उत्तरप्रदेशदेश-विदेशराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर अपराहन 2.30 बजे की बड़ी खबरें…… 12.05.2022

शेखर न्यूज़ पर अपराहन 2.30 बजे की बड़ी खबरें…… 12.05.2022

➡लखनऊ- ताजमहल विवाद को लेकर हाईकोर्ट का रुख सख्त,जस्टिस डीके उपाध्याय ने याचिकाकर्ता को फटकारा,PIL व्यवस्था का दुरुपयोग न करें- जस्टिस उपाध्याय,ताजमहल किसने बनवाया जाकर रिसर्च करो- कोर्ट,यूनिवर्सिटी जाओ, PHD करो तब कोर्ट आना- कोर्ट,रिसर्च से कोई रोके तब हमारे पास आना – हाईकोर्ट,जस्टिस डीके उपाध्याय ने याचिकाकर्ता से पूछा,इतिहास क्या आपके मुताबिक पढ़ा जाएगा- हाईकोर्ट,‘ताजमहल कब बना,किसने बनवाया,जाओ पढ़ो पहले’,जस्टिस उपाध्याय ने कोर्टरूम में सवाल पर सवाल दागे,PIL व्यवस्था का मजाक मत बनाओ- जस्टिस उपाध्याय,लंच बाद हाईकोर्ट में फिर से मामले की सुनवाई होगी,कोर्ट ने आज इस मामले के पटाक्षेप का संकेत दिया,हाईकोर्ट में ताजमहल प्रकरण की सुनवाई 2 बजे होगी।

➡लखनऊ- CM योगी आदित्यनाथ की CM आवास पर मीटिंग,केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत के साथ मीटिंग,जलशक्ति मंत्रालय के अफसर मीटिंग में शामिल होंगे,11 बजे सीएम आवास पर सीएम योगी मीटिंग लेंगे,शाम 6.30 बजे सड़क सुरक्षा के संबंध में मीटिंग होगी,लोकभवन में CM योगी अफसरों के साथ मीटिंग करेंगे।

➡लखनऊ- ठाकुरगंज के सेंट जोसेफ स्कूल में जमकर मारपीट,सेंट जोसेफ स्कूल के गेट पर छात्रों के 2 गुटों में मारपीट,स्कूल छूटने के बाद गाड़ी निकालने को लेकर हुआ विवाद,12वीं कक्षा के छात्र आपस में भिड़े, युवक का सिर फटा,रोजाना सेंट जोसेफ स्कूल के छात्रों में होती है मारपीट,लखनऊ के ठाकुरगंज के बालागंज इलाके में है स्कूल।

➡लखनऊ- यूपी के नगर विकास मंत्री एके शर्मा का ट्वीट,जल निगम नगरीय के कार्यालय पहुंचे एके शर्मा,अफसरों के साथ एके शर्मा ने समीक्षा बैठक की,विभाग के राज्यमंत्री और प्रमुख सचिव रहे मौजूद,संस्था को आधुनिक और स्पर्धात्मक बनाने पर चर्चा।

➡लखनऊ- राजधानी में जल्द बनेगा RAF का मुख्यालय,सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया बड़ा फैसला,RAF मुख्यालय के लिए 50 एकड़ निशुल्क भूमि,CM योगी ने निशुल्क भूमि देने का एलान किया।

➡लखनऊ- ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसे का मामला,5 लोगों की मौत पर CM ने शोक व्यक्त किया,2 वाहनों की टक्कर में 5 लोगों की मौत हुई,पीड़ित परिजनों के प्रति CM ने संवेदना व्यक्त की।

➡ग्रेटर नोएडा- यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा,भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत,बोलेरो गाड़ी ने डंपर वाहन में मारी टक्कर,बोलेरो सवार 5 लोगों की मौत, 2 घायल,घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,आगरा से नोएडा आते समय हुआ हादसा,महाराष्ट्र की रहने वाली महिलाओं की मौत,जेवर थाना क्षेत्र के यमुना टोल की घटना।

➡वाराणसी- घायल सिपाही की इलाज के दौरान मौत,23 अप्रैल को सिपाही ने खुद को मारी थी गोली,थानाध्यक्ष की प्रताड़ना को लेकर परेशान था,सरकारी गाड़ी में ही खुद को मारी थी गोली,ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान सिपाही की मौत,लालपुर पांडेयपुर थाने में तैनात था सिपाही।

➡गोरखपुर- खबर का असर,एथलीट हरिकेश के अमेरिका में कैद होने का मामला,जिलाधिकारी ने खबर का लिया संज्ञान,सिटी मजिस्ट्रेट को पिता के पास भेजा-DM,युवक की पूरी डिटेल जुटाई जा रही है-DM,दूतावास से बातकर मदद कराई जाएगी-DM,इंटरनेशनल धावक के पिता लगा रहे गुहार,3 महीने से बेटे को छुड़ाने की लगा रहे गुहार,अमेरिका में ट्रेनिंग लेने गया था एथलीट हरिकेश,चौरीचौरा के अहिरौली गांव का है एथलीट हरिकेश।

➡कानपुर- भूमाफिया का सम्मान करते चकेरी इंस्पेक्टर,भूमाफिया के पहुंचते ही SHO ने छोड़ी कुर्सी,इंस्पेक्टर मधुर मिश्रा ने कुर्सी से उठ खड़े हुए,भूमाफिया कमल भाटिया का स्वागत सत्कार,इंस्पेक्टर ने भू-माफिया को पिलाई लस्सी,वीडियो वायरल होने पर जांच के आदेश दिए,जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने दिए जांच के आदेश,चकेरी कोतवाली का मामला।

➡प्रयागराज- श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई,इलाहाबाद HC ने मथुरा की अदालत को दिया निर्देश,मूल वाद से जुड़े प्रार्थना पत्रों को जल्द निपटाने के निर्देश,4 महीने में सभी अर्जियों का निपटारा करने के निर्देश,अन्य पक्षकारों के सुनवाई में शामिल न होने पर भी निर्देश,हाईकोर्ट ने एकपक्षीय आदेश जारी करने का दिया निर्देश।

➡अमेठी- 710 स्कूलों के स्टाफ और 2 BEO का वेतन रोका गया,लक्ष्य के अनुसार नामांकन नहीं कर पाने पर हुई कार्रवाई,संतुष्ट जवाब नहीं देने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी,बड़े पैमाने पर शिक्षकों पर कार्रवाई से जिले में मचा हड़कंप।

➡झांसी- गुरसराय में बिजली विभाग के SDO पर हमला,बिजली चेकिंग के दौरान एसडीओ पर हमला,व्यापारियों ने गाली गलौच कर थाने तक खदेड़ा,बिजली विभाग के एसडीओ से की हाथापाई,हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,व्यापारियों ने एसडीओ के खिलाफ की नारेबाजी,पुलिस ने व्यापारियों के खिलाफ मामला किया दर्ज।

➡बरेली- ड्यूटी से नदारद मिलने वाले दारोगा पर कार्रवाई,आधा दर्जन चौकी इंचार्जों के खिलाफ नोटिस जारी,मढ़ीनाथ और काकाटोला चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर,एसपी सिटी के चेकिंग अभियान में मिले थे नदारद,एसएसपी ने किया लाइन हाजिर।

➡मथुरा- श्रम कार्यालय के अफसरों समेत 10 के खिलाफ रिपोर्ट,अपात्रों को लाभ देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया,कार्रवाई से श्रम कार्यालय विभाग में मची खलबली,श्रम कार्यालय की 3 सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया था,अनियमितता मिलने पर 10 के खिलाफ कोतवाली में FIR।

➡मथुरा- भारत समाचार की खबर का असर,बरसाना इंस्पेक्टर के वायरल ऑडियो का मामला,एसएसपी ने बरसाना इंस्पेक्टर को किया निलंबित,जांच में दोषी पाए जाने पर इंस्पेक्टर पर कार्रवाई,कैंटीन संचालक से शराब,रुपए मांगने का था आरोप।

➡अयोध्या- अयोध्या नगर निगम का बड़ा फैसला,अयोध्या में मठ-मंदिरों को करमुक्त किए जाने की घोषणा,अयोध्या नगर निगम ने प्रस्ताव पास किया,मठ-मंदिरों को अब केवल प्रतीकात्मक टैक्स देना होगा,व्यावसायिक उपयोग नहीं करने वाले मठ-मंदिरों को लेकर फैसला,उदया चौराहे का नाम लता मंगेशकर के नाम पर रखा जाएगा,टेढ़ी बाजार चौराहे का नाम निषादराज के नाम रखा जाएगा।

➡कानपुर- दलित लड़की के साथ रेप की वारदात,मानसिक विक्षिप्त किशोरी के साथ रेप,धमकी देकर युवक ने किया शोषण,धर्मांतरण के लिए भी दबाव बनाने का आरोप,पुलिस ने आरोपी के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया,बर्रा थानाक्षेत्र के एक गांव की घटना।

➡सीतापुर- युवक की निर्मम हत्या से सनसनी,प्रेम-प्रसंग में युवक की निर्मम हत्या,युवक की ईंट से कूच-कूचकर हत्या,15 दिन बाद घर आया था ट्रक ड्राइवर,किशोरी समेत 5 लोगों से पूछताछ जारी,महोली के मूड़ा ब्रह्मावली का मामला।

➡बरेली- मंत्री धर्मपाल सिंह के बेटे की कार का एक्सीडेंट,मंत्री के बेटे यशवंत की कार का हुआ एक्सीडेंट,बाइक को बचाने के चक्कर में खाई में गिरी कार ,हादसे में मंत्री पुत्र और उसका दोस्त सुरक्षित,आंवला से ब्लॉक प्रमुख हैं मंत्री के बेटे यशवंत सिंह,सीबीगंज थाने के परसाखेड़ा के पास हुआ हादसा।

➡मुजफ्फरनगर- यूपी की राज्यपाल पहुंची जिला कारागार,महिला बैरकों का कर रहीं हैं निरीक्षण,आनंदीबेन के निरीक्षण को लेकर अलर्ट,डीएम,एसपी भी राज्यपाल के साथ मौजूद,केंद्रीय मंत्री संजीव,कपिल देव भी मौजूद,महिला अस्पताल का भी किया निरीक्षण।

➡सोनभद्र- 2 बेटियों की शादी के पहले उठी पिता की अर्थी,आज आनी थी दोनों बेटियों की बारात,दो दिन पहले पिता को जहरीले कीड़े ने काटा था ,इलाज के दौरान आज पिता की हुई मौत,बीजपुर के जरहा ग्राम पंचायत का मामला।

➡उन्नाव- उन्नाव स्टेशन पर स्टोर रूम में लगी आग,टिकट काउंटर के स्टोर रूम में लगी आग,आग से टिकट काउंटर पर मची अफरा-तफरी,आग की सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर,सफाई कर्मियों ने मशक्कत के बाद बुझाई आग,उन्नाव रेलवे स्टेशन की घटना।

➡बुलंदशहर- संदिग्ध परिस्थिति बच्चे का शव मिला,8 माह के मासूम बच्चे का मिला शव,घर से कुछ दूरी पर ही पड़ा मिला शव,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पिता ने लगाया हत्या करने का आरोप,नगर के मऊ खेड़ा गांव का मामला।

➡बांदा- पीड़ित किशोरी ने छेड़छाड़ करने का लगाया आरोप,पड़ोसी युवकों पर लगाया छेड़छाड़ करने का आरोप,घर में घुसकर दबंगों ने किशोरी के साथ की छेड़छाड़,विरोध करने पर भाई के साथ युवकों ने की मारपीट,शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने नहीं की कार्रवाई,तिंदवारी थाना क्षेत्र का मामला।

➡मुजफ्फरनगर- रिश्वतखोर कानूनगो का वीडियो वायरल,पटवारी और कानूनगो मांग रहे 16 हजार रुपये,कसेरवा गांव के कानूनगो है ब्रह्म सिंह,कानूनगो ने 5 हजार की रिश्वत की बात स्वीकार की,रिश्वतखोर कानूनगो का वीडियो हुआ वायरल,बुढ़ाना के कसेरवा गांव की जमीन का मामला।

➡आगरा- ऑटो में आग लगने से मचा हड़कंप,पंप से सीएनजी भराकर निकला था ऑटो चालक,देखते ही देखते पूरा ऑटो हुआ जलकर खाक,फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू,हरिपर्वत के ट्रांसपोर्ट नगर का मामला।

➡रायबरेली- डायल 112 का स्टंट करते वीडियो वायरल,गाड़ी का गेट खोल कर जीप चला रहे पुलिस कर्मी,गुरुबक्सगंज की डायल 112 का वायरल वीडियो।

➡जयपुर- पुरानी पेंशन स्कीम की सारी अड़चनें खत्म,राजस्थान में पेंशन से जुड़े नियमों में बदलाव,पेंशन से जुड़े नियमों में बदलाव को मंजूरी,गहलोत कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई,अप्रैल से रिटायर होने वाले कर्मचारियों को भी बेनिफिट,साढ़े 5 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा फायदा,नई पेंशन स्कीम की 10 प्रतिशत की कटौती बंद।

➡देहरादून- धामी कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला,अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को फ्री सिलेंडर,हर साल तीन फ्री गैस सिलेंडर दिए जाएंगे,1.84 लाख कार्ड धारकों को मिलेगा लाभ,कैबिनेट बैठक में 7 प्रस्तावों पर मुहर लगी,किसानों को गेहूं पर प्रति क्विंटल 20 रुपए बोनस।

➡दिल्ली- LIC आईपीओ पर केंद्र सरकार को SC से बड़ी राहत,IPO पर अंतरिम आदेश देने से SC ने इनकार किया,IPO का संचालन तय प्रक्रिया से चलेगा- सुप्रीम कोर्ट,यह निवेश का मामला है – सुप्रीम कोर्ट,कोई अंतरिम राहत नहीं दे सकते  हैं – सुप्रीम कोर्ट,कोर्ट ने याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया,LIC पॉलिसी धारकों का एक समूह सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था,एलआईसी अधिनियम के उल्लंघन का आरोप लगाया गया।

➡दिल्ली- भारत में कोरोना मरीजों के आंकड़े,24 घंटे में कोरोना के 2827 नए केस मिले,24 घंटे में कोरोना से 24 लोगों की मौत हुई,कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 19,067,कोरोना से अबतक कुल 524181 मौत हुई।

➡दिल्ली- कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का बयान,कांग्रेस अपनी विचारधारा नहीं छोड़ेगी – सुरजेवाला,कांग्रेस की परम्परा कुर्बानी देने की रही- सुरजेवाला,‘हमारी विचारधारा सर्वधर्म समभाव समावेश की रही’।


बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button