18.02.2022
शेखर न्यूज़ पर शाम 4 बजे की बड़ी ख़बरें……… जो आपके रखें हर पल अपडेट………..
➡लखनऊ- मुख़्तार के बेटे अब्बास के चुनावी हलफनामे पर सवाल उठे, हलफनामे में गलत जानकारी देने का मामला आया सामने, असलहा लाइसेंस रद्द करने पर झूठी जानकारी देने का आरोप, नई दिल्ली से जारी हुआ था अब्बास को असलहा लाइसेंस, यूपी पुलिस ने लाइसेंस निरस्त करने की दी जानकारी, जबकि नई दिल्ली पुलिस ने की निरस्त किया था लाइसेंस, अब्बास पर लखनऊ के महानगर थाने में दर्ज है FIR, एसटीएफ कर रही मामले की विवेचना।
➡लखनऊ- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का ट्वीट,समाजवादी एकता की प्रतीक तस्वीर- शिवपाल,’इटावा में समाजवादी एकता की प्रतीक तस्वीर’,तस्वीर से भाजपा की बौखलाहट बढ़ गई-शिवपाल,’नकारात्मकता, अशांति पैदा करना यही भाजपा का हथियार’,’भाजपा के शब्दकोष में तरक्की,विकास जैसे शब्द नहीं’,थोड़ा इंतजार करिये,10 मार्च भाजपा साफ -शिवपाल।
कानपुर
➡कानपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन, 2017 से पहले यूपी में अराजकता थी-CM, पहले यूपी में सिर्फ एक महोत्सव होता था-CM, पहले यूपी में सिर्फ सैफई महोत्सव होता था-CM, अब भव्य और दिव्य कुंभ होता है-CM, अब काशी में देव दीपावली होती है- CM, आज उत्तर प्रदेश में सुरक्षा का माहौल है-CM, सपा को धार्मिक महोत्सवों से लेना-देना नहीं था-CM, विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति करता है- CM, पहले विकास के कार्यों में डकैती पड़ती थी-CM, हमारी सरकार में धार्मिक महोत्सव हो रहे-CM, पूरी दुनिया कोरोना महामारी से त्रस्त है- CM, गरीब जनता को फ्री वैक्सीन,फ्री राशन मिला-CM
➡कानपुर- कानपुर में मासूम की अपहरण के बाद हत्या, पेड़ के नीचे बच्चे का शव मिलने से हड़कंप, कल शाम से 7 साल का मासूम था लापता, मासूम बच्चे की चप्पले मंदिर में मिली थी, पुलिस,फॉरेंसिक टीम की जांच पड़ताल जारी, मंदिर में नशे में सो रहा युवक पुलिस हिरासत में, कानपुर के सचेंड़ी थाना क्षेत्र का मामला।
➡अमरोहा- यूक्रेन पढ़ने गई छात्रा के परिजनों में दहशत, छात्रा 2020 में MBBS की पढ़ाई के लिए गयी थी, यूक्रेन में युद्ध की स्थिति होने से परिजनों में दहशत, परिजनों ने सरकार से छात्र को बुलाने की गुहार लगाई, शहर के प्रीत विहार कॉलोनी की निवासी है छात्र अंजली।
➡बहराइच- फ्लाईंग स्कॉयड की गाड़ी हादसे की शिकार हुई,सरकारी कर्मियों से भरी बोलेरा ट्रक से टकराई,मजिस्ट्रेट, दारोगा,3 सिपाही और ड्राइवर घायल,मजिस्ट्रेट गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किए गए,घायल पुलिस कर्मी,ड्राइवर का जिला अस्पताल में भर्ती,जरवलरोड में बहराइच बाराबंकी हाईवे की घटना।
➡बलिया- मंत्री उपेंद्र तिवारी के विरोध में चल रही बैठक, बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र तिवारी के विरोध में बैठक, फेफना के भूमिहार जाति के लोगों की बैठक, मंत्री उपेंद्र तिवारी के खिलाफ भारी नारागजी, जनता की उपेक्षा करने का आरोप लगाया, फेफना विधानसभा क्षेत्र के सुरही में बैठक जारी।
➡बुलंदशहर- 10 हज़ार के नकली नोटों के साथ शातिर गिरफ्तार,दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब,3 दिन में मार्केट में चला चुके हैं 10 हज़ार के नकली नोट,बाहरी युवक से आधी कीमत में नकली नोट खरीदता था,सिकन्द्राबाद पुलिस ने शातिर को गोरखी से किया गिरफ्तार।
➡कानपुर- बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी ने दिखाई ताकत,अजय कपूर के गढ़ महेश त्रिवेदी ने दिखाई ताकत,करीब 5 किमी लंबा जुलूस निकाला गया,गोविंदनगर से किदवई नगर तक जुलूस निकला,किदवई नगर में आज सीएम योगी करेंगे जनसभा।
➡ललितपुर- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, यूपी में 5 साल में विकास कार्य हुए-केशव, हम वोट मांगने नहीं कर्ज मांगने आए-केशव, हम वोट का कर्ज सूत समेत लौटाएंगे-केशव, भाजपा 300 से ज्यादा सीटें फिर जीतेगी-केशव।
➡फर्रुखाबाद- फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल ने किया रोड शो,सपा प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह यादव के पक्ष में किया रोड शो,रोशनाबाद से लेकर नवाबगंज क्षेत्र तक किया रोड शो,अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के रोशनाबाद नवाबगंज का मामला।
➡बदायूं- विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,मायके जाने की जिद पर अड़ी थी विवाहिता,पति समेत ससुराल पक्ष के लोग बाहर गए थे,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सिविल लाइंस थाने के काशीराम कालोनी का मामला।
➡रायबरेली- प्रियंका गांधी का दो दिवसीय रायबरेली दौरा, 19, 20 फरवरी को रायबरेली दौरे पर रहेंगी प्रियंका, नुक्कड़ सभाओं के साथ रोड शो करेंगी प्रियंका गांधी।
➡दिल्ली- BJP सांसद गौतम गंभीर का केजरीवाल पर ट्वीट ,’भगत सिंह ने अपने जिस्म के टुकड़े करवा लिए’,लेकिन अपने मुल्क़ के टुकड़े नहीं होने दिए-गंभीर,’सत्ता के लिए उनके नाम का सहारा लेना शर्म को भी शर्मिंदा करना है’।
➡दिल्ली- छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल का यूपी दौरा कल,19 फरवरी को उत्तर प्रदेश में करेंगे चुनाव प्रचार,सरोजनी नगर, कैंट विधानसभा में करेंगे प्रचार,लखनऊ वेस्ट विधानसभा में करेंगे चुनाव प्रचार।