मेरठ के अलावा गांव में बनने वाले प्रदेश के पहले खेल विश्वविद्यालय का रविवार को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास करेंगे इससे पहले प्रधानमंत्री अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति के उद्गम स्थल अवघड़ नाथ मंदिर में दर्शन करेंगे तथा शहीद स्मारक में राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय और अमर जवान ज्योति पर भी जाएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में उनके साथ रहेंगे 700 करोड़ की लागत से 36000 98 हेक्टेयर भूमि में बनने वाले खेल विश्वविद्यालय को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद्र को समर्पित करके बनाया जा रहा है शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह तथा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी मौजूद रहेंगे कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों के साथ-साथ कुल 32 खिलाड़ियों से संवाद स्थापित करेंगे शनिवार दोपहर बाद जारी प्रधानमंत्री के संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक वे सुबह 11:00 बजे दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से 11:30 बजे मेरठ छावनी स्थिति हेलीपैड पर पहुंचेंगे यहां से कार से शहीद स्मारक और नाथ मंदिर जाकर पुणे छावनी स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे और 1:00 बजे सलामा स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे तथा दोपहर लगभग 3:00 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे