Https://www.shekharnews.com
शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2.00 बजे की बड़ी खबरें……….*
➡लखनऊ- पावर एक्सचेंज में 13-17 रुपये यूनिट बिजली,उपभोक्ता परिषद ने कार्रवाई की उठाई मांग,बिजली संकट गहराने पर मुनाफाखोरों का खेल,केंद्रीय CIRC ने 12 रुपये यूनिट रेट तय किए है,पावर एक्सचेंज से बिजली खरीदना पड़ रहा महंगा,उपभोक्ता परिषद ने पूरे मामले में की शिकायत,निजी बिजली कम्पनियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग।
➡लखनऊ- 7 सैन्य अस्पतालों में शुरू होगा आयुष सेंटर,विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया हुई शुरू,पंच कर्म से लेकर प्रसूति तंत्र की मिलेगी सुविधा,बरेली,आगरा, प्रयागराज में है सैन्य अस्पताल,झांसी और मथुरा के सैन्य अस्पताल भी शामिल,आयुष सुविधा के लिए रक्षा मंत्रालय में हुआ करार।
➡लखनऊ- धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का मामला,एडीजी एलओ प्रशांत कुमार का बयान,10923 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए गए-ADG,35221 लाउडस्पीकरों की आवाज कम की गई–ADG,अभियान में धर्मगुरुओं का साथ मिल रहा है–ADG,लखनऊ में 2395 लाउड स्पीकर हटाए गए- ADG,लखनऊ में 7397 लाउड स्पीकरों की आवाज कम हुई,30 अप्रैल तक ये अभियान जारी रहेगा – एडीजी।
➡लखनऊ- राजधानी में स्कूलों में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण,ला मार्टीनियर गर्ल्स कालेज में 2 छात्राएं संक्रमित,कैथड्रेल और डीपीएस में 1-1 छात्र हुआ संक्रमित,स्कूल में 100 लोगों के सैंपल जांच को भेजे गए,राजधानी में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने।
➡लखनऊ- CM योगी आदित्यनाथ जाएंगे डॉ.शकुंतला विवि,इंजीनियरिंग संकाय भवन का करेंगे शिलान्यास,छात्रों को टेबलेट वितरित करेंगे सीएम योगी।
➡गोरखपुर- CM योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा,सहजनवां नगर पंचायत के बाग पिपरा जाएंगे CM,निर्माणाधीन आवासीय विद्यालय का करेंगे निरीक्षण,64.08 करोड़ से बन रहा है अटल आवासीय विद्यालय,जेल बाईपास रोड के निर्माण कार्यों का करेंगे निरीक्षण,कल सुबह जनता दर्शन कार्यक्रम कर सकते हैं सीएम।
➡मुजफ्फरनगर- अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिर बढ़ी मुश्किलें,नवाज,परिजनों पर दर्ज मामले में कोर्ट का एक्शन,कोर्ट ने पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट वापस लौटाई,मुंबई के वार्सोवा में दर्ज केस की चल रही थी जांच,मुजफ्फरनगर पुलिस को मामले की जांच ट्रांसफर हुई थी,मुजफ्फनगर पुलिस ने सभी आरोपियों को दी क्लीनचिट,अदालत ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए गंभीर सवाल,पत्नी ने दर्ज कराया था बेटी से छेड़छाड़,मारपीट का केस।
➡हापुड़- सरस्वती मेडिकल कॉलेज की MBBS छात्रा से रैगिंग,रैगिंग का विरोध करने पर कपड़े फाड़े, सरेआम पिटाई,रांची निवासी छात्रा को बाल पकड़कर घसीटा गया,5 महीने से सीनियर कर रहे थे MBBS छात्रा की रैगिंग,शराब के नशे में छात्रा की पीजी पहुंचे थे आरोपी छात्र,हापुड़ के प्रतिष्ठित परिवारों के लड़के है 5 आरोपी छात्र,अमीरों के बच्चों की गुंडई को कालेज ने दबाए रखा,काफी मशक्कत के बाद महज मारपीट में केस दर्ज,अनवरपुर में है सरस्वती मेडिकल कॉलेज।
➡जालौन- ओवरलोड ईंट से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा,एक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल,गुस्साए परिजनों ने आधा दर्जन दुकानों में लगाई आग,पुलिस ने आधा दर्जन उपद्रवियों को किया गिरफ्तार,कुठौंद थाना क्षेत्र के कुठौंद कस्बे का मामला।
