शेखर न्यूज़ पर आज 02-06-2022 का पवित्र पंचांग राशिफल देखिए क्या है आज आपके भविष्यफल में आज आप का राशिफल कैसा रहेगा आज आप के सितारे क्या बोलते हैं
पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।
🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~🌞
⛅दिनांक 02 जून 2022
⛅दिन – गुरुवार
⛅विक्रम संवत – 2079
⛅शक संवत – 1944
⛅अयन – उत्तरायण
⛅ऋतु – ग्रीष्म
⛅मास – ज्येष्ठ
⛅पक्ष – शुक्ल
⛅तिथि – तृतिया 00:17, 03 जून, तक तत्पश्चात चतुर्थी
⛅नक्षत्र – आर्द्रा 16:03 तक तत्पश्चात पुनर्वसु
⛅योग – गण्ड, प्रातः 02:35, 03 जून, तक तत्पश्चात वृद्धि
⛅राहुकाल – 14:01 से 15:45 तक
⛅सूर्योदय – 05:20
⛅सूर्यास्त – 19:13
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है….
⛅दिशाशूल – दक्षिण दिशा में
⛅व्रत पर्व विवरण- महाराणा प्रताप व छत्रसाल जयंती
⛅ विशेष – तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🔷सिर व बालों की समस्याओं से बचने हेतु🔷
👉सर्वांगासन ठीक ढंग से करते रहने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं, बाल झड़ने बंद हो जाते हैं और जल्दी सफेद नहीं होते अपितु काले, चमकीले और सुंदर बन जाते हैं । आँवले का रस कभी – कभी बालों की जड़ों में लगाने से उनका झड़ना बंद हो जाता है । ( सर्वांगासन की विधि आदि पढ़े आश्रम से प्रकाशित पुस्तक ‘योगासन’ के पृष्ठ १५ पर । )
👉युवावस्था से ही दोनों समय भोजन करने के बाद वज्रासन में बैठकर दो – तीन मिनट तक लकड़ी की कंघी सिर में घुमाने से बाल जल्दी सफेद नहीं होते तथा बाल और मस्तिष्क की पीड़ा संबंधी रोग नहीं होते । सिरदर्द दूर होकर मस्तिष्क बलवान बनता है । बालों का जल्दी गिरना, सिर की खुजली व गर्मी आदि रोग दूर होने में सहायता मिलती है । गोझरण अर्क में पानी मिलाकर बालों को मलने से वे मुलायम, पवित्र, रेशम जैसे हो जाते हैं । घरेलू उपाय बाजारू चीजों से सात्त्विक, सचोट और सस्ते हैं ।
🔹प्यास व भूख लगने पर..
प्यास लगे तो जल पियें, भूख तो भोजन खायें ।
भ्रमण करे नित भोर में, ता घर वैद्य न जायें ।।
🌹जो सदा प्यास लगने पर ही पानी पीता है, भूख लगने पर ही भोजन करता है और नियमितरुप से प्रात:काल में भ्रमण करता है, उसके घर वैद्य नहीं जाते, अर्थात वह स्वस्थ्य रहता है ।
*🌞🚩🚩 *” ll हिंदू पंचांग ll “* 🚩🚩🌞*
सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…
लग्न – वृषभ नक्षत्र
- सूर्य , वृषभ रोहिणी
- चंद्र , मिथुन आर्द्रा
- मंगल , मीन उ भाद्रपद
- गुरु , मीन उ भाद्रपद
- बुध , वृषभ कृत्तिका
- शनि , कुंभ धनिष्ठा
- राहु , मेष कृत्तिका
- केतु , तुला विशाखा
- शुक्र , मेष अश्विनी
- अरुण , मेष भरणी
- वरुण , मीन पू भाद्रपद
- यम , मकर उ आषाढ़
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🕉️🌹 जून 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹
1 जून, बुधवार विश्व दुग्ध दिवस, माता-पिता का वैश्विक दिवस
2 जून 2022, गुरुवार- रंभा तृतीया
ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रंभा तृतीया का व्रत रखा जाता है। कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की चाह में, सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु तथा बच्चों की उन्नति के लिए इस व्रत को रखती हैं। मान्यता है कि अप्सरा रंभा ने यह व्रत सौभाग्य की प्राप्ति के लिए किया था। तभी से यह व्रत रखा जा रहा है, तेलंगाना स्थापना दिवस, अंतर्राष्ट्रीय सेक्स वर्कर्स दिवस
3 जून शुक्रवार विश्व साइकिल दिवस
4 जून शनिवार आक्रामकता के शिकार मासूम बच्चों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस
5 जून रविवार विश्व पर्यावरण दिवस
7 जून मंगलवार विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस
*8 जून बुधवार विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस, विश्व महासागरीय दिवस
