शेखर न्यूज़ पर शाम 4.00 बजे की बड़ी ख़बरें……
➡लखनऊ- यूपी में नए मंत्रियों के लिए बंगले-गाड़ियां तैयार, सभी 403 विधायकों को अलॉट किए गए आवास, राज्य संपत्ति विभाग ने सभी आवास आवंटित किए, राज्य संपत्ति विभाग के पास 200 गाड़ियों का बेड़ा, जरूरत होने पर किराए पर भी ली जाएंगी गाड़ियां।
➡लखनऊ- बीजेपी ने 6 एमएलसी प्रत्याशियों की सूची जारी की, बस्ती-सिद्धार्थनगर से सुभाष यदुवंश एमएलसी प्रत्याशी, कानपुर-फतेहपुर से अविनाश चौहान एमएलसी प्रत्याशी, मिर्जापुर-सोनभद्र से विनीत सिंह एमएलसी प्रत्याशी बने, सुल्तानपुर से शैलेंद्र सिंह,वाराणसी से सुदामा सिंह पटेल, जौनपुर से बृजेश सिंह प्रिंशु बीजेपी के एमएलसी प्रत्याशी।
➡लखनऊ- जिला कारागार में कैदी ने फांसी लगाकर की सुसाइड, कैदी की मौत से कारागार प्रशासन में अफरा-तफरी, फांसी की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस, गोसाईगंज के जिला कारागार के अंदर की घटना।
➡बुलंदशहर- मंदबुद्धि युवक ने फावड़े से 5 किसानों को काटा, राहगीरों को भी निशाना बना रहा है मंदबुद्धि युवक, उपचार के दौरान दो किसानों की हुई दर्दनाक मौत, खेतों में काम कर रहे किसानों पर भी फावड़े से हमला, 1 महिला समेत 5 किसानों पर फावड़े से किया हमला, खानपुर थाना क्षेत्र के माजरा परवाना गांव का मामला।
➡पीलीभीत- पेट्रोल पंप के सेल्समैन से दिनदहाड़े 12 लाख की लूट, बैग छीनने के विरोध पर सेल्समैन को मारी गोली, जमीन पर गिरे पैसे बदमाश बैग लेकर हुए फरार, घायल सेल्समैन को CHC से जिला अस्पताल रेफर, नकाबपोश बाइक सवार 3 बदमाशों ने दिया अंजाम, लूटपाट के दौरान बदमाशों ने की थी कई राउंड फायरिंग, थाना बरखेड़ा इलाके के पतरासा रोड़ का मामला।
गोंडा- 4 दिन के बच्चे को लगाया इनफेक्टेड बीगो, बीगो लगने के बाद बच्चे का पैर हुआ खराब, इलाज के लिए इधर-उधर भाग रहा परिवार, बच्चे के पैर में हुए इंफेक्शन को बताया लक्षण, क्रिमिनल ऑफेंस में डॉक्टर पर दर्ज हुआ मुकदमा, मुकदमे के बाद भी डॉक्टर पर नहीं हुई कार्रवाई, ON पांडे हॉस्पिटल में काम करते शेख जाफर, नगर कोतवाली के SCPM हॉस्पिटल का मामला।
➡कासगंज- अमांपुर में हुए पथराव,तोड़फोड़ का मामला, एसपी ने 3 पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार, SSI भवंर सिंह लाइन हाजिर, SSI सुरेश चंद शर्मा को एसपी ने किया लाइन हाजिर, लापरवाही बरतने के आरोप में किया निलंबित, अमांपुर क्षेत्र के अमांपुर कस्बे में हुआ था बवाल।
➡बिजनौर- युवती ने जहर खाकर की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग के चक्कर मे दिया वारदात को अंजाम, मृतक के परिजनों ने थाने में दी तहरीर, पुलिस ने आरोपी प्रेमी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थानां नहटौर इलाके का मामला।
➡कानपुर देहात- मामूली विवाद में तीन युवकों में खूनी संघर्ष, विवाद में चले लाठी-डंडे, जमकर हुआ पथराव, युवकों के समर्थन में आए ग्रामीणों में विवाद, पुलिस टीम पर हमला, 2 सिपाही गंभीर घायल, रूरा क्षेत्र के भौरा कला गांव के पास की घटना।
➡फर्रुखाबाद- मामूली विवाद में दबंगों ने किराएदार को पीटा, बचाने पहुंचे पड़ोसियों पर भी दबंगों ने किया हमला, दबंगों की मारपीट में बच्चे सहित पांच लोग घायल, घायलों को जिला अस्पताल लोहिया में कराया भर्ती, फर्रुखाबाद क्षेत्र के बिर्राबाग पजावा का मामला।
➡हमीरपुर- नदी में डूबे नाबालिक का शव हुआ बरामद, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बेतवा नदी में कल दोस्तों के साथ गया था युवक, पुलिस ने रेस्क्यू कर युवक के शव को निकाला, जरिया थाना क्षेत्र के चंडौत गांव का मामला।
➡वाराणसी- संदिग्धों की तलाश में की गई होटलों में छापेमारी, एमपी में बंग्लादेश के आतंकी पकड़े जाने के बाद अलर्ट, खुफिया विभाग की आशंका पर सिगरा के होटलों में छापा, होटल और सार्वजनिक स्थानों पर बढाई गई निगरानी
