थे 50 लाख – अरोड़ा, टिटनेस के इंजेक्शन की गिनती में किया गया हेरफेर, जांच में दोषी ड्रग इंस्पेक्टर ने कोर्ट में मांगी थी माफी, कोर्ट और विभागीय जांच में फर्म को मिली क्लीन चिट.

➡आगरा- आगरा सीएमओ ने 2 नर्सों पर की कार्रवाई, अवैध वसूली में लिप्त एक नर्स को निलंबित किया, एक अन्य नर्स को सीएमओ ने सीएचसी से हटाया, वसूली में शामिल आशा पर कार्रवाई की भेजी रिपोर्ट, तीमारदारों ने लगाया था सुविधा शुल्क लेने के आरोप, सीएचसी प्रभारी को सीएमओ ने नोटिस जारी किया, फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला.

➡बरेली- सांसद वरुण गांधी ने ADG जोन को लिखा पत्र, दरोगा सुभाष कुमार पर गोकशी कराने का आरोप, देवरनिया थाने में तैनात है दरोगा सुभाष कुमार, शिकायत पर ग्रामीणों को धमकाने का आरोप, झूठे केस में फंसाने की धमकी देते है दरोगा-वरुण, मामले में एडीजी जोन ने जांच के दिए आदेश, संलिप्ता पाए जाने पर होगी कार्रवाई-ADG जोन.

➡नोएडा- अनियंत्रित कैंटर ने साइकलिंग ग्रुप को मारी टक्कर, सड़क हादसे में आधा दर्जन लोग घायल, साइकलिंग करने वाले ग्रुप को कैंटर ने मारी टक्कर, सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, सेक्टर 39 के नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की घटना.

➡लखीमपुर- भूमाफिया हिस्ट्रीशीटर पर प्रशासन की मेहरबानी,50 लाख की सरकारी भूमि किया है अवैध कब्जा,आधा दर्जन दुकानें बनाकर सरकारी भूमि कब्जाई,जमीन कब्जाने,धोखाधड़ी का संगीन मामला है दर्ज,SDM ने सरकारी भूमि खाली कराने की दी थी रिपोर्ट,लेखपाल-तहसीलदार की मिलीभगत से कार्रवाई नहीं,खीरी थाना क्षेत्र में रहता है कुख्यात शकील अहमद।

➡सिद्धार्थनगर- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का दौरा कल,कोंडरा ग्रांट में पीड़ित परिवार से मिलेंगे अखिलेश,14 मई की गोली लगने से महिला की हुई थी मौत,पुलिस की गोली से महिला की मौत का मामला,महिला के परिजनों से मिलेंगे अखिलेश यादव,कल सिद्धार्थनगर में महिला के परिजनों से मिलेंगे।

➡फर्रुखाबाद- मेले में रंगारंग कार्यक्रम के नाम पर अश्लील डांस,ग्राम विकास अधिकारी ने बार-बालाओं पर उड़ाए नोट,VDO अभय प्रताप ने बारबालाओं के साथ किया डांस,मुंह में नोट दबाए VDO का डांस करते वीडियो वायरल,प्रशासन की अनुमति के बिना मेले का आयोजन,थाना शमशाबाद क्षेत्र के रजलामई गांव का मामला।

➡बरेली- तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर,बाइक सवार महिला की मौत,बेटा गंभीर घायल,आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगाई आग,घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक मौके से फरार,मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाया,भोजीपुरा थाने के मकरंदपुर गोटिया की घटना।

➡कानपुर- लुटेरों ने व्यापारी और बुजुर्ग महिला को लूटा,बर्रा के शास्त्री चौक के पास व्यापारी से चेन लूट,पीछा करने पर तमंचा दिखाकर लुटेरे हुए फरार,बुजुर्ग महिला से चेन, मंगलसूत्र लूटकर फरार,साउथ जोन के बर्रा, किदवई नगर में हुई लूट।

➡कानपुर- दबंगों ने महिला के साथ की मारपीट, छेड़छाड़, महिला के परिवार को बोला जाति सूचक शब्द, दबंगों के गाली गलौच का वीडियो हुआ वायरल, कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र का मामला.

➡हाथरस- पुलिस कस्टडी में व्यक्ति की मौत से हड़कंप,गुस्साए परिजनों का थाने में जमकर हंगामा,बीती रात जींद पट्टी गांव में हुआ था विवाद,कोतवाली चंदपा के जींद पट्टी गांव का मामला।

➡कौशांबी- चूल्हे की चिंगारी से कच्चे मकान में लगी आग,आग की चपेट में आकर 4 लोग झुलसे,इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती,इलाज के दौरान 2 वर्षीय मासूम की मौत हुई,चरवा थाना क्षेत्र के बलीपुर टाटा की घटना।

➡दिल्ली- आजम खान की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई,यूपी सरकार की तरफ से ASG राजू की कोर्ट में दलील,आजम बयान दर्ज कराने के दौरान धमकी दे रहे- ASG,आजम खान ने केस के IO को धमकी दी- ASG राजू,आजम ने कहा सरकार आई तो बदला लूंगा – ASG राजू,परेशान करने वाले किसी को नहीं छोड़ने वाला हूं – ASG,सुप्रीम कोर्ट ने कहा,यह धमकी नहीं,नेता रोज कहते हैं,आजम खान के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट में कहा,आजम खान दो साल से जेल में बंद हैं- कपिल सिब्बल।

➡दिल्ली- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बैठक,दलित नेताओं के साथ JP नड्डा कर रहे बैठक,2024 चुनाव से पहले रोडमैप किया जा रहा तैयार,दलित वर्ग को पार्टी से जोड़ने की कवायद,बैठक में करीब 100 दलित नेता हैं शामिल,बीजेपी महासचिव दुष्यंत गौतम बैठक में मौजूद,राष्ट्रीय सचिव विनोद सोनकर भी हैं मौजूद,सांसद भोला सिंह समेत कई दलित नेता मौजूद,BJP मुख्यालय में शाम 6 बजे तक चलेगी बैठक।

➡दिल्ली- बंगाल कोयला घोटाले में अभिषेक बनर्जी,रुजीरा बनर्जी को राहत,सुप्रीम कोर्ट ने अभिषेक और रूजीरा को गिरफ्तारी से राहत दिया,अभिषेक, रुजीरा से ED कोलकाता में पूछताछ करेगी- सुप्रीम कोर्ट,ED को पूछताछ से 24 घंटे पहले नोटिस देना होगा- सुप्रीम कोर्ट,कोई भी एक्शन लेने ने पहले कोर्ट आना होगा – सुप्रीम कोर्ट।

➡दिल्ली- ज्ञानवापी मामले में हिंदू सेना ने SC में मेंशन किय़ा, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ के सामने मेंशन किया, जस्टिस चंद्रचूड़ ने याचिकाकर्ता को कोर्ट में रहने को कहा, वकील वरुण सिन्हा ने हिन्दू सेना की याचिका मेंशन की, मेंशनिंग कर हिन्दू सेना को पक्षकार बनाने की मांग की.

➡दिल्ली- गोविंदपुरी इलाके में बस में लगी आग, गुरु रविदास मार्ग पर बस में लगी आग, मौके पर दमकल की दो गाड़ियां मौजूद, सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया,जनता के मुद्दे – कमाई, महंगाई – राहुल गांधी,BJP के मुद्दे – दंगा, तानाशाही – राहुल गांधी,आओ मिलकर ‘भारत जोड़ो’ – राहुल गांधी।


बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button