9 जून 2022, गुरुवार- गंगा दशहरा
इस साल गंगा दशहरा का पर्व 9 जून को मनाया जाएगा। यह हर साल ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को पड़ता है। इस दिन गंगा पूजन की परंपरा है। माना जाता है कि गंगा दशहरा के दिन पवित्र नदी गंगा में स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है।
11 जून 2022, शनिवार- निर्जला एकादशी
भगवान विष्णु को समर्पित निर्जला एकादशी का व्रत हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता है। इस व्रत को निर्जल रहकर यानी बिना पानी पिए रखा जाता है। यह साल की सभी 24 एकादशियों के बराबर पुण्यदायी मानी जाती है।
12 जून रविवार बाल श्रम विरोधी दिवस
13 जून सोमवार अंतर्राष्ट्रीय ऐल्बिनिज़म जागरूकता दिवस
14 जून 2022, गुरुवार- संत कबीर जयंती
हर वर्ष ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की पुर्णिमा तिथि को संत कबीर जयंती मनाई जाती है। संत कबीर ने अपने जीवनकाल में अंधविश्वास और पाखंड को दूर करने के लिए लोगों में भक्ति भाव जगाने का कार्य किया।
14 जून 2022, गुरुवार- वट सावित्री व्रत पूर्णिमा
जून महीने में 14 तारीख को वट सावित्री व्रत भी रखा जाएगा। इस दिन सुहागिनें पूरे सोलह श्रृंगार करके वट यानी बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं, विश्व रक्तदाता दिवस
15 जून बुधवार विश्व पवन दिवस
17 जून शुक्रवार मरुस्थलीकरण और सूखे का मुकाबला करने के लिए विश्व दिवस (अंतर्राष्ट्रीय)
20 जून सोमवार विश्व शरणार्थी दिवस, फादर्स डे (तीसरा रविवार)
21 जून मंगलवार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस, विश्व संगीत दिवस
23 जून गुरुवार अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस, संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस, अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस
24 जून 2022, शुक्रवार- योगिनी एकादशी
हर साल आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को योगिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है। इसे शयनी एकादशी भी कहते हैं। माना जाता है कि इस व्रत को करने से पापों का नाश होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। शास्त्रों में कहा गया है कि भगवान कृष्ण के अनुसार योगिनी एकादशी का व्रत करने पर 88000 ब्राह्मणों को भोजन खिलाने के बराबर फल प्राप्ति होती है।
26 जून रविवार नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस
27 जून 2022, सोमवार- मासिक शिवरात्रि
हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। महाशिवरात्रि की तरह भी इस व्रत को पुण्यदायी माना गया है। यह व्रत हर माह में पड़ने के कारण मासिक शिवरात्रि कहलाता है। इस दिन भगवान भोलेनाथ की सच्चे मन और विधि-विधान से पूजा करने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🕉️🌹 पंचक, जून 2022 🌹🕉️
पंचक आरम्भ
जून 18, 2022, शनिवार को 18:43 बजे
पंचक अंत
जून 23, 2022, बृहस्पतिवार को 06:14 बजे
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🕉️🌹 गण्ड मूल तिथियाँ, जून 2022 🌹🕉️
गण्ड मूल आरम्भ
जून 4, 2022, शनिवार को 21:55 बजे
गण्ड मूल अन्त
जून 7, 2022, मंगलवार को 02:26 बजे
गण्ड मूल आरम्भ
जून 13, 2022, सोमवार को 21:24 बजे
गण्ड मूल अन्त
जून 15, 2022, बुधवार को 15:33 बजे
गण्ड मूल आरम्भ
जून 22, 2022, बुधवार को 05:03 बजे
गण्ड मूल अन्त
जून 24, 2022, शुक्रवार को 08:04 बजे
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ जून, 2022 🌹🕉️
भद्रा आरम्भ
जून 3, 2022, शुक्रवार को 13:30 बजे
भद्रा अंत
जून 4, 2022, शनिवार को 02:41 बजे
भद्रा आरम्भ
जून 7, 2022, मंगलवार को 07:54 बजे
भद्रा अंत
जून 7, 2022, मंगलवार को 20:17 बजे
भद्रा आरम्भ
जून 10, 2022, शुक्रवार को 18:41 बजे
भद्रा अंत
जून 11, 2022, शनिवार को 05:45 बजे
