उत्तरप्रदेशदेश-विदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर रात 8 बजे की बड़ी खबरें……24.07.2022

शेखर न्यूज़ पर रात 8 बजे की बड़ी खबरें……24.07.2022

➡लखनऊ- ISC बोर्ड 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित,CMS के छात्रों ने फिर देश में किया टॉप,CMS के 4 बच्चे ऑल इंडिया रैंक 1 पर आए,99.75% के साथ आकाश श्रीवास्तव ने किया टॉप,आदित्य विष्णु,फहीम अहमद,सिमरन सिंह टॉपर,टॉप 3 पोजिशन पर CMS के 13 छात्र-छात्राएं।

➡लखनऊ- लखनऊ बार एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न,अध्यक्ष पद का एडवोकेट सुरेश पाण्डेय जीते,महामंत्री बने एडवोकेट कुलदीप नारायण मिश्रा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अनुराग त्रिवेदी जीते।

➡वाराणसी- लंदन में बना बाबा श्री काशी विश्वनाथ का मंदिर,काशी से 2 दिन बाद रवाना होगा शिवलिंग,शिवलिंग का काशी में किया गया प्राण प्रतिष्ठा,सिगरा में नाट्यकोटी समुदाय ने किया अनुष्ठान।

➡गोरखपुर- DIG ने अपराधियों के खिलाफ चलाया अभियान,24 घंटे के अंदर गोरखपुर रेंज के 4 जिलों में गिरफ्तारी,देवरिया मे सबसे ज्यादा 79 वांछित, वारंटियों की गिरफ्तारी,गोरखपुर में 74 वांछितों और वारंटियों की गिरफ्तारी हुई,महराजगंज में 27 वांछितों और वारंटियों की गिरफ्तारी,कुशीनगर से 60 वांछितों और वारंटियों की गिरफ्तारी।

➡सिद्धार्थनगर- PWD की जमीन पर भू माफिया करा रहे अवैध निर्माण,जिम्मेदारों की मिलीभगत से हो रहा है अवैध निर्माण,भवानीगंज पुलिस जानकारी के बाद भी है मौन,उपजिलाधिकारी डुमरियागंज नहीं उठा रहे हैं फ़ोन,तहसील प्रशासन पूरी तरह अवैध निर्माण पर मौन,भवानीगंज थाना क्षेत्र के सिलोखरा चौराहे का मामला।

➡बलिया- संदिग्ध अवस्था में अटैची मिलने का मामला, किसी अनजान व्यक्ति ने रखी है अटैची -CO, सुबह ही युवक अटैची रख कर है गायब -CO, कहा था आने को अभी तक नहीं आया -CO, CCTV से युवक की पहचान करने में लगी पुलिस- CO, जांच के लिए बलिया से स्पेशल टीम रवाना -CO, उभाव के बेल्थरारोड बस स्टैंड का मामला।

➡बस्ती- कांवड़ियों का बीमा, रजिस्ट्रेशन होगा- विधायक अजय सिंह,भदेश्वर नाथ मंदिर पर जल चढ़ाने वाले कांवड़ियों का होगा रजिस्ट्रेशन- अजय,अगले कांवड़िया यात्रा से लागू होगा- अजय अजय सिंह,सीएम योगी से योजना लागू करने की मांग करूंगा- अजय,80 किलोमीटर पैदल चल कर मंदिर पर जल चढ़ाते हैं भक्त- अजय,सावन में कांवड़ियों के लिए भंडारा लगातार चलेगा – अजय।

➡भदोही- खेत में मिला बच्चे के शव का आधा हिस्सा,जानवर द्वारा बच्चे को खाए जाने की आशंका,झोपड़ी में परिवार के साथ सोया था बच्चा,जानवर के पैरों के निशान खोजने में जुटा वन विभाग,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया,ऊंज थाना क्षेत्र के पूरे मटुका की घटना।

➡अमरोहा- बुलडोजर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा,माला पहनाकर किया कांवड़ियों का स्वागत,DM और SP ने कांवड़ियों के पैर धोकर की सेवा,पालिका ने कांवड़ियों के लिए भंडारा कराया,पालिकाध्यक्षा शशि जैन, ईओ ब्रजेश भी रहे मौजूद,पालिका ने शहर के जोया रोड पर लगाया भंडारा।

➡कन्नौज- जमीन विवाद में 2 पक्षों में चले लाठी-डंडे,मारपीट में दोनों तरफ से 7 लोग घायल,पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा,पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया,छिबरामऊ के ग्राम बहवलपुर का मामला।

➡नोएडा- सुपरटेक के CMD आर.के अरोड़ा सहित 3 पर केस दर्ज, लिफ्ट के फ्री फॉल होने से महिला घायल, वादी की मां के डिस स्लिप और फ्रैक्चर हुआ, लिफ्ट 34वें माले से 17वें पर तेज झटके के साथ रुकी, थाना 126 क्षेत्र में सुपरनोवा का मामला।

➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भेजा लीगल नोटिस, स्मृति ईरानी कांग्रेस नेताओं को भेजा लीगल नोटिस, भ्रामक खबरों पर केंद्रीय मंत्री ने भेजा लीगल नोटिस, जयराम रमेश, पवन खेड़ा को भेजा लीगल नोटिस, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेटा डिसूजा को नोटिस.

ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे शेखर न्यूज के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट https://www.shekharnews.com

Related Articles

Back to top button