उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 8:00 बजे की प्रमुख खबरें शेखर न्यूज़ पर

  • शेखर न्यूज़ पर शाम 8 बजे की बड़ी ख़बरें……………….*

➡दिल्ली- बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा की प्रेस वार्ता, राहुल गांधी पर बीजेपी ने किया पलटवार, कांग्रेस नेताओं के बयान संयोग नहीं-BJP, गांधी परिवार ने साजिश का जाल बिछाया-BJP, राहुल ने हिंदुस्तान का हमला बोला है-संबित , यह संयोग नहीं एक प्रयोग है- संबित पात्रा, राहुल ने हिंदू धर्म पर हमला बोला है-BJP, वोट की राजनीति करने मंदिर जाते हैं राहुल, भगवान राम पर गांधी परिवार को भरोसा नहीं, गांधी बनाम सावरकर करने की कोशिश में कांग्रेस, राहुल गांधी ने 130 करोड़ लोगों को ठेस पहुंचाई है, राहुल से क्षमा याचना मंगवाना व्यर्थ होगा- संबित।

➡दिल्ली- गोरखपुर में व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या का मामला, CBI जांच,ट्रायल ट्रांसफर की मांग के मामले में सुनवाई, मामले की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी, 3 नवंबर को CBI ने मामले की जांच शुरू कर दी-SG, पीड़िता को सरकारी नौकरी दी गई है- तुषार मेहता, मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है-SG, ट्रायल को कहीं भी ट्रांसफर किया जा सकता है-SG, ट्रायल दिल्ली ट्रांसफर हो तो बेहतर होगा- मेहता।

➡दिल्ली- गोरखपुर में कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या का मामला, SC ने मामले के ट्रायल को दिल्ली ट्रांसफर किया, दिल्ली की CBI अदालत में चलेगा मामले का ट्रायल, यूपी सरकार ने भी ट्रायल के ट्रांसफर पर सहमति जताई, CBI जांच शुरु होने से SC ने याचिका पर सुनवाई बंद की।

➡लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बयान, बीजेपी में पिछड़ों के हक की बात नहीं होती, पिछड़े वर्ग के नेता भी हक की बात नहीं करते, BJP में पिछड़े वर्ग के नेता लोडर हैं,हम लोग लीडर हैं, हम महंगाई के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, हम बिजली बिल माफ की बात कर रहे हैं, हम गरीबों के फ्री इलाज की बात कर रहे हैं, एक समान शिक्षा भी हम चाहते हैं, शाह आएं या मोदी आएं,बदलाव तो होगा, प्रदेश की जनता बदलाव चाह रही है, जनता अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है, पूर्वांचल में एक भी सीट BJP को नहीं मिलेगी, सभी जाति के लोग बदलाव चाहते हैं, बदलाव की भूमिका में राजभर अखिलेश के साथ है।

➡लखनऊ- बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 14 नवंबर को वैश्य सम्मेलन होगा- अग्रवाल, IGP में वैश्य सम्मेलन किया जाएगा-अग्रवाल, 2022 में फिर से बीजेपी सरकार बनेगी-नरेश, जिन्ना के समर्थकों को कोई पसंद नहीं करेगा, ये महात्मा गांधी का देश है- नरेश अग्रवाल, जो माहौल दिख रहा है उसमें फिर BJP सरकार बनेगी, हम उत्तर प्रदेश में बहुमत से आ रहे हैं- अग्रवाल।

➡लखनऊ- यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को उम्रकैद, पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को उम्रकैद की सजा, गैंगरेप मामले में गायत्री प्रजापति को उम्रकैद, गायत्री समेत तीनों दोषियों को उम्रकैद की सजा, आशोक तिवारी और आशीष शुक्ला को भी सजा, तीनों दोषियों पर 2-2 लाख का जुर्माना लगाया, लखनऊ की MP/MLA कोर्ट ने सजा सुनाई, चित्रकूट में महिला के साथ हुआ था गैंगरेप।

