शेखर न्यूज़ पर शाम 4.30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख ख़बरें… 26.01.2022
➡लखनऊ- रायबरेली में जहरीली शराब से मौतों का मामला, आबकारी विभाग ने मामले में कार्रवाई की, जिला आबकारी अधिकारी राजेश्वर मौर्या निलंबित, आबकारी इंस्पेक्टर अजय कुमार निलंबित किए गए, आबकारी सिपाही धीरेंद्र श्रीवास्तव निलंबित किए गए।
➡लखनऊ- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू का बयान, आरपीएन सिंह पर बोले अजय कुमार लल्लू, मुझे प्रदेश अध्यक्ष बनाया इसलिए RPN ने पार्टी छोड़ी- लल्लू, मैं 2015 में जेल गया, RPN मिलने नहीं आए- लल्लू, खनन के खिलाफ मैंने आंदोलन किया था– अजय लल्लू, RPN फोन कर कहते थे आंदोलन खत्म कर दो- लल्लू, उन्हें खुद को पिछड़ा कहने में शर्म आती थी– लल्लू।
➡लखनऊ- ई रिक्शा चालक ने मासूम को मारी टक्कर, रिक्शे से नीचे गिरने के कारण बच्चे की मौत, हादसे का वीडियो CCTV में हुई कैद, मौके से ई रिक्शा चालक हुआ फरार, परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज, लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र का मामला।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘अमर जवान ज्योति की स्मृति में एक स्मृति जलाएं’, आज मिलकर एक देश की एक आवाज उठाएं-अखिलेश, अमर जवान ज्योति फिर से जलाएंगे– अखिलेश यादव, अमर जवान ज्योति का अपमान किया गया– अखिलेश, अपमान करने वालों को देश माफ नहीं करेगा– अखिलेश।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट, इलाहाबाद में बेगुनाह छात्रों को पीटा गया- अखिलेश, रोजगार के लिए हक की आवाज उठाने पर पीटा- अखिलेश, पुलिस द्वारा हिंसक प्रहार शर्मनाक,घोर निंदनीय- अखिलेश, भाजपा सरकार में छात्रों से दुर्व्यवहार हुआ- अखिलेश यादव, ये भाजपा के ऐतिहासिक पतन का कारण बनेगा- अखिलेश, सपा संघर्षशील छात्रों के साथ है– अखिलेश यादव।
➡लखनऊ- अल्फा रेस्टोरेंट पर हजरतगंज पुलिस का छापा, रेस्टोरेंट में हुक्का बार की सूचना पर पहुंची पुलिस, मौके से एक दर्जन से अधिक हुक्का हुआ बरामद, रेस्टोरेंट को सील करने की कार्रवाई कर रही पुलिस, रेस्टोरेंट मालिक शोएब,ताहिर पर मुकदमा दर्ज।
➡लखनऊ- लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह का बयान, यूपी में 300 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव- सुनील सिंह, पार्टी मुस्लिम मुख्यमंत्री का चेहरा देगी- सुनील सिंह, प्रयागराज में युवाओं पर लाठीचार्ज निंदनीय – सुनील।
➡सीतापुर- 7 दिन बाद भी नाबालिक का पुलिस नहीं लगा सकी सुराग, परिवार का आरोप दबंगों के साथ मिली है पुलिस, दबंगों ने रात में घर से लड़की को उठाया- परिजन, पीड़ित परिवार थाने के चक्कर लगाने को मजबूर, रामपुर थाना कला इलाके के लालपुर गांव का मामला।
➡अलीगढ़- अस्पताल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप, हॉस्पिटल स्टाफ पर फरार होने का आरोप, इलाका पुलिस और आला अधिकारी पहुंचे, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, इगलास के गोंडा मोड न्यू ज्योति नर्सिंग होम का मामला।
➡कानपुर- युवक ने नाबालिग लड़की के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी युवक पीड़िता के भाई का है दोस्त, पुलिस ने आरोपी युवक पर दर्ज किया मुकदमा, युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दिल्ली रवाना, पीड़िता के गर्भवती होने पर हुई मामले की जानकारी।
➡बलिया- कोल्ड स्टोरेज से दिव्यांगों के उपकरण बरामद, दिव्यांगों को वितरित होने वाले उपकरण बरामद, एडिप और वयोश्री योजना के 172 व्हीलचेयर मिले, RO और SDM सदर की टीम ने की मौके पर छापेमारी, BDO सोहांव को सौंपे गए बरामद दिव्यागों के उपकरण, चुनाव प्रभावित करने के लिए जुटाई गई थी मदद, बीजेपी मंत्री के भाई का कोल्ड स्टोरेज, फेफना के कनैला में है प्राइवेट कोल्ड स्टोरेज।
➡कौशांबी- बीजेपी नेता राजीव मौर्य के लापता होने का मामला, पुलिस ने बीजेपी नेता राजीव को सकुशल बरामद किया, कोखराज के होटल से लापता हुए थे बीजेपी नेता राजीव, जिला पंचायत सदस्य पूनम मौर्य के पति हैं राजीव मौर्य, पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से किया बरामद।