भद्रा आरम्भ
जून 13, 2022, सोमवार को 21:02 बजे
भद्रा अंत
जून 14, 2022, मंगलवार को 07:13 बजे
भद्रा आरम्भ
जून 16, 2022, बृहस्पतिवार को 19:55 बजे
भद्रा अंत
जून 17, 2022, शुक्रवार को 06:10 बजे
भद्रा आरम्भ
जून 19, 2022, रविवार को 22:18 बजे
भद्रा अंत
जून 20, 2022, सोमवार को 09:34 बजे
भद्रा आरम्भ
जून 23, 2022, बृहस्पतिवार को 09:08 बजे
भद्रा अंत
जून 23, 2022, बृहस्पतिवार को 21:41 बजे
भद्रा आरम्भ
जून 27, 2022, सोमवार को 03:25 बजे
भद्रा अंत
जून 27, 2022, सोमवार को 16:38 बजे
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🕉️🌹 अमृत सिद्धि योग, जून 2022 🌹🕉️
जून 27, 2022, सोमवार
16:02 से 05:23, जून 28
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹
जून 1, 2022, बुधवार
05:21 से 13:01
जून 2, 2022, बृहस्पतिवार
16:04 से 05:21, जून 03
जून 3, 2022, शुक्रवार
05:21 से 19:05
जून 9, 2022, बृहस्पतिवार
04:31 से 05:20
जून 11, 2022, शनिवार
05:20 से 02:05, जून 12
जून 13, 2022, सोमवार
05:20 से 21:24
जून 17, 2022, शुक्रवार
09:56 से 05:21, जून 18
जून 18, 2022, शनिवार
05:21 से 07:39
जून 21, 2022, मंगलवार
05:21 से 05:03, जून 22
जून 23, 2022, बृहस्पतिवार
05:22 से 05:22, जून 24
जून 24, 2022, शुक्रवार
05:22 से 08:04
जून 27, 2022, सोमवार
05:23 से 05:23, जून 28
जून 30, 2022, बृहस्पतिवार
05:24 से 05:24, जुलाई 01
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🌹🕉️ त्रिपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹
जून 12, 2022, रविवार
02:05 से 03:23
जून 20, 2022, सोमवार
04:53 से 05:21
जून 25, 2022, शनिवार
10:24 से 01:09, जून 26
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹
जून 2, 2022, बृहस्पतिवार
16:04 से 05:21, जून 03
जून 3, 2022, शुक्रवार
05:21 से 19:05
जून 4, 2022, शनिवार
21:55 से 05:20, जून 05
जून 5, 2022, रविवार
05:20 से 00:25, जून 06
जून 8, 2022, बुधवार
03:50 से 05:20
जून 8, 2022, बुधवार
05:20 से 12:52
जून 9, 2022, बृहस्पतिवार
04:31 से 05:20
जून 9, 2022, बृहस्पतिवार
05:20 से 05:20, जून 10
जून 10, 2022, शुक्रवार
05:20 से 03:37, जून 11
जून 12, 2022, रविवार
23:58 से 05:20, जून 13
जून 13, 2022, सोमवार
05:20 से 21:24
जून 19, 2022, रविवार
05:56 से 04:53, जून 20
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
आज दिनांक 02 जून, 2022 का पवित्र राशिफल….
मेष 💥
भविष्य को लेकर बेकार में चिंता करते रहना आपको बेचैन कर सकता है. आपको समझना चाहिए कि असली ख़ुशी वर्तमान का पूरा मज़ा लेने से आती है, न कि भविष्य पर निर्भर रहने से. हर चीज़ का अपना अलग आनंद है, यहाँ तक कि अंधकार और सन्नाटे का भी. केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें. जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो. आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी. यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी.
घर की समस्या को लेकर चिंतित रहेंगे. पिता का सहयोग नौकरी में तरक्की दिला सकता है. पुराने लव पार्टनर से अगर ब्रेकअप हो गया है, तो आज नया साथी मिल सकता है. आज का दिन अच्छा बितेगा. प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं.
वृष 💥
आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है. आज आपका मन सामाजिक कार्यों की तरफ लगेगा. विदेश में नौकरी के लिए कॉल आ सकता है. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े छात्रों को आज अच्छे परिणाम मिलेंगे. कॉमर्स के छात्र को अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है. दांपत्य जीवन में अनबन हो सकती है. समझदारी से जीवनसाथी से बातचीत करें. आज कर्ज से मुक्ति मिलेगी. मां दुर्गा की पूजा करें, मनोकामना पूरी होगी.