➡लखनऊ- लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम को मिली सफलता, 424.200 ग्राम सोना किया गया बरामद, सोने की कीमत लगभग 21 लाख 66 हजार, शारजाह की फ्लाइट 6E 1424 से पहुंचा था युवक, कस्टम विभाग ने सोने के दो पैकेट किया बरामद।

➡लखनऊ- सपा प्रदेश अध्यक्ष ने निर्वाचन आयोग को भेजा पत्र, रेश उत्तम पटेल का मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र, मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर पत्र, दावे और आपत्तियों की सूची न दिये जाने की शिकायत की, अभी तक राजनैतिक दलों की बैठक भी नहीं हुई-नरेश उत्तम, न ही दावे-आपत्तियों की सूची दी गई है- नरेश उत्तम पटेल।

➡लखनऊ- संदिग्ध परिस्थिति में मिला महिला का शव, तालाब के किनारे पड़ा मिला महिला का शव, पति पर हत्या करने की जताई गई आशंका, निगोहा थाना क्षेत्र के पुरहिया में मिला शव।

➡लखनऊ- SGPGI कर्मचारी महासंघ का धरना प्रदर्शन जारी, दर्जनों कर्मचारी 8 नवम्बर से धरने पर बैठे, प्रशासनिक भवन के बाहर अनिश्चित कालीन धरना, अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे कर्मचारी।

➡आजमगढ़- गृहमंत्री अमित शाह,CM योगी कल आजमगढ़ में, राज्य विश्वविद्यालय की रखेगें आधारशिला, जनसभा स्थल पर तैयारियां अंतिम दौर में, पुलिस ने जनसभास्थल को 18 जोन में बांटा, 2 हजार जवान जनसभा स्थल पर रहेंगे तैनात, 2 कंपनी PAC,RAF की निगरानी में होगी जनसभा।

➡आगरा- डॉक्टर के स्टाफ की दबंगई आई सामने, स्टाफ ने तीमारदार को बेल्ट से जमकर पीटा, 300 रुपये के लिए स्टाफ ने जमकर पीटा, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सदर थाना क्षेत्र के राजपुर चुंगी का मामला।

➡फर्रुखाबाद- सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा का बयान, पार्टी में झगड़े के चलते किया था समझौता-नंदा, पार्टी में कोई झगड़ा नहीं शिवपाल की अलग पार्टी है, शिवपाल के चुनाव लड़ने से नहीं होगा कोई नुकसान, पूरे उत्तर प्रदेश में जंगल राज – किरणमंय नंदा।

➡प्रतापगढ- सपा की जनसभा में जमकर मारपीट, पूर्व मंत्री आरके चौधरी की जनसभा में मारपीट, शिकांत ओझा,श्याद अली और समर्थकों में मारपीट, मारपीट के दौरान निकली पिस्टल, ब्रजेश यादव,पूर्व विधायक में हुई मारपीट, रानीगंज के मिर्जापुर चौहारी में थी जनसभा।

➡प्रयागराज – महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत का मामला, मामले में आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी, आनंद गिरी,आद्या,संदीप की न्यायिक हिरासत बढ़ी, कोर्ट ने 20 नवंबर तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत, CJM कोर्ट में वीसी के माध्यम से हुई थी पेशी, तीनों आरोपी नैनी सेंट्रल जेल में हैं बंद, 20 नवंबर को होगी मामले की अगली सुनवाई।

➡वाराणसी- 2 दिन के पूर्वांचल दौरे पर अमित शाह, बीएचयू पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मालवीय जी की पुण्यतिथि पर पहुंचे बीएचयू, पुण्यतिथि पर मालवीय जी को किया नमन, अमित शाह और सीएम ने पुष्पांजलि अर्पित की, बीएचयू गेट स्थित प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, अमित शाह के साथ सीएम योगी मौजूद, धर्मेंद्र प्रधान और स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद।

➡सहारनपुर- पुलिस ने मुठभेड़ में अपराधी को किया अरेस्ट, अपराधी ने ढाबा स्वामी पर चलाई थी गोली, पुलिस ने कब्जे से अवैध असलहे,बाइक बरामद, दो अन्य साथी मौके से हुए फरार, सरसावा थाना क्षेत्र के चंदपुरा में चलाई थी गोली।

➡चंदौली- उद्योगपतियों ने बिजली ऑफिस पर लगाया ताला, लोगों ने जीवनाथपुर सब स्टेशन का किया घेराव, जबरन इंडस्ट्री एरिया की बिजली काटने का आरोप, जबरन सिक्योरिटी मनी वसूलने का लगाया आरोप, पूर्व में जमा सिक्योरिटी मनी पर नहीं दे रहे ब्याज, उद्योगपतियों ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार।

➡अलीगढ़- बुजुर्ग पर किशोरी से छेड़खानी का आरोप, नौकरानी की बच्ची से छेड़खानी का आरोप, परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की, पुलिस ने बुजुर्ग को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ, क्वार्सी थाना के जनकपुरी का निवासी है बुजुर्ग।

➡फिरोजाबाद- दो ठेले वालों में जमकर हुई मारपीट, लोहे की रोड और लकड़ी के पट्टे से मारपीट, एक दूसरे के ग्राहक बुलाने को लेकर मारपीट, पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, दक्षिण नगर निगम थाने का मामला।

➡वाराणसी- 2 दिवसीय पूर्वांचल दौरे पर अमित शाह, विधानसभा प्रभारी बैठक में गृह मंत्री, मंच पर गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत, सीएम और स्वतंत्र देव ने किया स्वागत, वाराणसी में विधानसभा प्रभारी की बैठक, गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक में की शिरकत, सीएम योगी आदित्यनाथ भी साथ मौजूद, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान,अनुराग ठाकुर मौजूद, यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह भी मौजूद।

➡आगरा- बाजार में खड़ी बाइक बनी आग का गोला, बाइक में आग लगने से दुकानदारों में हड़कंप, आग पर काबू पाने में जुटे दुकानदार, कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंधी बाजार की घटना।

➡बुलंदशहर- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बुलंदशहर दौरा, 14 नवंबर को बुलंदशहर आएंगी प्रियंका गांधी, 14 जिलों के पदाधिकारियों से प्रियंका करेंगी संवाद।

➡हमीरपुर- निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने मांगी गुरु दीक्षा, संजय निषाद ने कार्यकर्ताओं से मांगी गुरु दीक्षा, कार्यकर्ताओं ने 100,200,500 की गुरु दीक्षा दी।

➡अयोध्या – भाजपा नेता विनय कटियार का बयान, 2022 चुनाव राम मंदिर मुद्दे पर लड़ा जाएगा, चुनाव में सपा-कांग्रेस को मिलेगा प्रसाद-कटियार, हिंदुत्व को गाली देने वालों को मिलेगा प्रसाद।

➡कुशीनगर- चीनी मिल के डिप्टी चीफ इंजीनियर का मिला शव, डिप्टी चीफ इंजीनियर का फंदे से लटकता मिला शव, सेवरही के दी यूनाइटेड प्रोवीएन चीनी मिल का मामला।

➡ग्रेटर नोएडा- दलिता महिला से दुष्कर्म करने का मामला, पुलिस ने एक और आरोपी को किया अरेस्ट, अपने साथी के साथ घटना को दिया था अंजाम, रबूपुरा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।

➡वाराणसी- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वाराणसी पहुंचे, 2 दिवसीय वाराणसी दौरे पर अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृह मंत्री का किया स्वागत, धर्मेंद्र प्रधान और स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद—-
https://shekharnews.com/

बने रहिये शेखर न्यूज़ के साथ

Related Articles

Back to top button