Www.shekharnews.com
शेखर न्यूज़ पर आज शाम 4 बजे की बड़ी ख़बरें……………….
➡लखनऊ- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ सपा का प्रत्याशी बदला, अजय कुमार लल्लू के खिलाफ सपा ने प्रत्याशी बदला, कुशीनगर की तमकुहीराज सीट पर सपा ने प्रत्याशी बदला, उदय नारायण गुप्ता के स्थान पर मधुर श्याम राय को टिकट, तमकुहीराज से सपा के मधुर श्याम राय प्रत्याशी घोषित, सिद्धार्थनगर की बांसी सीट पर भी सपा प्रत्याशी बदला, बांसी सीट पर सपा ने तीसरी बार अपना प्रत्याशी बदला, बांसी से सपा ने मोनू दुबे को अपना प्रत्याशी घोषित किया, अमर चौधरी,विभा शुक्ला के बाद अब मोनू दुबे को टिकट।
➡लखनऊ- भाजपा प्रदेश कार्यालय में ज्वाइनिंग कार्यक्रम, दूसरे दलों के मुख्य नेताओं ने सदस्यता ली, बसपा नेता लालजी भार्गव बीजेपी में शामिल, बसपा नेता तेज बहादुर भी बीजेपी में शामिल, कई छोटे दलों के अध्यक्षों ने बीजेपी ज्वाइन की, अखण्ड राष्ट्रवादी पार्टी अध्यक्ष लालजी सिंह BJP में शामिल, देशभक्त निर्माण पार्टी अध्यक्ष दयानंद विश्वकर्मा BJP में शामिल, महान वादी पार्टी अध्यक्ष हरिओम कुशवाहा भी शामिल, नेशनल लोकतांत्रिक कांग्रेस अध्यक्ष पने लाल चौहान, प्रगतिशील जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष शशिकांत यादव, समतावादी पार्टी अध्यक्ष रामलाल राजभर ने ली सदस्यता, दलित शोषित वेलफेयर अध्यक्ष नीरज प्रजापति ने ली सदस्यता, बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने सदस्यता दिलाई।
➡लखनऊ- बीएसपी ने 9 प्रत्याशियों की सूची जारी की, तुलसीपुर से भुवन प्रताप सिंह को टिकट, नौतनवा से अमन मणि त्रिपाठी को टिकट, सिसवां से धीरेंद्र प्रताप सिंह को टिकट, सहजनवा से सुधीर सिंह को BSP का टिकट, खड्डा सीट से निसार अहम को टिकट, तमकुहीराज से संजय गुप्ता को टिकट, फाजिल नगर से इलियास अंसारी को टिकट, रुद्रपुर से सुरेश कुमार तिवारी को टिकट, बैरिया सीट से सुभाष यादव को टिकट।
➡लखनऊ- छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान, कांग्रेस के बड़े ओबीसी चेहरे हैं- ताम्रध्वज साहू, कांग्रेस ने ओबीसी को दिया सम्मान- ताम्रध्वज, छत्तीसगढ़ में ओबीसी के हालात हुए बेहतर- साहू, गोबर से किसान और गौपालकों के हालात हुए बेहतर, गोबर अर्थव्यवस्था को देगा रफ्तार- ताम्रध्वज साहू।
➡रामपुर- बिलासपुर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में अखिलेश यादव, ये देश का सबसे बड़ा चुनाव है- अखिलेश, पूरे देश की निगाहें यूपी चुनाव पर-अखिलेश, ये चुनाव देश के लोकतंत्र को बचाने का-अखिलेश, देश के संविधान को बचाने का चुनाव-अखिलेश, आज हमसब एक मंच पर इकट्ठे हुए-अखिलेश, किसानों को जीप से कुचला गया- अखिलेश, आंदोलन के दौरान सैकड़ों किसानों की जान गई, किसानों की याद में स्मारक बनाएंगे- अखिलेश, बिलासपुर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में अखिलेश यादव, ये देश का सबसे बड़ा चुनाव है- अखिलेश, पूरे देश की निगाहें यूपी चुनाव पर-अखिलेश, ये चुनाव देश के लोकतंत्र को बचाने का-अखिलेश, देश के संविधान को बचाने का चुनाव-अखिलेश, आज हमसब एक मंच पर इकट्ठे हुए-अखिलेश, किसानों को जीप से कुचला गया- अखिलेश, आंदोलन के दौरान सैकड़ों किसानों की जान गई, किसानों की याद में स्मारक बनाएंगे- अखिलेश, ये चुनाव जनता लड़ रही है- अखिलेश यादव, जनता के साथ हम सब खड़े हैं- अखिलेश, बीजेपी से जनता नाराज है- अखिलेश यादव, ये बेचू सरकार है,सब बेच रहे हैं- अखिलेश, आजम खान पर झूठे मुकदमे लगाए गए-अखिलेश, झूठे मुकदमों की उम्र बहुत नहीं होती है-अखिलेश, बीजेपी ने झूठे मुकदमों में फंसाया -अखिलेश, छोटी सोच के लोग छोटा काम करते हैं-अखिलेश, किसानों को कुचलने वाले को खुले आम घूमने दिया जा रहा, खुशहाली, तरक्की,विकास के लिए वोट करें-अखिलेश, 300 यूनिट बिजली फ्री होगी,सिंचाई मुफ्त होगी-अखिलेश, पुरानी पेंशन को बहाल किया जाएगा- अखिलेश यादव,15 दिन में गन्ना किसानों का भुगतान होगा-अखिलेश।