प्रेमी जीवन में आप आज अकेले पड़ सकते हैं क्योंकि प्रेमी से खटपट होने की आशंका है. इससे आपका मन खिन्नता से भरा होगा. लेकिन जैसे ही उदासी आपको ढकने की कोशिश करेगी तभी आपको सहारा देने के लिए कोई हाथ आगे बढ़ जाएगा.
मिथुन 💥
अपनी शारीरिक सेहत सुधारने के लिए संतुलित आहर लें आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है. आपके निरंकुश व्यवहार के चलते पारिवारिक सदस्य ख़फ़ा हो सकते हैं. आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी. आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है. अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है.
अपनी रिलेशनशिप को लेकर आप गंभीर हो रहे हैं. सही और गलत का निर्णय आप नहीं ले पाएंगे. प्रेम से जुड़े सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए सही नजरिया चाहिए. सही सोच आपके जीवन में मधुरता लाएगी.
कर्क 💥
आज आपका दिन पहले की अपेक्षा काफी अच्छा रहेगा. आपके आस- पास सब अनुकूल होगा. आज आपके सारे काम मन-मुताबिक पूरे होंगे. आज का दिन नौकरीपेशा वाले लोगों के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा. इस राशि वाले लोगों को आज शादी का ऑफर भी आ सकता है. इस राशि के छात्र जो इंजीनियरिंग कर रहे हैं, उनके लिए आज का दिन शुभ है. जरुरतमंद को वस्त्र दान करें, खुशियों की बौछार होगी.
आप दोनों की फीलिंग्स आज बहुत ज्यादा बहती नजर आती है. आप दोनों इमोशनली एक-दूसरे को सपॉर्ट करेंगे. अभी तक यदि कुछ फीलिंग्स छिपी हुई है तब वह सब आज उजागर कर दी जाएगी. आप दोनों अपनी भावनाएं किसी तीसरे के साथ ना शेयर करें.
सिंह 💥
कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें. आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके. आज के दिन औरों की राय सुनना और उनपर अमल करना महत्वपूर्ण होगा. दिन की शुरुआत से अन्त तक आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ महसूस करेंगे. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं. जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है.
परिवार से दूरियां बन सकती हैं. आप अलग-थलग महसूस कर सकते हैं. आप अपने लव रिलेशन को लेकर बहुत उत्साहित हैं. आपके लव पार्टनर के साथ रिलेशन मजबूत होंगे. दिन भर के कार्यों के कारण जीवनसाथी को समय नहीं दे पाएंगे. जो आपसी तनातनी का कारण हो सकता है.
कन्या 💥
आज आपका दिन फायदेमंद रहेगा. आज रूके हुए कामों में मित्र आपकी मदद करेगें. आज आपको किसी अपने से कोई खुशखबरी मिल सकती है. आज आपके फंसे हुए पैसे वापस मिल सकते हैं, लेकिन आज के दिन आप किसी को पैसे उधार देने से बचें. साथ ही इस राशि वाले छात्र आज किसी से बहस न करें. पढ़ाई के प्रति अपना रूझान बनाये रखें. आज आपको अपने खान-पान पर ध्यान रखने की जरूरत है. तीखा खाना खाना सेहत के लिए ठीक नहीं है. माता सरस्वती की पूजा करें, आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होगी.
प्रेम संबंधों में आपको कोई सामने से आकर आकर्षित कर सकता है. आप बिना जाने उसकी ओर खिंच सकते हैं और उसे जानने की इच्छा मन में बहुत बली होगी. आप सामने वाले को जानने के लिए प्लानिंग करेंगे और आगे बढ़ेंगे.
तुला 💥
मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें. मनोरंजन और ऐशोआराम के साधनों पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च न करें. अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर आपका उत्साह बढ़ा देगी. परिवार के लोगों के साथ इसे बांटना आपको उल्लास से भर देगा. जिसे आप चाहते हैं, उसके साथ आपका तल्ख़ रवैया आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है. अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे.
जीवनसाथी के भाग्य से बैंक बैंलंस में वृद्धि होगी. रुके हुए काम बनेंगे. आर्थिक लाभ होगा. गैस या त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. लव पार्टनर की तरक्की हो सकती है. अपनी खुशी को आप सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे.