➡गाजियाबाद- हादसे में व्यक्ति की मौत को लेकर हंगामा, ट्रैक्टर से कुचलकर व्यक्ति की हो गई थी मौत, परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम, परिजनों ने शव का नहीं किया अंतिम संस्कार, पुलिस पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप, लोनी के खन्ना नगर का मामला।
➡रायबरेली- जहरीली शराब से हुई मौतों का मामला, छावनी में तब्दील हुआ पहाड़पुर गांव, मृतकों के घरों में मातम, लोगों में दिखी नाराजगीलोगों ने शासन से गांव में ठेका हटाने की मांग की, अबतक 6 लोगों की हुई मौत, 2 दर्जन लोग एडमिट।
➡रायबरेली- जहरीली शराब पीने से मौतों का मामला, प्रशासन ने देशी शराब की दुकान को किया सील, जिला प्रशासन, आबकारी विभाग की खुली पोल, थुलवासा के नाम था शराब दुकान का लाइसेंस, रायबरेली के पहाड़पुर में खुली थी शराब की दुकान।
➡गाजियाबाद- लोनी थाने के बाहर जमकर हुआ हंगामा, एम्बुलेंस में डेड बॉडी रखकर किया प्रदर्शन, ट्रेक्टर से कुचलने पर हुई थी मौत, परिजनों का आरोप नहीं की कार्रवाई, शव का नहीं किया अंतिम संस्कार, लोनी के खन्ना नगर का मामला।
➡वाराणसी- सीपी ए.सतीश गणेश ने किया ध्वजारोहण, ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी ली, पुलिसकर्मियों को प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया, तमाम अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
➡बरेली- चाकुओं से गोदकर युवक की निर्मम हत्या, हत्याकर शव फांसी पर लटकाने का आरोप, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, देवरनिया थाना छेत्र के रिछा की घटना।
➡ग्रेटर नोएडा- बदमाशों ने किसान की गोली मारकर की हत्या, बाइक सवार बदमाश किसान की हत्या कर फरार, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, दादरी थाना क्षेत्र के पल्ला नहर की घटना।
➡बस्ती- संदिग्ध हालत में भट्ठे पर मिला व्यक्ति का शव, व्यक्ति के शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, रुधौली तहसील के हनुमानगंज का मामला।
➡दिल्ली- छत्तीसगढ़ सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, सरकारी कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा, सप्ताह में 5 दिन ही दफ्तरों में होगा कामकाज, छत्तीसगढ़ के सरकारी दफ्तरों में 5 दिन ही कामकाज, गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ सरकार का तोहफा।
➡दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह जाट नेताओं से मिलेंगे, MP प्रवेश वर्मा के आवास पर पहुंच रहे जाट नेता, संजीव बालियान, परमेश वर्मा राजकुमार चहर शामिल होंगे, सत्यपाल सिंह समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे, 100 से ज्यादा जाट नेता मीटिंग में शामिल होंगे।
➡दिल्ली- गोवा चुनाव के लिए BJP की दूसरी सूची जारी, बिचोलिम सीट से राजेश तुलसीदास पाटणेकर, कलांगुटे सीट से जोसफ रॉबर्ट बीजेपी प्रत्याशी, सांता क्रुज़ सीट से एंटोनियो फर्नांडीस को टिकट, कम्बर्जुआ सीट से पांडुरंग मैडकाइकर बीजेपी प्रत्याशी, करतालीम सीट से नारायण नाईक बीजेपी प्रत्याशी, करटोरिम सीट से एंटोनी बारबोसा बीजेपी प्रत्याशी।
➡दिल्ली- भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा का बयान, हमारे सामने कोई चुनौती नहीं है- प्रवेश, सपा,RLD को वेस्टर्न UP की जनता ने देखा है, हमने वेस्टर्न UP के प्रबुद्ध लोगों को बुलाया है, जाटों की नाराजगी भी समाप्त हो गई है-प्रवेश।
➡दिल्ली- दिल्ली में 3 दिनों तक चली बैठक में बीजेपी का निर्णय, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा नहीं लडे़ंगे चुनाव-सूत्र, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह नहीं लड़ेंगे चुनाव-सूत्र, दोनों नेता पार्टी के लिए करेंगे चुनाव प्रचार।
Shekhar News
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ
शेखर न्यूज़ की खबरें आपको रखे हर पल अपडेट..