➡मेरठ- इंटरनेशनल मोबाइल तस्कर शरद पर शिकंजा,तस्कर शरद पर एक दर्जन मुकदमे दर्ज किए गए,मेरठ, रूड़की, हरिद्वार में शरद की बड़ी सम्पत्ति,अब शरद के खिलाफ मुकदमों की संख्या 49 हुई,यूपी,दिल्ली,हरियाणा, उत्तराखंड में शरद का गैंग।
➡लखीमपुर- लिफ्ट देने के बहाने छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास,विरोध करने पर छात्रा से मारपीट की गई,महेवागंज पुलिस ने तहरीर पर नहीं की कार्रवाई,सीओ के आदेश पर दर्ज किया गया मुकदमा,लखीमपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र का है मामला।
➡गोरखपुर- मामूली विवाद में दबंगों ने 6 लोगों को पीटा,लाठी-डंडों से पीटकर दबंगों ने किया अधमरा,पीड़ितों की तहरीर पर 12 लोगों पर मुकदमा,खजनी थाना क्षेत्र के नंदापार का मामला।
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के दौरे पर रहेंगे,दीफू में ‘शांति एकता और विकास रैली को संबोधित करेंगे,कार्बी आंगलोंग में परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे,करोड़ों की लागत वाली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे,प्रधानमंत्री सात कैंसर अस्पताल राष्ट्र को समर्पित करेंगे,पूरे असम में सात नए कैंसर अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे,अमृत सरोवर परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे।
➡दिल्ली- दिल्ली आप विधायक आतिशी अपनी प्रस्तुति देंगी,दिल्ली मॉडल पर संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्तुति देंगी,दिल्ली की कालकाजी सीट से विधायक हैं आतिशी,न्यूयॉर्क में आज ‘न्यू अर्बन एजेंडा’ को संबोधित करेंगी,संयुक्त राष्ट्र महासभा के मुख्यालय में संबोधित करेंगी,दिल्ली सरकार की नीतियों से दुनिया को रूबरू करवाएंगी।
➡दिल्ली- बिजली की बढ़ती मांग पर केंद्र सरकार का फैसला,कोल इंडिया को कोयले की सप्लाई बढ़ाने को कहा,बिजली संयंत्रों में कोयला सप्लाई बढ़ाने के निर्देश,मई-जून में बिजली की मांग बढ़ने की जताई उम्मीद,यूपी में कई जिले बिजली कटौती संकट से जूझ रहे।
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मंत्रियों को दिए निर्देश,सभी मंत्री आवंटित बजट का पूरा इस्तेमाल करें-PM,जरूरतमंदों तक योजनाएं पहुंचाने के भी निर्देश दिए,हर 6 हफ्ते में एक दूसरे से मुलाकात करें मंत्री-PM,सभी मंत्री आपस में समन्वय बनाए- प्रधानमंत्री,पीएम मोदी ने टीम भावना बढ़ाने पर जोर दिया।
➡दिल्ली- रेलवे ने रद्द की 8 एक्सप्रेस ट्रेन,थर्मल पावर प्लांट में लगी गाड़ियों को रास्ता देने का उठाया कदम,28 अप्रैल से अगले आदेश तक रद्द रहेंगी ट्रेने,कोयला ढोने वाली माल गाड़ियों को प्राथमिकता दी जा रही।
➡दिल्ली- जहांगीरपुरी इलाके में हिंसा का मामला,पुलिस ने 2 और आरोपियों को अरेस्ट किया,जफर,बाबुद्दीन की हिंसा के आरोप में गिरफ्तारी,दोनों पर तलवार भी लहराने का भी आरोप।
➡पंजाब- CM भगवंत मान, गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित को धमकी,भगवंत मान और बनवारी लाल पुरोहित को हत्या की धमकी,CM को मारने की धमकी के बाद पंजाब में अलर्ट जारी हुआ,धर्मस्थल और रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी दी गई,सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को पत्र मिला,आतंकी समूह ने धर्मस्थल, रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी दी ,जैश-ए-मोहम्मद के एरिया कमांडर सलेम अंसारी के नाम से पत्र।
बने रहिये दिनभर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट