
शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:30 बजे तक की बड़ी और प्रमुख ख़बरें……
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ, पीएम के ट्वीट से बिटकॉइन को लेकर 2 ट्वीट, PMO की ओर से आधिकारिक रूप से जानकारी दी, अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया-PMO, बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दिए जाने की मांग, मामला की जानकारी ट्विटर को दे दी गई है।
➡दिल्ली- पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट हैक का मामला, केन्द्र सरकार मामले की जांच में जुट गई है-सूत्र, हैकिंग के पीछे कौन था केन्द्र सरकार जांच में जुटी-सूत्र, जांच के लिए CERT-IN की टीम को लगाया गया, हैकिंग की तह तक जाने के लिए टीम करेगी जांच।
➡दिल्ली- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, पाकिस्तान दौरे पर गई थी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम, सभी को 10 दिन के लिए आइसोलेशन में भेजा गया।
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, सरकार ने डबल राशन वितरण शुरू किया-सीएम, कोरोना महामारी दुनिया की सबसे बड़ी महामारी-सीएम, कोरोना ने एक बड़ी आबादी को बर्बाद किया-सीएम, देश के गरीब लोग इस योजना से लाभ उठा रहे-सीएम, हर गरीब को निःशुल्क राशन मिले ये संकल्प है-सीएम, कोरोना की दूसरी लहर में भी राशन वितरण किया-सीएम, तीसरी लहर के लिए हम तैयार है-सीएम योगी, फ्री में टेस्ट और वैक्सीन देने के लिए तैयार, हर जरूरतमंद को लाभ मिले ये संकल्प है, खाद्यन्न वितरण को पादर्शिता से साथ किया, पहले खाद्यान्न वितरण में घोटाला होता था, पहले भूख से लोगों की मौतें होती थीं, केन्द्र,राज्य सरकार ने ईमानदारी से काम किया, महंगाई होने पर राज्य सरकार दाम घटाएगी, राशन में तेल, दाल और नमक को भी शामिल किया, कोरोना महामारी में देश को आगे बढ़ा सकें, यूपी में कोरोना प्रबंधन सबसे अच्छा रहा रहा, टेस्ट फ्री,फ्री वैक्सीन और फ्री राशन दे रहे हैं, जिन्होंने वैक्सीन न ली हो वो तुरंत वैक्सीन लें, पहले सरकार में गरीब को शौचालय नहीं मिलता था, पहले की सरकार में किसी को लाभ नहीं मिलता था, वैक्सीन को लेकर गलत प्रचार किया गया, कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन जरूर लें-सीएम योगी।
➡लखनऊ- केजीएमयू,लोहिया संस्थान आंदोलन करेंगे , कैंसर संस्थान भी मिल कर करेगा आंदोलन, शिक्षकों ने बैठक करके आंदोलन की बनाई रूप रेखा, वेतनमान को लेकर शिक्षकों ने बनाई रणनीति, पीजीआई के समान आंदोलन करेंगे मेडिकल शिक्षक।
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज, प्रदेश में 19 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 144, प्रदेश में ढाई सैम्पल जांच करने के दिए आदेश, कल 171826 सैम्पल में 19 केस संक्रमित मिले।
➡लखनऊ- आज विभिन्न दलों के नेता बीजेपी में शामिल होंगे, बीजेपी प्रदेश प्रभारी भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे, आज सुबह 10 बजे पार्टी मुख्यालय में कार्यक्रम।
➡रायबरेली- पिकअप ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, हादसे में दोनों युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गुरबख़्सगंज थाना क्षेत्र के दरीबा तिराहे की घटना।
➡कानपुर- कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, सर्दी में धुंध की वजह से हुआ हादसा, कानपुर से हरियाणा जा रहे थे कार सवार, कार पलटने से यातायात बाधित,हाइवे पर जाम, सूचना के बावजूद समय से नहीं पहुंची क्रेन, कार सवार सभी लोगों को सुरक्षित निकाला, सचेंडी के दीपू चौहान ढाबे के पास की घटना।
➡सुल्तानपुर- तेज रफ्तार जनरथ बस पेड़ से टकराई, हादसे में बस सवार व्यक्ति की मौत, 4 यात्री गंभीर घायल,भेजा गया अस्पताल, आज़मगढ़ से लखनऊ जा रही थी जनरथ बस, गोसाईंगंज के बांसगांव के पास हुआ हादसा।
➡आगरा- किसान पर बदमाशों ने की गई राउंड फायरिंग, पुलिस ने घायल किसान को कराया भर्ती, पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, खंदौली थाना क्षेत्र के पुरालोधी गांव की घटना।
➡वाराणसी- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आगमन आज, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी पहुंचेंगे वाराणसी, कई केंद्रीय और कैबिनेट मंत्री भी काशी पहुंचेगे, कल काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का होगा लोकार्पण, पीएम मोदी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे, प्रदेश के सीएम और डिप्टी सीएम भी रहेंगे मौजूद।
➡रायबरेली- महिला पर हुए एसिड अटैक का मामला, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का रिक्रिएशन किया, घटनास्थल से साक्ष्यों को किया इकट्ठा, मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, ऊंचाहार क्षेत्र के गंधपी गांव का मामला।
➡अमेठी- सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल पड़ा मिला युवक, राहगीरों ने इलाज के लिए CHC भेजा, डॉक्टरों ने अधेड़ को किया मृत घोषित, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जामो के दिगम्बर मठिया की घटना।
Shekhar News
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