शेखर न्यूज़ पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी ख़बरें….. जो आपको रखे हर खबरों से हर पल अपडेट. 17.02.2022
प्रमुख खबर सिर्फ आप के पास….
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज का कार्यक्रम, फिरोजाबाद, मैनपुरी दौरे पर रहेंगे अखिलेश यादव, सुबह 11.50 बजे नसीरपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन, दोपहर 12.30 बजे पीडी इंटर कॉलेज में कार्यक्रम, दोपहर 1 बजे महाविद्यालय ग्राउंड टूंडला में कार्यक्रम, दोपहर 1.45 बजे मुस्तफाबाद खाली ग्राउंड में कार्यक्रम, दोपहर 3.30 बजे चापरी तिराहा में होगा कार्यक्रम, दोपहर 3 बजे गंगापुर खेल मैदान कुरावली में कार्यक्रम।
➡लखनऊ- 318 कछुओ को साईं नदी में छोड़ा गया, गोसाईगंज से पकड़े गए थे 318 कछुए, DFO अवध वन प्रभाग ने नदी में छोड़ा।
➡कानपुर- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बयान, आशीष मिश्रा की जमानत पर बोलीं प्रियंका, लखीमपुर में किसानों को कुचला गया-प्रियंका, मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचला BJP सरकार ने आपके लिए क्या किया ? उस मंत्री को PM,CM मंच पर बैठाते है-प्रियंका, मंत्री के बेटे रिहा कर दिया गया- प्रियंका गांधी, जमानत मिल गई उसको, रिहा कर दिया-प्रियंका, प्रियंका गांधी मंच से जनता से किया सवाल, जिनकी मौत हुई,उनको परिवारों को कौन देखेगा-प्रियंका, क्यों सो रहे हो,क्या दे रही ये सरकार आपको-प्रियंका।
➡मैनपुरी- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मैनपुरी में, आज 4 विधानसभाओं में अखिलेश करेंगे जनसभा, 2.20 बजे घिरोर के चापरी तिराहे पर जनसभा, 3 बजे कुरावली के गंगापुर मैदान में जनसभा, 3.50 बजे भोगांव के नेशनल कॉलेज में जनसभा, 4.45 बजे किशनी आदर्श इंटर कॉलेज में जनसभा।
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में भारत समाचार की खबर का असर, छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज, छेड़छाड़ के विरोध पर मनचलों ने परिवार को पीटा था, दोनों पीड़ित लड़कियों समेत 6 लोग हुए थे घायल, पीड़िता की तहरीर पर 6 व्यक्तियों पर केस हुआ दर्ज, बुढ़ाना कोतवाली के लुहसाना गांव का था मामला।
➡गाजियाबाद- जयपुरिया बिल्डर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, प्लॉट दिलाने के नाम पर 23 लाख रुपए हड़पे, बायर को 8 साल बाद भी नहीं दिया पजेशन, GDA से बिना नक्शा पास कराए बेचा था प्लॉट, जयपुरिया बिल्डर पर बायर ने दर्ज कराया केस, हरप्रीत लूथरा, सूर्यकांत,वैभव जयपुरिया पर केस।
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर के सिसौली में बीकेयू की पंचायत आज, किसान राजधानी सिसौली में किसानों की बड़ी पंचायत, मासिक पंचायत में कई जनपदों के किसान होंगे मौजूद, किसान नेता राकेश टिकैत कल पंचायत में होंगे मौजूद, अध्यक्ष नरेश टिकैत, राजवीर जादौन भी होंगे मौजूद, लखीमपुर केस में आरोपी की रिहाई पर भी होगी चर्चा।
➡हरदोई- लक्ष्मणपुरवा बाबटमऊ में दबंगों की गुंडई, दबंगों ने जबरन खेत में निर्माण शुरु कराया, पिता के अंतिम संस्कार में गए थे परिजन, दबंगों ने विरोध करने पहुंचीं महिलाओं को पीटा, लात-घूसों से पीटा,झाला-कुंडल-मोबाइल छीने, मल्लावां कोतवाली के लक्ष्मणपुरवा का मामला।
➡श्रावस्ती- गर्म तेल की कढ़ाई में गिरकर किशोर झुलसा, गांव के ही व्यक्ति पर ढकेलने का लगा आरोप, एम्बुलेंस से इकौना अस्पताल में कराया भर्ती, डॉक्टरों ने जिला अस्पताल बहराइच किया रेफर, इकौना थाना क्षेत्र के मदारा गांव की घटना।
➡बुलंदशहर- दो पक्षों में मारपीट के बाद भारी तनाव, गांव में भारी पुलिस बल किया गया तैनात, गांव में एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात की, दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा हुआ दर्ज, थाना नर्सेना क्षेत्र के गांव ढलना का मामला।
➡हरदोई- 2 कैंटरों की आमने सामने हुई भिड़ंत, टक्कर के बाद हाइवे से नीचे गिरे कैंटर, दोनों चालकों समेत 9 लोग हुए घायल, घायलों को सीएचसी में कराया गया भर्ती, हरपालपुर के बिल्हौर हादसे की घटना।
➡चित्रकूट- 5 बच्चों की मां प्रेमी के साथ हुई फरार, न्याय की गुहार लगाने कोतवाली पहुंचा पति, मऊ थाना क्षेत्र के मजरा चंदई का मामला।
www.shekharnews.com
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