➡बरेली- बरेली में गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा, यूपी को गुंडाराज से मुक्त किया-अमित शाह, यूपी से माफियाओं को खत्म किया- शाह, प्रदेश से माफियाओं का पलायन हुआ- शाह, पहले माफियाओं को संरक्षण मिलता था-शाह, माफियाओं को जेल भेजा गया- अमित शाह, अतीक,आजम,मुख्तार सब जेल में– शाह, बिना भेदभाव के योजनाएं लागू की गईं- शाह, 1.42 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई–शाह, गरीब को घर, शौचालय दिया- अमित शाह, गरीब को 5 लाख तक का बीमा कवर-शाह, 5 लाख तक के इलाज की व्यवस्था- शाह, सपा शासन में गरीब को लाभ नहीं मिलता था-शाह, कोरोना का मुफ्त वैक्सीन देने का काम किया-शाह, टीका लगवाकर कोरोना से सुरक्षित किया-शाह।
➡कासगंज- में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कासगंज में मुख्यमंत्री योगी की जनसभा, बीजेपी विकास का बात करती है- सीएम, बीजेपी ने फ्री वैक्सीन,उपचार दिया-सीएम, डबल इंजन की सरकार में डबल राशन-CM, यूपी में तीसरी लहर लगभग खत्म- सीएम, कैंसर संस्थान बाबूजी के नाम पर बनाया-CM, पहले बिजली नहीं मिलती थी- सीएम योगी, आज 24 घंटे बिजली मिलती है- सीएम योगी, प्रदेश में नौजवान को नौकरी दी गई-सीएम, पारदर्शी तरीके से भर्तियां की गईं- सीएम, सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ किया-CM, 86 लाख किसानों का कर्जा माफि किया था-CM, 36 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफी किया था-CM, बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड, पहले प्रदेश में माफिया हावी थे- सीएम योगी, आज माफिया पर बुल्डोजर चलता है- सीएम, प्रदेश में फिल्म सिटी भी बना रहे हैं- सीएम, इत्र वाले मित्र को बुल्डोजर ने ढूंढ निकाला-CM, सपा की संवेदना आतंकियों के साथ रही- सीएम, हमने बेटियों को सुरक्षित किया- सीएम योगी, बिना भेदभाव के शासन की योजनाएं लागू की-CM, हर गरीब को योजनाओं का लाभ दिया- सीएम, गरीबों को आवास, शौचालय दिया- सीएम योगी।
➡शाहजहांपुर- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन, जो भ्रष्टाचार से जेब भरेगा जेल में रहेगा, सपा सरकार में सिर्फ परिवार पर फोकस था, बीजेपी की सरकार में सुरक्षा का माहौल है, 1.41 करोड़ घरों को बिजली कनेक्शन मिला, यूपी के शहरों में 24 घंटे बिजली मिल रही., हमारी सरकार में गरीबों को मकान मिले-शाह, यूपी की अर्थव्यवस्था को नंबर एक बनाएंगे, यूपी की मेधावी छात्राओं को स्कूटी देंगे- शाह।
➡बरेली- गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन, पहले चरण में सपा का सूपड़ा साफ, हर तरफ सड़कों का जाल बिछ रहा, आज यूपी में सुरक्षा का माहौल है- बरेली में 300 बेड का अस्पताल बना है, अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया है, सपा की सरकार जातिवादी थी- , अखिलेश की सरकार परिवारवाद की सरकार।
➡जालौन- बीएसपी प्रत्याशी शीतल कुशवाहा पर आरोप, पूर्व विधायक ने अपनी ही बहू पर लगाए आरोप, 4 करोड़ की बिल्डिंग को धोखाधड़ी से बेचा-पूर्व विधायक, बिल्डिंग बेचकर शीतल कुशवाहा लड़ रही चुनाव-पूर्व MLA, जो बेटी पिता की न हुई वो किसी की नहीं-पूर्व MLA, माधौगढ़ के सपा कार्यालय में दिया गया बयान।
