
- शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1.00 बजे की बड़ी ख़बरें………*
➡दिल्ली- उत्तराखंड में सियासी हलचल हुई तेज, कल देर रात में पीएम मोदी ने ली बैठक, पुष्कर धामी,मदन कौशिक दिल्ली बुलाए गए, उत्तराखंड सदन पहुंचेंगे पुष्कर धामी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात, संगठन महामंत्री BL संतोष से भी करेंगे मुलाकात, पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, मीनाक्षी लेखी से मिलेंगे।
➡दिल्ली- दिल्ली में यूपी के नेताओं की बड़ी बैठक कल, मंत्रिमंडल विस्तार,सरकार गठन पर होगी चर्चा, अध्यक्ष जेपी नड्डा,गृह मंत्री अमित शाह लेंगे बैठक, BJP संगठन मंत्री बीएल संतोष भी होंगे शामिल, केशव मौर्य, दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव होंगे शामिल, सुनील बंसल, धर्मेंद्र प्रधान, राधामोहन सिंह रहेंगे।
➡दिल्ली- चीन में फिर बढ़ने लगे कोरोना के नए मामले, चीन में कोविड के 5,280 नए मामले दर्ज हुए , सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला प्रांत जिलिन, 10 शहरों और काउंटियों को बंद किया गया।
➡दिल्ली- आशीष मिश्रा की जमानत को चुनौती का मामला, लखीमपुर खीरी मामले में आरोपी है आशीष मिश्रा, आज CJI एन वी रमना की पीठ करेगी सुनवाई।
➡कर्नाटक- हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई, मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट आज सुनाएगा फैसला, कर्नाटक सरकार की ओर से अदालत में दलील दी गई थी, फैसले से पहले कई जिलों में धारा 144 लागू की गई, कर्नाटक में कई शहर के सभी स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे, फैसले से पहले बैंगलुरु में सावर्जनिक सभा पर रोक, दक्षिण कन्नड़ में सभी स्कूलों,कॉलेजों में छुट्टी का आदेश, कालाबुरागी,शिवमोग्गा, उडुपी में धारा 144 लागू की गई।
➡लखनऊ- एमएलसी चुनाव का नामांकन आज से होगा, 15 मार्च से 19 मार्च तक होगा नामांकन, 21 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी, 23 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे, यूपी में 36 सीटों पर होना है MLC चुनाव, सभी सीटों पर 9 अप्रैल को होगा मतदान, 12 अप्रैल को MLC चुनाव की मतगणना।
➡लखनऊ- BSP ऑफिस में कांशीराम की जयंती पर कार्यक्रम, BSP अध्यक्ष मायावती ने श्रद्धासुमन अर्पित किए, कांशीराम को अध्यक्ष मायावती ने दी श्रद्धांजलि।
➡रायबरेली- जिला अस्पताल परिसर में लगी भीषण आग, महिला हड्डी वार्ड, सर्जिकल वार्ड में लगी आग, आग लगने से मरीजों,तीमारदारों में अफरा-तफरी, शहर कोतवाली के जिला अस्पताल की घटना।
➡गाजियाबाद- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में 1 बदमाश कमल को लगी गोली, पुलिस ने 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार, गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में मुठभेड़।
➡गोंडा- खाद सुरक्षा विभाग टीम की कार्रवाई, पकड़ा गया डेढ़ कुंटल मिलावटी खोवा, ई रिक्शा पर लादकर ले जा रहे थे खोवा, सूचना मिलने पर पहुंची खाद सुरक्षा की टीम, नकली खोए को अपनी कस्टडी में लिया, होली के मद्देनजर चल रही छापेमारी।
➡बागपत- प्रॉपर्टी डीलर शहजाद की संदिग्ध मौत मामला, वायरल ऑडियो के बाद कब्र से निकाला जाएगा शव, पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा जाएगा पीएम हाउस, मृतक के बेटे का सौतेली मां पर हत्या का आरोप, बागपत कोतवाली इलाके का है मामला।
➡कन्नौज- कन्नौज रेलवे स्टेशन पर RPF स्टाफ की गुंडई, कवरेज कर रहे पत्रकारों पर किया लाठीचार्ज, RPF स्टाफ ने पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, नशे में धुत RPF कर्मी चाय वाले को पीट रहे थे, कवरेज करने पर पत्रकारों से भी की अभद्रता, शिकायत करने पर RPF स्टाफ हुआ आक्रोशित, तिर्वा क्रॉसिंग कन्नौज रेलवे स्टेशन का मामला
➡गोरखपुर- MLC चुनाव के लिए नामांकन आज से शुरु, प्रत्याशी 22 मार्च तक कर सकेंगे नामांकन, 23 मार्च को नामांकन पत्रों की होगी जांच, गोरखपुर–महराजगंज जिले में 33 बूथ बनाए गए, MLC चुनाव के लिए 9 अप्रैल को होगा मतदान, गोरखपुर–महराजगंज जिले में 5449 मतदाता, 12 अप्रैल को होगी MLC चुनाव की मतगणना।
➡गोरखपुर- प्रधान के भतीजे के हत्या का मामला, हत्याकांड के 4 आऱोपियों का नहीं मिला सुराग, पुलिस 2 आरोपियों को कर चुकी है गिरफ्तार, सिकरीगंज क्षेत्र के नकौड़ी का मामला।
➡ललितपुर- डिपो बसों का संचालन बंद होने से ग्रामीणों परेशान, कोरोना काल से बंद है डिपो के बसों का संचालन, बसों संचालन नहीं होने पर ग्रामीण करेंगे आंदोलन।
➡नोएडा- मासूम बच्ची का युवक ने किया अपहरण, अपहरण करने का वीडियो सीसीटीवी में कैद, पुलिस ने कई संदिग्धों को लिया हिरासत में, बच्ची के अपहरण से इलाके में मचा हड़कंप, सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के छिजारसी का मामला
➡ललितपुर- 24घंटे में 4 लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जिले के अलग-अलग स्थानों पर आत्महत्या से हड़कंप, पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पठा, चौकी दिगवार बालाबेहट सेमरा,जिजयावन का मामला।
➡दिल्ली- अंबेडकर भवन में BJP संसदीय दल की बैठक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बैठक, सभी सांसदों ने PM मोदी का किया अभिनंदन, गृह मंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ मौजूद, सभी सांसदों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी।
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल के लिए अपडेट