➡लखीमपुर- इंस्पेक्टर उत्पीड़न से टैक्सी चालक की आत्महत्या मामला, मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी, मामले में 6 के खिलाफ केस दर्ज हुआ था, गौरीफंटा पुलिस,टैक्सी गैंग माफियाओं से परेशान था।
➡हमीरपुर- कलयुगी बेटे ने मां की निर्मम हत्या की, धारदार हथियार से गर्दन काटकर की हत्या, गर्दन काटने के बाद आग के हवाले भी किया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना लालपुरा के कलौलिज़ार गांव का मामला।
➡कन्नौज- मामूली बात पर 2 पक्ष आपस में भिड़े, दोनों पक्षों में जमकर चले ईंट-पत्थर, पथराव,मारपीट में करीब 8 से 10 लोग घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, सौरिख थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव मामला।
➡बिजनौर- कपड़े के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, गोदाम में लाखों का माल जलकर हुआ खाक, ग्रामीणों की मदद से भीषण आग पर पाया काबू, चांदपुर के गांव हीमपुर बुजुर्ग की घटना।
➡महोबा- संदिग्ध हालत में SBI बैंक में लगी भीषण आग, भीषण आग पर दमकल कर्मियों ने पाया काबू, आग लगने का कारण नहीं हुआ स्पष्ट- सीओ सिटी, कबरई थाना नगर के SBI कबरई ब्रांच का मामला।
➡सहारनपुर- बाइक और टेम्पों में भीषण भिड़ंत, बाइक सवार रिटायर्ड फौजी की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बेहट इलाके के उसण्ड हरिपुर रोड पर हादसा।
➡फिरोजाबाद- ट्रक ने ढलान पर बैठे मजदूरों को रौंदा, हादसे में 2 की दर्दनाक मौत, तीन घायल, मक्खनपुर क्षेत्र बहादुर नगला पुल पास की घटना।
➡आगरा- मुख्य सचिव नें मनकामेश्वर मंदिर में किए दर्शन, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने किए दर्शन-पूजन, मंदिर में विधि विधान से की पूजा अर्चना, आगरा का प्राचीन मंदिर है मनकामेश्वर।
➡ललितपुर- दूषित खाना खाने से 5 युवकों की हालात गंभीर, एक ही परिवार के बताए जा रहे पांचों युवक, गंभीर हालत में झांसी मेडिकल किया गया रेफर, तालबेहट क्षेत्र चंद्रापुर गांव की घटना।
➡चंदौली- सोते समय बदमाशों ने मारी गोली, गोली लगने से युवक हुआ गंभीर घायल, हालत गंभीर देख डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर भेजा, कंदवा थाना क्षेत्र के अरगी गांव की घटना।
➡बस्ती- रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक का शव मिला, शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ट्रेन से गिरकर मौत होने की लग रहे कयास, वाल्टरगंज के बिलौड़ी शुक्ला रेलवे ट्रैक के पास मिला शव।
➡अलीगढ़- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत, घायल अवस्था में अपने ही घर में मिला युवक, पीड़ित परिजन जता रहे हत्या की आशंका, सासनी गेट के सिराज नगर मदीना कॉलोनी की घटना।
➡दिल्ली- पंजाब से AAP के 5 नेता राज्यसभा जाएंगे, राघव चड्ढा राज्यसभा जाएंगे, क्रिकेटर हरभजन सिंह भी राज्यसभा जाएंगे, संदीप पाठक पंजाब से राज्यसभा जाएंगे, अशोक मित्तल और संजीव अरोड़ा भी राज्यसभा जाएंगे, आम आदमी पार्टी 5 राज्यसभा सदस्य भेजेगी, दिल्ली में हुई बैठक में केजरीवाल ने लिया फैसला।
➡दिल्ली- सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, सपा जयंत चौधरी को भेजेगी राज्यसभा-सूत्र, जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजेने की तैयारी, SP-RLD गठबंधन से जयंत राज्यसभा भेजे जाएंगे, जयंत गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार होंगे-सूत्र, राज्यसभा के चुनाव में जयंत उम्मीदवार होंगे-सूत्र, अखिलेश और जयंत की जल्द बैठक होगी- सूत्र, दोनों नेताओं की बैठक दिल्ली में हो सकती-सूत्र।
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट