अयोध्या से जनार्दन पांडे शेखर न्यूज़ संवाददाता की रिपोर्ट
अमानीगंज/ अयोध्या
==========खंडासा थाना क्षेत्र के सतना पुर पुल के पास सुल्तानपुर फैजाबाद यूनाइट ब्रांच नहर के पानी में झाड़ियों के बीच फंसी 35 वर्षीय अज्ञात महिला की लाश मिली। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची खंडासा पुलिस ने महिला का शव पानी से बाहर निकलवा कर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि महिला के शव की पहचान नहीं हो सकी है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक खंडासा थाना क्षेत्र के नदौली ग्राम पंचायत में स्थित सतना पुर नहर पुल से लगभग 300 मीटर दक्षिणी पश्चिमी नहर में एक अज्ञात महिला की लाश ग्रामीणों ने नहर में गिरे बबूल के पेड़ में फंसी देखी।देखते ही देखते भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने समूचे घटनाक्रम की जानकारी खंडासा पुलिस को दी सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष ने कुमारगंज थाना क्षेत्र के धनैचा पूरे मकसूद खान गांव निवासी समाजसेवी मोहम्मद कलीम को बुलाया और उनकी मदद से झाड़ियों में फंसी महिला के शव को पानी से बाहर निकलवाया। अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त में पुलिस शनिवार की देर शाम तक प्रयासरत रहे किंतु महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।थक हारकर अंत में पुलिस ने विधिक कार्यवाही शुरू की और थानाध्यक्ष के साथ मौके पर मौजूद चौकी प्रभारी खंडासा वेद प्रकाश यादव ने महिला के शव का पंचनामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। महिला के शव से बदबू आ रही थी जिससे प्रतीत हो रहा था कि महिला की मौत को हुए कई दिन बीत गए हैं। महिला ने हरे रंग के सूट सलवार और ऊनी स्वेटर पहन रखा था। महिला के शव को देखने पर प्रथम दृष्टया महिला के मुस्लिम महिला होने की संभावना प्रतीत हो रही थी।