वृश्चिक 💥
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा| आज खुशियों की बारिश कभी भी हो सकती है. शाम तक घर में खुशी का माहौल छाया रहेगा. आज किसी बुजुर्ग की मदद करने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. सड़क पर वाहन चलाते समय आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. बाकी आपका स्वास्थ्य फिट रहेगा. इस राशि के लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. स्टूडेंट्स को भी करियर में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. गाय के पैर छूकर आशीर्वाद लें, सभी समस्याओं का निवारण होगा.
प्रेम संबंधों को लेकर आप दोनों परस्पर कुछ कमिटमेंट कर सकते हैं जिससे कि आप दोनों भविष्य में असुरक्षित न महसूस कर सकें. अपने भविष्य को लेकर आप प्लानिंग करेंगे ताकि प्यार की जड़ें और गहरी हो जाएं. ज्यादातर बातों पर आप दोनों सहमत रहेंगे.
धनु 💥
स्वास्थ्य का ख़याल रखें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं. आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. अपने दोस्तों और परिवार के सहयोग के चलते आप नए आत्मविश्वास और रोमांच से भरपूर रहेंगे. अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे. दफ़्तर में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है इसलिए आँखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहिए. यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा.
युवक-युवतियों को आज कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. लव मैरिज के इच्छुक युवक-युवतियों को परिवार का सहयोग मिल सकता है. जीवनसाथी के बीच माता की वजह से अनबन हो सकती है. आपका प्रेम और सपोर्ट उनकी दूरियां कम करेगा.
मकर 💥
आज आपका दिन आगे बढ़ने के लिए बेस्ट है. कई दिनों से आपकी तरक्की में आ रही रूकावटें दूर हो जाएंगी. आज बिल्डर्स को धन लाभ होगा. पहले से बनाई हुई योजनाएँ आज पूरी हो जाएंगी. आज परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा. बच्चों की सफलता से खुद को गौरवान्वित महसूस करेंगे. आज किसी अनजान पर भरोसा न करें. स्वास्थ्य आपका बेहतर रहेगा. छोटी उम्र की कन्या का आशीर्वाद लें, आपकी सारी मुश्किलें दूर हो जाएंगी.
जहां तक प्रेम संबंधों का सवाल है आज आप इमोशनली कमजोर होने वाले हैं. आपका दिल टूटने के योग बन रहे हैं अथवा आप किसी गलतफहमी को मन में पालकर परेशान हो सकते हैं. आपके सामने जो नहीं हैं, उसे लेकर आप दु:खी होंगे.
कुंभ 💥
नियमित व्यायाम के माध्यम से वज़न को नियन्त्रित रखें. कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएंगी. ऐसे लोगों को संभालने में काफ़ी दिक़्क़त होगी, जो आपको नीचे खींचने की कोशिश करते हैं. उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है. वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है. नए प्रस्ताव आकर्षक होंगे, लेकिन जल्दबाज़ी में निर्णय लेना समझदारी का काम नहीं है. आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है.
प्रेमी को कार्य में सफलता मिलेगी. जिसका परिवार के साथ जश्न मनाएंगे. लव पार्टनर के साथ रोमांटिक मुलाकातें होगी. पार्टी, संगीत आदि का मूड बन सकता है. पार्टनर के साथ फ्लर्ट करेंगे. वैवाहिक दम्पत्ति बच्चों के साथ दिन गुजारेंगे. संतान से खुशी मिलेगी.
मीन 💥
आज आप जिस भी काम को पूरा करना चाहेंगे वो आसानी से पूरा हो जाएगा. आज किसी पुराने मित्र से मिलने उसके घर जा सकते हैं, जो आपकी निजी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकते हैं. आज किसी दूसरे के काम में राय देने से बचें. आज दूसरों से बात करते समय सही भाषा का प्रयोग करें . इस राशि के जो लोग सोशल नेटवर्किंग से जुड़े हैं, उनके लिए आज का दिन अच्छा है. काम से रिलेटेड विदेश यात्रा भी करनी पड़ सकती है. स्वास्थ्य के प्रति आज आपको सतर्क रहना होगा . गायत्री मंत्र का जाप करें, सब काम सफल होंगे.
प्रेम संबंधों को लेकर आप जो कुछ भी सोच रहे हैं उन सभी बातों को आप व्यवहारिक रूप से लागू करें. ऐसे ही हवा में तीर ना चलाएं. अपने सामने आप बहुत से विकल्प लेकर भी चल रहे हैं, लेकिन एक समय में आप एक ही व्यक्ति के लिए अपनी फीलिंग्स रखें.
विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।
नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