➡बाराबंकी- प्रधान की गाड़ी में तोड़फोड़ करने का मामला, MLC प्रतिनिधि समेत कई पर मुकदमा दर्ज, अज्ञात सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, फतेहपुर कोतवली में मुकदमा दर्ज किया गया, सपा MLC राजेश यादव के प्रतिनिधि पर मुकदमा, फतेहपुर के इसरौली चौकी क्षेत्र सैलखिया मोड़ की घटना।
➡आगरा- कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रशासन पर लगाए आरोप, ईवीएम मशीन में धांधलेबाजी का लगाया आरोप, ग्रामीण सीट से प्रत्याशी उपेन्द्र सिंह का आरोप, प्रत्याशी-एजेंट के सामने सील होती है EVM- उपेन्द्र, अधिकारियों ने हमे सूचना दिए बगैर सील की-उपेन्द्र, रिटर्निंग अफसर को पत्र लिखकर की शिकायत।
➡देवरिया- नामांकन के दौरान फूट-फूटकर रोए प्रदीप यादव, सपा ने टिकट काटकर दूसरे को बनाया है प्रत्याशी, प्रदीप यादव का टिकट काटकर दूसरे को बनाया, प्रत्याशी टिकट काटना ही था तो क्यों दिया था मुझे-प्रदीप यादव, प्रदीप यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन।
➡बलिया- बागी विधायक सुरेंद्र सिंह का बड़ा बयान, बलिया से एक संदेश भेज रहे हैं- सुरेंद्र सिंह, बीजेपी में पैर छूना और चाटुकारिता हावी-सुरेंद्र सिंह, नेताओं का पैर छूने वाले सर्वणों को मिलता है टिकट, बीजेपी की बैरिया में जमानत जब्त होगी-सुरेंद्र सिंह, 50 हजार वोट से अधिक मतों से जीतेंगे- सुरेंद्र सिंह।
➡गाजीपुर- सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान, पहले चरण में हम 52 सीटें जीत रहे हैं-राजभर, मुख्तार अंसारी, उनके बेटे दोनों नामांकन करेंगे, दोनों मऊ सदर सीट से नामांकन करेंगे-राजभर, कौन चुनाव लड़ेगा ये फैसला उनको करना है-राजभर।
➡बुलंदशहर- ईवीएम स्ट्रांग रुम की सुरक्षा 3 चरणों में होगी, DM, SSP ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा, नवीन मंडी स्थल पर बनाया गया, स्ट्रांग रूम, स्ट्रांग रूम में अर्ध सैनिक बलों को तैनाती, 24 राउंड दा क्लॉक स्ट्रांग रूम की निगरानी।
➡कानपुर- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की जनसभा, BJP प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी के समर्थन में जनसभा, उन्नाव में दलित बेटी का शव मिलना निंदनीय-ठाकुर, सपा का चेहरा बार-बार सामने आ रहा है- ठाकुर, सभी को न्याय व्यवस्था पर विश्वास होना चाहिए, बीजेपी प्रथम चरण में पूर्व से ज्यादा सीटें जीतेगी।
मिर्जापुर- अनियंत्रित बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, एक गम्भीर रूप को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, चील्ह थाना क्षेत्र के पुरानेबाड़ा चौराहे का मामला।
➡हमीरपुर- युवक की हत्या का जरिया पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग में पत्नी ने प्रेमी से मिलकर की हत्या, पति की कुल्हाड़ी से काटकर की निर्मम हत्या।
➡मेरठ- सपा नेताओं की पिटाई का मामला, सपा नेता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, 4 नामदर्ज 50-60 अज्ञात लोगों पर केस, सपा नेता विपिन मनोठिया ने कराया मुकदमा, थाना मेडिकल में दर्ज हुआ मुकदमा।
➡उन्नाव- युवती की डेड बॉडी पहुंची, जाजमऊ के चंदन घाटचार थानों की पुलिस फोर्स घाट पर मौजूद, मां आशा सिंह के साथ माखी कांड की पीड़िता पहुंची, मां को कांग्रेस ने उन्नाव सदर से बनाया है प्रत्याशी
➡दिल्ली- दिल्ली HC समेत निचली अदालतों में फिज़िकल सुनवाई होगी, 14 फरवरी से 50% प्रत्यक्ष मौजूदगी के साथ होगी सुनवाई, अदालतों में 50 फीसदी सुनवाई वर्चुअली की जाएगी, हाइब्रिड सुनवाई की व्यवस्था 28 फरवरी तक लागू रहेगी, 2 मार्च से निचली अदालतों में पूरी तरह से फिजिकल सुनवाई शुरू होगी।
Shekhar News